यदि आप Blogging करते हैं तो आपने कभी ना कभी Plagiarism के बारे में सुना होगा। अगर आपने प्लेगेरिज्म के बारे में नहीं सुना है तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Plagiarism Kya Hota Hai.
ऐसा माना जाता है कि यदि आपका ब्लॉग बहुत ही ज्यादा Plagiarized हैं तो वह blog कभी भी रैंक नहीं करेगा और उसमें आपके द्वारा की गई सारी मेहनत बेकार जाएगी इसीलिए आप लोगों को Plagiarism के बारे में जानना होगा।
Plagiarism क्या है? What is Plagiarism in Hindi
Plagiarism का अर्थ होता है कि आप किसी और के Content को या उसके आर्टिकल को चोरी की है और उसे अपने वेबसाइट पर इस्तेमाल किया है। यदि आप किसी के भी कंटेंट को चोरी करके इस्तेमाल करते हैं तो उसे ही Plagiarism कहा जाता है।
जैसे कि यदि आप अपने वेबसाइट पर किसी और के blog को copy करके अपने वेबसाइट पर publish करते हैं तो ऐसे में वह कंटेंट आपका नहीं है और आपने इस कंटेंट को कहीं से कॉपी किया हुआ है इसलिए आपका यह कंटेंट Plagiarized बताया जाएगा।
आज के समय Technology इतनी advance हो चुकी है यदि आप किसी और के blog को थोड़ा सा भी copy करते हैं तो कोई भी Plagiarized tool आपको बता देगा कि आपने इस sentence को कहां से कॉपी किया है और इसके साथ ही इस sentence को और भी किस-किस लोगों ने copy की है यह भी आपको बता दिया जाएगा।
Google भी इतना होशियार हो चुका है यदि आप किसी और के कंटेंट को अपने blog पर publish करते हैं तो ऐसे में google आपके post को कभी भी rank नहीं करेगा.
Google को सब पता होता है कि आपने इस कंटेंट को कहां से copy किया हुआ है। Google हमेशा unique content को ही rank करता है इसीलिए किसी और के कंटेंट को कॉपी करने से कोई फायदा नहीं.
Plagiarism Checking Tools क्या है?
Plagiarism Checking Tools वह tool होता है जिसकी सहायता से हम यह पता करते हैं की हमारा copyright content है क्या यानी कि यदि आपने किसी और वेबसाइट से अपने कंटेंट को कॉपी किया होगा तो Plagiarism Checking Tool बता देगा कि आपने इस कंटेंट को यहां से कॉपी किया था.
या हम जो कोई आर्टिकल अपने मन से लिखते हैं और यदि पहले से उसी प्रकार 100% किसी और ने लिख दिया होगा तो उस स्थिति में अभी आपके कंटेंट को Plagiarized बता दिया जाएगा और हमें उस कंटेंट को सुधारने की आवश्यकता होगी।
आज इंटरनेट पर ऐसे कई सारी वेबसाइट है जहां से आप लोग फ्री Plagiarism Checking Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह पता कर सकते हैं कि आपका content plagiarized है क्या?
इसके अलावा भी यदि आपके वेबसाइट से किसी article को कोई copy करके अपने website पर publish करता है तब उस स्थिति में भी आप जान जाएंगे कि किस वेबसाइट वाले ने आप के कंटेंट को कॉपी किया है।
Plagiarism Checker Tools का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
किसी भी आर्टिकल को लिखने में होती जाता है उस समय लगता है और उसके पीछे भी कई घंटों की रिसर्च होती है। घंटों रिसर्च करने के बाद किसी एक topic को चुनना होता है और उसके बाद हम उस topic पर आर्टिकल लिखना शुरू करते हैं।
ऐसे में यदि आप कोई बहुत ही मेहनत से आर्टिकल लिखते हैं और कोई उस आर्टिकल को कॉपी करके अपने वेबसाइट पर डाल देता है और यदि उस वेबसाइट का DA और PA high हो तो उस स्थिति में उसका पोस्ट rank करेगा और आपका पोस्ट रैंक नहीं कर पाएगा.
इसीलिए हमें अपने blog के सभी आर्टिकल को हमेशा चेक करना चाहिए यह हमारे आर्टिकल को कोई और इस्तेमाल कर रहा है क्या? ऐसे में हम अपने आर्टिकल को सुरक्षित रख सकते हैं और हमारे मेहनत का फल हम लोगों को मिलेगा।
कुछ स्थिति में जब हम किसी topic पर आर्टिकल लिख रहे होते हैं तो हमारे द्वारा लिखे गए sentence किसी और के sentence से मैच कर जाता है तो ऐसे में हमें अपने आर्टिकल को पहले Plagiarism Checker Tool में चेक करना चाहिए कि किसी और के सेंटेंस से तो match नहीं कर रहा है। यदि मैच कर रहा होगा तो हम उसे सुधार कर लेंगे ताकि हमारा पोस्ट जल्दी से जल्दी रैंक कर सके।
Plagiarism Checking Tools कौन-कौन से हैं?
अभी के समय में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जहां पर प्लेगेरिज्म चेक किया जा सकता है। कुछ फ्री वेबसाइट है जबकि कुछ ऐसा वेबसाइट है जहां पर आपको पैसे देकर प्लेगेरिज्म चेक करने होते हैं।
ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे फ्री Plagiarism Checker Tool लेकर आए हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से किसी भी आर्टिकल का प्लेगेरिज्म चेक कर सकते हैं।
SmallSEOTools Plagiarism Checker
जब आप Google पर search करेंगे Plagiarism Checker तो सबसे पहला रिजल्ट SmallSEOTools का website ही आएगा. यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो चुकी है और यहां से हर दिन लाखों users Plagiarism को चेक करते हैं।
आप इस वेबसाइट में फ्री में हर दिन जितने चाहे उतने बार Plagiarism चेक कर सकते हैं। आप यहां पर एक बार में 1000 word तक प्लेगेरिज्म चेक कर सकते हैं। आप sentence के अलावे भी डायरेक्ट website link या word document के जरिए भी प्लेगेरिज्म चेक कर सकते हैं
जब आप इस वेबसाइट से Plagiarism चेक करेंगे तब वह sentence जिस जिस वेबसाइट से मैच करेगा वह सारा वेबसाइट का लिंक आपको वही मिल जाएगा और आप वहीं से चेक कर पाएंगे कि इस sentence को किस किस वेबसाइट पर यूज़ किया गया हैं।
इस वेबसाइट पर Plagiarism के अलावे भी कई सारे फ्री में फीचर दिए जाते हैं। जैसे कि Grammar Checker, Word Counter, Article Rewriter, और भी ऐसे की सारी सुविधाएं इस वेबसाइट द्वारा दी जाती है।
DUPLICHECKER Plagiarism Checker
Duplichecker एक ऐसा tool है जहां पर बहुत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग का Plagiarism चेक करते हैं। यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और आप इस वेबसाइट से एक बार में 1000 वर्ड तक चेक कर सकते हैं।
आप इस tool में किसी भी कंटेंट को कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं या उसे किसी और फाइल में भी अपलोड कर सकते हैं और आप प्लेगेरिज्म यहां से हर दिन जितने चाहे उतने बार चेक कर सकते हैं सारे फ्री होते हैं।
सबसे ज्यादा accurate इसी tool में बताया जाता है और इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। यदि आप इसके website पर खुद को रजिस्टर नहीं करते हैं तो आप 1 दिन में एक ही बार कंटेंट चेक कर सकते हैं और यदि आप इसमें खुद को रजिस्टर कर लेते हैं जो बिल्कुल फ्री है तो आप 1 दिन में जितने चाहे उतने बार प्लेगेरिज्म चेक कर सकते हैं।
QueText
यह भी एक बहुत ही बढ़िया Plagiarism Checker Tool है। इसके फ्री version में आपको बहुत ही कम feature मिलते हैं जैसे कि आप एक समय में सिर्फ 500 वर्ड तक ही Plagiarism चेक कर सकते हैं।
आप इसमें 1 दिन में सिर्फ 5 बार ही प्लेगेरिज्म चेक कर सकते हैं और यदि आप इसमें खुद को रजिस्टर करते हैं तब यह लिमिट बढ़ा दी जाती है और यदि आप इसके paid वर्जन को खरीदते हैं जिसने आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे.
यदि आप इसके पेट वजन को खरीदते हैं तो आपको एक समय में 30000 word तक प्लेगेरिज्म चेक कर सकते हैं। यह किसी दूसरे website से पूरी तरह से अलग है और इसमें आपको 100% accurate के साथ प्लेगेरिज्म दिखाता है।
इस Plagiarism Checker Tool एक लिमिट है कि इसमें आप हिंदी कंटेंट को Plagiarism चेक नहीं कर सकते हैं। इसमें सिर्फ आप इंग्लिश वर्ड को चेक कर पाएंगे जो इस वेबसाइट के सबसे बड़ी खामियां में से एक हैं।
PLAGIARISM DETECTOR
यह एक ऐसा प्लेगेरिज्म डिटेकटर है जिसमें आप 100% accurate के साथ हिंदी कंटेंट का प्लेगेरिज्म चेक कर सकते हैं। हिंदी content के लिए सबसे बढ़िया tool website है जहां से आप लोग 100% accurate के साथ deep search कर सकते हैं।
इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि यह हंड्रेड परसेंट फ्री है और लिमिटलेस है। यानी कि आप यहां पर 1 दिन में जितने चाहे उतने बार Plagiarism चेक कर सकते हैं और एक बार में 1000 word तक प्लेगेरिज्म चेक कर पाएंगे।
Plagiarism क्या होता है Article में आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Plagiarism Kya Hota Hai और प्लेगेरिज्म कैसे चेक किया जाता है। यदि आर्टिकल आपको अच्छी लगी होगी तो आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि जो लोग ब्लॉगर हैं या ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में बस समझ सके कि Plagiarism Kya Hota Hai.