Keyword Research क्या है? 5 Best Keyword Research Tools

Keyword Research:- यदि आप Blogging करते हैं और किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं और उस आर्टिकल पर बहुत ही कम Page view होता है और आप सोचते हैं कि आखिरकार मैंने इस आर्टिकल को इतने अच्छे से लिखा है इसका Proper SEO भी किया है लेकिन इस पर Page view क्यों नहीं आ रहा है।

हम यदि कोई आर्टिकल लिखते हैं और उसका 100% SEO करते हैं लेकिन हमने जिस topic पर आर्टिकल लिखा हुआ है यदि उस आर्टिकल का Search Volume High नहीं है या आप उस टॉपिक का Keyword Research नहीं करते हैं तो आपके आर्टिकल लिखने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।

ऐसे में यदि आपने पहले कभी भी Keyword Research के बारे में नहीं सुना था तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस Article में हम आपको Keyword Research के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। Keyword Research Kya Hai और Keyword Research Kaise Kare इसके बारे में सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी.

Keyword Research क्या है?

Keyword Research एक ऐसा प्रक्रिया होता है जिसकी सहायता से हम यह पता करते हैं कि किसी Keyword को किसी भी सर्च इंजन पर कितनी बार सर्च किया जा रहा है और उस Keyword पर कितने सारे Visitor हर दिन Visit कर रहे हैं।

Keyword:- जब हम कुछ Google पर या किसी सर्च इंजन पर सर्च करें तो जो शब्द सर्च किया जाता है उसी को Keyword का जाता हैं। जैसे कि उदाहरण के तौर पर समझाया जाए तो यदि मैं सर्च करता हूं – How to earn money online, तो मेरे द्वारा सर्च किया गया How to earn money online यही Keyword है।

ऐसे न जाने कितने एक ही Keyword पर लोगों द्वारा बहुत ही बार सर्च किया जाता है। ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो How to earn money online सर्च करते होंगे लेकिन हमें पता नहीं है लेकिन यदि आप Keyword Research करेंगे तो आप यह जान पाएंगे कि इस Keyword को लोगों के द्वारा कितनी बार सर्च किया जा रहा है।

कुछ ऐसे Keyword होते हैं जिन्हें बहुत ही ज्यादा सर्च किया जाता है जबकि कुछ ऐसे Keyword भी होते हैं जिन्हें बहुत ही कम सर्च किया जाता है। यदि आप Keyword Research नहीं करते और आप उस Keyword पर आर्टिकल लिखते हैं जिन्हें सर्च नहीं किया जाता तब आपके blog पर organic traffic कहां से आएगा.

जब हम Keyword Research करते हैं तब इसके साथ हमें इनके Keyword Difficulty को भी देखना होता है। जिस Keyword का Keyword Difficulty जितना ज्यादा High होगा उसकी Keyword पर रैंक करना उतना ही मुश्किल होगा इसीलिए हमें उनकी Keyword पर काम करना चाहिए जिसकी Keyword Difficulty Low हो।

Keyword Research कैसे किया जाता है?

आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी कई सारी Keyword Research Tool है जहां से आप लोग कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। कुछ ऐसे टूल्स जहां पर आप फ्री में जितने चाहे उतने कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं जबकि कुछ ऐसे टू लें जहां पर आप को पैसे देकर कीवर्ड रिसर्च करना होता है।

सबसे पहले आपको अपना Focus Keyword ढूंढना होगा। आप जिस Keyword को सोच रहे हैं कि मैं इसकी Keyword पर आर्टिकल लिखूंगा तो सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि यह Keyword क्या लोगों के द्वारा सर्च किया जाता है या नहीं या इससे भी बढ़िया Keyword है या नहीं.

जब आप कोई Keyword Google पर Search करते हैं तो गूगल आपको उस पर कई रिजल्ट दिखाता है। इसके साथ ही वह आपको तीन प्रकार की चीजें दिखाता है जैसे:-

  • People also ask
  • Refine this search
  • Related searches

People also ask:- इसका मतलब यह होता है की आपने जो कीवर्ड सर्च किया है उसके अलावा भी लोग दूसरे Keyword को इससे मिलता-जुलता सर्च करते हैं। जैसे कि मैंने search किया था How to earn money online इसके अलावे Google मुझे यह दिखा रहा है कि लोग इसके अलावा इसे भी सर्च कर रहे हैं।

Keyword Research Kaise Kare

Refine this search:- किसी एक की Keyword पर हजारों लाखों आर्टिकल होते हैं। आपको उन लाखों आर्टिकल में से जो आर्टिकल आपके लिए जरूरी है उसका Keyword  दिखाया जाता है पर आप इंटरेस्ट होते हो.  जैसे कि मैंने सर्च किया था How to earn money online यहां पर आप लोग देख पा रहे हैं कि गूगल ने इस Keyword को लाखों आर्टिकल में से कैसे Refine किया है।

Keyword Research Tools

Related searches:- जैसा कि  नाम से ही पता चल रहा है कि यहां पर वह सारे Keyword दिखाई देंगे जो उस Keyword से मिलता-जुलता है और इस Keyword को भी लोगों द्वारा बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है।

Keyword Research Kaise Karte Hain

इन तीनों तरीकों से आपके पास ऐसे बहुत सारे Keyword आ जाएंगे जिसमें से आप एक को सेलेक्ट करके एक पूरा आर्टिकल लिख सकते हैं। अब बात आती है कि आप इन सभी Keyword में से किसी एक की Keyword को कैसे सिलेक्ट करेंगे.

आपको इन सभी Keyword में से उन्हीं कीवर्ड को लेना होगा जिनके Search Volume High हो उसकि Keyword Difficulty बहुत ही कम हो ताकि आपका पोस्ट जल्दी से रैंक कर सके और उस पर Organic Traffic आ सके।

Keyword Research Tools कौन-कौन से हैं?

अभी के समय में ऐसे बहुत सारे Keyword Research Tools है जहां से आप किसी एक Keyword को लेकर उस पर अच्छा रिसर्च कर सकते हैं और उस पर एक आर्टिकल लिखकर उसे रैंक करा सकते हैं।

1.SEMrush

SEMrush से आप Keyword Research कर सकते हैं और यह सबसे अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल है। इस टूल से आप फ्री में प्रतिदिन 10 कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और यदि आपको ज्यादा कीवर्ड रिसर्च करनी है तब आपको इसका Premium Plan लेना होगा।

जब आप इसमें अपना Keyword Research करेंगे तो इस कीवर्ड का Volume, इसकी Keyword Difficulty इस Keyword पर Rank करने के लिए कितने Backlink चाहिए और इस Keyword पर कौन-कौन से आर्टिकल रैंक कर रहे हैं और भी ऐसी सारी जानकारी मिलेगी जो आपको पता होनी चाहिए।

2. Ahrefs

यह Keyword Research Tool फ्री में उपलब्ध नहीं है। ऐसे बहुत सारे बड़े-बड़े Blogger हैं जो इस tool का इस्तेमाल करते हैं किसी भी Keyword Research करने के लिए क्योंकि यह दूसरे कीवर्ड रिसर्च टूल से अलग है और इसमें बहुत ही ज्यादा एक्यूरेट डाटा दिखाई दिया जाता है।

जब इसमें आप कोई कीवर्ड सर्च करते हैं तो आपको इस कीवर्ड का यहां पर पूरा डाटा दिखाई दिया जाता है उसके साथ ही इस कीवर्ड पर आपको कितना CPC मिलेगा वह सब भी दिखता है इसलिए यह कीवर्ड टूल सबसे अच्छा माना जाता है।

3. Google Keyword Planner

यह Google Adwords के द्वारा दिया जाने वाला फ्री टूल है जहां से आप किसी एक Keyword को सर्च करके उसका Search Volume और CPC पता कर सकते हैं। यह Keyword Tool पूरी तरह से फ्री है और यहां पर आप 1 दिन में जितने चाहे उतने Keyword सर्च कर सकते हैं।

इस Keyword Tool की खास बात यह है की आप यहां पर हिंदी Keyword को भी सर्च कर सकते हैं और एक बार में दो या दो से ज्यादा Keyword का Comparison कर सकते हैं और उनमें से किसी एक Keyword को आसानी से सेलेक्ट करके उस पर एक अच्छा खासा Article भी लिख सकते हैं।

4. Ubersuggest

यदि Best Free Keyword Tool की बात की जाए तो यह सबसे अच्छा Tool है। हालांकि इस tool का प्रीमियम प्लान भी आता है लेकिन उसके फ्री प्लान में ही आपको इतने सारे फीचर मिल जाएगा जो किसी और कीवर्ड टूल में नहीं मिलने वाला। 

इस Tool में आप Keyword Research के साथ Search Volume, Backlink, Keyword Difficulty, CPC भी देख सकते हैं। यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं तब यह Tool आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा क्योंकि इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है और इसे आसानी से समझा जा सकता है।

5. Keyword Tool.IO

जब आप इस Keyword Tool में किसी Keyword को सर्च करेंगे तो उस Keyword से रिलेटेड जितने भी Keyword है वह सारे Keyword आपको दिखाई दिए जाएंगे। इसके Free Plan में आपको सिर्फ Keyword दिखाई देगा.

यदि आप उस Keyword के Search Volume, Backlink, Keyword Difficulty, CPC देखना चाहते हैं तब इसके लिए आप उसका Premium Plan लेना होगा। Keyword tool.io खास बात यह है कि आप यहां और भी दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म का Keyword Research कर सकते हैं।

6. Google Trends

इंटरनेट पर ऐसा कौन सा Keyword है जो अभी ट्रेंड पर है वह आपको Google Trends में देखने को मिल जाएगा।  यानी कि जो गूगल पर बहुत ही ज्यादा Search रहे हैं उसे Google Trends पर दिखाया जाता है और जो चीज गूगल ट्रेंड पर ट्रेंड कर रही है आप उसे कीवर्ड के तौर पर उस पर एक आर्टिकल लिखकर उस आर्टिकल को Rank करा सकते हैं।

आप अपने Website Niche के अनुसार यहां पर अलग-अलग Keyword को ढूंढ सकते हैं और पता कर सकते हैं कि इस Keyword अभी ट्रेंड में है या नहीं और इस पर काम करके आप अच्छा खासा ऑर्गेनिक ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर ला सकते हैं।

Keyword Research करने के क्या क्या फायदे हैं ?

यदि आप Keyword Research करके आर्टिकल लिखते हैं तो इसमें आपको बहुत सारे फायदे मिलने वाले हैं जो हम यहाँ एक-एक करके जानने वाले हैं।

  • जब Keyword Research करके आर्टिकल लिखेंगे तो वह आर्टिकल में गूगल के Top में रैंक करने की संभावना बढ़ जाएगी.
  • इससे आपको किसी Keyword की Search Volume पता होती है ताकि आप उस Keyword पर काम करके Organic Traffic ज्यादा से ज्यादा ला सको.
  • जब एक आर्टिकल वायरल हो जाती है तब उसके बाद आपके दूसरे आर्टिकल के वायरल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
  • आप Low Competition Keyword पर काम करके अपने वेबसाइट को बहुत ही जल्दी Boost कर सकते हैं।
  • आप High CPC Target करके उस पर आर्टिकल लिखेंगे तो इससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
  • जब आपका कोई पोस्ट वायरल होता है तो आपके Website के DA और PA High होने लगती है।

Keyword Research Article में आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Keyword Research Kya Hai और Keyword Research Kaise Karte Hain. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तब आप इसे अपने दोस्तों के पास और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि वो लोग भी समझ सके कि Keyword Research Kya Hai और Keyword Research Kaise Karte Hain. 

Leave a Comment