Chatting Apps Kaise Banaye Without Coding Free में Only 5 Minutes

आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि यदि आपको Coding नहीं भी आती है तो आप खुद का एक App बना सकते हैं। ऐसे में हम आज आपके लिए Chatting Apps Kaise Banaye Without Coding लेकर आ गए हैं जहां पर आज  हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एक Chatting App बना सकते हो।

इस आर्टिकल में आप Chatting Apps Kaise Banaye इसके अलावा भी सीखेंगे क्या कोई भी एक Android Application बना सकते हो। जी हां दोस्तों मैं आपको बताऊंगा कि Android Application Kaise Banaye और यदि आप इसके जरिए से पैसे कमाना चाहते हो तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हो या आप अपने किसी पर्सनल काम के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन बनाना चाहते हो तो वह भी कर सकते हो।

ज्यादातर लोग Android का इस्तेमाल करते हैं इसलिए मैं आपको Android Application Kaise Banaye बताऊंगा और इसके साथ ही Chatting Apps Kaise Banaye यदि आपको Coding का कोई नॉलेज नहीं है तो को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे बहुत सारे साधन है जिसकी सहायता से हम किसी भी एप्लीकेशन को बना सकते हैं।

Android Application Kaise Banaye

कोई भी अपना Android Application इसलिए बनाना चाहता है ताकि वह अपने बिजनेस को ग्रो कर सके। बड़ी-बड़ी App Developer किसी एक एप्लीकेशन को बनाने के लिए बहुत सारे पैसे चार्ज करते हैं क्योंकि वह उस एप्लीकेशन में बहुत ही ज्यादा Programing करते हैं तब जाकर एक एप्लीकेशन बनता है लेकिन कुछ ऐसे सर्विस है जहां पर यह काम को फ्री में किया जाता है।

यदि आप बिना Coding के Android Application बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन AppsGeyser है। यहां से आप फ्री में अपने लिए जैसा चाहो वैसा एप्लीकेशन बना सकते हो। तो चलिए जानते हैं कि आप AppsGeyser से Android Application Kaise Banaye. 

Step 1:- सबसे पहले आपको Google Chrome पर सर्च करना है AppsGeyser या आप डायरेक्ट यहां क्लिक करें पर क्लिक करके जा सकते हैं।

Step 2:- इसके बाद आपको Create App For Free पर क्लिक करना है

Android Application

Step 3:- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला Business और दूसरा Individual तो आपको जैसा एप्लीकेशन बनाना है आपको उस पर क्लिक कर लेना है।

Step 4:- जैसे मैं एक Individual एप्लीकेशन बनाना चाहता हूं तो मैंने यहां पर Individual ऑप्शन को सिलेक्ट कर लिया है।

Step 5:- अब यहां पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन आ जाएंगे जिन्हें आप फ्री में बना सकते हैं। मैं यहां पर एक Chating App बनाना चाहता हूं तो मैंने चैटिंग ऐप को सिलेक्ट कर लिया है।

Android Application Kaise Banaye

Step 6:- अब यदि आप अपने एप्लीकेशन का Preview देखना चाहते हैं तो Preview के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं और उसके बाद या नीचे Next का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।

Chatting App

Step 7:- अब यहां पर आप अपने एप्लीकेशन में कौन सा Colour और कैसा Design रखना चाहते हैं तो यहां पर ऐसे बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे और अपने मनपसंद तरीके से आप सब का color chhose कर ले। और यहां पर आपको बैकग्राउंड इमेज देना कंपलसरी है इसलिए आप अपने हिसाब से कोई बैकग्राउंड इमेज दे सकते हैं। इसके बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करें.

Chatting Apps Kaise Banaye

Step 8:- अब यहां पर आपको API Key Id मांगा जाएगा। आप टेलीग्राम से API Key को जनरेट कर रखते हैं और इसे कैसे जनरेट करें यहां पर आपको पूरी तरह से बताया गया है तो आप यहां से एपीआई की कोई जनरेट करके यहां पर डालें और Next करें.

Note:- यदि आप Messaging App के अलावे किसी भी एप्लीकेशन को बनाते हैं तो आपसे API Key नहीं मांगा जाएगा आप उसे आसानी से बना सकते हैं।

Step 9:- अब यहां पर कुछ Layout दिखाए जाएंगे उनमें से जो Layout आपको पसंद आता उस Layout को सेलेक्ट करें और Nest बटन पर क्लिक करें।

Step 10:- अब आपको यहां पर अपने Android Application का Name रखना है जो आप नाम रखना चाहता है उसे यहां पर डालें और Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।

Step 11:- इसके बाद आपको अपने Android Application के लिए Icon सेट करने के लिए कहा जाएगा तो आपको यहां पर Icon सेट कर लेना है और आगे बढ़ना है।

Step 12:- यहां यहां पर आपको Create का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको क्रिएट का ऑप्शन पर क्लिक करना इसके बाद दूसरा पेज ओपन होगा।

Step 13:- इस पेज को नीचे करना है और यहां पर आपको Share Your App का ऑप्शन दिखाई देगा और उसके नीचे डाउनलोड लिंक तो आपको Download Link पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।

Step 14:- अब आप यदि चाहे तो इस एप्लीकेशन को Play store पर अपलोड कर सकते हैं। और इससे पैसे भी Admob के जरिए कमा सकते हैं।

इसी प्रकार आपलोग Android Application को 5 मिनट के अंदर ही बना सकते हैं। मुझे आशा है कि आप यह सीख चुके हैं कि Android Application Kaise Banaye. 

Chatting Apps Kaise Banaye Without Coding

जिस प्रकार WhatsApp Chatting App है उसी प्रकार आप भी फ्री में एक Chatting App बना सकते हैं। आज के समय में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जैसे कि Facebook, Instagram और भी जहां पर आप किसी से बात कर सकते हैं मैसेज के जरिए और आप खुद का एक messaging apo बनाना चाहते हैं तो कैसे बनाएंगे।

यदि आप एक Application को किसी App Developer से  बनवाएंगे तो वह आपसे 5000 से लेकर 20000 तक पैसे चार्ज कर सकते हैं। और यदि आप फ्री में बनाना चाहते हैं तो मैंने यहां पर Chatting Apps Kaise Banaye ऊपर में बताया है आप लोग उस Step को फॉलो करके अपने लिए एक Chatting App बना सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Android Application Kaise Banaye और Chatting Apps Kaise Banaye Without Coding. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तो आप इसे अपने दोस्तों सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि वह लोग भी जान सके कि Chatting Apps Kaise Banaye Without Coding. और Android Application Kaise Banaye. 

Leave a Comment