यदि आप क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानते हैं या क्रिप्टोकरंसी में पैसे इन्वेस्ट किए हैं तब आप Facebook Libra Coin के बारे में जरूर कहीं ना कहीं सुने होंगे। जब से FacebookLibra Cryptocurrency के बारे में फेसबुक कंपनी ने बताई है तब से सभी लोगों के बीच में इस coin को लेकर बहुत ही उत्साहित हो रहे हैं और इसमें पैसे इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं।
जाहिर सी बात है अभी तक ऐसी किसी भी कंपनी ने कोई क्रिप्टोकरंसी नहीं बनाई है और ऐसे में कोई एक बड़ी कंपनी जब अपनी Cryptocurrency के बारे में सभी को बताता है तो वह सारे लोग इस कंपनी के क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना चाहेंगे क्योंकि उसे लगता है कि भविष्य में जाकर यह क्रिप्टो करेंसी बाकी दूसरे क्रिप्टोकरेंसी की तरह बहुत ही ज्यादा रिटर्न देगा और इससे अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है।
कुछ ऐसे जानकार भी हैं जब Facebook Libra Currency को लेकर बहुत ही चिंतित है और इसमें बहस भी कर रहे हैं जबकि कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जो इसे एक अच्छा क्रिप्टोकरेंसी के रूप में देख रहे हैं और भविष्य में जाकर इस करेंसी में भी बहुत ही ज्यादा उछाल आने वाला है यह सोचकर इसमें पैसे इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं। इस Facebook Libra Currency को पूरी दुनिया में लांच किया जाएगा इसी कारणवश इस करेंसी का नाम Global Coin रख दिया गया है।
फेसबुक लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी क्या है (What is Facebook Libra Cryptocurrency in Hindi)
जिस प्रकार Bitcoin, Ethereum, Shiba Inu Coin, Dogecoin, Wink Coin, Polygon Matic Coin और भी ऐसे कई सारे क्रिप्टोकरंसी हैं उसी प्रकार Facebook Libra Cryptocurrency भी है। इस करेंसी को हाल ही में फेसबुक कंपनी के द्वारा लांच किया जाने वाला है। यह एक डिजिटल करेंसी है जिसे छुआ नहीं जा सकता है इसे सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
Facebook Libra Coin पूरी तरह से Blockchain Technology पर आधारित है जहां पर ट्रांजैक्शन करने में कोई भी समस्या नहीं आती है और इस दौरान जब भी कोई ट्रांजैक्शन की जाती है तब वह पूरी तरह से Secure होती है। यह क्रिप्टोकरंसी किसी दूसरे क्रिप्टोकरंसी से की तुलना में बहुत ही अलग है क्योंकि इसे खासतौर से इसे एक secure, scalable, और reliable blockchain में बनाया गया है।
Facebook Libra Coin में भी आप पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और इसमें ट्रेड कर सकते हैं। दूसरे क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में यह क्रिप्टोकरंसी भी बहुत ही अच्छी है और इसे ऑनलाइन Crypto Exchange Platform के जरिए आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं। अभी इस Coin की कोई भी Exchange Rate Fixed नहीं की गई है।
जब भी आप कोई क्रिप्टोकरेंसी खरीदते हैं इसी एप्लीकेशन में आपको Crypto Wallet दिया जाता है जिसमें आपके सारे क्रिप्टोकरंसी होते हैं। असल में फेसबुक कंपनी भी खुद का एक Libra Wallet बना रही है जहां पर आप लोग अपने Facebook Libra Coin को रख सकते हैं। और इसी वॉलेट के जरिए आप ट्रांजैक्शन भी कर पाएंगे।
Libra Blockchain क्या है
Blockchain Technology से Libra Blockchain पूरी तरह से अलग है। फेसबुक टीम की कहना है की Facebook Libra Coin के Blockchain को इस प्रकार से Coding किया जाएगा कि इसे वह कुछ जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सी जरूरत है:-
- इसमें अरबों अकाउंट तक scale आसानी से किया जा सकेगा। जैसे कि इसके हाई ट्रांजैक्शन और स्टोरेज को लेकर कोई समस्या ना हो।
- यह पूरी तरह से बहुत ही ज्यादा सिक्योर होना चाहिए ताकि किसी के भी funds और financial data को सुरक्षा दिया जा सके।
- यह पूरी तरह से फ्लैक्सिबल होना चाहिए ताकि लिब्रा इको सिस्टम अच्छी तरह से बना रहे।
Facebook Libra Cryptocurrency की विशेषताएं क्या क्या है?
Mobile Friendly : लिब्रा क्रिप्टोकरंसी को इस प्रकार से डिजाइन किया जाएगा कि इसे आसानी से किसी भी मोबाइल फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे सभी को आसानी से समझने में कोई समस्या नहीं होगी और हर कोई इसे अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर पाएगा
Trustable : फेसबुक कंपनी बहुत ही नामी कंपनी है और इस कंपनी के साथ ऐसे बहुत सारे कंपनी भी जुड़े हुए हैं जिस पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है। इसीलिए इस क्रिप्टोकरंसी पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है।
Stable : जब भी हम किसी क्रिप्टो करेंसी का उदाहरण लेते हैं तब उसके कीमत में बहुत ही ज्यादा और कम समय में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। लेकिन फेसबुक लिब्रा करेंसी के साथ ऐसा नहीं है इसे बहुत ही स्टेबल रखा गया है ताकि यह Market Fluctuation से बचा रहे और इसमें बहुत सारे लोग paise इन्वेस्ट करें
Fast : जब आप Facebook Libra Currency में ट्रेड करेंगे तो इस दौरान आप अपनी क्रिप्टोकरेंसी को किसी को ट्रांसफर करें या उसे खरीदें तब इस दौरान होने वाले ट्रांजैक्शन बहुत ही फास्ट होगा। जो अच्छा होता है किसी भी ट्रेड करने के लिए.
Security : किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदते वक्त सबसे बड़ा ध्यान उसके सिक्योरिटी को लेकर आता है। ऐसे में Facebook Libra Currency में एक अच्छी सिक्योरिटी है जो Blockchain को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
सभी के लिए : Facebook Libra Currency एक Global Currency है इसीलिए जब इस करेंसी को लांच किया जाएगा तो यह पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा और सभी जगह पर इसकी कीमत एक ही होगी।
Facebook Libra Cryptocurrency के लाभ क्या क्या है?
Easy Money Transfer : जब आप इसके ऐप से पैसों की लेनदेन करेंगे तो इंसान होने वाले ट्रांजैक्शन बहुत ही आसान फास्ट होने वाला है। इसमें आप जब भी कोई ट्रेड करेंगे तब आसानी से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
Low Commision : जब हम बैंक के जरिए कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तब इसमें कम से कम 5 से 7% कमीशन कट जाता है जो कि एक बहुत बड़ी रकम होती है। यदि आप लिब्रा क्रिप्टोकरंसी से ट्रांजैक्शन करते हैं तब आपको इसमें बहुत ही कम ट्रांजैक्शन फी देना होता है जो ना के बराबर होता है इसमें आपका पैसा भी बचता है।
Blockchain : इस क्रिप्टो करेंसी में ब्लॉकचेन आधारित टेक्नोलॉजी है जिसकी सहायता से आप एक समय में ज्यादा से ज्यादा ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। एक समय में ज्यादा ट्रांजैक्शन होने पर भी कोई समस्या नहीं होती है इससे आप कभी भी और कहीं भी आसानी से ट्रेड कर पाएंगे।
More Secure और Stable : इस करेंसी के पीछे बैकअप के रूप में फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां काम कर रही है। ऐसे में यह पूरी तरह से सिक्योर और स्टेबल है। लिब्रा ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के जरिए जब पूरी तरह से सिक्योर है और इसकी कोडिंग इस प्रकार की गई है इसकी कीमत भी स्टेबल रही थी जिससे लोगों को समय मिल सके इसमें ट्रेड करने के लिए।
Facebook Libra Coin किसी दूसरे क्रिप्टोकरेंसी से किस प्रकार भिन्न है या अलग है?
अभी तक जितने भी क्रिप्टोकरंसी है वह सारी क्रिप्टो करेंसी में एक जैसी गुण पाए जाते हैं। लेकिन Facebook Libra Coin एकमात्र ऐसी क्रिप्टोकरंसी है जो किसी भी क्रिप्टो करेंसी से अलग है और इसे बेहतर भी माना जा सकता है। किसी भी क्रिप्टो करेंसी पर ना ही किसी सरकार का या किसी कंपनी का नियंत्रण होता है जबकि Facebook Libra Coin पर फेसबुक कंपनी और इसके साथ और भी बड़ी 28 कंपनी का हक है।
यदि किसी क्रिप्टो करेंसी जैसे कि बिटकॉइन का उदाहरण लिया जाए तो बिटकॉइन की कीमत में बहुत ही जल्दी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। जैसे कि यदि इसकी कीमत आज $2 है तो अगले दिन ही देखते देखते इसकी कीमत $3-4 तक पहुंच सकती है यह घटकर $1 भी आ सकती है यानी कि इसकी कीमत में बहुत ही जल्दी तेजी से उतार-चढ़ाव होता है जबकि Facebook Libra Coin के साथ ऐसा नहीं है।
Facebook Libra Coin को बहुत ही ज्यादा स्टेबल रखा गया है ताकि इसमें लोग लंबे समय तक पैसे इन्वेस्ट करें और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकें। इसकी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी दूसरी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से different है जो इसे और दूसरों से बेहतर बनाती हैं और भी ऐसे कई सारे गुण है इसमें तो किसी भी क्रिप्टो करेंसी में नहीं है और उससे इसे बेहतर बनाती है।
आज आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि फेसबुक लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी क्या है (What is Facebook Libra Cryptocurrency in Hindi) इसके साथ ही इससे संबंधित व सारी जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि मैं अपने पाठकों के लिए किसी भी टॉपिक को बहुत ही सरल भाषा में समझाने की कोशिश करूं ताकि वह समझ सके।
यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई doubts है तब आप यहां नीचे कमेंट कर सकते हैं। इस जानकारी को आप अपने तक सीमित ना रखें इसे सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी जान सके कि फेसबुक लिब्रा कॉइन क्या है।