Dogecoin kya hai: आपने कभी ना कभी क्रिप्टोकरेंसी का नाम सुना होगा और जैसे क्रिप्टोकरंसी की बात होती है तो सबसे पहले उसमें बिटकॉइन का नाम आता है क्योंकि बिटकॉइन नहीं सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी थी जो 2009 ईस्वी में सबके सामने आई।
ऐसा ही एक और क्रिप्टोकरंसी Dogecoin है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। कोई बात नहीं यदि आप Dogecoin kya hai नहीं जानते हैं तब इसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं इनके साथ ही यह काम कैसे करता है और इससे संबंधित व सारी जानकारी जिसे जानना चाहिए।
अभी के समय में जितना सोना चांदी महंगा नहीं है उससे कहीं 100 गुना महंगा क्रिप्टोकरंसी की कीमत है। कुछ ऐसे क्रिप्टोकरंसी है जिसकी कीमत करोड़ों में जैसे कि बिटकॉइन एथेरियम और वही कुछ ऐसे क्रिप्टो करेंसी है जिनकी कीमत पैसों में है लेकिन जब बिटकॉइन सबके सामने आया उस समय भी इसकी कीमत बहुत ही कम थी और आज के समय में इसकी कीमत करोड़ों है।
Dogecoin क्या है
जिस प्रकार Bitcoin, Ethereum, Shiba Inu Coin, Polygon Matic Coin, Wink Coin और भी ऐसे कई सारी क्रिप्टो करेंसी है उसी प्रकार Dogecoin भी एक क्रिप्टोकरंसी है यानी कि एक ऐसी वर्चुअल करेंसी जिसे नहीं छुआ जा सकता है और ना ही देखा जा सकता है सिर्फ इसमें पैसे इन्वेस्ट करके ऑनलाइन एक जगह से दूसरी जगह को इस coin को ट्रांसफर किया जा सकता है।
Dogecoin की शुरुआत Software Engineer Billy Markus और Jackson Palmer ने 2013 में एक मजाक के रूप में बनाई थी। ऐसा माना चाहता है कि इस करेंसी का नाम एक कुत्ते के meme से प्रेरित होकर यह नाम रखा गया था और शुरुआत में इस क्रिप्टोकरंसी की हालत कुछ ठीक नहीं थी और बाद में जाकर यह चर्चा की विषय बन गई.
ऐसे रिकॉर्ड से भी पता चला है कि बिटकॉइन से भी ज्यादा Dogecoin के coin सरकुलेशन में है। इसके कुल कॉइन मार्केट में अभी 128 अरब से ज्यादा निकल चुके हैं ऐसे में आप समझ सकते हैं कि या लोगों के बीच कितना लोकप्रिय है और बिटकॉइन से ज्यादा लोग इसमें पैसे इन्वेस्ट कर रहे हैं।
Dogecoin इतना चर्चा में क्यों है
आप लोगों ने Elon Musk का नाम सुना हुआ होगा यह टेस्ला कंपनी और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक हैं और यह दुनिया के अमीर आदमी में से एक है। इस ने एक ट्वीट किया और कहा कि यह स्पेस में भेजने वाले रॉकेट में एक Dogecoin की कॉपी भेजेंगे और इसके साथ ही उसने Dogecoin इज ए गुड थिंग भी का और जैसे यह ट्वीट किया उसके बाद Dogecoin में भूचाल आ गया।
इसको इनमें 1 दिन में 5-6₹ की बढ़ोतरी हुई और यदि % पर बताया जाए तो यह 180 फ़ीसदी 1 दिन में बढ़ गई आप समझ सकते हैं कि इसने अपने पिछले सारे इतिहास को तोड़ दिया और इसके साथ ही यह करेंसी पूरी दुनिया में लोगों के जवान पर आ गई और इसमें लोग पैसे इन्वेस्ट करने लगे।
Elon Musk ने बिटकॉइन में भी पैसे इन्वेस्ट किए हैं और यह बिटकॉइन को भी बेहतर क्रिप्टोकरंसी मानते हैं इसके साथ ही उन्होंने Dogecoin में भी पैसे इन्वेस्ट की है और इसी देखा देखी में बहुत सारे लोगों ने Dogecoin में पैसे इन्वेस्ट की है ताकि इन लोगों को लगता है कि भविष्य में जाकर इस करेंसी की कीमत में बहुत ही ज्यादा उछाल आने वाली है।
Dogecoin की लोकप्रियता क्यों बढ़ी
जब यह करेंसी बनाई गई और इसे सबके सामने लाया गया तो जाहिर सी बात है कोई नई क्रिप्टोकरंसी लोगों के सामने उतनी जल्दी प्रसिद्धि नहीं हो पाती है। जब इस करेंसी को लाया गया था तब लोगों द्वारा इस करेंसी को बहुत ही ज्यादा मजाक उड़ाया गया। इस करेंसी के लोकप्रिय होने में सबसे ज्यादा Reddit वेबसाइट का हाथ है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर का किस प्रकार Reddit वेबसाइट की मदद से इस क्रिप्टोकरेंसी को लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया और इसके बारे में जाना.
Reddit एक अमेरिकन वेबसाइट है जहां पर लोगों द्वारा फोटो, वीडियो, टेक्स्ट मैसेजेस शेयर किए जाते हैं तो सिंपल भाषा में एक तरफ से फेसबुक समझा जा सकता है वैसा ही Reddit वेबसाइट है। यहां पर हर दिन लोगों के द्वारा अलग अलग फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं और जिन लोगों को यह फोटो या वीडियो पसंद आता था तो वह लोग उन्हें टिप के तौर पर Dogecoin gift करते थे. इसे DogeBot tip कहा जाता था।
उस समय एक Dogecoin की कीमत सिर्फ 0.088 रुपए थी जो कि बहुत ही कम रुपए है और बाद में जाकर इसकी कीमत में धीरे-धीरे करके इजाफा हुआ और आज इस क्रिप्टो करेंसी की कीमत 11.32 रुपए है और ऐसे आप समझ सकते हैं कि इसकी कीमत में हजार गुना का इजाफा हो चुका है।
Dogecoin के फायदे और नुकसान क्या क्या है?
जब भी कोई नई क्रिप्टो करेंसी को बनाई जाती है तो उसके कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान भी। आपने इसके कीमत कम ज्यादा ऊपर वाले पैरा को पढ़कर लगा चुके होंगे और इसी कारण वर्सेस के कुछ फायदे भी और कुछ नुकसान भी जो हम यहां एक एक करके जानेंगे ताकि यदि आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करें तब आप इसके फायदे और नुकसान को अच्छी तरीके से समझ ले.
Dogecoin के फायदे क्या क्या है?
- जब इस क्रिप्टो करेंसी को खरीदी जाती है तब इसमें transaction fees बहुत ही कम लगता है जैसे दूसरे क्रिप्टोकरंसी को खरीदने की तुलना में।
- इसे normal digital payment से ज्यादा secure माना जाता है।
- इस क्रिप्टोकरंसी में फ्रॉड होने की संभावना बहुत ही कम होती है।
- इसमें बनाए गए अकाउंट बहुत ही ज्यादा सिक्योर होता है क्योंकि यह Cryptography Algorithm पर आधारित होती है जब बहुत ही सुरक्षित मानी जाती है।
Dogecoin के नुकसान क्या क्या है?
- जब Dogecoin में कोई एक ट्रांजैक्शन कर लेते हैं तब उसे reverse कर पाना मुश्किल होता है। क्योंकि इसमें ऐसा कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है।
- यदि आप अपने wallet का id भूल जाते हैं या किसी कारण बस आप हो जाती है तब आप अपने सारे Dogecoin को गवा देंगे क्योंकि इसमें ऐसा कोई भी फीचर नहीं है जिसके जरिए आप अपने भूले भी आईडी को रिकवर कर पाएंगे और आपका सारा Dogecoin कोई डूब जाएगा।
Dogecoin को कैसे खरीदें
यदि आप भी इस करेंसी को खरीदना चाहते हैं तब आप किसी Cryptocurrency Exchange Platform की सहायता ले सकते हैं। आज के समय में ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है जहां से आप लोग इस करेंसी को खरीद सकते हैं और इसमें पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।
इसके लिए आप Unocoin, Zebpay, CoinSwitch Kuber, CoinDCX, WazirX इन सारी एप्लीकेशन में किसी एक एप्लीकेशन में आपको अकाउंट बनाना होगा और उसमें केवाईसी कराना होगा। इसके बाद आप इस एप्लीकेशन से Dogecoin को खरीद और बेच सकते हैं।
Dogecoin का Future क्या है?
ऐसे बहुत सारे इन्वेस्टर है जो ऐसा मानते हैं कि आने वाले समय में इस करेंसी की कीमत में बहुत ही ज्यादा उछाल आने वाली है। यदि कोई आज के समय में इसमें पैसे इन्वेस्ट करता है तो भविष्य में जाकर उसे अच्छा रिटर्न मिलेगा और इसके साथ ही यदि वह सही मानसिकता से इसमें पैसे इन्वेस्ट करें तो वह आराम से से लाखों करोड़ों रुपए कमा लेगा।
कुछ बड़े सलाहकार तो यह भी मानते हैं कि आने वाले समय में इसकी कीमत में 50 से 80 फ़ीसदी का इजाफा होने वाला है। फिर भी इसमें आप पैसे इन्वेस्ट करने से पहले इसकी जानकारी और इकट्ठा कर ले ताकि आपको सही समय पर सही निर्णय ले पाएंगे और जब भी आपको ऐसा लगेगा कि इस करेंसी की कीमत गिरने वाली है तब आप safely अपने पैसे निकाल ले।
Dogecoin Article मेंआपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Dogecoin kya hai और इसके साथ ही इससे संबंधित वह सारी जानकारी देने की कोशिश की है जो किसी एक क्रिप्टोकरेंसी लवर को पता होना चाहिए। यदि आप भी क्रिप्टो करेंसी में पैसे इन्वेस्ट करते हैं या इसमें पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तब यह coin आपके लिए सही साबित होने वाला है।
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तब आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि वे लोग भी जान सके कि Dogecoin kya hai और यदि आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी पूछनी है क्या आप हमें बताना चाहते हैं तब आप यहां नीचे कमेंट कर सकते हैं।