जानें क्या है GB WhatsApp ? Safe or Not, पूरी जानकारी, Top 15 Features

WhatsApp के बारे में आजकल हर कोई जानता है और इस इस्तेमाल भी करते हैं। WhatsApp हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। WhatsApp सिर्फ नौजवानों ही नहीं बल्कि बच्चों और बुजुर्ग भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमें किसी को message करना हो या किसी से वीडियो कॉल बात करना हो या किसी को फोटो शेयर करना हो तो ऐसे में हम लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे में ही अभी GB WhatsApp ट्रेंड में है और यह एप्लीकेशन में बहुत सारे ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो आपको WhatsApp में नहीं मिलते हैं लेकिन GB WhatsApp को डाउनलोड करने से पहले आपको कुछ चीजें ध्यान में रखनी होती है। GB WhatsApp आपको कितने मुसीबत में डाल सकता है या आपको पता भी नहीं होगा।

आज की पोस्ट में आप जानोगे कि GB WhatsApp क्या है इनके फीचर्स क्या-क्या है और इन्हें इस्तेमाल करने से हमें क्या क्या नुकसान है।

GB WhatsApp क्या है ?

GB WhatsApp WhatsApp का एक mod apk है। Has. 007 नाम वाले सीनियर XDA ने WhatsApp का एक क्रैक वर्जन निकाला है जिनमें आपको बहुत सारे एक्स्ट्रा feature मिलते हैं जो आपको GB WhatsApp में नहीं मिलता है।

GB WhatsApp एक तरह से WhatsApp ही है जिसमें आप WhatsApp के सारे features ले सकते हो। यदि आप लोग WhatsApp इस्तेमाल करते हो तो आप लोग को पता होगा कि से कैसे message किया जाता है या बाकी के सारे काम वैसे ही GB WhatsApp है बस इसमें आपको WhatsApp की तुलना में कुछ ज्यादा feature मिलते हैं जिनके बारे में आप लोग इस पोस्ट में पढ़ोगे।

GB WhatsApp के कुछ features

GB WhatsApp में आपको नॉर्मल WhatsApp की तुलना में बहुत ज्यादा feature्स मिलते हैं। जिनके बारे में हम एक-एक करके जानेंगे।

01. Deleted Message Show

जब कोई आपको message करता है और वह उस message को Delete for everyone कर देता है तो ऐसे में वह message हम नहीं देख पाते हैं। लेकिन यदि आप GB WhatsApp यूज करते हो तब वह message delete भी कर देगा फिर भी वह message आपके फोन में रहेगा और वह कभी भी delete नहीं होगा।

2. Single Tick

जैसे ही आपको कोई message करता है और आप उसे देख लेते हो तब message भेजने वाले के मोबाइल में double tick हो जाता है और वह green हो जाता है लेकिन यदि आप यह चाहते हो कि मैं उसका message देख लूं लेकिन उनके मोबाइल में double tick ना हो तब ऐसे में आपको GB WhatsApp यूज़ करना चाहिए क्योंकि GB WhatsApp में आपको यह feature मिल जाती है।

3. Double tick without green

यदि आपके मोबाइल का data on है और आपको कोई message करता है तब उस message पर double tick हो जाता है और जैसे ही आप उस message को देखते हो तो जिसने वह message भेजा हुआ रहता है उसके यहां double tick green हो जाता है लेकिन यदि आप ऐसा चाहते हो कि मैं उसका message देख लूं फिर भी वह green नहीं हो तब आप GB WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हो।

4. Status View Hide

जब आप किसी का स्टेटस देखते हो तब जिसने भी वह स्टेटस लगाया है वह जान जाता है आपने उसका स्टेटस देख लिया है लेकिन यदि आप यह चाहते हो कि मैं उसका स्टेटस तो देख लूं लेकिन उसे पता भी नहीं चले कि मैंने उसका स्टेटस देखा है कि नहीं है तब आपको यह feature GB WhatsApp में देखने को मिलती है जिसके जरिए आप उसके स्टेटस को देख भी लोगे और से पता भी नहीं चल पाएगा।

5. Deleted Status View

जब कोई स्टेटस लगाता है और उसे delete कर देता है तब उस स्टेटस को कोई नहीं देख पाता है लेकिन यदि आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करो तो जिस किसी ने भी स्टेटस को delete किया होगा उसका स्टेटस पर आपके फोन में दिखाई देगा।

6. Auto Reply

आपको WhatsApp पर बहुत सारे message आते हैं और आप उनका रिप्लाई कर कर के थक जाते हो और आप चाहते हो कि यार इतने message का रिप्लाई में कैसे दे पाऊंगा तब ऐसे में GB WhatsApp में एक ऐसा feature है जिनके जरिए आप उनको एक कमांड दे सकते हो कि आपको कौन से message किसको भेजने है और जब कोई आप को message करें तो उसका रिप्लाई क्या देना है यह सब कर देता है।

7. Message Scheduler

आपको किसी को किसी समय पर message करना है और आप उस समय पर किसी दूसरे काम में फंसे हुए हो तब आप उसे message नहीं कर पाते हो। जब आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करोगे तब इसमें एक ऑप्शन रहता है जिसके जरिए आप उसे कमांड दे सकते हो कि आप उस व्यक्ति को इतने बजे message कर दें और वह महसूस खुद ब खुद उनके पास कितने बजे चल जाएगा।

8. Hide Chat and Contact

यदि आप किसी से प्राइवेट chat करते हो और उसे WhatsApp से हर बार delete कर देते हो ताकि कोई देख ना ले तब आप लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन GB WhatsApp हो सकता है क्योंकि इसमें आपको एक feature मिलता है जिसके जरिए आप किसी के भी chats को या उनके contact को GB WhatsApp में hide कर सकते हो और उसे सिर्फ आप ही देख सकते हो।

9. Hide Typing

जब आप WhatsApp में chat किसी से करते हो तब ऊपर में typing… सो होता है इसलिए पता चल जाता है कि वह व्यक्ति अभी टाइप कर रहा है लेकिन यदि आप चाहते हो कि मैं टाइप तो करूं लेकिन उसे पता नहीं चले तब ऐसे में आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हो। जब आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल करोगे तब आपका typing… hide हो जाएगा।

10. Hide Microphone

आप जब किसी से voice chat कर रहे होते हो तब माइक्रोफोन वहां पर दिखाई देता है और आप चाहते हो कि मैं उस माइक्रोफोन को hide कर दूं तब यह feature सिर्फ आपको GB WhatsApp में ही मिलता है।

11. Anti Delete Messages

जब आप chat करते हो तो वह chat आपके WhatsApp में स्टोर होते जाता है और वह धीरे-धीरे करके बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। आप चाहते हो कि वह message अपने आप धीरे-धीरे delete होते जाए तब यह ऑप्शन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि इस ऑप्शन के जरिए आप अपने पुराने message को एक टाइम के बाद ऑटोमेटिक delete कर सकते हो और इसमें आपको कुछ नहीं करना है जब वह टाइम खत्म हो जाएगा उस टाइम के बाद वह message अपने आप delete हो जाएगा।

12. Hide Media from Gallery

जब कोई आप को WhatsApp में photo or videos भेजता है तब वह फोटो और वीडियोस आपके गैलरी में सेव हो जाता है लेकिन यदि आप चाहते हो कि वह फोटो और वीडियोस सेव नहीं हो और वह प्राइवेट ही रहे तब यह feature GB WhatsApp में मिलता हैl आप उन वीडियो या फोटो GB WhatsApp में स्टोर कर सकते हो

13. Status Download

आप किसी का स्टेटस देखते हो और वह स्टेटस आपको पसंद आ जाता है लेकिन आप उस स्टेटस को डाउनलोड नहीं कर सकते हो। ऐसे में आप क्या करते होंगे अपने दोस्त से उस स्टेटस को मांगते होंगे लेकिन यदि आप GB WhatsApp इस्तेमाल करते हो तब किसी का भी स्टेटस डाउनलोड कर सकते हो।

14. Status Privacy

आपके मोबाइल में बहुत सारे contact save होंगे लेकिन कुछ ऐसे स्टेटस होते हैं जिसे हम सभी लोगों को नहीं दिखा पाते और उसके चलते हम उस स्टेटस को लगाते ही नहीं है। लेकिन यदि आप यह चाहते हो कि मैं स्टेटस लगा हूं और सिर्फ कुछ लोग ही देख पाए तब आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हो जिसमें आपके द्वारा चुने गए व्यक्ति ही उस स्टेटस को देख पाएंगे।

15. Aeroplane mode

यदि आप अपने मोबाइल में कुछ ऑनलाइन काम कर रहे हो और ऐसे में यदि कोई message करता तो हम डाइवर्ट हो जाते हैं उस message को देखने के लिए और उसका रिप्लाई देने लगते हैं ऐसे में आप चाहते हो कि मैं data on करके बाकी के काम तो करूं लेकिन WhatsApp पर एक भी message नहीं आए तब आप लोग इस एयरोप्लेन मोड को ऑन कर सकते हो। इससे ऑन करने से आपका सिर्फ GB WhatsApp में डाटा बंद रहेगा बाकी जितने भी एप्लीकेशन है सब पर आप काम कर सकते हो।

GB WhatsApp में बहुत सारी feature है इनके बारे में भी मैं बताना चाहूंगा कि अभी खत्म नहीं होगा। जब आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करोगे तो आप खुद पर खुद सारे feature्स जान जाओगे।

GB WhatsApp डाउनलोड कहां से करें

इतने सारे feature जानकर आपलोगों को GB WhatsApp डाउनलोड करने का मन कर रहा होगा लेकिन ऐसे में आप लोगों को पता होना चाहिए कि GB WhatsApp प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको क्रोम पर सर्च करना है gb whatsapp apk जब आप सर्च कर लेते हो तब आपको पहले लिंक पर क्लिक करना है और वहां से आप GB WhatsApp को डाउनलोड कर सकते हो।

GB WhatsApp का इस्तेमाल करना safe है

जैसा कि मैंने ऊपर आपको पहले ही बताया कि यह ऑफिशियल ऐप नहीं है तो ऐसे में जब आप GB WhatsApp पर किसी को भी message करते हो तो ऐसे में शायद आपके वह message अब प्राइवेट नहीं रहे।
WhatsApp में आपको end to encrypted feature मिलता है जिसके जरिए आप किसी को भी message करते हो तो वह message सिर्फ आप को ही पता होता है। उस message को WhatsApp खुद नहीं देख पाता है लेकिन यदि आप ऐसे में GB WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हो तो शायद वह message प्राइवेट नहीं रह सकता है।

यदि आप हमारी सलाह मानो तो आप लोग को WhatsApp इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ feature के लिए हमें GB WhatsApp इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लेकिन यदि आप जानते हो कि मेरे chat उतने important नहीं है जिससे मुझे कोई भी दिक्कत हो तो आप लोग GB WhatsApp को डाउनलोड कर सकते हो लेकिन यदि आपके chat से किसी को भी परेशानी हो सकती है या आप ही को परेशानी हो सकती है तब आप लोग GB WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करें तो ही बेहतर है क्या पता कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं है।

Also Read This

Upstox se Paise Kaise Kamaye

आज आपने क्या सीखा

इंटरनेट की दुनिया में सब कुछ आसान हो चुका है। जहां पर एक पूरी टीम मिलकर एक एप्लीकेशन बनाती है फिर उस एप्लीकेशन को कुछ लोग crack करके उसमें कुछ extra features add कर देते हैं और उनसे लाखों करोड़ों कमाते हैं।

ऐसे में हम लोग कुछ एक्स्ट्रा feature के लिए उस ऑफिशियल ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन इनसे आपकी privacy leak हो जाती है। आप किसी से भी कुछ भी chat करो वह सारे chat उन लोगों के पास रहते हैं जो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं तो ऐसे में आप लोगों को हमेशा ऑफिशियल ऐप ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Leave a Comment