इन 3 तरीकों से निकालें YouTube Trending Tags, 2022 में YouTube trending tags kaise pata kare

आजकल हर कोई youtube पर वीडियो बनाता है लेकिन उसे YouTube Trending Tags नहीं मिलता है और उनके वीडियो वायरल नहीं होता है। YouTube Trending Tags kaise pata kare आज इस वीडियो में आप यह जानेंगे।

आप Youtube पर कई महीनों से मेहनत कर रहे हो और वीडियो अपलोड कर रहे हो लेकिन आपके एक भी वीडियो वायरल नहीं होता है जिसका एक कारण YouTube trending tags है यदि आप YouTube trending tags यूज नहीं करते हो तो आपके वीडियो वायरल नहीं होंगे।

आज के इस पोस्ट में आप पढ़ोगे YouTube trending tags कैसे पता करते हैं और आप यह भी जान जाओगे कि YouTube trending tags कितने प्रकार से हम खोज सकते हैं।

YouTube Trending Tags

यदि आप कई महीनों से वीडियो लगातार अपलोड कर रहे हो और उसमें आप ट्रेंडिंग टैक्स नहीं डाल रहे हो तो आपके वीडियो वायरल नहीं होंगे इसीलिए आप चाहते हो कि आपको कहीं से YouTube trending tags मिल जाए तो आप लोग यहां नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो जिनके जरिए अब आपके हर एक वीडियो वायरल होंगे।

Rapidtag से YouTube trending tags निकालें

यह एक popular website है जहां पर आपको फ्री में YouTube trending tags मिलते हैं आप जितने चाहो आपको यहां पर trending tags मिल जाएंगे और उस tags को अपने वीडियो में लगा पाओगे।

इस वेबसाइट से YouTube trending tags निकालने के लिए आपको सबसे पहले क्या करना है मैं आपको बता दूं कि आपको जिस टॉपिक पर वीडियो बनाना है उस टॉपिक का नाम इसके वेबसाइट में जाकर पेस्ट करना होता है जैसे कि आप लोग यहां नीचे बताये गए steps को फोलो कर सकते हैं।

Step 1:- आपको जिस टॉपिक पर वीडियो बनानी है उस टॉपिक का नाम आप नोट कर लें।

Step 2:- अब आप यहां नीचे दिए गए लिंक से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जहां से आपको YouTube trending tags पता करने हैं।

CLICK HERE

Step 3:- अब आपको जिस टॉपिक पर वीडियो बनानी है उसका title आप यहां डाल दे।

Step 4:- अब आपको बगल में एक search का आइकन दिखेगा उस search के आइकन पर क्लिक कर लें।

Step 5:- जब आप सर्च कर लेते हो तब आपको नीचे बहुत सारे tag मिल जाते हैं और आपको वह सारे टैग कॉपी करके उसे अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए मैं यहां पर डाल रहा हूं कि Youtube trending tags kaise pata kare और आपको search कर लेना है।

d

अब आपको उसके नीचे बहुत सारे YouTube trending tags मिल जाएंगे और आप इन सारे टैग को कॉपी करके अपने वीडियो में डाल सकते हो जिनसे आपकी वीडियो वायरल होने के चांसेस बढ़ जाएंगे।

Utag से YouTube trending tags निकालें

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे सभी youtuber को यूज़ करना चाहिए क्योंकि आप इस एप्लीकेशन से किसी भी वीडियो के टैग्स को पता कर सकते हो और भी इनमें बहुत सारे फीचर्स हैं जिनके बारे में आप यहां नीचे जानोगे।

सबसे पहले आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है जैसे आप इस लिंक पर क्लिक करते हो आपका प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा और वहां से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download UTag application

चलिए जानते हैं कि आखिर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कैसे करेंगे ताकि आपको YouTube trending tags मिल सके।

Step 1:- जब आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेते हो तब आपको कुछ नहीं करना है बस आपको जिस टॉपिक पर वीडियो बनाना है उस टॉपिक को यूट्यूब पर सर्च कर लेना है।

Step 2:- अब आपके सामने उस टॉपिक पर जिन्होंने वीडियो बनाई है उसके वीडियो टॉप में दिखाई देंगे ( वह वीडियो टॉप में इसीलिए दिखा रहा क्योंकि उसका वीडियो वायरल हुआ है और आपको उसी वीडियो का टैग निकालना है।)

Step 3:- अब उस वीडियो पर क्लिक करें और आपको एक शेयर का ऑप्शन दिखेगा आपको उसे शेयर करना है।

Utag से YouTube trending tags निकालें

Step 4:- जब आप शेयर के बटन पर क्लिक करते हो तो वहां पर आपको UTag एप्लीकेशन का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है।

c

Step 5:- अब आपके सामने उस वीडियो में जो भी tags यूज़ हुए थे वह सारे tag आपको दिख रहे होंगे और आप उस tag को कॉपी करके अपने वीडियो में यूज कर सकते हो।

b

इस प्रकार आप किसी भी यूट्यूब वीडियो का टैग निकालकर अपने वीडियो में डाल सकते हो। जो भी वीडियो वायरल होती है आपको हमेशा उसी वीडियो पर वीडियो बनानी है और उस वीडियो में जितने टैग यूज़ हुए हैं आपको वह टैग इस एप्लीकेशन की मदद से निकाल लेना है और उसे अपने वीडियो में यूज करना है।

YouTube से YouTube trending tags निकालें

जी हां यूट्यूब से आप YouTube trending tags निकाल सकते हैं। इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और कोई इसे बताना भी नहीं चाहता है कि कैसे आप यूट्यूब से YouTube trending tags निकाल सकते हैं।

यूट्यूब एक बेहतरीन ऑप्शन है YouTube trending tags निकालने के लिए। आपको यह पता नहीं है कि कैसे आप यूट्यूब से YouTube trending tags निकाल सकते हैं तो आप यहां नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने लिए YouTube trending tags निकाल सकते हैं।

Step 1:- सबसे पहले यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करें और सर्च के आइकन पर क्लिक करें।

Step 2:- अब आपको जिस टॉपिक पर वीडियो बनाना है उस टॉपिक का पहला वर्ड वहां पर डालें।

जैसे कि मैं उदाहरण के लिए आपको समझाता हूं कि मैं FM WhatsApp update kaise kare करें इस पर वीडियो बनाना चाहता हूं तो आपको सिर्फ fm type करना है।

Step 3:- जैसा कि आप लोग यहां नीचे देख पा रहे होंगे कि जब मैंने सिर्फ fm लिखा तो नीचे यहां पर YouTube कुछ tag सजेस्ट कर रहा है जो अभी लोग search करना चाहते हैं fm से रिलेटेड

YouTube से YouTube trending tags निकालें

अब आपको यहां वैसे tag ले लेने हैं जो आपके वीडियो के लिए रिलेटेड हैं।

Step 4 :- अब आप अपने टॉपिक का 2 वर्ड लिखे जैसे कि मैं यहां पर fm whatsapp लिख रहा हूँ।

f

अब आप लोग देख पा रहे होंगे कि आपको अलग-अलग प्रकार के टैग दिखाई दे रहे होंगे तो आप लोग उनमें से वैसे टैग ले सकते हो जो आपके वीडियो से लिए रिलेटेड है।

Step 5 :- इस प्रकार करके आप अपने टॉपिक का नाम आगे पीछे करके अपने वीडियो के लिए YouTube trending tags निकाल सकते हो और यदि आप इस प्रकार टैग्स निकालते हो तो आपके सारे वीडियो वायरल होने के चांसेस रहेंगे।

इस प्रकार आप सीख चुके हैं कि कैसे आप यूट्यूब से YouTube trending tags निकाल सकते हैं। आपको जिस टॉपिक पर वीडियो बनाना है उनके सारे टैग आप इन से निकाल सकते हो और आप मेरी बात मानो तो आपको हमेशा यूट्यूब से निकाले गए टैग ही अपने वीडियो में यूज़ करना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको कुछ भी गलत नहीं मिलता है।

आप यूट्यूब से जितने भी टैग निकालते हो वह सारे लोगों द्वारा सर्च किए गए होते हैं और उन लोगों को उनका जवाब अभी तक नहीं मिला होता है या तो लोग उसे बहुत ज्यादा सर्च कर रहे हैं इसीलिए आपको यूट्यूब सजेस्ट करता है कि अभी कौन से tag सबसे ज्यादा सर्च में है।

आज आपने क्या सीखा

आप यूट्यूब पर कितने भी वीडियो अपलोड कर लो जब तक आप उसमें ट्रेंडिंग टैग्स नहीं डालते हो तो आपके वीडियो वायरल होने के चांसेस बहुत कम रहते हैं। ऐसे में आप लोगों को हमेशा ट्रेंडिंग टैक्स ही इस्तेमाल करना चाहिए।

आप लोग अपने वीडियो के लिए YouTube trending tags kaise pata kare, इसके लिए मैंने आपको तीन मेथड्स बताएं जिनसे आप अपने वीडियो के लिए टैग्स पता कर सकते हैं और अपने वीडियो को वायरल कर सकते हैं।

Youtube से कैसे कर सकते हैं कमाई 2022 में ? कैसे बनाते हैं चैनल, मॉनेटाइजेशन कैसे होता है, यहां जानें सबकुछ

Leave a Comment