आपने किसी को देखा होगा Blogging करते हुए या आप Blogging करने की सोच रहे हैं क्योंकि Blogging करके बहुत ही जल्द बहुत ही ज्यादा पैसे कमाए जा सकता है इसीलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आप Free Blog Kaise Banaye और इससे कैसे पैसे कमाए?
आपने यह सुना होगा एक एक Website बनाने में और उसकी Hosting खरीदने में बहुत ही ज्यादा पैसे लगते हैं और पैसों की कमी के कारण ब्लॉगिंग कि शुरुआत नहीं करना चाहते या कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सोचते हैं कि यदि मैं पैसे लगाकर एक वेबसाइट बनाऊं और मैं उससे पैसे नहीं कमा पाऊंगा तो मेरे सारे पैसे बर्बाद हो जाएंगे.
ऐसे मैं आपको घबराने की बात नहीं है क्योंकि मैं आज आपको ऐसी जानकारी बताने वाला हूं जहां से आप Free Blog Kaise Banaye सीखेंगे और यहां पर आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना होगा और आप यहां पर सारे काम फ्री में कर सकते हो और बहुत ही जल्द सफलता हासिल करके अच्छे पैसे भी कमा सकते हो।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Free Blog Kaise Banaye में आपको किस किस की जरूरत पड़ेगी और उसके बारे में भी आपको बताने की कोशिश करूंगा ताकि आप अच्छी तरह से समझ सको और एक Free Blog Kaise Banaye बना सकते हो।
Free Blog Kaise Banaye से पहले कुछ जानकारी
यदि आप यह ठान चुके हैं कि आपको ब्लॉगिंग करनी है तो आप Blogging कर सकते हो और इससे पैसे भी कमा सकते हो। सबसे पहले हम यह जानते हैं कि Blogging Kya Hai और ब्लॉगिंग करने के लिए आपको किस किस की जरूरत पड़ने वाली है।
ब्लॉगिंग क्या है (Blogging Kya Hai)
जब आप कोई जानकारी लिखकर उसे दूसरों को समझाने की कोशिश करते हैं या सीधी भाषा में कहीं जाए तो आप एक ऐसे विषय पर कुछ लिख रहे हैं और आप जो लिखेंगे उसे पूरी दुनिया पढ़ेगी इसे ही ब्लॉगिंग कहा जाता है।
जैसे कि आप यहां पढ़ रहे हैं Free Blog Kaise Banaye और इस Free Blog Kaise Banaye आर्टिकल को मैंने लिखा हुआ है और आप इसे पढ़ रहे हैं इसी को ही Blogging कहा जाता है। यानी आप भी कुछ लिखेंगे और जब कोई उसे सर्च करेगा तो वहां पर आपका आर्टिकल दिखेगा और लोग उसे पढ़ेंगेl
Blogging की शुरुआत करने से पहले आपके पास दो चीजें होनी चाहिए पहला है Domain Name और दूसरा Web Hosting. तो चलिए इसे भी जान लेते हैं:-
Domain Name क्या है?
जैसे कि आप इस आर्टिकल को www.puchokaise.com वेबसाइट पर पढ़ रहे हैं इसी को ही Domain Name कहा जाता है। Domain Name कई प्रकार के होते हैं और यदि आप लोग Domain Name को बढ़िया से समझना चाहते हैं तो आप यहां नीचे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं जहां पर हमने बताया हुआ है कि Domain Name क्या है और एक अच्छा डोमेन नेम को कैसे चुना जाता है।
इसे पढ़ें:- Domain Name क्या है? इससे संबंधित सारी जानकारी
Web Hosting क्या है?
जब आप किसी आर्टिकल को लिखते हैं तो उस Article को Internet पर रखने के लिए या उस आर्टिकल में इस्तेमाल किए गए फोटो या वीडियो को Internet पर स्टोर करने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती है।
यानी कि जब तक आपके पास Web Hosting नहीं है तो आपका वेबसाइट कभी भी इंटरनेट पर लाइव नहीं रहेगा और आपका वेबसाइट पूरी तरह से खाली रहेगा जहां पर कुछ भी नहीं दिखाई देगा इसीलिए अपने वेबसाइट को इंटरनेट पर लाइव रखने के लिए होस्टिंग की जरूरत पड़ती है। Web Hosting बारे में और भी जानकारी के लिए आप लोग इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
इसे पढ़ें:- Web Hosting क्या है? इससे संबंधित सारी जानकारी
SSL Certificate क्या है?
जब आप किसी वेबसाइट को बनाते हैं तो इसे इंटरनेट पर Secure करने के लिए SSL Certificate की जरूरत पड़ती है। जैसे कि इस वेबसाइट के नाम के आगे आप एक Lock का आइकन देख सकते हो इसी को ही SSL Certificate कहा जाता है।
यदि आपके वेबसाइट पर SSL Certificate नहीं रहेगा तो आपके वेबसाइट को कभी भी हैक किया जा सकता है या आपके वेबसाइट पर लोगों के द्वारा विश्वास नहीं होगा कि यह वेबसाइट genuine है जहां पर उसको इनफार्मेशन मिलने वाली है इसीलिए SSL Certificate आज के समय में बहुत ही जरूरी है।
Free Blog Kaise Banaye की प्रक्रिया
एक Free Blog बनाने के लिए आपके पास मुख्य रूप से तीन चीजें होनी चाहिए।
- Domain Name
- Web Hosting
- SSL Certificate
Blogger एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको यह तीनों चीजें फ्री में मिलती है। ब्लॉगर गूगल का एक प्रोडक्ट है जिस पर आप आसानी से भरोसा कर सकते हो और आज ऐसे लाखों-करोड़ों वेबसाइट है जो ब्लॉगर पर फ्री में बनी हुई है और आप भी ब्लॉगर में फ्री वेबसाइट बना सकते हो।
Step 1:- सबसे पहले आपको गूगल पर blogger.com पर सर्च करना है यह आप लोग डायरेक्ट click करके जा सकते हो।
Step 2:- फिर यहां पर आपको Sign In और Create Your Blog का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको यहां Create Your Blog क्लिक करना है।
Step 3:- फिर इसके बाद आपको यहां पर अपना व Gmail को सेलेक्ट कर लेना है जिस Gmail से आप Free Blog बनाना चाहते हो।
Step 4:- इसके बाद यहां पर आपको अपने Choose a name for your blog लिखने के लिए कहा जाएगा तो आप जो अपना Blog का Title रखना चाहते हो उसे यहां पर लिखें।
Step 5:- अब यहां पर Website नाम रखना है जैसे कि मेरे Website का नाम puchokaise.com है उसी प्रकार आप यहां पर कोई एक domain name रख सकते हैं लेकिन इस डोमेन नेम के साथ blogspot.com रहेगा.
Step 6:- अब यहां पर आप अपने Readers को कैसा नाम दिखाना चाहते हैं जैसे कि मैं puchokaise.com को Title के रूप में सिर्फ Pucho Kaise दिखा रहा हूं.
Step 7:- जब आप इतना कर लेते हैं तो आप अपने लिए एक Free Blog बना चुके हैं।
जब आप Blogger पर Free Blog बनाते हैं तो यहां पर hosting आपको फ्री में दी जाती है इसीलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है कि आपको होस्टिंग भी खरीदनी होगी। यहां पर SSL Certificate भी फ्री में दिया जाता है तो चलिए जानते हैं कि आप उसे कैसे इनेबल करेंगे.
Step 1:- सबसे पहले आपको Blogger सर्च करके वहां पर अपने Gmail से Login कर लेना है।
Step 2:- इसके बाद आपको बाएं तरफ सबसे ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करना है और यहां पर Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3:- अभी आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें सबको Https को देखना है और उसे ऑन कर देना है इसके बाद आपके इस वेबसाइट पर SSL Certificate इनेबल हो जाएगा।
इस प्रकार आप लोग फ्री में ब्लॉगर से SSL Certificate ले सकते हो। अब आपका वेबसाइट पूरी तरह से तैयार हो चुका है और अब आप यहां पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करके उससे पैसे कमा सकते हो।
Free Blog को Professional Blog कैसे बनाये
यदि आप अपने Free Blog को एक Professional Blog बनाना चाहते हो तो आप यहां नीचे बताए गए सभी को फॉलो करेंगे तो आपका वेबसाइट एक प्रोफेशनल website के जैसे दिखेगा.
1. सबसे पहले आपको Free Blog में एक अच्छा theme लगाना होगा और उसे अच्छा से customize करना होगा।
2. आपको अपने वेबसाइट पर Logo और Favicon लगाना होगा इससे और भी अच्छा सुंदर दिखता है।
3. आप अपने Blog पर Social Sharing बटन और अपना Social Profile लिंक जरूर दें.
4. अपने ब्लॉग पर Category Menu बनाइए और इसके Interface और Navigation आसान बनाये.
5. About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer और Terms and Condition Page बनाये।
6. अपने Blog पर एक Custom Domain add करें.
इस प्रकार आप लोग अपने Free Blog को प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हो। आपका ब्लॉग जितना ज्यादा प्रोफेशनल दिखेगा उसमें ज्यादा विजिटर आएंगे और ज्यादा से ज्यादा समय आपके website पर बिताएंगे इसीलिए कोशिश करें कि अपने वेबसाइट को सुंदर बनाएं.
Blogging करने के फ़ायदे
ब्लॉगिंग करने के कुछ फायदे होते हैं। इस काम को करने के लिए और किसी और काम को करने में बहुत ही अंतर है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार इसे क्यों किसी भी दूसरे काम से बेहतर बनाती है।
1. Blogging में आप खुद के मालिक होते हैं।
2. आप जब चाहो जहां से चाहो तो वहीं से इस काम को कर सकते हैं। इस काम को आप अपने फोन से ही कर सकते हो।
3. किसी नौकरी की तुलना में आप इससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
4. Blogging की शुरुआत करने के लिए पैसे की जरूरत नहीं पड़ती। आप इसे फ्री में ही शुरू कर सकते हैं।
5. आप इससे खुद को इंटरनेट की दुनिया में बहुत ही ज्यादा Famous हो सकते हो।
आज आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Free Blog Kaise Banaye. इससे संबंधित और भी सारी जानकारी दिया जैसे कि आप प्रोफेशनल blog कैसे बना सकते हैं और ब्लॉगिंग करने के क्या-क्या फायदे होते हैं। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तो आप इसे अपने दोस्तों के पास और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि वह सब भी जान सके कि Free Blog Kaise Banaye.