Wink Coin in Hindi – Wink Coin क्या है जानें पूरी जानकारी

Wink coin in hindi – जब भी क्रिप्टोकरंसी की बात की जाती है तब उसके मन में सबसे पहला विचार बिटकॉइन या एथेरियम जैसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी का ख्याल आता है। हालांकि यदि पिछले कुछ सालों की बात की जाए तब कुछ बड़े क्रिप्टोकरंसी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्ही में से कुछ ऐसे छोटे क्रिप्टोकरंसी भी हैं जिन्होंने कुछ ही महीनों में 10 से 15 गुना रिटर्न दिया है।

सबसे पहले लोग बड़े क्रिप्टोकरेंसी में ही पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं लेकिन अभी पिछले कुछ सालों की बात की जाए जैसे Shiba Inu Coin, DogeCoin, Polygon Matic Coin  इन जैसे छोटे क्रिप्टो करेंसी ने उन बड़े क्रिप्टो करेंसी से कहीं ज्यादा रिटर्न दिया है और इन्हीं छोटे क्रिप्टो करेंसी में एक Wink coin है।

जब आप Wink coin in hindi के बारे में इंटरनेट पर सर्च करेंगे तब इसको इन पर आपको बहुत ही कम जानकारी मिलने वाली है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको Wink coin in hindi के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं ताकि यदि आप  क्रिप्टोकरंसी में नॉलेज रखते हैं या उसमें पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तब आप अपने प्रॉपर रिसर्च के साथ Wink coin पर भी ध्यान दे सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे wink coin kya hai, Wink Coin के जनक कौन है और यह काम कैसे करता है। इसके साथ ही इसका भविष्य कैसा होने वाला है और क्या आपको इसमें पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार wink coin kya hai. 

Wink Coin क्या है – Wink coin in Hindi

Wink Coin एक क्रिप्टो करेंसी है जिसे 2019 में लांच किया गया था. यह दो नामों से मिलकर बनाया गया है जिनमें Win का मतलब इसका टोकन है और Wink का मतलब ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी। Wink Coin की ऑफिशियल वेबसाइट से यह बात पता चलती है कि Wink एक प्रमुख ब्लॉकचैन गेमिंग प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से Decentralized gaming apps बनाया जाता है।

इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से जितने भी ट्रांजैक्शन होती है वह सारी ट्रांसपेरेंट होती है और यह सब smart contract के जरिए होता है। यह खास रूप से एक TRON नेटवर्क पर बनाया गया है और Wink Coin एक Decentralized TRC20 टोकन है।

Wink Coin काम कैसे करता है?

अभी तक आप यह समझ चुके हैं कि Wink Coin एक ब्लॉकचैन गेमिंग प्लेटफार्म है जिसकी मदद से Decentralized gaming apps बनाया जाता है। और इस नियम में जितनी भी लेन-देन की जाती है वह Wink Coin के माध्यम से की जाती है।

इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सबसे ज्यादा गेमिंग एप को ही बनाया जाता है और इनमें खासकर कैसिनो वाले गेम बनाए जाते हैं ताकि इस गेम में यूज होने वाले पैसे Wink Coin के माध्यम से की जा सके और इसके साथ ही जब Wink Coin का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगता है तब उसकी कीमत में इजाफा होने लगता है।

Wink Coin कुल कितने संख्या में है?

जब भी किसी क्रिप्टो करेंसी को बनाई जाती है तब उसकी संख्या सीमित होती है। क्योंकि यह भी एक क्रिप्टोकरंसी ही है तो ऐसे में इसकी संख्या भी सीमित है। अभी तक Coin Market Cap वेबसाइट के अनुसार इसको इनकी मैक्सिमम सप्लाई नहीं बताई गई है जिससे पूर्ण रूप से इसकी कितनी संख्या है तो पता नहीं चल पाती है।

इस वेबसाइट के अनुसार इस coin की सप्लाई 994,855,859,243 विंक कॉइन है। यह संख्या देखने में बहुत ही बड़े लगते हैं और इसे गिनना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है तो मैं आपको इससे संक्षिप्त रूप में बताऊं तो यह कुल 994 बिलियन विंक कॉइन है।

Wink Coin की कीमत कितनी है?

अभी तक आप यह समझ चुके हैं कि wink coin in hindi है और इसके साथ ही इसके कितने कॉइन हैं। चलिए आप जानते हैं कि आखिर इसकी कीमत कितनी है। आज के तारीख में इसके एक कॉइन की कीमत $0.0003007 डॉलर है और इसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तब इसकी कीमत कुल 0.023 रुपए हैं।

Wink Coin को भारत में कैसे खरीदें?

किसी भी क्रिप्टोकरंसी को खरीदने के लिए आपको एक Cryptocurrency exchange platform पर अपना अकाउंट बनाना होगा। अभी के समय में ऐसे कई सारे एप्लीकेशन है जहां पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और उसमें KYC भी कर सकते हैं।

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी या Wink Coin को खरीदने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

ऊपर बताए गए सभी एप्लीकेशन पर मैंने अच्छे से आर्टिकल लिखी हुई है। यदि आप भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदना और बेचना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको इनमें से किसी एक एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना होगा और इसके बाद आप किसी भी क्रिप्टोकरंसी में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Wink Coin का भविष्य कैसा है?

किसी भी क्रिप्टोकरंसी में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आपको उस कॉइन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी होती है। किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में बहुत ही जल्द तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है जिससे इसकी कीमत में कभी भी बहुत ही अचानक वृद्धि हो जाती है तो कभी भी इसकी कीमत में गिरावट भी आ जाती है।

कुछ बड़े इन्वेस्टर और सलाहकार ऐसा मानते हैं कि आने वाले समय में इस coin में वृद्धि होने वाली है। चाहे बात शेयर मार्केट की हो चाहे म्यूच्यूअल फंड की या बैंक में सेविंग अकाउंट हम पैसे वहां पर इसीलिए इन्वेस्ट करते हैं ताकि भविष्य में हमें कुछ ज्यादा पैसे रिटर्न मिले और यदि इसके विपरीत हो जाए तब हमारे सारे मेहनत से कमाई के पैसे डूब जाएंगे।

यदि आप इस करेंसी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तब आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए या आप अपने किसी सलाहकार से बात कर सकते हैं और यदि आपको क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी है तब आप इस करेंसी में पैसे इन्वेस्ट करें अन्यथा आप किसी सलाहकार से बात करें।

Wink Coin Article में आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Wink coin kya hai, Wink coin in hindi, यह काम कैसे करता है और इसकी कुल कितनी संख्या है इसके साथ इसकी कीमत क्या है और आप इसे कैसे खरीद सकते हैं।

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हुई है और आप अच्छे तरीके से समझ चुके हैं कि Wink coin kya hai, Wink coin in hindi तब आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि वह भी इस बढ़ती हुई इंटरनेट की दुनिया Wink coin kya hai, Wink coin in hindi में समझ सके।

Leave a Comment