Best Online Business Ideas For Girls in Hindi in 2022

Best Online Business Ideas For Girls : गांव की लड़कियों के साथ अक्सर एक समस्या देखी जाती है कि इन लड़कियों को घर से बाहर जाकर कोई भी काम नहीं करने दिया जाता है। बाजार की लड़कियों को इतनी छूट दी जाती है लेकिन कुछ ऐसे घरों आज भी लड़कियों को बाहर जाकर कोई भी काम ना करने की हिदायत दी जाती है।

ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे Business Ideas For Girls के बारे में लेकर आए हैं जिसे आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं और जितने भी काम मेरे द्वारा यहां पर बताया जाएगा उन सभी काम को आप लोग बिना किसी पैसे के शुरू कर सकते हैं और बहुत ही जल्द इन कामों में सफलता भी हासिल कर सकते हैं।

आज के समय में लड़कों को लड़कियों ने बहुत ही पीछे छोड़ दिया है। ऐसे बहुत सारे काम है जिनमें लड़कियों ने महारत हासिल की है और आज वह लोग इन काम में सफलता हासिल करके लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं इसीलिए मैं भी कुछ ऐसा Business Ideas For Girls लेकर आया हूं जिन्हें आप लोग काम करके रातों को सफलता हासिल कर सकती हो।

Best Online Business Ideas For Girls in Hindi

किसी भी ऑनलाइन काम को शुरू करने से पहले आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन भी अच्छा होना चाहिए। ऑनलाइन काम को घर से शुरू किया जाएगा इसीलिए अभी आपके पास एक लैपटॉप है तो और भी बढ़िया नहीं तो यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तब भी आप इन कामों को अपने मोबाइल फोन से कर सकती हो।

मैं यहां पर आपको जितने भी Best Online Business Ideas For Girls बताने वाला हूं यदि आप उनमें से किसी एक पर काम करती हो तो मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि आपको बहुत ही जल्द सफलता मिलेगी और अब बहुत ही जल्द लाखों रुपए महीने भी कमा पाओगी.

1.YouTube – Business Ideas For Girls

YouTube को सभी लोग सिर्फ इंटरटेन के लिए रखते हैं लेकिन यदि आप YouTube को बिजनेस के तौर पर लोगी तो आपको बहुत ही जल्दी YouTube पर सफलता मिल जाएगी क्योंकि आज के समय के  बहुत ही कम लड़कियां यूट्यूब पर है इसीलिए अभी आप यूट्यूब पर काम करोगी तो आपको बहुत ही जल्द सफलता मिल जाएगी।

YouTube पर आप वह वीडियो डालोगी जिनमें आपको इंटरेस्ट है। जैसे कि यदि आपको Singing करना पसंद है तो आप Singing करके उसका वीडियो बनाइए और से YouTube पर अपलोड कीजिए या आपको Dance करना पसंद हो या आप अच्छा खाना बनाती हो तो आप Cooking चैनल बना सकती हो जहां पर आपको बहुत ही जल्द सफलता मिलने वाली है।

YouTube पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है और इस काम को शुरू करने के लिए आपके पास सिर्फ एक मोबाइल फोन होना चाहिए जिससे आप लोग अपना वीडियो को रिकॉर्ड करेंगे और से यूट्यूब पर अपलोड करेंगे. यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। यदि आप यूट्यूब में सफलता हासिल कर लेती हो तो आप सोच नहीं सकती हो कि आप कितने पैसे कमा सकती हो।

YouTube पर अभी सबसे ज्यादा Trend Vlogging है यानी कि आप जो दिनभर करती हो आपको उसे रिकॉर्ड करना है उसे अच्छे से edit करना है और उसे अपलोड करना है। आप लोग Sourav Joshi का उदाहरण ले सकते हो जिन्होंने बहुत ही कम समय में सफलता हासिल किया है और वह सिर्फ अपना लाइफस्टाइल दिखाते हैं तो आप भी अपना लाइफ स्टाइल दिखा सकती हो जो लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाएगा और आप इसमें बहुत ही जल्दी सफलता हासिल कर लोगी

अभी ऐसी बहुत सारी लड़कियां हैं जिनका यूट्यूब पर चैनल है जिनमें से कुछ कुकिंग करती है कुछ डांस करती है कुछ फनी वीडियोस बनाती है तो कुछ पढ़ाती भी है। आप ज्यादा ना सोचे आपको जिस चीज में इंटरेस्ट है आप आज ही उससे related चैनल बनाइए और उसमें वीडियो अपलोड कीजिए यह हमारा पहला Best Online Business Ideas For Girls है।

2. Blogging – Business Ideas For Girls

यदि आपको लिखने का शौक है या आप किसी भी चीज को बहुत ही अच्छी तरीके से समझा सकती हो तो आप लोगों के लिए Blogging है। इसमें आपको सिर्फ किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना होता है और यदि आपके Blog पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक आने लगेगा तो आप इससे बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकती हो।

Blogging की शुरुआत आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन से कर सकती हो और इसके लिए आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपको फ्री में Google के द्वारा Domain और Web Hosting दिया जाएगा जिन पर आप काम करके बहुत ही जल्द सफलता हासिल कर सकती हो और हर महीने लाखों रुपए से ज्यादा पैसे कमा सकती हो। 

यदि आप लोग ब्लॉगिंग के बारे में कुछ नहीं जानते हो तो कोई बात नहीं मैं आपको यहां पर कुछ ऐसे आर्टिकल सजेस्ट करूंगा जिन्हें आप को पढ़ना चाहिए और आप इसे अच्छे से पढ़ती हो तो आप सिर्फ कुछ ही दिनों में ब्लॉगिंग को अच्छी तरह से सीख जाओगी।

यहां भी बात आती है कि आपको जिस चीज में इंटरेस्ट है आप उसी पर आर्टिकल लिखें ताकि आपको इस काम को करने में बोरियत फिल ना हो और आप इसे आसानी से पार्ट टाइम के तौर पर कर सकती हो। यह हमारा दूसरा Best Online Business Ideas For Girls है।

3. Content Writer – Business Ideas For Girls

यदि आप Blogging करोगी तो इसमें आपको समय लगेगा पैसे कमाने में और इससे आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमा पाओगी लेकिन यदि आप चाहती हो कि आपको पहले दिन से ही कमाई हो तो आपको Content Writer का काम करना होगा जो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से कर सकती हो।

ऐसे बहुत सारे बड़े Bloggers हैं जिनके पास कई वेबसाइट है और उन सभी वेबसाइट पर Content लिखने के लिए वह लोग Content Writer को Hier करते हैं जो इनके लिए आर्टिकल लिख कर देता है। आप यदि एक Content Writer का जॉब करती हो तो आप रोजाना हजार रुपए कमा सकते हो क्योंकि आपको एक आर्टिकल लिखने को 800 से ₹2000 तक मिल सकता है।

ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जहां पर आप लोग Content Writer का जॉब ढूंढ सकती हो या फेसबुक पर भी ऐसे बहुत सारे ग्रुप है जहां पर हर दिन कंटेंट राइटर को हायर किया जाता है तो आप वहां पर जुड़ कर अपने लिए कंटेंट राइटर का जॉब ढूंढ सकती हो।

मैं आपको ऐसे दो प्लेटफार्म के बारे में बताओ तो पहला है Fiverr और दूसरा Indeed जहां पर आप लोग आसानी से Content Writer का जॉब ढूंढ सकती हो और आसानी से इस काम को कर सकती है। शुरुआत में आपको थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है लेकिन जब आप लगातार मेहनत करोगी तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। यह हमारा तीसरा Best Online Business Ideas For Girls है।

4. Affiliate Marketing – Business Ideas For Girls

आज के समय में जब किसी को कुछ जरूरत पड़ती है तो उसे ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं। आप ही आपके घरवाले आपके रिश्तेदार है हर सप्ताह कुछ ना कुछ ऑनलाइन खरीदते हैं। यदि वे लोग ऑनलाइन कुछ खरीदते हैं तो इससे आपको कुछ फायदा नहीं होने वाला लेकिन यदि आप लोग Affiliate Marketing करते हो तो जब वह लोग कुछ ऑनलाइन खरीदेंगे तो इसमें आपको फायदा होने वाला है।

Affiliate Marketing का मतलब होता है कि जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए गए लिंक से किसी सामान की खरीदारी करता है तो उसमें आपको थोड़ा कमीशन मिलता है। यह कमीशन 10% से ले कर 50% तक मिलता है। इसके लिए आप WhatsApp पर Telegram पर एक ग्रुप बनाएं जहां पर उन लोगों को add करिए जो लोग ऑनलाइन खरीदारी करना पसंद करते हैं।

यहां पर आप सबको यह बता दें कि जिन्हें कुछ खरीदारी करनी है तो उस प्रोडक्ट का यहां पर नाम लिखकर मैसेज करें उसके बाद आप उन्हें अपना Affiliate Link Share करें और जब वह व्यक्ति आपके Affiliate Link से सामान को खरीदेगा तो आपको अच्छा कमीशन मिल जाएगा और आप पैसे कमा पाओगे.

ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट होते हैं जो लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा खरीदारी की जाती है जैसे कि खाने का सामान और वैसे सामान जो बहुत ही ज्यादा डिस्काउंट पर मिलते हैं तो आप उन समान को हमेशा ग्रुप में शेयर करें जिनसे आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे। यह हमारा चौथा Best Online Business Ideas For Girls है।

5. Tutor – Business Ideas For Girls

आज के समय में बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं जो ऑनलाइन पढ़ना पसंद करते हैं। लॉक डाउन के बाद जब सारे स्कूल बंद हो चुके थे तब उस समय सभी का एक ही सहारा बचा ऑनलाइन पढ़ने का. आज भी ऐसे कई सारे प्लेटफार्म में जहां पर आप Tutor के रूप में ज्वाइन हो सकते हो और बच्चों को पड़ा सकते हो।

यदि आपको कोडिंग की नॉलेज है तो आप खुद की एप्लीकेशन बनाकर उस पर बच्चों को पढ़ा सकते हो। अब आपको इसके लिए थोड़ा प्रमोशन करना होगा तभी जाकर आपके पास बच्चे ऑनलाइन पढ़ेंगे. यह हमारा पांचवा Best Online Business Ideas For Girls है।

6. Online Makeup Course – Business Ideas For Girls

आज की लड़कियों और औरतों को मेकअप की जरूरत पड़ती है। ऐसे बहुत सारे मेकअप किट होते हैं जिनका इस्तेमाल करना यह लड़कियां और औरतें नहीं जानती है आपको इसी को एक बिजनेस के तौर पर लेना है। आप यहां पर उन Makeup Kit का इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसका वीडियो बनाकर Online Sell कर सकते हैं।

या आप ऐसे बहुत सारे वीडियो का Combo करके एक Course बनाइए और उसको उसको ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। इस कोर्स को आप इंस्टाग्राम पर या फेसबुक पर Ad Campaign चला कर आसानी से Sell कर सकते हैं और इससे हर महीने हजारों रुपए महीने कमा सकते हैं। यह हमारा 6th Best Online Business Ideas For Girls है।

7. Instagram – Business Ideas For Girls

आज Instagram पर ऐसे हजारों लाखों लड़कियां हैं जो सिर्फ Instagram से लाखों रुपए महीने कमा रही है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाना बहुत ही आसान है खास तौर पर लड़कियों के लिए। सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर Reels Video बनानी होगी और जब आपके बहुत सारे Follower हो जाएंगे तब आपको ऐसे बहुत सारे कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाएंगे और उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे.

जब आपके इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Follower हो जाते हैं तो जिनके कम Follower होते हैं वह लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करने के लिए आपके इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना कोई Reel or Post Share करने के लिए कहेगा और इसके बदले आपको कुछ पैसे देगा और इस प्रकार से भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकती हो। यह हमारा 7th Best Online Business Ideas For Girls है।

आज आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Best Online Business Ideas For Girls  जो आप घर बैठे शुरू कर सकती हो। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तो आप इसे अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी जान सके Best Online Business Ideas For Girls

Leave a Comment