Polygon Matic Coin:- यदि बात पिछले कुछ महीनों और सालों की जाए तो जिस प्रकार क्रिप्टोकरेंसी में उछाल आई है हर कोई क्रिप्टो करेंसी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहता है। क्रिप्टोकरेंसी की बात होती है तो सबसे पहले सबके मन में बिटकॉइन के बारे में ही ख्याल आता है लेकिन ऐसा नहीं है।
कुछ ऐसे क्रिप्टोकरेंसी हैं जिन्होंने बिटकॉइन से भी अच्छा परफॉर्म किया है और कहीं उससे ज्यादा रिटर्न भी दिया है। इन्हीं में से एक Polygon Matic coin है जिनका परफॉर्मेंस पिछले कुछ सालों में बहुत ही अच्छा रहा है और कुछ इन्वेस्टर ऐसा भी मानते हैं कि आने वाले समय में Polygon Matic coin का भविष्य बहुत ही अच्छा होगा.
अभी तक जितने भी क्रिप्टोकरंसी है जब उसे लॉन्च किया गया था तब उसकी कीमत ना के बराबर थी और बाद में जाकर इसके कीमत में ऐसा इजाफा हुआ कि हर कोई शेयर मार्केट और बैंक के बजाए पैसे क्रिप्टोकरेंसी में लगाना चाहते हैं। विदेशों में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पैसे इन्वेस्ट किया जाता है और भारत में धीरे-धीरे भी लोग क्रिप्टोकरंसी को पसंद कर रहे हैं और इसमें पैसे इन्वेस्ट कर रहे हैं।
जिस प्रकार Bitcoin, Ethereum, USDT, Shiba Inu Coin और भी ऐसे कई सारी क्रिप्टोकरेंसी है उन्हीं में से एक Polygon Matic coin है जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में जानेंगे। Polygon Matic coin kya hai इसका भविष्य कैसा है और भी ऐसी सारी जानकारी जो आप जानना चाहते हैं।
Polygon Matic Coin क्या है
जिस प्रकार बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरंसी है उसी प्रकार Polygon Matic coin भी एक क्रिप्टोकरेंसी है और इसके फाउंडर भारतीय है। जब इसको इनको बनाया गया था तब इसका नाम सिर्फ Matic coin था बाद में जाकर 2019 में इसका नाम बदलकर Polygon Matic coin कॉइन रख दिया गया।
हालांकि Matic और Polygon दो अलग-अलग संस्थाएं हैं जिन्होंने संयुक्त होकर Polygon Matic coin का निर्माण किया और आज के समय में भी इस coin पर नियंत्रण Matic के द्वारा ही रखा जाता है। उसके नेटवर्क पर पावर देने का काम Matic का ही है।
यदि सीधी भाषा में कही जाए कि Polygon Matic coin kya hai तो इसका एकमात्र उत्तर यही है कि एथेरियम के लेनदेन करते समय कुछ परेशानियां होती है उसी परेशानी को ठीक करके एक नया कॉइन Matic coin कहा जाता है बनाया गया है ताकि क्रिप्टोकरंसी के लेनदेन में कोई समस्या ना हो।
यह एथेरियम के लिए एक उच्च स्केलेबल L2 नेटवर्क है जिससे जब कोई यूज़र क्रिप्टो करेंसी में कोई लेन-देन करता है तो उस दौरान उसमें लगने वाले ट्रांजैक्शन भी बहुत ही कम हो जाता है जिसके कारण लोग एथेरियम के बजाए Matic coin का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। पिछले कुछ सालों में Matic coin पर बहुत सारी कंपनियों ने पैसे इन्वेस्ट किए हैं और इसको इन को लेकर बड़ी-बड़ी प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहे हैं।
Polygon Matic Coin के जनक कौन है
जयंती कनानी, अनुराग अर्जुन और संदीप नैलवाल इन तीनों को मैटिक कॉइन का जनक कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इनमें से दो व्यक्ति डेवलपर्स हैं जो इनको इनको बनाता है और इनमें से एक बिजनेस कंसलटेंट है।
Matic coin को अक्टूबर 2017 में पहली बार लॉन्च किया गया था और लॉन्च के समय इनके कुल 2 Co-Founder थे। बाद में जाकर कॉइन मार्केट वेबसाइट पर इसको इनको 29 अप्रैल 2019 में लिस्ट किया गया उसके बाद से इस कॉइन सबके सामने आई। जब यह कोई लांच की गई थी तब उस समय इसकी कीमत सिर्फ $0.003471 डॉलर थी।
Polygon Matic Coin price History in INR
मैटिक कॉइन की कीमत में पहली बार उछाल 1 फरवरी 2019 को आई थी और उस समय इसकी कीमत $0.04088 डॉलर थी। इस coin के इतिहास में सबसे बड़ी उछाल 13 मार्च 2021 को आई थी और उस समय इसकी कीमत $0.4251 डॉलर तक पहुंच गई और उस समय से लेकर अब तक इसकी कीमत में हर दिन इजाफा हो रहा है।
Polygon Matic coin में सबसे बड़ा उछाल 12 मई 2021 को देखने को मिली क्योंकि उस समय इसकी कीमत $2.4 डॉलर तक पहुंच गई थी। जैसे कि हर एक क्रिप्टो करेंसी में होता है जब वह अपने मैक्सिमम प्राइस तक पहुंच जाता है फिर उसमें एक लंबी गिरावट देखने को मिलती है वही बात इसको इनके साथ भी हुई इसके कॉइन में भी गिरावट हुई.
कुल Polygon Matic Coin कितने हैं
जब किसी भी करेंसी को क्रिप्टोकरंसी के रूप में लांच किया जाता है तब उसकी कुछ सीमाएं होती है। यदि उसको इनको अनलिमिटेड बना दिया जाए तब उसकी कीमत ना के बराबर हो जाएगी और उसका कीमत कभी भी बढ़ नहीं पाएगी। इसके जितने भी कॉइन होते हैं उसे सप्लाई और डिमांड कहा जाता है यानी कि एक लिमिट और उसी coin को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक खरीदा और बेचा जा सकता है।
जब इस कॉइन को लांच किया गया था तब उस समय इसकी सप्लाई कुल 10,000,000,000 इतनी थी यानी कि 10 बिलियन और आज के समय में कुल 6.9 Billion सर्कुलेट हैं यानी कि अभी तक 6.9 Billion एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को खरीद और बेच रहा है।
Polygon Matic Coin की कीमत क्या है
यदि आप भी इस क्रिप्टोकरंसी को खरीदना चाहते हैं तब उसके लिए आप अंदाजा इसकी कीमत से लगा सकते हैं कि आप कितने क्रिप्टो करेंसी को खरीद पाएंगे। इस करेंसी को खरीदने के लिए आप WazirX का इस्तेमाल कर सकते हो क्योंकि यह करेंसी WazirX पर आसानी से उपलब्ध है और आप बिना किसी परेशानी के ही खरीद सकते हैं।
आज के समय में Polygon Matic Coin की कीमत $1.51 डॉलर है और इसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तब ₹116.39 के आसपास है। इसका Day’s range ₹111.26 – ₹115.75 इतना के आसपास है और इसकी कीमत 1 दिन में लगभग इतने रुपए का अंतर होता है।
आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब इस करेंसी को लांच किया गया था तब इसकी कीमत भारतीय रुपए में लगभग ₹3 की थी और आज के समय में इसकी कीमत बढ़कर ₹115 तक आ चुकी है यानी कि इसमें सिर्फ 2 सालों में ही 30-40 गुना रिटर्न दे चुका है।
Polygon Matic Coin को कैसे खरीदें
आप अभी तक इनके बारे में सारी जानकारी ले चुके हैं और इसकी कीमत क्या है आपको वह भी पता चल गई। अब बात आती है कि आखिरकार आप इसको कैसे खरीदेंगे और कहां पर. इस करेंसी को खरीदने के लिए आप किसी भी Cryptocurrency Exchange Platform का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे आसान तरीका है इसको इनको खरीदने के लिए WazirX. वजीरएक्स में इस करेंसी को खरीदने के पहले आपको इसमें अपना अकाउंट बनाकर kyc करना होता है जो कि बहुत ही आसान है और आप WazirX Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं कि आखिरकार आप इससे क्रिप्टोकरंसी कैसे खरीदेंगे और इसमें KYC कैसे करेंगे तब आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं जहां पर हमने आपको वजीरएक्स से संबंधित सारी जानकारी दी है।
किसी भी क्रिप्टोकरेंसी या Polygon Matic Coin को खरीदने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
- WazirX से कैसे Polygon Matic Coin खरीदें
- Unocoin से कैसे Polygon Matic Coin खरीदें
- CoinDCX से कैसे Polygon Matic Coin खरीदें
- Zebpay से कैसे Polygon Matic Coin खरीदें
- CoinSwitch Kuber से कैसे Polygon Matic Coin खरीदें
Polygon Matic Coin का भविष्य कैसा है
जिस प्रकार इसने अपने पिछले कुछ सालों में परफॉर्मेंस दिखाया है उसके अनुसार यह आने वाले समय में और भी अच्छा करेगा और इसकी कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती जाएगी। इसमें बहुत सारे बड़े-बड़े कंपनी और इन्वेस्टर ने पैसे इन्वेस्ट किए हैं और इनसे मुनाफा भी कमा रहे हैं।
कुछ बड़ी इन्वेस्टर यह मानते हैं कि 2025 तक आते आते हैं इस करेंसी की कीमत $19 से $20 तक पहुंच जाएगी जो इसके इतिहास में सबसे लंबी छलांग देखी जाएगी। फिर भी कहना उचित नहीं होगा कि जिस दिन सारे इन्वेस्टर पूरा पैसा निकाल लेंगे उस दिन इसकी करेंसी बहुत गिर जाएगी यानी कि जिन लोगों ने इस करेंसी को बहुत ही ज्यादा मात्रा में खरीदा हुआ है उन लोगों ने इसे बेच दिया तो उसी दिन इस की करेंसी में भारी गिरावट देखी जाएगी.
यदि आप इस करेंसी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तब इसके लिए आप इस करेंसी का बारे में अच्छे से समझ ले और इसका प्रॉपर रिसर्च कर ले तभी जाकर इस करेंसी में पैसे इन्वेस्ट करें अन्यथा आपके पैसे डूब भी सकते हैं।
Polygon Matic Coin Article में आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Polygon Matic coin kya hai और इसके इतिहास के बारे में। इसका भविष्य कैसा होगा इनके साथ-साथ आपसे कैसे खरीद सकते हैं। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तब आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी समझ सके कि Polygon Matic coin kya hai.
किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी जानकारी इकट्ठी कर लेनी है और किसी अच्छे सलाहकार से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी है तब जाकर उस क्रिप्टोकरेंसी में पैसे इन्वेस्ट करें। क्रिप्टोकरेंसी में बहुत ही जल्दी लंबा उतार-चढ़ाव देखा जाता है इसलिए आप सोच समझकर किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसे इन्वेस्ट करें।
Very nic post
Mujhe Matic Coin Ke Baare Me Information Chahiye Tha, Jisse Me Matic Me Invest Kar Sku. App Ka Article Kafi Accha Mujhe Kafi Jankari Mili… Kya App Lovely Inu Coin Ke Baare Me Likh Skte Hai…
Ok