Airtel Sim PUK Code कैसे पता करें

कभी जाने या अनजाने Airtel Sim में lock लग जाता है या इसमें Airtel Sim PUK Code लग जाता है  और यदि बार-बार गलत पासवर्ड डाला जाए तो ऐसे में हमारे सिम को ब्लॉक कर दिया जाता है। ऐसे में हम घबरा जाते हैं क्या अब हमारा एयरटेल सिम में पुक कोड हटेगा या नहीं। ऐसे मैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप लोग किस प्रकार Airtel Sim PUK Code पता करेंगे।

यदि आपका भी सिम ब्लॉक हो जाता है और यहां पर अनब्लॉक करने के लिए आपसे पुक कोड मांगा जाता है तब आपको घबराना नहीं है। हम आपको यहां पर दो ऐसे तरीके बताने वाले हैं जहां से आप लोग Airtel Sim PUK Code पता करेंगे और इसके साथ ही इसके बारे में और सारी जानकारी देंगे जो आपको पता होना चाहिए।

PUK Code क्या होता है

PUK का फुल फॉर्म Personal Unlocking Key होता है। यह पुक कोड सभी सिम कार्ड में होता है और इसका मकसद यह होता है कि जब का सिम कार्ड चोरी हो जाए या कहीं खो जाए तो ऐसे में आप अपने सिम कार्ड में PUK Code लगा सकते हैं जिसके कारण इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो पाएगा क्योंकि जब भी इस सिम कार्ड को कोई दूसरे फोन में लगाएगा वहां पर एक कोड मांगा जाएगा जो सिर्फ आपको पता होगा और किसी को नहीं.

आज के समय में जितनी भी कंपनियां हैं जो सिम कार्ड प्रोवाइड कराती है उन सभी सिम कार्ड में पुक कोड लगाने की व्यवस्था की जाती है जिससे आप अपने सिम कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं। यदि आप अपना PUK Code भूल भी जाते हैं तब आप इसे बदल सकते हैं और उसे पता भी कर सकते हैं जिसके बारे में हम यहां जानेंगे.

PUK Code हमारे Sim Card में क्यों लगता है

हमारे सिम कार्ड में पहले से एक सिक्योरिटी pin होता है और यदि उस pin को सही सलामत ना डाला जाए तो ऐसे में हमारे सिम कार्ड में PUK Code लग जाता है। यदि इस सिक्योरिटी पिन को तीन बार  गलत डाला जाए तो सिम कार्ड में पुक कोड लग जाएगा। एक बार पुक कोड लग जाने पर आप वह सिक्योरिटी पेन सही भी डालेंगे तब भी पुक कोड नहीं हटेगा.

यदि आपने अपने सिम में सिक्योरिटी पिन को सेट किया हुआ है और यदि आप इस सिम को एक मोबाइल से खोलकर दूसरे मोबाइल में लगाते हैं तब उस समय सिक्योरिटी पिन मांगा जाएगा। उस समय यदि आप इस पिन को लगातार तीन बार गलत डाल देते हैं तब आपका सिम टेंपरेरी ब्लॉक कर दिया जाता है और PUK Code लग जाता है। और यदि आप पुक कोड में लगातार 10 बार गलती करते हैं तब आपके सिम को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है उस स्थिति में आपको एक नया सिम कार्ड खरीदना होगा।

PUK Code कब और क्यों पूछा जाता है

जैसा कि मैंने आपको बता दिया कि यदि आप अपने फोन में सिक्योरिटी पिन को सेट करते हैं और उस सिम कार्ड को किसी दूसरे फोन में लगाते हैं तब उस समय आप सिक्योरिटी पिन मांगा जाएगा और यदि वह सिक्योरिटी पिन गलत डाला जाता है तब वहां पर आपके फोन में PUK Code लग जाएगा।  हम कभी जाने या अनजाने में ही अपने फोन में सिक्योरिटी पिन को सेट कर लेते हैं और हमें पता भी नहीं चलता ऐसे में उस स्थिति में हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं बचता है कि हम पुक कोड कैसे पता करें।

Airtel Sim का Default PIN Code क्या है

जब हम Airtel Sim को खरीदते हैं तब उस समय पहले से ही इस सिम कार्ड में एक डिफॉल्ट पिन सेट किया जाता है जो 1234 होता है। ऐसे में भी आपके सिम कार्ड में कभी pin मांगे तो आपको 1234 डालना है। और यदि आप अपना पिन बदलना भी चाहते हैं तो आप उसे बदल सकते हैं और आप अपने हिसाब से जो आपको याद रहे वैसा पिन सेट कर सकते हैं। यदि इस पिन को गलत डाला जाए तो आपके फोन में पुक कोड लग जाता है जिसके बाद आप अपने सिम का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और बिना पुक कोड के आप कुछ कर भी नहीं पाएंगे।

Airtel Sim PUK Code पता कैसे करें

यदि आपने भी किसी गलती कारणवश अपने सिम कार्ड में पुक कोड लगा दिया या लगातार सिक्योरिटी पिन को गलत डालने पर आपके फोन में Airtel Sim PUK Code लग गया और आप अपना पुक कोड पता करना चाहते हैं तो आप कैसे कर सकते हैं। यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जहां से आप Airtel PUK Code पता कर सकते हैं।

Airtel Customer Care से बात करके Airtel Sim PUK Code पता करें

यदि आपके भी Airtel Sim PUK Code लग जाता है तब सबसे पहला तरीका जो है वह आप एयरटेल कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जहां पर आपको पुक कोड बहुत ही आसानी से बता दिया जाएगा और आप उस पुक कोड को अपने सिम में लगाकर उसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी दूसरे एयरटेल सिम से कस्टमर केयर को कॉल करना है और वहां पर आपको आसानी से आपके सिम कार्ड का पुक कोड मिल जाएगा और नाम तो चलिए जानते हैं कि आप किस प्रकार कस्टमर केयर से बात करेंगे ताकि आपको आसानी से PUK Code मिल जाए.

Step 1:- Airtel Customer Care से बात करने के लिए आपको किसी दूसरे फोन से जिसमें एयरटेल सिम कार्ड है उस फोन से 198 या 121 पर कॉल करना है जिससे आप एयरटेल कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

Step 2:- इस नंबर पर फोन लगाने के दौरान आपको जिस विकल्प को चुनने के लिए कहा जाएगा आपको वह विकल्प चुनना है जिससे आप इसके Customer Care से बात कर सकते हैं।

Step 3:- जब आपकी बात कस्टमर केयर से हो तब आपको वह मोबाइल नंबर बताना है जिस मोबाइल नंबर में पुक कोड लग गया है।

Step 4:- इसके बाद वह Customer Care इस सिम की जांच करने के लिए यह सिम आपका है या नहीं है आपसे कुछ प्रश्न करेगा जैसे कि यह Sim किसके नाम पर है उसका जन्म तिथि और उसका एड्रेस ऐसे कुछ प्रश्न करेंगे जिनका आपको सही से उत्तर देना है।

Step 5:- आपके द्वारा बताए गए सभी जानकारी यदि सही होंगे तब वह कस्टमर केयर आपके सिम में लगे हुए पुक कोड को बता देगा और आपको इस PUK Code को कहीं पर नोट कर लेना है।

Step 6:- अब इसके बाद आप इस Airtel PUK Code को डालें जिससे आपका सिम अनलॉक हो जाएगा और आप इस सिम का इस्तेमाल कर सकेंगे।

USSD Code से Airtel PUK Code पता करें

यदि आप Airtel PUK Code पता करना चाहते हैं वह भी USSD code के जरिए तब भी आप वह पता कर सकते हैं यह तरीका तभी काम करेगा जब आपके सिम में पुक कोड नहीं लगा हुआ रहेगा क्योंकि यदि आपके सिम में पुक कोड लग जाएगा तब उस समय आपका मोबाइल फोन on नहीं हो पाएगा जिसके कारण से आप USSD code को dial नहीं कर पाएंगे जिससे आप Airtel PUK Code पता करेंगे। 

Step 1:- सबसे पहले आपको डायल पैड पर इस नंबर *121*51# को डायल करना है।

Step 2:- इसके बाद आपके फोन पर एक Pop up message आएगा आपको उसे OK कर देना है।

Step 3:- फिर थोड़ी देर बाद ही एक पॉप अप मैसेज आएगा जहां पर जहां पर कुछ ऑप्शन रहेंगे इसमें PUK Code को सेलेक्ट कर लेना है।

Step 4:- इसके बाद यहां पर दो ऑप्शन आएंगे जो PUK for You और PUK for Other रहेंगे तो इनमें से आपको PUK for You को सेलेक्ट कर लेना है।

Step 5:- अब यहां पर आपको Date of Birthday डालना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।

Step 6:- इसके बाद आप का पुक कोड आपको मैसेज कर दिया जाएगा और इस प्रकार आप लोग अपना पुक कोड पता कर सकते हैं।

आप लोग USSD code से Airtel PUK Code पता करके उसे कहीं नोट कर ले क्योंकि यदि कभी बाद में आपके एयरटेल सिम में पुक कोड लग जाता है तब उस समय आपके पास पुक कोड होने की वजह से आप किसी परेशानी के ही उसे खोल सकते हैं इसीलिए आपको इस तरीके से Airtel PUK Code पता करना है और इसे कहीं नोट कर लेना है ताकि आपको भविष्य में कभी समस्या होती है तब आप इसे तुरंत ही समाधान कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप लोग किस प्रकार Airtel PUK Code कोड पता कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपका सिम कार्ड ब्लॉक हो चुका है और वहां पर पुक कोड पता करना है तब आपको मैंने यहां पर कुछ ऐसे तरीके बताएं कुछ तरीके से आप लोग Airtel Sim PUK Code पता कर सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी और आपको इससे संबंधित कोई जानकारी पूछनी है या बतानी है तब आप यहां हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ इस आर्टिकल को उन दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें जिन्हें इनकी जरूरत है।

Leave a Comment