SEO क्या है? SEO 100% कैसे करें

यदि आप Blogging करने की सोच रहे हैं या Blogging कर रहे हैं तो ऐसे में आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए। SEO एक ऐसा topic है जिसे यदि आप नहीं जानेंगे तो आप अपने पोस्ट को कभी भी रैंक नहीं करा पाएंगे।

जब हम Blogging करते हैं और SEO पर ध्यान नहीं देते हैं तब उस स्थिति में हम जो आर्टिकल लिखेंगे वह आर्टिकल कभी भी Search engine के first page पर नहीं आएगा। इसीलिए SEO जरूरी है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको SEO से संबंधित जानकारी देने वाले हैं। SEO क्या है और SEO के प्रकार  और SEO checklist for 2022 और SEO कैसे करें।

सबसे पहले हम SEO का मतलब समझाएंगे की SEO क्या है। तो चलिए जानते हैं:-

SEO क्या होता है? (What is SEO in Hindi) 

SEO का पूर्ण रूप Search Engine Optimization है। जब हम किसी Search Engine जैसे कि Google, Yahoo, Bing पर कुछ सर्च करते हैं तो वहां पर उससे संबंधित बहुत सारे Blog मिलते हैं। 

किसी एक Topic पर लाखों blog होते हैं फिर भी हमें Search Engine First page पर 10 रिजल्ट ही दिखाता है। जब कोई सर्च इंजन हमें लाखों-करोड़ों आर्टिकल में से किसी चुने हुए ही आर्टिकल को दिखा रहा है तो ऐसे में आप सोच सकते हैं कि आखिरकार इसी आर्टिकल को top में क्यों दिखा रहा है।

जिस पोस्ट को अच्छी तरह से SEO किया जाता है वही पोस्ट टॉप में दिखाई दिया जाता है। कोई भी सर्च इंजन अपने यूजर को बेहतरीन content दिखाने की कोशिश करता है। ऐसे में सर्च इंजन को कैसे पता चलेगा कि कौन सा पोस्ट सबसे अच्छा है तो जिस पोस्ट का अच्छे तरीके से SEO किया जाता है उसी पोस्ट को सर्च इंजन top में दिखाता है।

SEO हमारी blog को google के first page में लाने के लिए सहायता करता है और यदि आप अच्छी तरह से SEO करते हैं तब वह पेज rank 1 में रैंक हो जाता है और उस स्थिति में आपके पोस्ट पर बहुत सारे विजिटर आने लगते हैं।

SEO के अलग-अलग प्रकार कौन कौन से होते हैं?

SEO के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं लेकिन हम यहां SEO के चार प्रकार जानेंगे और उसे अच्छी तरह से समझने की कोशिश करेंगे।

  • On-Page SEO
  • Off-Page SEO
  • Technical SEO
  • Local SEO

1.On-Page SEO

जब हम किसी आर्टिकल को लिखेंगे तब उसी दौरान उस आर्टिकल को सही तरीके से Optimize करना On Page SEO कहलाता है। इसके साथ ही आपका वेबसाइट का डिजाइन बहुत ही सिंपल होना चाहिए जो SEO Friendly होना चाहिए।

इसके लिए हमें एक अच्छा SEO Friendly Template का इस्तेमाल करना चाहिए और सही तरीके से कीवर्ड का प्लेसमेंट करना चाहिए जिनसे हमारा On Page SEO अच्छा हो सके।

2. Off-Page SEO

जब हम किसी आर्टिकल को लिख लेते हैं और इसे पब्लिश कर देते हैं तब इसके बाद हमें Off Page SEO करना होता है। साधारण भाषा में कहीं जाए तो Off Page SEO का काम आर्टिकल के बाहर होता है और अपने आर्टिकल को सही तरीके से प्रमोशन करना होता है।

सबसे बेहतरीन तरीका Off Page SEO का Backlink है। Backlink के जरिए Off Page SEO को सबसे बेहतर तरीके से किया जा सकता है। ऑफ तेजस्वी करने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जो हम इसके बारे में यहां नीचे जानेंगे

3. Local SEO

जैसा कि इसके नाम से पता चल रहा है Local SEO क्या है। Local SEO तभी किया जाता है जब आप किसी अपने local audience को टारगेट कर रहे होते हैं। आप अपने blog के जरिए अपने आसपास के इलाके के लोगों को इन्फॉर्म करना चाहते हैं तब कुछ समय Local SEO बेहतरीन ऑप्शन साबित होता है।

आप एक वेबसाइट से पूरे internet के audience को टारगेट कर सकते हैं। लेकिन Local SEO के जरिए आप अपने किसी प्रोडक्ट या अपने किसी सर्विस को बेचने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है और यह अपने आसपास के audience के लिए खास तौर से किया जाता है।

4. Technical SEO

Technical SEO का मतलब होता है कि आप अपने वेबसाइट को किस प्रकार से रख रहे हैं और इस पर सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं ताकि आपके वेबसाइट को rank होने में कोई समस्या ना हो।

Technical SEO के अंतर्गत आपका Website speed, Post URL, Website design, Sitemap, Robot txt, Crawl यह सब यदि सही रहेगा तभी आपका Technical SEO अच्छा हो पाएगा अन्यथा आप अपने Technical SEO को बहुत ज्यादा बिगाड़ रहे होंगे.

SEO कैसे करें सही तरीके से

अभी तक आप यह समझ चुके हैं कि SEO क्या है और SEO के क्या-क्या प्रकार है। SEO चार प्रकार के होते हैं और चारों SEO को अलग-अलग तरीके से किया जाता है। जब तक आप इन चारों SEO को सही तरीके से नहीं करेंगे तो आपका पोस्ट कभी भी रैंक नहीं करेगा.

ऐसे में आपको घबराने की बात नहीं है क्योंकि मैं आपको चारों SEO को कैसे करें सभी को बारीकी से बताने वाला हूं ताकि आप अपने पोस्ट को सही तरीके से rank करा सकेंगे।

On Page SEO कैसे किया जाता है?

यदि आप On Page SEO को अच्छे तरीके से करना चाहते हैं तब यहां पर मैं आपको नीचे कुछ points बता रहा हूं जिन्हें आपको follow करना है।

1.Website Speed

जब कोई visitor आपके website पर पहुंचता है और आपके किसी पोस्ट को ओपन करता है और उस पोस्ट को ओपन होने में 5 से 6 सेकंड से ज्यादा समय लगता है तो ऐसे में हुआ visitor आपके वेबसाइट से निकलकर किसी दूसरे वेबसाइट में चले जाता है।

Google भी चाहता है कि अपने User को उस वेबसाइट पर लेकर जाए जहां पर उसकी यूजर को सभी जानकारी मिल जाए। ऐसे में जब कोई यूज़र आपके website पर पहुंचेगा और वह ओपन होने में वह ज्यादा समय लगेगा तो वह यूज़र आपके वेबसाइट को छोड़ देगा और ऐसे में Google को लगेगा यह वेबसाइट पर उन्हें वह जानकारी नहीं मिली।

Google भी जानता है कि यदि आपका वेबसाइट स्पीड अच्छा नहीं है तब वह आपके पोस्ट को कभी भी rank ही नहीं करेगा क्योंकि उन्हें अपने यूजर को good experience देना चाहता है और आपकी वेबसाइट की वजह से उसका experience खराब हो जाए तो वह अब की वेबसाइट को क्यों रैंक करेगा.

यदि आप अपने blog या website की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तब यहां आपको कुछ पॉइंट मैं बताऊंगा जिन्हें आप फॉलो करके अपने वेबसाइट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

  • Simple Theme का इस्तेमाल करें
  • Image की size को कम से कम रखें
  • ज्यादा Plugin का इस्तेमाल ना करें
  • ज्यादा CSS Code का इस्तेमाल ना करें
  • किसी अच्छे Hosting पर अपने website को host करें

2. Website की Navigation

आपके Website की Navigation सही होनी चाहिए। सही जगह पर सभी category और pages होनी चाहिए ताकि किसी यूजर वह आपकी वेबसाइट पर किसी और blog को पढ़ना हो तो वह सही तरीके से आपके blog तक पहुंच सके।

यदि आपके बक्साइट की Navigation bar सही होती है तब ऐसे में सर्च इंजन आपके वेबसाइट को सही तरीके की navigate कर पाता है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की रैंक होने की संभावना बढ़ जाती है।

3. Title 

जब हम किसी आर्टिकल को लिखते हैं और उसे पोस्ट करते हैं और यदि वह रैंक भी कर जाए लेकिन यदि आप उसका title अच्छा नहीं लिखते हो तो user आपके title को पढ़कर आपके पोस्ट को पढ़ना नहीं चाहिए और आपके पोस्ट को ओपन नहीं करेगा.

इसीलिए जब आप कोई आर्टिकल लिखते हैं तो उसका एक कैची title बनाएं जिसे पढ़कर कोई भी आपके पोस्ट को ओपन करना चाहे इसके साथ ही आप title को 65 word से ज्यादा ना रखें और अपने title में अपने फोकस कीवर्ड को जरूर रखें इससे आपके पोस्ट को रैंक होने में सहायता मिलती है।

4. Post का URL

हर एक पोस्ट का अलग-अलग URL होता है। यदि आप अपना URL को छोटा से छोटा और सिंपल रखेंगे वह URL उतना ही अच्छा रहेगा। आप कोशिश करें कि URL में अपना Keyword जरूर डालें इससे पोस्ट को रैंक होने में सहायता मिलती है।

5. Keyword Density

जब हम किसी आर्टिकल को लिख रहे होते हैं तो ऐसे में उस वक्त आपको अपने Keyword पर जरूर ध्यान देना चाहिए। किसी एक आर्टिकल में आप Keyword की density को कम से कम 1 जरूर रखें और अधिकतम 2 तक जरूर रखें। 

यानी कि यदि आप 1000 word का आर्टिकल लिखते हैं तो उसमें कम से कम आपका keyword 10 बार जरूर आना चाहिए और अधिकतम से अधिकतम 20 बार इससे आपका On Page SEO बेहतरीन तरीके से होता है। आपको अपने Meta Description में भी keyword को add करना है।

6. Internal Link

जब आप किसी आर्टिकल को लिखेंगे तो उसमें कुछ ऐसे शब्द होते हैं जिस पर आपने पहले से आर्टिकल लिखी हुई होती है तो ऐसे मैं आपको उस Word पर Internal Link करना है उस पोस्ट का ताकि यदि किसी यूजर को वह word समझने में समस्या होगी तो वह आपके उस आर्टिकल को पढ़ सकेगा।

इसके साथ ही आप अपने आर्टिकल में कम से कम चार जरूर इंटरलिंक करें इससे आपके पोस्ट को रैंक होने में सहायता मिलती है। इसके साथ ही यह On Page SEO का बेहतरीन तरीका भी है।

7. Alt Tag

जब आप किसी एक आर्टिकल में कुछ फोटो को ऐड करते हैं तो ऐसे में यदि आप उस फोटो का SEO नहीं करते हैं तो यह आपके इस आर्टिकल पर एक बुरा प्रभाव डालता है। आप जितने भी फोटो का इस्तेमाल करते हैं उसमें आपको Alt Tag डालना चाहिए।

आप इस्तेमाल किए गए फोटो पर अपना Keyword को Alt Tag दे सकते हैं इससे जब कोई यूजर गूगल पर उस Keyword को सर्च करेगा तो वहां से भी आपके पोस्ट पर ट्रैफिक आएगा इसीलिए Alt Tag का इस्तेमाल किया जाता है।

8. Mobile Friendly Website

यदि आप किसी ऐसे Theme या Template का इस्तेमाल कर रहे हैं जो मोबाइल में सही तरीके से ओपन नहीं हो पा रहा है या वह अच्छा नहीं दिख रहा है तो ऐसे में किसी आर्टिकल को लिखेंगे तो उसका On Page SEO कभी भी अच्छे तरीके से नहीं हो पाएगा.

ज्यादातर लोग मोबाइल पर ही सर्च किया करते हैं और ऐसे में यदि आपका वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तब यह आपके वेबसाइट पर बुरा प्रभाव डालता है इसलिए आपको अपने वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली रखना है।

Off Page SEO कैसे किया जाता है?

Off Page SEO का काम आपके आर्टिकल के Published होने के बाद शुरू होता है। जब तक आप अपने पोस्ट का Off Page SEO नहीं करेंगे आपका पोस्ट कभी भी रैंक नहीं कर सकता इसलिए मैं आपको कुछ ऐसे Points के बारे में बताऊंगा जिससे आप  Off Page SEO अच्छे तरीके से कर पाएंगे।

1.Backlink बनाए

जब हम अपने पोस्ट को पब्लिश कर देते हैं तब उस पोस्ट पर बैकलिंक बनाना होता है। इसके लिए आप किसी दूसरे के blog पर जाकर वहां comment में अपने पोस्ट का लिंक देते हैं तो वहां से आपको बैकलिंक मिलता है।

यदि आपका कोई और वेबसाइट है और आपके दोस्त के पास वेबसाइट है तो उन्हें कहें कि वह कि किसी पोस्ट पर आपके पोस्ट का link interlink करें तो ऐसे में आपको वहां से भी बैकलिंक मिलेगा जो Off Page SEO के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

2. Search Engine Submission

आर्टिकल के Published हो जाने के बाद उस आर्टिकल का link सर्च इंजन में आना जरूरी है। इसके लिए आपको Google Search Console में अपने वेबसाइट का लिंक सबमिट करना होगा और उस वेबसाइट लिंक को Index करना होगा।

जब तक आपका पोस्ट Indexed नहीं हो जाता है तब तक वह पोस्ट कभी भी सर्च में नहीं आएगा इसीलिए आर्टिकल पब्लिश हो जाने के बाद आप manually इस आर्टिकल को Index करें।

3. Bookmarking

आपकी सभी Post को और Pages को Bookmarking Website पर जरूर Bookmark करें।

Top Social Bookmarking sites list

  • Pinterest
  • Reddit
  • StumbleUpon
  • Digg
  • Delicious

4. Directory Submission

आपको अपनी Website या Blog को बहुत ही ज्यादा पॉपुलर PR वाली Directory में submit करना चाहिए क्योंकि यह एक बहुत ही बेहतरीन Off Page SEO का तरीका है जो हर किसी को पता नहीं होता है।

5. Classified Submission

ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जहां पर आप फ्री में अपने Blog या Website को advertise कर सकते हैं।  ऐसे मैं आपको फ्री क्लासिफाइड वेबसाइट में जरूर अपने वेबसाइट को advertise कराना चाहिए।

6. Social Media

आपका वेबसाइट जिस Niche पर है आपको उसी नाम से सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट बनाना है जैसे कि फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर लिंकडइन पर और भी ऐसे कई सोशल मीडिया पर आपको अकाउंट बनाना है और वहां पर अपने आर्टिकल को शेयर करना है।

7. Guest Post

ऐसे कई सारे High DA और PA वाले वेबसाइट है जहां पर आप Guest Post करके do follow backlink ले सकते हैं। आपको गेस्ट पोस्ट जरूर करनी चाहिए इससे आपको हाई क्वालिटी बैकलिंक्स मिलेगा और इससे आपके पोस्ट को rank होने में बहुत ही आसानी होगी।

8. Blog Commenting

आप जिस टॉपिक पर कोई आर्टिकल लिखते हैं आपको उसी टॉपिक के दूसरे वेबसाइट पर जाना है और वहां पर कमेंट में अपने को साइट का लिंक देना है और आपको यहां बताना है कि यहां पर यह सारी जानकारी मिलेगी तो इससे यहां पर भी आपको ट्रैफिक आएगा.

Technical SEO कैसे किया जाता है?

अभी तक हम लोगों ने On Page SEO और Off Page SEO दोनों को अच्छी तरीके से सीख लिया है। अब चलिए जानते हैं कि आखिर का Technical SEO कैसे करते हैं।

1.Google Search Console

आपको अपने वेबसाइट को Google Search Console में Submit करना है क्योंकि Google Search Console में जब तक आप अपने website को सबमिट नहीं करेंगे तब तक गूगल को पता ही नहीं चलेगा कि ऐसा कोई वेबसाइट भी है जहां पर ऐसा टॉपिक है जिससे लोगों को दिखाना है।

इसीलिए आपको सबसे पहले अपने Website को Google Search Console में सबमिट करना है और इसके बाद आप जितने भी आर्टिकल लिखेंगे उन सभी आर्टिकल का लिंक भी गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना है।

2. Adding XML Sitemap

आपके जितने भी पोस्ट index हुआ रहेगा वह सारे Index पोस्ट आपको अपने website में अपना देखने को मिल जाएगा। आप अपने Sitemap में अपने Post, Pages, Category, Tag को रख सकते हैं।

आप जो SEO Plugin use करते हैं उस Plugin में आपको साइटमैप जनरेट करना है और उसे गूगल सर्च कंसोल सबमिट करना है इसके बाद आपके वेबसाइट का साइटमैप जनरेट हो जाएगा।

3. Adding Robots.txt

4. Website Speed

5. Adding Canonical Tag

SEO क्या होता है Article में आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि SEO क्या है और SEO कैसे किया जाता है। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तब आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें और इससे संबंधित कोई जानकारी पूछना चाहते हैं या आप बताना चाहते हैं तो यहां नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment