आपने कभी ना कभी Bitcoin का नाम सुना होगा और आपके मन में ख्याल आया होगा कि यह Bitcoin Kya Hai और इससे होता है क्या है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bitcoin Kya Hai और बिटकॉइन के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे ताकि आपके मन में बिटकॉइन को लेकर जितने भी प्रश्न उठ रहे होंगे उन सभी का उत्तर यहां पर मिल सके।
इस इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाना बहुत ही आसान हो चुका है। आज के समय ऐसे कई लोग हैं जो Bitcoin से लाखों रुपए कमा रहे हैं, इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Bitcoin Kya Hai और यह काम कैसे करता है और आप इस से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
बिटकॉइन क्या है – What is Bitcoin in Hindi
Bitcoin एक Decentralized digital currency है जो online digit के रूप में रहती है और यह peer-to-peer transition को support करती है। जिस प्रकार भारत की रुपैया, अमेरिका का डॉलर करेंसी उसी प्रकार Bitcoin एक करेंसी है लेकिन खास बात यह है कि इस currency पर किसी भी सरकार का अधिकार नहीं है और ना ही किसी Authority का। इनके साथ ही इनका अस्तित्व नहीं होता है यह ऑनलाइन ही डिजिट के रूप में रहती है।
इसमें खास प्रकार का Computer algorithm इस्तेमाल किया जाता है। इस करेंसी को बहुत सारे बड़ी कंपनियों ने legal माना है और इसका वह transition भी करते हैं। यह पूरी तरह से Blockchain technology पर आधारित होती है। Bitcoin क्रिप्टोकरंसी का एक हिस्सा है और क्रिप्टोकरेंसी क्या है यह जानने के लिए आप लोग इस लेख को पढ़ सकते हैं।
Bitcoin को सबसे पहले 2008 में सातोशी नाकामोतो ने बनाया था और यह 2009 में अस्तित्व में आया उसके बाद 2011 से बिटकॉइन बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध होने लगी और लोग इसमें पैसे इन्वेस्ट करने लगे। क्योंकि इस करेंसी पर किसी पर सरकार या Authority का नियंत्रण नहीं है इसी कारण से इस करेंसी की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती रहती है और अचानक ही गिर भी जाती है।
Bitcoin का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता है
आज के समय में बहुत से कंपनियों, online developers, entrepreneurs, non-profit organisations के द्वारा बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जा रहा है online payment करने के लिए। इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी किया जा रहा है क्योंकि इस करेंसी पर सरकार का अधिकार नहीं है इसीलिए लोग इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी कर रहे हैं।
Bitcoin peer to peer ट्रांजैक्शन को सपोर्ट करती है जिनकी वजह से कोई व्यक्ति बिना किसी भी बैंक या वॉलेट की किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांजैक्शन कर सकता है। आप इस करेंसी से देश विदेश के किसी भी कोने में ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। इसे कभी demonetization भी नहीं किया जा सकता है।
जब आप किसी बैंक से transition करते हैं तब उसका रिकॉर्ड बैंक द्वारा रखा जाता है। आपने कितने पैसे खर्च किए कितने पैसे जमा किए उन सभी का रिकॉर्ड बैंक में मिल जाएगा लेकिन Bitcoin का मालिक ना होने के कारण इनके सारे ट्रांजैक्शन को ब्लॉकचेन में रखा जाता है जिनसे यह पब्लिक होती है। आप जब किसी बैंक से transition करते हैं तो आपको बैंक के guidelines को follow करना होता है तब ही transition कर पाते हैं लेकिन बिटकॉइन के साथ ऐसा नहीं है आप बिना किसी पाबंदी के ही transition कर पाएंगे।
Bitcoin को कैसे बनाया जाता है
Bitcoin को बनाना इतना आसान नहीं है जितना किसी करेंसी को आसानी से बनाया जाता है। इसे mining method से बनाई जाती है और इसे block में रखा जाता है और यह एक सीमित होती है। इसे माइनर गणितीय और क्रिप्टोग्राफिक द्वारा सुलझाया जाता है और माइनिंग प्रोसेस बहुत लंबा चलता है।
जब माइनिंग प्रोसेस खत्म हो जाता है तब इसे Blockchain technology के आधार पर इसे एक ब्लॉक के रूप में रखा जाता है और जब इसे कोई खरीदना चाहता है तब से मार्केट में ला दिया जाता है। इसे हमेशा सीमित में ही बनाई जाती है जिसके कारण इसकी मांग हमेशा बहुत ही ज्यादा होती है।
Bitcoin के फायदे
अभी तक आपने समझ चुके हैं कि Bitcoin Kya Hai और इसे कैसे बनाया जाता है। चलिए आप जानते हैं कि बिटकॉइन के क्या-क्या फायदे हैं:-
- Bitcoin को आप दुनिया के किसी भी कोने में कभी भी बिना किसी परेशानी के भेज सकते हैं।
- आपके Bitcoin account को कभी भी Block नहीं किया जाता है जबकि Bank account block होने के चांसेस होते हैं लेकिन बिटकॉइन में ऐसा नहीं है।
- Bitcoin को long term में अभी तक जितने लोगों ने hold करके रखा है उन सभी ने इनसे लाखों रुपए कमाया तो ऐसे में long term में Bitcoin का value हमेशा बढ़ता ही जा रहा है।
- बिटकॉइन के transition पर बहुत ही कम शुल्क लगता है Credit card की तुलना में।
- इसमें कोई limit नहीं है की 1 दिन में इतने पैसे ही इसमें खर्च कर सकते हैं आप इसमें 1 दिन में जितने चाहे उतने पैसे खर्च कर सकते हैं।
Bitcoin के नुकसान
जैसा कि हर कोई जानता है हर एक सिक्का का दो पहलू होता है तो ऐसे में जहां Bitcoin के कुछ फायदे हैं वहीं के कुछ नुकसान भी हैं।
- इसका सबसे बड़ा यह नुकसान है यदि इसमें आपका डाटा हैक हो जाए तो आप अपने सारे Bitcoin को गवा देंगे और अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
- इस पर किसी सरकार या और authority का नियंत्रण न होने के कारण इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी किया जा रहा है।
- इसकी कीमत में बहुत ही जल्दी गिरावट भी आ जाती है जिनसे यह बहुत ही risky हो जाता है।
Bitcoin कैसे कमाए
आप बिटकॉइन के current price को पेमेंट करके बिटकॉइन खरीद सकते हैं लेकिन उसका current price ही बहुत ज्यादा है तो इसके लिए आप बिटकॉइन के छोटे हिस्से जिसे satoshi कहा जाता है उसे भी खरीद सकते हैं। जिस प्रकार एक रुपए में 100 पैसे होते हैं उसी प्रकार के 1 bitcoin में 10 करोड़ satoshi होता है। आप इनके 1-1 satoshi को खरीद कर रख सकते हैं और जब इनका प्राइस बढ़ जाए उसे बेच सकते हैं।
अभी के समय में ऐसे कई सारे एप्लीकेशन है जहां पर क्रिप्टोकरेंसी को खरीदा और बेचा जा सकता है। उन सारे एप्लीकेशन में refer and earn पर आपको ₹100 का बिटकॉइन मिलता है तो ऐसे में आप उस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाकर अपने दोस्तों के पास शेयर करेंगे तब आपको हर शेयर पर ₹100 का बिटकॉइन फ्री में मिलेगा
यदि आप ऑनलाइन सामान किसी को बेचते हैं तो यदि उस व्यक्ति के पास बिटकॉइन होगा तो आप पेमेंट के तौर पर उनसे बिटकॉइन ले सकते हैं। और जब आपको ऐसा लगता है कि बिटकॉइन का दाम धीरे बढ़ रहा है तब आप उस बिटकॉइन को किसी दूसरे व्यक्ति को बेच सकते हैं और आप ऐसे इन से पैसे कमा पाएंगे
यदि आपको Bitcoin mining की नॉलेज है और आपके पास एक high CPU वाला computer है तब आप Cryptocurrency mining करके बिटकॉइन फ्री में पा सकते हैं। जब क्रिप्टोकरेंसी में कोई लेन देन की जाती है तब उसका verify किसी miner के द्वारा किया जाता है और उसमें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो उनका वह चेक करता है और ऐसे में यदि आप miner के तौर पर काम करते हैं तो आपको फ्री में इनाम के तौर पर कुछ बिटकॉइन दिए जाते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास एक high CPU वाला computer होना ही चाहिए।
Bitcoin कैसे खरीदें
यदि आप भी बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं तब इसके लिए आपको ऐसे कई सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जहां से आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं। अभी के समय में कुछ यह पॉपुलर एप्लीकेशन है जो WazirX, Coinswitch kuber, CoinDCX कुछ ऐसे हैं जहां से आप बिटकॉइन को खरीद सकते हैं और उसे बेच भी सकते हैं।
इन एप्लीकेशन या कुछ वेबसाइट से जवाब बिटकॉइन को खरीदते हैं तब वहां पर सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होता है फिर उसमें के बाद से भी करना होता है तब जाकर आप बिटकॉइन को खरीद सकते हैं। इसके लिए आप हमारे इन मुख्य आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जहां पर आप सही तरीके से कैसे कर पाएंगे और बिटकॉइन को खरीद और बेच सकेंगे।
WazirX App से क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें
CoinDCX App से क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें
Coinswitch Kuber App से क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें
Bitcoin Wallet क्या है
जिस प्रकार हम जो पैसे कमाते हैं उसे रखने के लिए किसी Bank में अकाउंट खुलवाते हैं और उसी बैंक में अपने सारे पैसे जमा करते हैं। इस बैंक में हमें एक unique अकाउंट नंबर दिया जाता है जिनसे हम पैसे को जमा करते हैं। उसी प्रकार बिटकॉइन है, बिटकॉइन को कहीं से earn करते हैं या उसे खरीदते हैं तब उसे आपको किसी wallet में रखना होता है और यह wallet online होता है जिनसे बिटकॉइन को अपने wallet में online ही रखते हैं।
जब Bitcoin wallet बनता है तब उसमें आपको address दिया जाता है यानी कि unique identity जिनसे जब भी आप अपने बिटकॉइन को कहीं से भी खरीदते हैं तब वहां पर आपको अपना एड्रेस देना होता है तब उस बिटकॉइन को आपके बिटकॉइन वॉलेट में transfer कर दिया जाता है। आप जब भी बिटकॉइन में कोई transition करते हैं तब उनके पैसे आपको Bitcoin wallet में ही दिए जाते हैं और बाद में जाकर आप Bitcoin wallet से उन पैसे को अपने bank account में transfer कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Bitcoin Kya Hai (What is Bitcoin in Hindi) और उनके क्या-क्या फायदे हैं। यह काम कैसे करता है और इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की और मुझे आशा है कि आप को बिटकॉइन से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी यदि आपको इससे संबंधित कोई भी समस्या होती है यहां नीचे कमेंट कर सकते हैं। यह जानकारी आप अपने तक ही सीमित ना रखें इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें ताकि वह भी जान सके कि Bitcoin Kya Hai (What is Bitcoin in Hindi).
बिटकॉइन से संबंधित कुछ प्रश्न
बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं?
हां बिटकॉइन इंडिया में लीगल है।
बिटकॉइन का रेट क्या है?
27 February 2022 1 बिटकॉइन की कीमत 29,00,444.34 INR है। आज ही 1 बिटकॉइन की कीमत में 1.29% (37,845.56 INR) की गिरावट आई है।
बिटकॉइन कैसे बनता है?
1 bitcoin में 10 करोड़ satoshi होता है।
फ्री में बिटकॉइन कैसे प्राप्त करें?
इसके लिए आप Cryptocurrency Exchange App में अपना अकाउंट बनाकर उसे रेफर एंड शेयर करें जिनसे आपको फ्री में बिटकॉइन मिलेंगे।
सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन है।
बिटकॉइन की शुरुआती कीमत कितनी थी?
बिटकॉइन की शुरुआत की गई थी तब इसकी कीमत ₹0 थी फिर बाद में जाकर 10 जुलाई 2010 को इसकी कीमत 0.9 डॉलर तक पहुंच गई।
बिटकॉइन में पैसे निवेश करना safe है?
यह कहना मुश्किल है क्योंकि इनके Price में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहता है।
बिटकॉइन कौन से देश की करेंसी है?
बिटकॉइन को सतोशी नामक व्यक्ति ने बनाया था जो जापान का था।