Zebpay App:- जिस प्रकार पिछले कुछ सालों में क्रिप्टोकरेंसी में लोगों ने बहुत सारे पैसे कमाए और यदि आप भी क्रिप्टोकरंसी में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं या उसमें ट्रेड करना चाहते हैं तो ऐसे में आप एक ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जो सुरक्षित हो और बहुत ही आसानी तरीके से आप ट्रेड कर सकें तब आपके लिए Zebpay App है।
अभी के समय में इंटरनेट पर मौजूद ऐसी कई सारी एप्लीकेशन है जैसे कि WazirX, CoinDcx, CoinSwitch Kuber, Unocoin और भी ऐसे कई सारी एप्लीकेशन है जहां से आप Bitcoin, Ethereum, Shiba Inu Coin, USDT और भी ऐसे कई सारी क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड कर सकते हैं और उन्हीं में से एक Zebpay App हैं जहां पर आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Zebpay Kya Hai और इस एप्लीकेशन में केवाईसी कैसे किया जाता है और इनके साथ ही आप Zebpay में क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें उसकी जानकारी भी देने वाले हैं इसीलिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है तब आप इसके बारे में पूरी जानकारी ले पाएंगे।
Zebpay Kya Hai (Zebpay App क्या है)
यदि बात भारत की सबसे पुरानी Cryptocurrency Exchange Platform बात की जाए तो उनमें से एक Zebpay App भी है। Zebpay में आप 100 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी में trade कर सकते हैं और यह सारे ट्रेड आप मिनटों में कर पाएंगे।
Zebpay App की शुरुआत 2014 में Zebruary Technologies PTE. Ltd. कंपनी के द्वारा शुरू की गई थी और तब से लेकर अभी तक यह अपने ग्राहकों को क्रिप्टोकरंसी में ट्रेड करने के लिए विकल्प दे रही है।
यह एप्लीकेशन कितना प्रसिद्ध है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस एप्लीकेशन को अभी तक प्लेस्टोर पर 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इनकी रेटिंग 4 की है जिससे इस एप्लीकेशन को दूसरों एप्लीकेशन की तुलना में बेहतर बनाती है।
Zebpay App इस्तेमाल करने के फायदे क्या क्या हैं?
इस एप्लीकेशन में ऐसे कई सारे फीचर है जो किसी दूसरे क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज एप्लीकेशन में नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार इन में कौन-कौन से फीचर है जिसका इस्तेमाल करने से फायदे ही फायदे होंगे।
- इसका Interface बहुत ही आसान है जिससे किसी भी व्यक्ति को समझने में मुश्किल नहीं होती है।
- आप इसमें Real time किसी भी क्रिप्टोकरेंसी के कीमतों की अपडेट रख सकते हैं।
- आप इसमें Indian Rupee में डायरेक्ट Deposit और Withdrawal कर सकते हैं।
- आप इसमें जो पैसे कमाते हैं उन पैसों को आप Instant Withdrawal कर सकते हैं।
- क्रिप्टोकरेंसी को खरीदते वक्त आपको Instant Buy और Sell का ऑप्शन मिलता है जिससे आप सही समय पर Buy और Sell कर सकते हैं।
- इसमें KYC सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही पूरी हो जाती है।
Zebpay App Download कैसे किया जाता है?
Zebpay App को आप Play Store या iOS Store से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन दोनों जगह पर फ्री में उपलब्ध है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार आप इसे डाउनलोड कैसे करेंगे।
- Zebpay App को डाउनलोड करने के लिए आपको Play Store या iOS Store को सबसे पहले open करना है।
- अब यहां पर आपको Search करना है Zebpay या डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
- अब आपके सामने इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।
- जब यह एप्लीकेशन पूरी तरह से डाउनलोड हो जाए तब आपको इसे ओपन कर लेना है।
Zebpay App में KYC करते समय लगने वाले कौन कौन Documents हैं?
जब आप Zebpay में Account Register करते हैं और KYC करते हैं तब उस समय आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जिसकी आवश्यकता आपको यहां पर लगेगी। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार वह कौन से दस्तावेज है जिनकी जरूरत पड़ने वाली है।
- आपके पास Aadhaar Card, Voter ID Card, Passport इन तीनों में से कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
- आपके पास PAN Card होना चाहिए।
- आपके पास एक Bank Passbook होना चाहिए।
- आपके पास एक Mobile number और e-mail id होनी चाहिए।
Zebpay App पर Account कैसे बनाया जाता है?
जब आप Zebpay App को डाउनलोड करते हैं और इसे install करते हैं तब आपको इसमें सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होता है फिर जाकर आप इसमें क्रिप्टो करेंसी खरीद और बेच सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार आप किस प्रकार Zebpay App अपना अकाउंट बनाएंगे.
- सबसे पहले आपको Zebpay App को open करना है।
- फिर यहां आपको Lets go का एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
- आप यहां पर आपको अपना Mobile number डालना है और इसके साथ ही Country सेलेक्ट कर लेना है।
- अब यहां पर Terms & Conditions का पेज ओपन होगा और एक checkbox होगा आपको उस पर टिक करके Proceed Securely पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके Mobile number पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालकर Verify कर लेना है।
- अब आपको एक 4 digit का Passcode set करने के लिए कहा जाएगा और अब आप जब भी Zebpay App login करेंगे आपको यह 4 digit का passcode डालना होगा.
- यदि आपके फोन में Fingerprint Sensor है तब आप उससे भी enable कर सकते हैं।
- जब आप इतना कर लेते हैं तब आपका Zebpay App पर अकाउंट बन जाता है।
Zebpay App पर KYC कैसे किया जाता है?
यदि आप क्रिप्टोकरंसी में trade करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको सबसे पहले Zebpay App पर KYC करना होगा। बिना KYC के आप इस एप्लीकेशन में कुछ भी नहीं कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार आप किस प्रकार KYC करेंगे।
- सबसे पहले आपको Verify Email Address पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपसे आपका नाम पूछा जाएगा और ईमेल आईडी आपको दोनों जानकारी भरकर सबमिट कर देनी है।
- इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक Verification link जाएगा, आपको इस लिंक पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी को verify कर लेना है।
- जब आपका Email id verify हो जाता है फिर आपको इस एप्लीकेशन के होम पेज में Update KYC का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद यहां पर आपको Nationality सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा यानी कि यदि आप भारतीय हो तो आपको Indian सिलेक्ट करना है।
- अब यहां पर एक छोटा सा checkbox होगा आपको इस पर क्लिक करके Continue कर देना है।
- अब आपको PAN Card सेलेक्ट करना है और अपने PAN Card के Front side का फोटो खींचकर Upload करना है।
- अब आपको Address Documents में Aadhaar Card को सिलेक्ट करना है और आधार कार्ड के Front side और Back side के फोटो खींचकर उसे Upload करना है।
- अब आपको यहां पर Income source की जानकारी भरनी होगी आप इसमें अपना बैंक अकाउंट के 6 महीने का स्टेटमेंट दे सकते हैं।
- अब Select Occupation पर क्लिक करें और यहां पर अपना ऑक्यूपेशन चुने।
- उसके बाद यहां पर आपको अपना Bank account की जानकारी देनी होगी जैसे कि account number, IFSC Code और ऐसे सारी जानकारी जो आपके पासबुक में है।
- इतना जब आप कर लेते हैं तब आपका KYC Verification के लिए Zebpay App team के पास चली जाती है। फिर 24 घंटे के अंदर आपके KYC को वेरीफाई कर दिया जाता है।
Zebpay App पर Cryptocurrency कैसे खरीदा जा सकता है?
यदि आप Zebpay App पर क्रिप्टोकरंसी खरीदना चाहते हैं तब आप नीचे बताए गए सभी step को फॉलो करिए जिससे आप क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते हैं।
- सबसे पहले आपको होम पेज पर आना है।
- आपको जो क्रिप्टोकरंसी खरीदनी है उसे सेलेक्ट करें जैसे कि यदि आपको बिटकॉइन खरीदनी है तब आप बिटकॉइन को सेलेक्ट करें।
- अब आपको एक Instant Buy ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- अब आप को यहां पर वह Amount डालनी है जितने अमाउंट के आप इस क्रिप्टोकरंसी को खरीदना चाहते हैं।
- अब Buy Instantly ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना 4 डिजिट का पासवर्ड डालकर कंफर्म करना है।
जब आप इतना कर लेते हैं तब आप वह क्रिप्टोकरेंसी को खरीद लेते हैं और इस क्रिप्टो करेंसी को देखने के लिए आप अपने Portfolio में जा सकते हैं।
Zebpay App पर Cryptocurrency कैसे बेच सकते हैं?
जब आपको लगता है कि आपने जो क्रिप्टोकरंसी खरीदी थी उसमें आपने मुनाफा कमा लिया तब आप उस क्रिप्टोकरंसी को बेच सकते हैं। क्रिप्टो करेंसी को बेचने के लिए आप यहां नीचे बताएंगे स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको होम पेज पर आना है।
- आपको जो क्रिप्टोकरंसी बेचनी है उसे सेलेक्ट करें जैसे कि यदि आपको बिटकॉइन बेचनी है तब आप बिटकॉइन को सेलेक्ट करें।
- अब आपको एक Instant Sell ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- अब आप को यहां पर वह Amount डालनी है जितने अमाउंट के आप इस क्रिप्टोकरंसी को बेचना चाहते हैं।
- अब Sell Instantly ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना 4 डिजिट का पासवर्ड डालकर कंफर्म करना है।
जब आप इतना करते हैं तब आपका क्रिप्टोकरेंसी Sell हो जाता है और जो भी मुनाफा होता है वह profit आपका वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाता है और बाद में जाकर आप उस पैसे को अपने बैंक के अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
Zebpay Wallet में पैसे कैसे Deposit कर सकते हैं?
जब भी आप कोई क्रिप्टो करेंसी खरीदेंगे तब आपको उस समय आपके वॉलेट में पैसे होने चाहिए। Zebpay Wallet में आप एक बार में एक ₹100 से लेकर ₹50 लाख तक जमा कर सकते हैं। आप जितने बार पैसे डिपाजिट करेंगे आपका उतना लगभग ₹7 ट्रांजैक्शन फीस लगता है।
- आपको होम पेज पर डिपॉजिट Deposit दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको यहां पर वह राशि डालनी है जितनी आप अपने वॉलेट में जमा करना चाहते हैं।
- यहां पर आपको पैसे डिपाजिट करने के लिए बहुत सारे विकल्प दिए जाएंगे जैसे कि Bank Transfer, BHIM UPI, Net Banking इनमें से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
- अब आपको यहां पर चुने गए विकल्प का पासवर्ड डालना होगा और इतना करने के बाद आपका पैसा आपके खाते से कटकर Zebpay Wallet में आ जाएगा।
Zebpay Wallet से पैसे कैसे Withdrawal करेंगे
जब आपने क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करके पैसे कमा लिए और अपुन पैसे को withdraw करना चाहते हैं तब आप कर सकते हैं। आप इसमें एक बार में न्यूनतम ₹100 और अधिकतम ₹50 लाख तक withdraw कर सकते हैं और हर एक ट्रांजैक्शन पर आपको ₹10 ट्रांजैक्शन फी देना होगा.
- सबसे पहले आपको withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको जितने पैसे निकालने हैं उतने पैसे को यहां पर डालें।
- अब यहां पर आपको Proceed to Withdraw का एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहां पर 4 डिजिट का पासवर्ड मांगा जाएगा जो आपने पहले सेट किया था.
- आपका पिन डालते ही अब का withdraw लग जाएगा और यह पैसे आपके बैंक अकाउंट में 2 दिनों के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Zebpay App Customer Care Number क्या है?
यदि आपको इस एप्लीकेशन में कोई भी समस्या होती है तब आप इनके कस्टमर से बात कर सकते हैं। Zebpay App Customer Care Number अभी तक इसके द्वारा जारी नहीं की गई है। इससे बात करने का एकमात्र ही विकल्प है जो help.zebpay.com पर जाकर आपको एक ticket raise करनी होगी।
फिर जाकर आप इनके कस्टमर सपोर्ट से चैट के जरिए बात कर सकते हैं और आपकी जो भी समस्या होगी इनके कस्टमर द्वारा उस समस्या को सुलझा दिया जाएगा।
Zebpay Article में आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Zebpay Kya Hai और इसमें अकाउंट कैसे बनाएं इसके साथ ही आप इसमें अपना केवाईसी कैसे करेंगे। Zebpay में क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें और बेचें ऐसी सारी जानकारी आपको देने की कोशिश की। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी और आपको कोई भी समस्या होती है तो आप यहा नीचे कमेंट कर सकते हैं।
इस जानकारी को आप अपने तक सीमित ना रखें इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करें ताकि वह भी जान सके कि Zebpay Kya Hai और Zebpay में क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें और बेचें.
Very informative post.