Ethereum kya hai:- अभी हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी का प्रचलन इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि हर कोई इसमें पैसे निवेश करना चाहता है। क्रिप्टो करेंसी की बात हो रही हो तो लोग सबसे पहले उसमें बिटकॉइन ही सोचते हैं और बिटकॉइन में ही पैसे invest करना चाहते हैं।
लेकिन ऐसा नहीं है बिटकॉइन के बाद दूसरा कोई क्रिप्टो करेंसी है तो वह है Ethereum आज के इस आर्टिकल में हम एथेरियम के बारे में पूरी जानकारी लेने वाले और यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ लेते हैं तो आपके मन में एथेरियम को लेकर जितने भी प्रश्न उठ रहे होंगे उन सभी का उत्तर यहां पर मिल जाएगा।
सीधी भाषा में कहीं जाए तो यह क्रिप्टोकरंसी का राइजिंग स्टार है क्योंकि इसमें पिछले 1 सालों में 1400% की उछाल आई है जिससे आप समझ सकते हैं कि जिसने इसमें 1 साल पहले पैसे invest किया होगा तो उनका पैसा 1400 गुना हो गया होगा ऐसे में Ethereum kya hai चलिए जानते हैं।
एथेरियम क्या है – What is Ethereum in Hindi
Ethereum एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी है जिसे Ether के नाम से भी जाना जाता है। यह करेंसी Decentralized होती है और इनके साथ Blockchain technology पर आधारित होती है। Bitcoin के बाद दूसरा सबसे ज्यादा जिस क्रिप्टोकरंसी में ट्रेड की जाती है वह Ethereum ही है।
बिटकॉइन की तरह Ethereum को भी किसी संस्था या किसी सरकार के द्वारा नहीं बनाई है और इस पर उनका अधिकार भी नहीं है। अभी के समय इस Ethereum में 13 मिलियन से ज्यादा लोग पैसे invest कर रहे हैं और हर दिन इनमें लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
एक Bitcoin Programmer जिनका नाम Vitalik buterin है उन्होंने 2013 में सबसे पहले दुनिया के सामने Ethereum को लाया और इसके बाद क्रिप्टो करेंसी की popularity में जो उछाल आई वह रुकने का नाम नहीं ली और बहुत ही कम समय में इसे पूरी दुनिया के लोग जानने लगे
सबसे पहले ही Ethereum 30 जुलाई 2015 को लाइव आया था और उस समय कुल 72 मिलियन Ethereum Coin था। उस time सबसे ज्यादा बिटकॉइन का लेनदेन किया जाता था इसीलिए यह कॉइन उतनी जल्दी पॉपुलर नहीं हो सकी, बाद में जाकर 2016 को एथेरियम को दो भागों में बांट दिया गया जिसका दूसरा नाम Ethereum classic रखा गया।
Ethereum Bitcoin से किस प्रकार भिन्न है?
बिटकॉइन के बाद सबसे ज्यादा जो पॉपुलर है वह है Ethereum, इसीलिए लोग हमेशा एथेरियम को बिटकॉइन से compare करते हैं और वह जानना चाहते कि इनमें से बेहतर कौन है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरी Ethereum बिटकॉइन से क्यों बेहतर है।
Block Times का छोटा होना:- जब एक बिटकॉइन की माइनिंग की जाती है तब उसमें लगभग 10 मिनट का समय लग जाता है वही एथेरियम के माइनिंग में सिर्फ 10 सेकंड का समय लगता है जिससे transaction data को confirm समय बहुत ही कम हो जाता है और इससे transaction बहुत ही ज्यादा होने लगती है।
ज्यादा Sophisticated Mining का होना:- Bitcoin की mining में ASICs की जरूरत होती है। इसमें mining करने के लिए ज्यादा capital investment करनी होती है, वही Ethereum mining करने के लिए ASICs को इस प्रकार से बनाया गया जिसमें ने आसानी से mining को decentralized किया जा सके और कम investमेंट हो।
ज्यादा Transaction Fees का न होना:- बिटकॉइन की तुलना में Ethereum में बहुत ही कम Transaction Fees से लगता है।
Miners के लिए ज्यादा Profit:- जब कोई माइनर बिटकॉइन के माइनिंग करता है तो उसकी तुलना में उसे कम फायदा होता है जबकि वह एथेरियम की माइनिंग करेगा तो उसे ज्यादा फायदा होता है।
Ethereum की Price किस तरह से प्रभावित हुई थी
जब बिटकॉइन को लांच किया गया था तब उसकी कीमत में अचानक की बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई थी लेकिन Ethereum के साथ ऐसा नहीं हुआ। जब एथेरियम को लांच किया इसकी कीमत में बहुत धीमी गति से बढ़ोतरी हुई है।
एक ऐसा भी समय आया जब Ethereum की कीमत में बहुत ही जल्दी 20% की गिरावट आ गई। ऐसा इसलिए हुआ था की यह अफवाह फैलाई गई की Ethereum को बनाने वाले की मृत्यु हो गई है जिनके कारण से एक ही दिन में 20% की गिरावट आ गई। बाद में जब बड़ी कंपनियों ने इसमें पैसे invest किया फिर जाकर इनकी कीमत में उछाल आई।
Ethereum का Future क्या है
Ethereum का Future क्या हैजब से Ethereum को मार्केट में लॉन्च किया गया तब से इनकी कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे बहुत सारे निवेशक है जिनका मानना है कि यदि इनकी कीमत ऐसे ही बढ़ती हुई तब इसमें आप बेहिचक पैसे invest कर सकते हैं।
ऐसा देखा गया है कि कुछ बड़ी कंपनियों के द्वारा भी इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पैसे को invest किया गया। ऐसे में आप लोग भी इसमें पैसे invest करने की सोच रहे हैं तब इसके लिए सबसे पहले आपको अच्छे से research कर लेनी है तभी जाकर इतने पैसे invest करें।
लेकिन यदि आप मेरी सलाह मानो तो आप उसमें उतने ही पैसे को invest करो जितने भी आपके पैसे गुम जाए तो आपको कोई भी समस्या नहीं हो। आपको कभी भी लोन लेकर या अपने दोस्त से कर्ज लेकर इसमें पैसे invest नहीं करनी है। क्या पता इसकी करेंसी बहुत ही जल्दी डूब भी सकती है इसलिए आपको सोच समझकर कदम उठानी है।
क्या आपको Ethereum में Invest करनी चाहिए
जैसा कि आपने ऊपर पड़ा कि इनकी कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। तो ऐसे में यदि आप सक्षम है पैसे invest करने के लिए तब आप कर सकते हैं। किसी भी क्रिप्टो करेंसी को लंबे समय के लिए नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि किसी भी time कीमत में अचानक ही बहुत ही ज्यादा गिरावट आ सकती है.
आपको एथेरियम को खरीदने के पहले इसमें अच्छे से research कर लेनी है और इसमें कैसे कुछ ही समय के लिए invest करें और जब आपको लगे कि आपने इसमें अच्छे खासे पैसे कमा लिया तब आपको बिना लालच किए निकल जाना चाहिए।
आपने ऐसा कई बार सुना होगा कि पहले एक बिटकॉइन या एथेरियम से एक पिज़्ज़ा भी नहीं आता था और आज के समय में आप एक एथेरियम से एक पिज़्ज़ा की शॉप को खरीद सकते हैं। अब समझ सकते कि इसमें आपके पैसे के बढ़ने के चांस कितने जाता है, फिर भी आपको अच्छे से research करनी है तभी इसमें पैसे invest करने हैं।
Ethereum को कैसे खरीदें
यदि आपने भी मन बना ही लिया है कि आपको एथेरियम खरीदनी है तब आप कहां से खरीदेंगे आपके मन में यही प्रश्न आ रहा होगा। तो चलिए जानते हैं कि आप एथेरियम को किस जगह से खरीदेंगे।
किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए आपको Cryptocurrency Exchange App अपना अकाउंट बनाकर उसमें अपना KYC करना होगा। इसके लिए आप हमारे उन आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जहां पर हमने आपको बारे किसे बताया कि आप कैसे किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं और उसे बेच सकते हैं।
यदि आप भी एथेरियम में ट्रेड करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको इन आर्टिकल्स को पढ़ना होगा तब आप सीख जाएंगे की कैसे एथेरियम को खरीद सकते हैं।
- WazirZ से क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें
- CoinDCX से क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें
- Coinswitch Kuber से क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें
Ethereum इतना पॉपुलर क्यों है
एथेरियम लोगों के बीच में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है क्योंकि यह बिटकॉइन से थोड़ा अलग है। यह बिटकॉइन से ही नहीं बल्कि ऐसे कई क्रिप्टो करेंसी से अलग है जिनसे इस करेंसी को थोड़ा अलग बनाती है दूसरों की तुलना में.
किसी भी क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल online payment transition करने के लिए किया जाता है लेकिन इस करेंसी का इस्तेमाल थोड़ा अलग तरीके से किया जाता है। इसमें पहले Ethereum Token जनरेट करना होता है और बाद में जाकर इसी टोकन से आप सारे काम कर पाएंगे। इस प्रक्रिया को Smart Contract भी कहा जाता है।
आज आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Ethereum Kya Hai और इनके साथ ही इनकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तब आप इसे अपने दोस्तों के पास भी शेयर कर सकते हैं ताकि हुआ कि समझ सके कि Ethereum Kya Hai.
मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि आप जिस चीज की तलाश कर रहे हैं आपको उसके बारे में एक सटीक जानकारी मिल सके। ऐसे में आप लोग हमारे इस वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहें क्योंकि आपको यहां पर हर दिन ऐसे नहीं न आर्टिकल से मिलते हैं जिनसे आप अपने नॉलेज को बढ़ा पाएंगे।