Coinswitch Kuber App क्या है? इसमें KYC कैसे करें और Cryptocurrency कैसे खरीदें

क्या आपको पता है Coinswitch Kuber App Kya Hai ? क्या आपको भी क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन जैसे करेंसी में invest करनी है और आप एक ऐसे application की तलाश में हो जहां पर आप Cryptocurrency को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं तब आप लोग सही article पर हो क्योंकि आज के इस article में हम आपको बताएंगे Coinswitch Kuber App Kya Hai, Coinswitch Kuber App Se Cryptocurrency Kaise Kharide.

अभी के समय में ऐसी बहुत सारी application है जहां से आप क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन खरीद सकते हैं लेकिन हर कोई चाहता है तो उसे एक ऐसा application मिले जो पूरी तरह से सुरक्षित रहे और वह कभी हैक ना हो। तब ऐसे में आप लोग इस article को पूरा पढ़ें और आप यह सीख जाएंगे की Coinswitch Kuber App Kya Hai, Coinswitch Kuber App Se Cryptocurrency Kaise Kharide.

Coinswitch Kuber App Kya Hai

Coinswitch Kuber app एक secure और user friendly application है जहां पर आप 100 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी में invest कर सकते हैं। यह application दूसरे application की तुलना में simple है और इस application में आप trade सिर्फ ₹100 से ही कर सकते हैं जो किसी दूसरे application से इसे बेहतर बनाती है। आप Coinswitch Kuber app में Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH), Litecoin (LTC), Ripple ऐसे 100 क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते हैं।

Coinswitch Kuber App एक बेहतरीन application है जहां पर अपना नई लांच हुए क्रिप्टोकरंसी में trade कर सकते हैं। आपको यदि कोई क्रिप्टोकरंसी में trade करनी है तो आपके लिए Coinswitch Kuber App एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। इस application में बहुत सी features हैं जो आप यहां एक एक करके जानेंगे।

Coinswitch Kuber App Features in Hindi

किसी application को लोगों के द्वारा तब ज्यादा पसंद की जाती है जब उन्हें बहुत सारे features हो और ऐसे में यदि आप क्रिप्टो करेंसी मैं trade करना चाहते हैं तब आप Coinswitch Kuber App का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि हमको बहुत सारे features मिल जाते हैं।

Simple Design

इस application को बहुत ही सरल और साधारण इंटरफेस के साथ बनाया गया है ताकि हर कोई इस application को अच्छी तरीके से समझ सके। इस application में trade करना रजिस्ट्रेशन करना सभी बहुत ही आसान है।

Instant Trading

इसमें आप बहुत ही फास्ट trading करते हैं यानी कि जब आप कोई trade करते हैं तब आपकी आर्डर तुरंत ही लग जाते हैं और जब आप उसे बेचना चाहते हो तब वह तुरंत ही sell भी हो जाता है।

Zero Charge Trading

Coinswitch Kuber App में आप शुरू से 100 दिन तक जितने भी trade करते हैं उन trade में आपसे ₹1 भी चार्ज नहीं लिया जाता है। अब सारे trade फ्री में कर सकते हैं।

Best Rates

इस application में आपको जितनी भी करेंसी मिलती है और दूसरे ऐप की तुलना में उनके rates अच्छे होते हैं। आप यहां पर उनके past रिकॉर्ड को भी चेक कर सकते हैं ताकि आपको trading करने में आसानी हो सके।

Anytime Withdrawal

आप इस application में जो trading करते हैं उन trading द्वारा जीते गए पैसे को coinswitch wallet से कभी भी अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Trust

इस application को अभी तक 4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया और ऐसे में आप समझ सकते हैं कि इस application पर लोगों को कितना भरोसा है। इसकी रेटिंग भी अच्छी है।

Instant KYC

इस application में आपकी KYC तुरंत हो जाती है जिनसे आप कभी भी trading कर सकते हैं। आपको प्रतीक्षा करने कि इसमें जरूरत नहीं होती है।

Coinswitch Kuber App कैसे Download करें

अभी तक हम समझ चुके है Coinswitch Kuber App क्या है और इनके features क्या क्या है। इस application में क्रिप्टोकरेंसी में invest करने के लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगा और उसमें अपना अकाउंट रजिस्ट्रेशन करना होगा। तो चलिए जानते हैं हम कैसे Coinswitch Kuber को डाउनलोड करेंगे

Step 1:- Coinswitch Kuber को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपना गूगल play store या iOS store open कर लें.

Step 2:- अब Coinswitch Kuber सर्च करें या डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए इस पर click करें

Step 3:- अब आपके सामने यह application आ जाएगा आप इंस्टॉल पर click कर दें

Step 4:- जब यह application इंस्टॉल हो जाता है फिर आपको इससे open कर लेना है और अपना रजिस्ट्रेशन करना है।

Coinswitch Kuber App Registration कैसे करें

इस application को डाउनलोड कर लेने के बाद इसमें अपना अकाउंट रजिस्ट्रेशन कराना होता है फिर जाकर आप इसमें कोई भी काम कर पाएंगे जैसे कि देखो क्रिप्टो खरीदनी है बेचनी है तो उसके लिए आपको इसमें अपने KYC पूरी तरह से कराना होगा तो चलिए जानते हैं वह कैसे करेंगे

Step 1:- सबसे पहले इस application को open करें फिर वहां पर आपसे एक mobile number मांगा जाएगा आपका मोबाइल नंबर डाल देनी है।

Step 2:- आपके mobile number पर एक otp भेजा जाएगा। आपको उस otp को यहां पर डाल देनी है। इसके बाद आपका mobile number verify हो जाएगा।

Step 3:- अब आपके wallet में Coinswitch Kuber की तरफ से ₹50 दिए जाएंगे जिनका आप इस्तेमाल trading करने के लिए कर सकते हैं। यहां तक आप का registration successfully हो चुका है।

Coinswitch Kuber App Par KYC Complete कैसे करें

अभी तक हम लोग जान चुके हैं कि इसे डाउनलोड कैसे करना है और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करना है। तो चलिए जानते हैं कि अब इसमें KYC कैसे करनी है।

Step 1:- आपको home page में profile section दिखेगा उस पर click कर लेना है।

Step 2:- जैसे ही आप इस पर click करेंगे आपके सामने एक नया page open होगा जहां पर आपको complete KYC करने के लिए कहा जाएगा, यहां पर click कर लें.

Step 3:- जैसे ही आप इस पर click करेंगे आपसे यहां आपका कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन मांगा जाएगा जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, आपका ईमेल आईडी, आपका जन्म तिथि और ऐसे सारी जानकारी.

Step 4:- यहां पर आपने जो ईमेल आईडी दी थी उस ईमेल आईडी पर OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को यहां पर डाल देनी है।

Step 5:- अब आपको यहां पर अपनी PAN Card की इंफॉर्मेशन देनी है और यहां पर पैन कार्ड के दोनों साइड को स्कैन करके अपलोड कर देनी है।

Step 6:- आप यहां पर आपको अपना आधार कार्ड के दोनों साइड को स्कैन करके अपलोड करनी है ताकि आपकी पहचान की वेरिफिकेशन हो सके।

Step 7:- अब यहां पर आपको एक live selfie लेने के लिए कहा जाएगा तो अपना एक सेल्फी ले लें और उसे अपलोड कर दें.

Step 8:- जब आप इतना कर लेते हो तब आपकी instant KYC हो जाती है और आप Coinswitch Kuber App में trade कर सकते हैं।

Cryptocurrency क्या है

क्रिप्टोकरंसी में invest करने के पहले हम थोड़ी सी जानकारी पहले क्रिप्टोकरंसी क्या है उसके बारे में बता देते हैं। क्रिप्टो करेंसी डिजिटल करेंसी है जो ऑनलाइन डिजिट के रूप में रहती है। इस करेंसी पर किसी भी सरकार का नियंत्रण नहीं है। इस करेंसी की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है जिनसे लोग इनसे पैसे कमा रहे हैं। यह पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज होता है जिनसे इन्हें हैक कर पाना मुश्किल होता है।

इसकी कीमत में बहुत ही तेजी से उछाल और गिरावट आती है जिनसे लोग इनमें trade करते हैं और इनसे पैसे कमाते हैं। यदि आप भी क्रिप्टोकरेंसी में trade करना चाहते हैं तब आपके लिए Coinswitch Kuber एक बढ़िया application है। क्रिप्टोकरेंसी भारत में लीगल है इसीलिए आप को डरने की बात नहीं है। किसी किसी देश में क्रिप्टोकरेंसी इल्लीगल है और आज के समय में भारत सरकार द्वारा क्रिप्टोकरंसी को legal घोषित कर दिया गया है तो आपलोग इसमें trade कर सकते हैं।

Coinswitch Kuber App Se Cryptocurrency Kaise Kharide

यदि आप भी Coinswitch Kuber App से क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहते हैं और उसमें पैसे invest करना चाहते हैं तब अपना नीचे बताया कि सभी step को फॉलो करिए

Step 1:- सबसे पहले आपको Coinswitch Kuber Application open कर लेनी है।

Step 2:- आपको हम पेज पर Market option दिखेगा उस पर click कर लेना है।

Step 3:- यहां पर आपको सारे क्रिप्टोकरंसी दिखाई देंगे और उनके साथ उनके rates क्या चल रहे हैं वह भी।

Step 4:- आपको जो क्रिप्टोकरंसी खरीदनी है उस पर click करें और नीचे आपको buy ओर sell का option दिखेगा।

Step 5:- इस application में आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए न्यूनतम ₹100 का invest करना होगा.

इस प्रकार आप इस application में क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते हैं और खरीद लेने के बाद जब आपको sell करने का मन हो तो आपको sell के option पर click कर देनी है वह आपका sell हो जाएगा।

आज आपने क्या सीखा

आज के इस article में हमने आपको बताया कि Coinswitch Kuber App क्या है और Coinswitch Kuber App Se Cryptocurrency Kaise Kharide. यदि आपको trading की नॉलेज है और आप trading करना चाहते हैं तो यह application आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। आप इस application में trade कर पाएंगे और कोई समस्या होती है तो आप इनके कस्टमर सपोर्ट से बात भी कर सकते हैं। मुझे आशा है कि आपको यह article अच्छी लगी होगी और आप इस article को अपने दोस्तों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a Comment