Unocoin App Kya Hai:- यदि आप क्रिप्टोकरेंसी में trade करना चाहते हैं और आप Best Cryptocurrency App की तलाश में तब यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Unocoin App के बारे में बताएंगे जहां पर आप क्रिप्टोकरंसी में पैसे invest कर सकते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी में पैसे invest करने के लिए ऐसे कई सारे एप्लीकेशन है जैसे कि WazirX, Coinswitch Kuber, CoinDCX जहां पर आप पैसे invest कर सकते हैं और क्रिप्टोकरंसी में ट्रेड कर सकते हैं। उन्हीं में से एक Unocoin App है।
आप Unocoin App से क्रिप्टोकरेंसी के Bitcoin, Ethereum, LiteCoin, Shiba Inu Coin और ऐसी कई सारी क्रिप्टोकरंसी में ट्रेड कर सकते हैं और इन सब से पैसे कमा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में आप समझ जाएंगे कि Unocoin App Kya Hai (What is Unocoin in hindi) और इनसे क्रिप्टो में ट्रेडिंग कैसे किया जाता है।
Unocoin क्या है – What is Unocoin in hindi
Unocoin App Cryptocurrency Exchange Application है जहां पर आप क्रिप्टोकरंसी के Bitcoin, Ethereum, LiteCoin, XRP, Tether, USD इन सभी करेंसी में ट्रेड कर सकते हैं और यह भारत की सबसे पहली Cryptocurrency Exchange कंपनी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी है।
इस कंपनी के कुल चार Founder सन्नी राय, हरीश बी वी,साथ्विक विश्वनाथ, अभिनंद कसती है। इस कंपनी की शुरुआत 2013 में बेंगलुरु के Unocoin Technologies Private Limited Company के द्वारा की गई थी।
जब आप इस एप्लीकेशन से क्रिप्टोकरेंसी में trade करते हैं तब आपको 60 दिनों के लिए 0.7% का चार्ज देना होता है और उनके बाद इस चार्ज को कम करके 0.5% कर दिया जाता है। यदि आप इसके gold membership लेते हैं तब आपके लिए यह चार्ज को और कम कर दिया जाता है जिससे ट्रेड करने के बाद बहुत कम पैसे कटते हैं।
Unocoin के Features क्या क्या हैं?
कोई भी व्यक्ति किसी क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज एप्लीकेशन का इस्तेमाल तभी करना चाहता है जब उसमें कुछ अच्छे फीचर्स हो किसी दूसरे एप्लीकेशन की तुलना में। ऐसे ही Unocoin में आपको कुछ ज्यादा फीचर मिलते हैं जो किसी दूसरे एप्लीकेशन की तुलना में इसे बेहतर बनाती है।
- यह एप्लीकेशन Android और iOS users दोनों के लिए उपलब्ध है।
- इसमें आपके एक ही click में किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकते हैं।
- आप Unocoin को refer करके फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं।
- आपके wallet के बिटकॉइन से आप अपने मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज कर सकेंगे।
- इस एप्लीकेशन में कई क्रिप्टो को support किया जाता है।
- इसमें आपको सभी Crypto की लाइव अपडेट मिलती है।
- क्रिप्टोकरेंसी से सभी न्यूज़ आपको इसी एप्लीकेशन में मिल जाएगी।
- आप जो भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदते हैं उसे लंबे समय तक होल्ड करके रख सकते हैं।
- INR में Deposit और Withdrawal करने की सुविधा मिलती है।
Unocoin App Download कैसे करें
Unocoin App को Play Store या iOS Store से डाउनलोड किया जा सकता है। Android users वाले Play Store से और iOS users Apple Store से इस एप्लीकेशन को फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे।
Step 1:- सबसे पहले आप अपना प्ले स्टोर या आईओएस store open कर ले।
Step 2:- फिर search बार पर click करके Unocoin type करें और सर्च करें या डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Step 3:- जब यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा फिर से इंस्टॉल करें।
Step 4:- जब यह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाता है फिर उसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।
Unocoin App पर Account कैसे बनाएं
Unocoin App में क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने या बेचने के लिए सबसे पहले से आपको registration और KYC करना होगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर आप अपना अकाउंट कैसे बनाएंगे।
Step 1:- सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को open करना है।
Step 2:- इसके बाद आपको अपना देश (Country) select करने के लिए कहा जाएगा तो आपको India सिलेक्ट कर लेना है।
Step 3:- अब यहां पर आपको language select करने के लिए कहा जाएगा तो आप जिस language में comfort हैं उस language को सेलेक्ट कर ले.
Step 4:- अब यहां पर Sign Up और Sign In का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको Sign Up पर क्लिक कर लेना है।
Step 5:- अब आपको यहां पर एक mobile number डालने के लिए कहा जाएगा तो आपको mobile number डालना है और एक password को create कर लेना है।
Step 6:- यहां पर आपको एक refer code डालने के लिए कहा जाएगा यदि आपके पास कोई refer code है तो आप उसे डाल सकते हैं अन्यथा उसे छोड़ दें
Step 7:- यहां नीचे आपको एक चेकबॉक्स मिलेगा जहां पर I Agree to Unocoin Terms & Condition लिखा हुआ है इसे tick करें और sign up पर क्लिक कर दें
Step 8:- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको उस OTP को डालकर verify कर लेना है।
Step 9:- अब यहां पर किसी ट्रांजैक्शन को करने के लिए कुछ question पूछे जाएंगे तो आपको उन में कम से कम 6 का answer दे कर सबमिट करना है।
Step 10:- जब आप इतना कर लेते हैं तब आपका अकाउंट बन जाता है और यह एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा जहां पर आप सारा काम कर पाएंगे।
Unocoin App पर KYC Verify कैसे किया जाता है?
किसी भी क्रिप्टोकरंसी में ट्रेड करने के लिए आपको उसमें KYC करनी होती है वह तो चलिए जानते हैं कि इस एप्लीकेशन में आप KYC कैसे करेंगे
Step 1:- सबसे पहले आपको Profile पर क्लिक करनी है और यहां पर Upload Documents का एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर लेनी है।
Step 2:- यहां पर सबसे पहले आपको Bank Account number, IFSC Code और अपना नाम डालकर अपने बैंक अकाउंट को Verify कर लेनी है।
Step 3:- अब आपको यहां पर अपना PAN Card Upload करना है और इनके साथ अपना date of birth, अपना नाम और बाकी जानकारी भरकर सबमिट कर देनी है।
Step 4:- अब यहां पर आपको Aadhaar Card Upload करनी है और Aadhaar Card से जुड़ी सारी जानकारी भरनी है इतना करके next पर क्लिक कर देना है।
Step 5:- अब आपको यहां Manually e-kyc करना होगा और इसके लिए आपको यहां पर Aadhaar number डालकर सबमिट करना है।
Step 6:- इसके बाद आपकी Aadhaar Registered Number पर एक OTP आएगा उस OTP को यहां पर डालकर Verify कर लेना है।
Step 7:- अब आपको यहां पर एक Email id डालनी है और उस Email id पर एक OTP जाएगा उस OTP को डालकर Verify कर लेनी है।
जब आप इतना कर लेते हैं तब आपके सारे डाक्यूमेंट्स Unocoin के द्वारा Verify किया जाता है। जब यह सारे documents verify हो जाते हैं तब आपका KYC सक्सेसफुल हो जाता है। इसके बाद आप अपने अकाउंट में क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकते हैं।
Unocoin में cryptocurrency कैसे खरीदें और बेचे
क्रिप्टोकरंसी को खरीदने के लिए:- सबसे पहले आप अपने डैशबोर्ड पर जाइए और यहां पर आपको जो क्रिप्टोकरंसी खरीदनी है उसके ऊपर करेंसी को सेलेक्ट कर लेना है। फिर उसके नीचे Buy ओर Sell का ऑप्शन होगा तो आपको Buy पर क्लिक करके जितने amount का खरीदना है उस उस amount को डालकर confirm कर देना है। जब आप इतना कर लेते हैं तब आप क्रिप्टो करेंसी खरीद लेंगे.
क्रिप्टोकरंसी को बेचने के लिए:- सबसे पहले आपको अपने डैशबोर्ड पर जाना है और यहां पर आपने जो क्रिप्टोकरेंसी को खरीदी है वह आपको यहां पर दिख जाएगी आपको उसे सेलेक्ट कर लेना है और Sell option पर क्लिक करना है और current amount डाल कर उसे Sell कर देना है, इतना कर लेते हैं तब आपके पैसे आपके wallet में आ जाएगा।
Unocoin app से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के कुल 2 तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको बताएंगे। तो चलिए जानते हैं वह कौन से दो तरीके हैं:-
Cryptocurrency में ट्रेडिंग करके Unocoin से पैसे कमाए:- यदि आपको क्रिप्टोकरंसी में अच्छी नॉलेज है तो आप क्रिप्टोकरंसी में trade करके पैसे कमा पाएंगे। इसके लिए आपको किसी क्रिप्टोकरंसी को खरीदनी होगी और जब इसका मूल्य बढ़ जाएगा तब आप इसे बेच देंगे ऐसे करके आप इनसे पैसे कमा पाएंगे।
Refer & Earn करके Unocoin से पैसे कमाए:- जब आप इसे अपने दोस्तों के पास रेफर करेंगे और वह लोग आपके refer link से डाउनलोड करते हैं तब आपको फ्री में कुछ बिटकॉइन्स दिए जाते हैं और इनके साथ ही आपको कुछ कमीशन भी दिया जाता है वह जितने भी ट्रांजैक्शन करता है उस पर.
Unocoin App के Article मेंआपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की Unocoin App Kya Hai (What is Unocoin in hindi) इसे डाउनलोड करने से लेकर KYC करने तक और इनसे पैसे भी कैसे कमाए यह सब जानकारी आपको दी।
मुझे आशा है कि आपको यह article अच्छी लगी होगी और अपने दोस्तों के पास share करें जो लोग क्रिप्टोकरंसी में पैसे invest करना चाहते हैं ताकि उन्हें भी एक सही प्लेटफॉर्म मिल सके जहां से वे लोग क्रिप्टोकरंसी में पैसे invest करें। यदि आपको कोई भी इस आर्टिकल से संबंधित परेशानी होती है तब आप यहां नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।