Cryptocurrency Kya Hai:- यदि आप इतिहास के बारे में जानते होंगे तब आपको यह पता होगा कि आज से हजारों साल पहले जब किसी चीज की जरूरत होती थी तब उस चीज को खरीदने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे। ना कोई करंसी थी और ना ही कोई मुद्राएं। उस चीज को लेने के लिए लोग कुछ लेनदेन की प्रक्रिया करते थे मतलब कि उसे किसी चीज की जरूरत पड़ती तो उस चीज को लेने के लिए उस व्यक्ति को कोई वस्तु देनी होती थी और ऐसे में वे दोनों एक दूसरे से लेनदेन करके जरूरत के सामान लिया करते थे।
उसके बाद धीरे-धीरे करके मुद्राएं आने लगी जैसे कि सोने की मुद्राएं चांदी की मुद्रा है कांसे की मुद्राएं ऐसी कई मुद्राएं कई राजाओं के द्वारा लाई गई। धीरे-धीरे करके करेंसी बनने लगी और उनसे किसी भी चीज को लेनदेन करने में आसानी होने लगी, मुद्राएं कई प्रकार की होती है। अभी के समय में जितने भी मुद्राएं या करेंसी हैं उन सारे करंसी को छू सकते हैं और उस करेंसी को हम कहीं भी अपने हाथों से किसी को भी दे सकते हैं।
जैसे जैसे समय का विकास हुआ वैसे वैसे करेंसी आधुनिक रूप में बदलती गई। इन्हीं में से एक क्रिप्टोकरेंसी जिनके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बारीकी से जानकारी देने वाले हैं ताकि आपके मन में क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित जितने भी प्रश्न उठ रहे हैं उनके सारे जवाब आपको इसी article में मिल सके
Cryptocurrency क्रिप्टोकरेंसी
cryptocurrency को समझने के पहले सबसे पहले हम करेंसी समझते हैं क्या है currency? सभी देश के पास अपनी अपनी करेंसी होती है जैसे कि भारत के पास रुपैया, अमेरिका के पास डॉलर, सऊदी अरेबिया के पास रियाल और ऐसे ही सभी देशों के पास अपनी अपनी करेंसी होती है। इन करेंसी को वहां की सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होती है और इस करेंसी से हम अपनी जरूरत के सामान को खरीदते हैं। जैसे कि यदि आपके पास एक ₹100 का करेंसी है तब आप उस करेंसी से ₹100 मूल्य का किसी भी वस्तु की खरीद पाएंगे।
सरकार द्वारा जितनी भी करेंसी बनाई जाती है और फिजिकल होती है यानी कि उसे हम छू सकते हैं पढ़ सकते हैं यह हमारी मर्जी हम से जो कर सकते हैं। इसे किसी कागज या पदार्थ या धातु से बनाया जाता है। लेकिन क्रिप्टोकरेंसी ऐसी नहीं है इसे ना ही किसी सरकार के द्वारा बनाया गया है और ना ही यह फिजिकल है। यह एक digital currency है जो भी पूरी दुनिया में बहुत ही तेजी से फैल रही है। चलिए अब बारीकी से जानते हैं कि Cryptocurrency kya hai
Cryptocurrency kya hai
क्रिप्टोकरेंसी एक digital currency है जिसे decentralized system द्वारा manage किया जाता है। क्रिप्टोकरेंसी में जितनी भी लेनदेन होती है उन सभी में डिजिटल सिगनेचर की आवश्यकता होती है और क्रिप्टोग्राफी की मदद से इन सभी का रिकॉर्ड किया जाता है। इसे दूसरे भाषा में समझाया जाए तो cryptocurrency ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है जहां पर सभी का रिकॉर्ड क्रिप्टोग्राफी की मदद से रखा जाता है।
क्योंकि cryptocurrency डिसेंट्रलाइज्ड है इसीलिए इस करेंसी पर किसी भी सरकार का अधिकार नहीं है। ऐसे में क्रिप्टोकरेंसी को बहुत सारे देशों में बैन किया गया था लेकिन बिटकॉइन के फेमस होने के कारण आज क्रिप्टोकरंसी कई देशों में लीगल है और इसका इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है। इसमें एक खास कंप्यूटर एल्गोरिथ्म का इस्तेमाल किया गया जिनकी सहायता से यह फिजिकल ना होते हुए भी डिजिटल है और यह online सिर्फ digit पर आधारित है।
Cryptocurrency की value क्या है
जिस प्रकार हर एक नोट का कुछ value होता है जैसे कि 500 का नोट है तब हम उस 500 के नोट से किसी भी 500 के वस्तु को खरीद सकते हैं। उसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी का भी कुछ value है। एक करेंसी को किसी कागज या धातु पर प्रिंट किया जा सकता है लेकिन cryptocurrency वैसा नहीं है लेकिन आप क्रिप्टोकरेंसी से किसी चीज को खरीद सकते हैं या ऑनलाइन इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप करेंसी को किसी बैंक में या लॉकर में या किसी तिजोरी पर रख सकते लेकिन cryptocurrency ऑनलाइन digit के रूप में रहती है।
किसी करेंसी की value हमेशा फिक्स होती है लेकिन cryptocurrency का value का मान हमेशा घटते बढ़ते रहता है। हालांकि किसी क्रिप्टोकरेंसी का value किसी फिजिकल करेंसी की value से कहीं ज्यादा होती है। कुछ क्रिप्टोकरंसी का value डॉलर से हजार गुना भी होती है। Cryptocurrency market में क्रिप्टोकरंसी का value बहुत ही जल्दी तेजी से घटता बढ़ता है जिनसे इनमें बहुत सारे व्यक्ति ट्रेड भी करते हैं।
Cryptocurrency काम कैसे करती है
क्रिप्टोकरेंसी blockchain के माध्यम से काम करती है। सुपर कंप्यूटर और पावरफुल कंप्यूटर के द्वारा इनके सारे रिकॉर्ड को रखा जाता है। इस करेंसी में जितनी भी लेनदेन होती है उनका निगरानी करना बड़ी पावरफुल कंप्यूटर के द्वारा की जाती है। इसी को ही क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग कहा जाता है और यह माइनिंग जिसके द्वारा की जाती है उसे miners कहा जाता है।
जब क्रिप्टोकरेंसी में कोई लेन-देन की जाती है तब उनका सारा रिकॉर्ड एक ब्लॉकचेन में रखा जाता है यानी कि सारा रिकॉर्ड एक ब्लॉक के रूप में रहता है। इस ब्लॉक के सिक्योरिटी का जिम्मेदारी miners को दी जाती है। इसके लिए यह माइनर इसकी सिक्योरिटी के लिए एक कोड बनाता है। फिर वह माइनर इस block को ब्लॉकचेन में जोड़ देता है और अन्य नेटवर्क और कंप्यूटर के जरिए उसे वेरीफाई किया जाता है। जब यह ब्लॉक में पूरी तरह से सिक्योर हो जाता है तब से माइनर को सौंप दिया जाता है।
Cryptocurrency मार्केट क्या है
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का मतलब यह है वह जगह जहां पर क्रिप्टोकरेंसी की खरीद बिक्री होती है और इनकी ट्रेडिंग की जाती है। इसे दूसरी भाषा में cryptocurrency exchange, digital currency exchange, crypto market इन सभी नामों से भी जाना जाता है। आप इन जगहों पर cryptocurrency से संबंधित सारे काम को कर सकते हैं जैसे कि यदि आपको क्रिप्टोकरंसी खरीदनी है तब आप लोग यहां से खरीद सकते हैं यदि आपके पास कोई क्रिप्टोकरेंसी है और उसे बेचना चाहता है तो आप लोग इस जगह पर बेच सकते हैं और यदि आपको क्रिप्टोकरंसी में ट्रेड करनी है तब भी आप लोग इस प्लेटफार्म पर कर सकते हो।
क्रिप्टोकरेंसी में आप credit card, wire transfer, और अन्य डिजिटल माध्यम से पैसों की लेनदेन करते हैं। आप cryptocurrency को रुपैया में बदलकर उसे अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। दुनिया भर के कुछ क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफार्म वेबसाइट आपको यहां नीचे देख रहे हैं जहां पर आप cryptocurrency खरीद और बेच सकते हैं।
Bitstamp | Crypto | Bitfinix | Bithumb | Cucoin |
Binance | Coinbase | Bitflyer | Kraken | Bittrex |
Cryptocurrency के फायदे
यदि आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर इसका इस्तेमाल करने से क्या कुछ फायदा है या नहीं तब आप लोग यहां नीचे पढ़ सकते हैं कि आपको क्या-क्या फायदे होने वाली है । अभी तक आप यह समझ चुके हैं कि cryptocurrency kya hai। चलिए जानते हैं कि आखिर क्रिप्टोकरंसी के फायदे क्या क्या है।
- क्योंकि क्रिप्टोकरंसी एक digital currency है इसलिए इसमें आपके साथ किसी भी प्रकार की फ्रॉड नहीं हो पाती है।
- Cryptocurrency को खरीदने या बेचने के लिए आपको किसी बैंक में जाना नहीं होता है आप सारे कम अपने मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हो।
- Cryptocurrency को खरीदना और बेचना बहुत ही आसान है और इसमें ट्रेड करना भी बहुत ही आसान है।
- Cryptocurrency पर किसी भी सरकार की नियंत्रण नहीं है जिनसे इनमें आपको ₹1 भी टैक्स नहीं देना होता है।Cryptocurrency एक secure currency मानी जाती है।
Cryptocurrency के नुकसान
जिस चीज का कुछ फायदा है उसका कुछ नुकसान भी होता है। ऐसे में ही क्रिप्टोकरंसी के साथ भी है जहां क्रिप्टोकरेंसी बहुत सारे फायदे हैं तो वहीं पर इनके कुछ नुकसान भी हैं जो हम यहां एक एक करके जानेंगे।
- Cryptocurrency पर किसी भी सरकार या अथॉरिटी की अधिकार नहीं है तो ऐसे में इनकी कीमत पर कोई कंट्रोल नहीं है। इनकी कीमत बहुत ही तेजी से घटती और बढ़ती रहती है।
- क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है तो यह सब कुछ ऑनलाइन होता है। ऐसे में कुछ hacker इन currency को hack कर लेते हैं और आपके अकाउंट से वह अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं और आप कुछ कर भी नहीं पाएंगे।
- जैसे कि इस करेंसी पर किसी भी सरकार का अधिकार नहीं है इस कारण से इस करेंसी का इस्तेमाल भी गलत कामों के लिए किया जाता है। ऐसे बहुत सारे गलत काम जो सरकार द्वारा पाबंदी हैं उन कामों को कुछ लोगों द्वारा की जा रही है और उसका भुगतान यह लोग क्रिप्टोकरंसी में करते हैं।
क्या Cryptocurrency legal है
कुछ देशों में cryptocurrency पूरी तरह से legal है और कुछ देशों में cryptocurrency को ban किया गया है। पिछले कुछ सालों में जिस प्रकार क्रिप्टो करंसी की लोकप्रियता बढ़ रही है तो ऐसे में वहां की सरकारें इसे legal कर रही है फिर भी कुछ सरकार ऐसी मानती है कि यह illegal है और उन्होंने अपने देश में cryptocurrency की खरीद बिक्री पर बैन लगा कर रखि है। अगर भारत की बात की जाए कि भारत में क्रिप्टोकरंसी legal है या नहीं तो यह legal है। भारत की सरकार क्रिप्टोकरंसी को legal मानती है और आप cryptocurrency की खरीद बिक्री भारत में कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पाबंदी नहीं दी गई है।
Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाए
जैसे कि मैंने आपको बताया कि इस करेंसी की कीमत बहुत ही तेजी से बढ़ती और घटती है। जब आपको लगता है कि इस करेंसी का कीमत बहुत ही कम हो चुका है तब आप इस करेंसी को खरीद सकते हैं फिर जब इस करेंसी की कीमत बढ़ जाएगी तब आप इसे बेच सकते हैं। इसी को ही ट्रेड का जाता है और ऐसे में ऐसे कई लोग हैं जो आज क्रिप्टोकरंसी से हर दिन लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप इसके लिए कुछ एप्लीकेशन की सहायता ले सकते हैं जहां पर आप cryptocurrency पर ट्रेड करेंगे।
आज आपने क्या सीखा
आज के इस article में हमने आपको बताया कि cryptocurrency kya hai और इनके साथ वह सारी जानकारी देने की कोशिश की जो आपके मन में उठ रहे होंगे। cryptocurrency का प्रचलन कुछ सालों में इतना तेजी से बढ़ रहा है की हर कोई इसमें पैसे इन्वेस्ट करना चाहता है। यह पूरी तरह से सिक्योर होता है इसमें बहुत ही कम चांस होते हैं कि आपके पैसे किसी के द्वारा चोरी कर लिया जाए या आप अच्छे ट्रेडर हो तब आप कृपया करेंसी में लाखों रुपए कमा सकेंगे मुझे आशा है कि आप कोई आर्टिकल अच्छी लगी होगी और इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करें ताकि उनकी जानकारी भी बढ़ सके कि आखिर cryptocurrency kya hai.