CoinDCX Kya Hai:- क्या आप लोग भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसे इन्वेस्ट करते हैं और आपको एक ऐसे प्लेटफार्म की तलाश है जो आपको 100% सिक्योरिटी देती है ताकि आप उसमें trade कर सके तब आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Coindcx Kya Hai और इसे कैसे इस्तेमाल करें।
क्रिप्टोकरेंसी में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए अभी ऐसे बहुत सारे app है जहां पर आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड कर सकते हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसा app होते हैं जहां पर hidden charges होते हैं जिनसे बहुत सारे पैसे कट जाते हैं तो किसी app में customer support नहीं होता है तो किसी app में सही से ट्रेड नहीं हो पाता है ऐसी बहुत सारी कमियां app में होती है।
ऐसे में एक बेहतरीन app जहां पर आप बिना किसी परेशानी के क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड कर सकते हैं और आपको बहुत ही कम charges लगे और सारा चीज बहुत ही आसानी से हो जाए तब आप coindcx के बारे में अच्छे से जान लें क्योंकि यह एक मात्र विकल्प है जहां से आपको ऐसे सुविधाएं मिलने वाली हैं जो आपने सोची नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर Coindcx Kya Hai और इसमें क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें .
CoinDCX Kya Hai
CoinDCX एक app है जहां पर आप क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते हैं और उसे बेच सकते हैं। क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करने के लिए CoinDCX एक बेहतरीन app है क्योंकि यह app क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने और बेचने के मामले में टॉप 1 पर और अभी तक इस app को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तो ऐसे में समझ सकते हैं कि इस app पर लोगों को कितना भरोसा है।
जिस प्रकार share market में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए कोई app चाहिए जैसे कि Upstox, Grow, Angle One उसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए एक app होना चाहिए। जैसे कि CoinDCX, WazirX, Coinswitch kuber ऐसी कई सारी app है जहां से आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड कर सकते हैं। उन्हीं में से एक CoinDCX है। इस app को भारत में 09 dec 2020 को लांच किया था और तब से इसकी popularity दिन-ब-दिन बढ़ रही है।
CoinDCX App Download कैसे करें
CoinDCX app को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। अभी तक हम यह समझ चुके हैं कि CoinDCX app क्या है और यदि आप भी CoinDCX app में क्रिप्टो करेंसी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा तो चलिए जानते हैं कि CoinDCX app को डाउनलोड कैसे करें
Step 1:- इस app को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको play store या iOS store ओपन कर लेनी है।
Step 2:- फिर आपको search करनी है CoinDCX या डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Step 3:- अब आपके सामने install का ऑप्शन आएगा आपको install कर लेनी है।
Step 4:- जब यह app install हो जाती है तब आपको इससे open कर लेनी है।
CoinDCX App पर Registration कैसे करें
जब यह app डाउनलोड कर लेते हैं तब इसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट रजिस्ट्रेशन कराना होता है। तो चलिए जानते हैं कि CoinDCX app में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Step 1:- जब आप इस app को ओपन करेंगे तब आपको सबसे पहले sign-up के ऑप्शन पर क्लिक कर लेनी है।
Step 2:- यहां पर आपसे कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन मांगी जाएंगी जैसे कि name, email id, mobile number, password आपको यह सारी जानकारी भर देनी है।
Step 3:- अब आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर एक एक otp आएगा आपको उस otp को यहां पर डाल देनी है।
अब आपका अकाउंट बन चुका है और इसमें यदि आप 10,000 से ज्यादा पैसे deposit करते हैं या 10000 से ज्यादा का trade करते हैं तब उसके लिए आपको KYC करानी होगी तो चलिए जानते हैं क्या आखिरकार कैसे आप CoinDCX app में KYC करेंगे
CoinDCX App पर KYC कैसे करें
इस app में जब आप 10000 से नीचे का कोई भी transition करते हैं यानी कि करते हैं या withdrawal करते हैं या deposit करते हैं तब उस समय आपको KYC नहीं करानी होती है लेकिन यदि आप जहां 10,000 से ज्यादा का transition करते हैं तब वहां पर आपको इनकी KYC करानी होती है।
Step 1:- सबसे पहले आपको यह app open करके Account Setting में जानी है।
Step 2:- यहां पर आपको Complete Your KYC ऑप्शन सेलेक्ट कर लेनी है।
Step 3:- यहां पर आपको Selfi लेने के लिए कहा जाएगा तो आपको अपनी एक Selfie लेकर upload कर देनी है।
Step 4:- अब आपको अपने Aadhaar card के दोनों साइड के फोटो खींचकर उसे upload कर देनी है।
Step 5:- अब आपको अपने PAN card के दोनों साइड के फोटो को खींच कर upload कर देनी है।
Step 6:- अब आपके ईमेल आईडी पर एक email verification भेजा जाएगा आपको अपना ईमेल आईडी verify कर लेना है।
जब आप इतना कर लेते हैं तब आपका KYC complete हो जाता है और KYC complete हो जाने के बाद आप 10,000 से ज्यादा amount add कर सकते हैं और उसे ट्रेड कर सकते हैं। अभी तक हम यह समझ चुके हैं कि Coindcx Kya Hai और केवाईसी कैसे करें आप सभी जानते हैं कि Bank Account add कैसे करेंगे।
CoinDCX App पर Bank Account Add कैसे करें
CoinDCX app में पैसों को withdrawal करने के लिए आपको Bank Account add करनी होती है। तो चलिए जानते हैं कि आप अपना Bank Account कैसे add करेंगे।
Step 1:- इस ऐप में सबसे पहले आपको account ऑप्शन पर जाना है।
Step 2:- यहां पर आपको Add Bank Account ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर लेनी है।
Step 3:- इसके बाद आपको यहां पर अपना bank account number डाल देनी है और IFSC codeफिर उसके नीचे proceed का बटन दिखेगा आपको इस पर क्लिक कर लेनी है।
Step 4:- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको उस OTP को यहां पर डाल देनी है।
Step 5:- इसके बाद आपके bank account में ₹1 भेजा जाएगा इससे आपको यह confirm हो जाना है कि आपका bank account सही है।
CoinDCX App की विशेषताएं
आप किसी भी app का क्यों इस्तेमाल करते हो ताकि उसमें आपको कुछ फायदे मिल सके और ऐसे में भी उस app के कुछ विशेषताएं ही नहीं है तब क्या फायदा उस app का इस्तेमाल करने का। ऐसे में CoinDCX app में आपको ऐसी कई सारी विशेषताएं मिल जाती है
- इसका interface बहुत ही simple है और user friendly है।
- इस app में आप क्रिप्टोकरेंसी को बहुत ही आसानी से Buy ओर Sell कर सकते हैं।
- इसमें पैसे को deposit करना और उसे अपने बैंक अकाउंट में transfer करना भी बहुत आसान है।
- आपको जो क्रिप्टोकरेंसी पसंद आती है आप उनका Watchlist बना सकते हैं।
- इसमें Price Alert फीचर भी है जिनसे आपको समय-समय पर नोटिफिकेशन आते रहता है।
- इसमें आप real time क्रिप्टोकरेंसी के चार्ट देख सकते हैं जिनसे आपको ट्रेडिंग करने में आसानी होगी।
- आप इसमें ₹100 से ट्रेड करना शुरू कर सकते हैं।
- इसमें KYC की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
- इसमें बिना KYC की 10000 तक का ट्रेड कर सकते हैं।
CoinDCX में Cryptocurrency कैसे Buy करें
इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस आसान होने के कारण हर कोई इसमें आसानी से क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकता है। क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको dashboard पर जाना है और नीचे यहां बताए गए सभी step को follow करना है।
- सबसे पहले आप उस क्रिप्टोकरेंसी को select करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
- अब आपको यहां नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Buy और दूसरा Sell.
- क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए Buy पर क्लिक करें।
- अब आपको वह amount डालनी है जितना का आप क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहते हैं।
- अब आपको Buy पर क्लिक कर देनी है और आपका क्रिप्टोकरेंसी आपके Portfolio में आ जाएगा।
जब आप क्रिप्टोकरेंसी को खरीदते हैं तब उस समय आपके wallet में पैसे रहनी चाहिए और यदि आपके वॉलेट में पैसे नहीं होंगे तब आपका ऑर्डर नहीं लगेगा और आप क्रिप्टोकरेंसी नहीं खरीद पाएंगे इसलिए आपको क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के पहले आपको अपने wallet में पैसे add कर लेनी है।
CoinDCX में Cryptocurrency कैसे Sell करें
जब आप जो क्रिप्टोकरेंसी खरीदते हैं उसमें आपको benefit हो जाए या आपको लगता है कि अब क्रिप्टोकरेंसी को बेच देनी चाहिए तब आप सबसे पहले अपने डैशबोर्ड में जाइए
- अब आपको अपना उस क्रिप्टोकरेंसी को सेलेक्ट कर लेना जिसे आप बेचना चाहते हैं।
- अब आपको यहां नीचे Sell ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर लेनी है।
- अब आपको real time cryptocurrency amount डाल देनी है और sell बटन पर क्लिक कर देनी है।
- जब आप इतना कर लेते हो तब आपका क्रिप्टोकरंसी Sell हो जाता है और उनके पैसे आपके CoinDCX Wallet में आ जाता है।
जब आपके पैसे CoinDCX Wallet में आ जाता है तब उसके बाद आप पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस प्रकार आप CoinDCX ऐप में क्रिप्टोकरेंसी को Sell कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा
आज के article में हमने आपको Coindcx Kya Hai क्या है इन के बारे में पूरी जानकारी दे दी। CoinDCX को download कैसे करें उसमें registration कैसे करें और KYC कैसे करें इनके साथ ही उसमें क्रिप्टोकरेंसी को कैसे खरीदें और कैसे बेचे यह सब जानकारी आपको दी। मुझे आशा है कि आपको यह article अच्छी लगी होगी और आप इसे अपने उन दोस्तों के पास शेयर करें जो क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करते हैं। इनके साथ यदि आपको कोई समस्या होती है इस आर्टिकल से संबंधित तब आप यहां नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।