[+20] Village Business Ideas in Hindi आज ही शुरू करें गांव से यह बिजनेस

यदि आप गांव में रहते हैं और कुछ ऐसे Village Business Ideas in Hindi की तलाश में हो जो आप अपने गांव में कर सकते हैं और उससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। गांव में बिजनेस आइडिया ऐसे बहुत सारे हैं जिनमें आप काम कर कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और इन्हीं Village Business Ideas में हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस लेकर आए हैं जिनमें आपको बहुत ही कम पूंजी लगने वाली है और इस पूंजी के साथ आप महीने के 50 हजार से लेकर 10 लाख तक कमा सकते हैं।

यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते हैं तब आप कुछ ऐसे बिजनेस अपने लिए चुन सकते हैं जो आपके लिए होगा और आप उसे कर पाएंगे। यहां पर आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया भी मिलेंगे जिनमें आपको बहुत ही कम लागत आने वाली है और उससे आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमाने वाले हो। गांव में बिजनेस करने का एक और फायदा यह होता है कि यहां पर आपको कस्टमर अपने आसपास इलाके के मिल जाएंगे जहां पर आप अपने बिजनेस का माल उन्हें बेच पाओगे और अच्छा मुनाफा कमा पाओगे. Village Business Ideas in Hindi 2022.

तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि आखिरकार वह कौन से Village Business Ideas है जिन पर आप काम कर कर अच्छे पैसे कमाएंगे। आप हमेशा अपने काम पर फोकस रहेंगे तब आप एक अच्छा बिजनेसमैन बन सकेंगे इसलिए आप इसमें जो भी बिजनेस को चुनते हैं अपने लिए आपको उसमें अच्छे से काम करना है और उसमें जल्दी सफलता हासिल करनी है।

Village Business Ideas in Hindi 2022

यदि आप अपने गांव में रहकर ही कुछ ऐसे बिजनेस करना चाहते हैं जहां से आप पैसे कमा सके तब मैं आपको यहां पर 20 से ज्यादा ऐसे बिजनेस के बारे में बताऊंगा जो आप 2022 से शुरू कर सकते हैं।

1.Poultry Farm (पोल्ट्री फार्म) 

हमारा पहला Village Business Ideas है कि आप अपने गांव में एक पोल्ट्री फॉर्म खोलें। आप सोच रहे होंगे कि पोल्ट्री फॉर्म खोलने में बहुत सारा पैसा खर्च आएगा लेकिन आपको घबराने की बात नहीं है क्योंकि आज के समय में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो आपको पोल्ट्री फॉर्म खोलने के लिए पैसे देती है। पोल्ट्री फॉर्म बनाने के लिए जितने भी पैसे खर्च होते हैं वह सारे पैसे कंपनी के द्वारा दिए जाते हैं आपको सिर्फ वहां की मुर्गियों को देखभाल करना होता है और उसे बड़ा करना होता है।

जब वह मुर्गियां बड़ी हो जाती है तब वह कंपनी आपसे वह सारी मुर्गियां खरीद लेती है आपको इसके लिए कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि मैं अपने मुर्गियां कहां पर जाकर बेचू। ऐसे करके धीरे-धीरे आप जितने मुर्गियां भेजते जाएंगे उसमें वह कंपनी जो पैसे शुरू में खर्च की थी धीरे-धीरे करके वह पैसे भी वसूल लेंगे और आप पर एक जरा भी दबाव नहीं पड़ेगा और आप सिर्फ थोड़ी सी देखभाल करके ही हजारों लाखों रुपए महीने कमा पाएंगे।

2. उर्वरक और बीज भंडार

आप जानते हैं कि गांव में खेती हमेशा की जाती है लेकिन यदि आपने कभी गौर की होगी यहां के किसान उर्वरक और बीज को खरीदने के लिए बाजार जाते हैं जो कि गांव से बहुत ही दूर होते हैं।  ऐसे में आप इसी बात का फायदा उठाकर अपना एक बिजनेस खोल सकते हैं। आप अपने गांव में एक उर्वरक और बीज भंडार की दुकान खोलें क्योंकि इससे क्या होगा आपके गांव के जितने भी किसान हैं वह सारे लोग आपके दुकान से व उर्वरक और बीच को खरीदेंगे जिससे आपका दुकान कभी भी बंद नहीं होगा।

इसके साथ ही आपके गांव जहां पर आपने दुकान खोली हुई है उस दुकान पर आपके आसपास के गांव के लोग भी आएंगे और आपके दुकान से उर्वरक और बीच खरीदेंगे। आप इसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको मार्जिन बहुत ही कम लगेगा और आप इसे अच्छे मुनाफे में बेच सकते हो और यह हमारा दूसरा Village Business Ideas in Hindi है।

3. किराना स्टोर

गांव में सभी को राशन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि आपके घर के आसपास कहीं भी किराना स्टोर की दुकान नहीं है तब आप एक किराना स्टोर खोल सकते हैं क्योंकि किराना स्टोर की जरूरत हर किसी को पड़ती है। घर का राशन हो या नाश्ते में कुछ चाहिए हो या कोई मेहमान घर आ जाए तब उसके लिए कुछ नाश्ता तो ऐसे में यदि आप एक किराना स्टोर खोलेंगे तो आपका किराना स्टोर पर हर समय कोई ना कोई लोग आकर कुछ खरीदे कर जाएंगे

इस प्रकार आप एक किराना दुकान खोल सकते हैं और इसमें आप अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। एक किराना स्टोर खोलते वक्त आपको थोड़ी ज्यादा पूंजी लग सकती है लेकिन धीरे-धीरे करके आप सारे पूंजी को रिकवर कर ले कर और इस दुकान से अब अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप अपने दुकान में फ्रिज भी रखें और उसमें आइसक्रीम और ठंडा भी बेचे इससे आपकी मुनाफा और भी होगी। यह हमारा तीसरा Village Business Ideas in Hindi है।

4. कोचिंग इंस्टीट्यूट

यदि आप पढ़े लिखे हुए हैं तब आप अपने गांव में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं। यह भी बढ़िया एक Village Business Ideas है। गांव के बच्चे शिक्षित नहीं हो पाते हैं इसीलिए उन्हें ट्यूशन की जरूरत पड़ती है। यदि आपके गांव में किसी ने अभी तक कोचिंग इंस्टिट्यूट नहीं खोला हुआ है तब आप अपने गांव में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलें क्योंकि इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसके साथ ही शिक्षा भी बांट सकते हैं

आपके इस कोचिंग इंस्टीट्यूट में आपके गांव के बच्चे पढ़ने आएंगे इनके साथ ही आपके गांव के आसपास जितने भी गांव हैं और गांव के सारे बच्चे आपके पास पढ़ने आएंगे। यदि आप उन बच्चों से ₹200 भी महीने लेते हो और आपके पास सिर्फ 100 बच्चे ही पढ़ने के लिए आते हैं तब भी अब महीने के ₹20000 कमा जाएंगे और आप सोच सकते हैं कि आपके गांव के सारे बच्चे आपके पास पढ़ने आ जाए तब आप कितने पैसे कमाएंगे। यह हमारा चौथा Village Business Ideas in Hindi है।

5. आइसक्रीम पार्लर

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जैसे जैसे गर्मी पड़ेगी वैसे वैसे लोगों को कुछ ठंडा खाने का मन करेगा। ऐसे में यदि आप लोग अपने गांव में एक आइसक्रीम पार्लर खोल देते हैं तब आप सोच सकते हैं कि आप कितने पैसे कमा पाएंगे। एक आइसक्रीम पार्लर खोलने में लगभग 15 से ₹20000 का खर्च आता है दिन में से आप एक अच्छा आइसक्रीम पार्लर खोल सकते हैं।

इसमें आपकी राय पर दो चार लड़कों को रख सकते हैं जो आज क्रीम को गांव गांव घर घर जाकर बेचेंगे और उनसे जब मुनाफा आप लोग कमाएंगे वह बहुत ही अच्छा होगा।  यह भी एक अच्छा Village Business Ideas है जो आप लोग अपने गांव में शुरू कर कर अपने बिजनेस को बहुत ही बड़ा कर सकते हैं फोन न राम इस बिजनेस का एक और या फायदा है कि जब आपके गांव में या फिर गांव के आसपास की शादी होगी तब वहां पर आप आइसक्रीम पार्लर कांटेक्ट पर दे सकते हैं जहां से आप अच्छे पैसे कमाएंगे. यह हमारा पांचवा Village Business Ideas in Hindi है।

6. पुरुष और महिलाओ के लिए जिम

हम सभी पुरुष या लड़के को यदि जिम करनी हो तब हम लोग बाजार जाते हैं और ऐसे में हमारा समय व्यर्थ जाता है उसके साथ ही पैसे भी आने-जाने के बहुत ही ज्यादा खर्च हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप अपने गांव में जिम खोलते हैं तब आपके जिम पर आपके गांव के लड़के और पुरुष और लड़कियां भी और इसके साथ ही आपके गांव के आसपास के जितने नौजवान लड़के हैं वह सभी जिम करना चाहेंगे और आपका जिम ज्वाइन करेंगे।

एक जिम खोलने में आपको ज्यादा पैसे खर्च हो जाएंगे तो आप अपने जिम में पहले बहुत ही कम सामान रखें जितना से काम हो जाए और जैसे-जैसे आपके जिम पर एडमिशन ज्यादा होंगे आप अपने जिम का सामान भी बढ़ाते जाएं. ऐसे आप पर भी बोझ नहीं होगा और आप गांव में एक अच्छा Village Business Ideas से बिजनेस कर सकेंगे। यह हमारा छठा Village Business Ideas in Hindi है।

7. दोने पत्तल बनाने का व्यवसाय

यदि आप एक ऐसे Village Business Ideas की तलाश में है जिनमें आपको पूंजी बहुत ही कम लगे और मुनाफा जायदा हो तब यह बिजनेस आपके लिए बिल्कुल सही होगा। आप इस बिजनेस को अपने एक कमरे से शुरू कर सकते हैं और एक दोना पत्तल बनाने की मशीन सिर्फ आपको 20,000 से लेकर 50000 के अंदर अच्छा मशीन मिल जाएगा।

आप इतने दिन से दोना पत्तल बनाकर अपने गांव में और अपने गांव के आसपास सारे गांव में बेच सकते हैं। गांव में हर दिन कितना किसी की शादी होती है या कोई ना कोई प्रोग्राम होते रहता है जहां पर हमेशा दोने पत्तल की आवश्यकता होती है और ऐसे में भी आपने पहले वहां पर जाकर दोने पत्तल का कॉन्ट्रैक्ट ले लिया तब आपको समय नहीं मिलेगा काम करने का और आपके मुनाफा बहुत ही ज्यादा होगा और इसके साथ ही आपका बिजनेस बहुत ही ज्यादा जल्दी ग्रो होगा और आप अपने बिजनेस को धीरे-धीरे करके शहर की तरफ भी बढ़ा सकते हैं। यह हमारा सातवां Village Business Ideas in Hindi है।

8. दवा की दुकान

यदि आप पढ़े लिखे हैं या अपने फार्मासी की हुई है तब आप अपने गांव में एक दवा की दुकान खोल सकते हैं यह किसी डॉक्टर के पास रहकर दो-तीन साल अच्छे से डॉक्टर की प्रैक्टिस कर ले जिससे आप अपने गांव में ही डॉक्टरी कर पाएंगे और इसके साथ ही इसमें बहुत ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको अच्छे से सीख लेना है और जब आपके पास कोई गंभीर बीमारी वाला व्यक्ति आए तब आप उसे तुरंत शहर की और भेज दें और छोटे-मोटे बीमारी जैसे कि सिरदर्द, पेट दर्द चोट लग जाना इन सभी का दवाई दें।

इस बिजनेस में आपका पूंजी बहुत ही कम लगेगा और मुनाफा बहुत ही ज्यादा होगा। यदि आप शिक्षित व्यक्ति हैं तब आप इस बिजनेस को जरूर करें और यह Village Business Ideas है। आप याद रखें कि आप यह काम तभी शुरू करें जब आपको इसमें सुरुचि है या आप इसके बारे में जानना चाहते हैं और आपने इसकी पढ़ाई की हुई है तभी आप इस काम को करें। यह हमारा आठवां Village Business Ideas in Hindi है।

9. गोलगप्पे बनाने का बिजनेस

यदि एक ऐसा बेस्ट Village Business Ideas कहा जाए जहां पर पूंजी बहुत ही कम लगे और मुनाफा उसका 2 गुना से 3 गुना हो तब सिर्फ या गोलगप्पे के बिजनेस में ही संभव है। आप इस बिजनेस को दो प्रकार से कर सकते हैं और दोनों प्रकार से किए गए बिजनेस में मुनाफा आपको बहुत ही ज्यादा होने वाला है। पहला बिजनेस में आप बाजार से गुपचुप को खरीद कर लाएंगे और उसे अपने घर में छांक कर उसमें थोड़े से मसाले लगाकर पैकेट में पैक करके गांव के दुकानों में बेच सकते हैं इससे आपको अच्छा मुनाफा होगा।

दूसरा तरीका यह है कि आप घर में खुद से आटे से गुपचुप को बनाएं और उसे पैकेट में पैक करके बाजारों में जाकर दुकान पर दुकान पर जाकर आप को बेचना होगा और बाद में जब आपका यह बिजनेस बड़ा हो जाए तब आप इसके लिए अपने स्टाफ को रख सकते हैं जो बेचने का काम करेंगे और आप इसे अपने गांव के दुकानों में भी बेच सकते हैं। यह हमारा नौवां Village Business Ideas in Hindi है। 

10. अगरबत्ती का व्यवसाय

यदि आप पूजा करते हैं अगर दुकान से अगरबत्ती के पैकेट खरीद कर लाते हैं तो ₹5 के अगरबत्ती पैकेट में सिर्फ 8 तिलिया निकलती है जिन से सिर्फ आप एक से दो बारी पूजा कर पाते हैं। अगरबत्ती का इस्तेमाल गांव के सभी घरों में सुबह और शाम को किया जाता है। सभी घरों से सुबह को कोई ना कोई पूजा करता है और शाम में संध्या के वक्त घर की महिलाएं धूप दिखाती है और ऐसे में यदि अगरबत्ती इतने महंगे हो तब गांव की औरतें दिए जल आती है संध्या को.

ऐसे में आप यह समझ सकते हैं कि यह कितना अच्छा Village Business Ideas है। आप इस काम की शुरुआत अपने घर में बहुत ही कम पूंजी से शुरू कर सकते हैं जिनमें आपको मेहनत बहुत ही कम लगेगी और आप इसे अपने गांव में घूम घूम कर बेच सकते हैं और जाहिर सी बात है जिसकी जरूरत सुबह शाम है वे लोग इस अगरबत्ती को खरीदते रहेंगे और इस बिजनेस में आपको कभी भी नुकसान नहीं होगा। इस बिजनेस से आप बहुत ही कम पूंजी में ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। यह हमारा दसवां Village Business Ideas in Hindi है। 

11. CSC Centre और फोटोकॉपी शॉप

सरकार के द्वारा समय-समय पर कोई ना कोई योजना जारी की जाती है और इस योजना में आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। या और भी ऐसी कई सारी काम जो गांव में अक्सर किसी ना किसी को पड़ती है और उस काम को करने के लिए गांव के लोग बाजार जाते हैं और वहां पर जाकर किसी CSC Centre में अपना काम ऑनलाइन करवाते हैं या उस योजना में आवेदन ऑनलाइन उस CSC Centre के जरिए करा लेते हैं। यह आपको कोई कागज जेरॉक्स करानी हो तो उसके लिए भी शहर जाना होता है।

यदि आप थोड़े से पढ़े लिखे हुए हैं और आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जानकारी है तब आप इस काम को बखूबी कर सकते हैं। आप अपने घर में एक लैपटॉप या कंप्यूटर खरीद लें इसके साथ ही एक फोटो कॉपी की मशीन और आपको यह पूरा सेटअप 50000 के अंदर हो जाएगा और इससे आप अपने गांव के और अपने गांव के आसपास के सारे लोग जिसको कोई भी काम ऑनलाइन करानी होगी वह आपके पास आएंगे और यह बिजनेस बहुत ही अच्छा होगा। यह हमारा एगरवाहं Village Business Ideas in Hindi है। 

12. CSP Centre खोलें

यदि आप गांव में रहते हैं तो आपको यह पता होगा कि जब भी आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तब आप पैसे को निकालने के लिए शहर जाते हैं यानी कि आप को बैंक जाना होता है तब आप उस बैंक से अपने पैसे निकाल सकते हैं। यदि आप अपने गांव में एक CSP Centre खोलेंगे तब आप सोच नहीं सकते हैं कि आप इस सेंटर से कितने पैसे कमा सकते हैं। यह एक बहुत ही बढ़िया Village Business Ideas है जिस पर आपको जरूर से काम करना चाहिए।

इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए और एक फिंगरप्रिंट डिवाइस जिसकी सहायता से आप पैसे निकालेंगे. इसके लिए आपको CSP I’D लेनी होगी जो कि बहुत ही आसानी से मिल जाएगी और आप इस काम को अपने गांव में ही रहकर शुरू कर सकते हैं और इस काम के साथ-साथ आप एक CSC Centre खोल सकते हैं जहां से आप दोनों काम कर पाएंगे और आपके गांव के आसपास जितने भी लोग हैं वह सारे लोग अपने पैसे निकालने के लिए आप ही के पास आएंगे और आप इससे अच्छा पैसा कमा पाएंगे। यह हमारा बारवाहं Village Business Ideas in Hindi है। 

13. DJ और डेकोरेटर का Business

यदि आपके पास एक DJ का सेट है या आपके पास डेकोरेटर का सामान तब यह आपके लिए एक अच्छा Village Business Ideas है। गांव में जब भी शादियां की जाती है तब वहां पर सजावट के लिए डेकोरेटर का सामान और खाना बनाने की बर्तन जरूरत पड़ती है और हमारे गांव तरफ एक रात के लिए सजावट और खाना बनाने के बर्तन का भाड़ा 10000 से लेकर 20000 तक है तो आप सोच सकते हैं कि यह एक इतना अच्छा बिजनेस है जहां पर आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करनी होगी और लाइफटाइम पैसे कमाएंगे।

शादी की बात हो तो डीजे बुक ना हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता है। गांव में जब जब भी शादी हो चाहे कोई पूजा या कोई भी खुशी का त्यौहार उस समय डीजे का बजना जरूरी है और इस बिजनेस में आपको थोड़ी पैसे ज्यादा लगेंगे लेकिन आपको सिर्फ एक बार ही पैसे इन्वेस्ट करने हैं और आप जिंदगी भर इस से पैसे कमा पाएंगे और डेकोरेटर का सामान में शायद शादी, भंडारा या कोई और कार्यक्रम वहां पर सजावट का सामान और बर्तन की आवश्यकता होती है इसलिए यह एक अच्छा बिजनेस है। यह हमारा तेरवा Village Business Ideas in Hindi है। 

14. मछली पालन 

गांव में हर किसी व्यक्ति के पास अपनी खेत होती है और उसमें लोग खेती करते हैं। सरकार के द्वारा एक योजना चलाई गई है जिस योजना के तहत वह किसान जो अपने खेत की खुदाई करके उसे डोभा बनाना चाहते हैं यानी कि उसे छोटा पोखरा बनाना चाहते हैं तो उस पोखरा बनाने में जितने भी खर्च होती है वह खर्च सरकार के द्वारा दी जाती है ऐसे में आपका खेत होगा और खेत को पोखरा बनाकर सरकार देगी और इसमें आपको कोई भी पैसे नहीं लगेंगे और वह पोखरा आप ही का रहेगा.

अब आपके पास फ्री में एक पोखरा बन गया और आपको इस पोखरी में सिर्फ मछलियां का उत्पादन करना होगा। इसके लिए आप अच्छे क्वालिटी के मछलियों के बच्चे को अपने इस छोटे पोखरी में डालें और समय-समय पर उसका भोजन है और ऐसे में जब मछलियां बड़ी हो जाएगी तब आप उसे पकड़ कर अपने गांव में या बाजार में जाकर बेच सकते हैं जिनसे आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा होने वाला है या आप या काम करने के लिए किसी एक स्टाफ को रख सकते हैं तब भी आपको इसमें अच्छा मुनाफा बच जाएगा। यह हमारा 14वां Village Business Ideas in Hindi है। 

15. पशुपालन

पशुपालन एक ऐसा Village Business Ideas है जहां पर आप को पूंजी शुरुआत में थोड़ा ज्यादा लग सकता है लेकिन यदि यह बिजनेस बड़ा हो जाए तब आप सोच नहीं सकते हो कि इस बिजनेस से आप कितने पैसे कमा सकते हो। सरकार भी ऐसे बिजनेस को बढ़ावा देती है और आप इस बिजनेस के लिए लोन भी ले सकते हैं। इस बिजनेस में आप भेड़ बकरियां पाठा खस्सी का पालन कर सकते हैं।

जब कोई त्यौहार होगा या जब भी किसी को कुछ जरूरत पड़ेगी तब आपके इस पशुपालन सेंटर से इन जानवरों को खरीदेंगे और इससे आपको काफी मुनाफा होगा। पशुपालन के लिए गांव ही बेहतर माना जाता है क्योंकि यहां पर खुला मैदान होता है जहां पर आप के पशु चल पाएंगे और भोजन ग्रहण कर पाएंगे। इसमें आपको छोटे-छोटे पशु को पाल पोस कर हमसे बात करना होता है और जब बड़े हो जाए तब ग्राहक आपके पास खुद आएंगे से खरीदने के लिए। यह हमारा पन्द्रवांह Village Business Ideas in Hindi है। 

16. अचार का बिजनेस

शहर में जितने भी लोग होते हैं वह सब अचार बनाते नहीं हैं उसे खरीदते हैं। यदि आप गांव में रहते हैं तब गांव के अधिकतर घर में खुद से अचार बनाया जाता है खाने के लिए लेकिन आपको अचार का बिजनेस करना है जो की बहुत ही बढ़िया Village Business Ideas है। आप अलग-अलग अचार जैसे कि आम का अचार भिंडी का अचार मिर्ची का अचार कटहल का अचार और भी ऐसे कई प्रकार के अचार बनाएं और उसे बाजार में जाकर बेचे और इस तरीके आप इस बिजनेस से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ ही आप अपने द्वारा बनाए गए अचार को फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी ऑनलाइन कंपनियों में भी बेच सकते हैं। आपके पास ऑनलाइन ही बहुत सारे आर्डर आएंगे और आप उसी आर्डर को पूरा नहीं कर पाएंगे। इसीलिए यदि आपको कुकिंग में ज्यादा इंटरेस्ट है अचार का बिजनेस जरूर करें। यह हमारा सोल्वहां Village Business Ideas in Hindi है।

17. फूलों का व्यवसाय

फूलों का व्यवसाय भी एक अच्छा Village Business Ideas है। इस बिजनेस में भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। फूलों का व्यवसाय बहुत ही कम लोगों के द्वारा किया जा रहा है जिससे वह सारे लोग बहुत ही ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। यदि आपके पास खेत है और वहां पर पानी की सुविधा है तब आप इस व्यवसाय को कर सकते हैं क्योंकि इस व्यवसाय में बहुत सारे पैसे हैं।

इस काम के लिए आपको की सहायता ले सकते हैं या आप इसमें में किसी एक को बिजनेस पार्टनर बना सकते हैं जो मिलकर इस काम को करेंगे और इससे पैसे कमाएंगे। किसी भी समारोह में फूलों की जरूरत पड़ती है और उसके साथ ही शादी में भी और भी सारे समारोह में इसीलिए यह बिजनेस कभी भी बंद नहीं होगा और आप इससे सालों पैसे कमाएंगे। यह हमारा स्तरवांह Village Business Ideas in Hindi है।

18. मसालों का बिजनेस

हर घर में खाना बनाने के लिए उसमें मसाले की जरूरत होती है और यदि आप मसालों का बिजनेस करेंगे तब आप इसमें अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप गांव में उत्पादन किए जाने वाले खड़े मसाले को पीसकर उसे बाजार में जाकर बेच सकते हैं या उससे भी मसाले को अपने गांव में भी बेच सकते हैं इसके साथ ही अपने आस-पास के गांव में भी और यह एक अच्छा Village Business Ideas है।

शहर में खड़े मसाले नहीं उगाए जाते हैं और कुछ लोगों को खड़े मसाले पसंद होते हैं उसे खरीदना पसंद करते हैं इसके लिए वह हर दुकान में खड़े मसाले ढूंढते हैं। इसके लिए आप गांव में उत्पादन किए जाने वाले खड़े मसाले को भी बाजार में बेच सकते हैं और आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। यह हमारा अठरवाहं Village Business Ideas in Hindi है।

19. मधुमक्खी या शहद उत्पादन

गांव में अक्सर पेड़ पौधों की कमी नहीं होती है और यहां पर बहुत ही जगह पर बड़े-बड़े पेड़ भी होते हैं। ऐसे में यदि आप मधुमक्खी का पालन करेंगे तो उनसे जो शहद का उत्पादन होगा वह शहद बहुत ही महंगे दामों में बिकता है जिनसे आपको काफी ज्यादा मुनाफा होगा। इस Village Business Ideas में आपको थोड़ा सा तकलीफ हो सकता है लेकिन इसके लिए आप किसी एक प्रोफेशनल को हायर कर सकते हो जो आपका यह काम करेगा और आप उसे मजदूरी देंगे।

इस बिजनेस में भी बहुत ही ज्यादा पैसे हैं बस इसमें आपको शुरू में थोड़े पैसे खर्च करने होंगे और बाद में जाकर जैसे-जैसे मधुमक्खी के छत्ते में शहद संग्रहित होगा आप उस शहर को निकाल कर उसे पैकेट में पैक कर बाजार में और अपने गांव में बेचेंगे तो आपको काफी ज्यादा मुनाफा होने वाला है। यह भी एक अच्छा बिजनेस है जिससे आपको करना चाहिए। यह हमारा 19वां Village Business Ideas in Hindi है।

20. सिलाई शॉप 

अक्सर गांव में देखा जाता है यहां के लोग कपड़े को सिल्वा कर उसे पहनते हैं। ऐसे में यदि आप एक टेलरिंग की दुकान खोल लेते हैं तो उसमें भी आपको ज्यादा मुनाफा होगा। शुरू शुरू में आपस में अकेले काम शुरू कर सकते हैं और बाद में जाकर जब आपके दुकान पर ज्यादा भीड़ हो तब आप किसी स्टाफ को रख सकते हो। यह एक अच्छा Village Business Ideas है जिस पर काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आज ही बाजार में ऐसे कई जगह पर सिलाई की दुकान में जहां पर इतनी भीड़ रहती है कि वह दुकान इतनी भीड़ को संभाल नहीं पाती हैं। यदि आप अपने गांव में एक सिलाई की दुकान खोल लेते हैं तो उस दुकान में आपके गांव के जितने भी पुरुष और महिलाएं हैं उनकी कपड़े को सिलने का काम आप ही को मिलेगा और आप इस काम से अच्छे पैसे कमा पाएंगे। यह हमारा 20वां Village Business Ideas in Hindi है।

21. साग सब्जी का व्यवसाय

गांव में सभी लोग खेती करते हैं और उसे गांव के हर घर पर जाकर उसे बेचा करते हैं कौन बना कुछ ऐसे लोग होते हैं जो बहुत ही ज्यादा खेती करते हैं और वह अपने सामान को बाजार में आकर बेचते हैं। इस साग सब्जी के भी बिजनेस में बहुत ही ज्यादा पैसे हैं इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी और एक फसल को उगने में मिनिमम दो-तीन महीने का समय लग ही जाएगा तो आपको इतना समय काम करना होगा और इसका मुनाफा आप कुछ ही दिनों में निकाल लेंगे। यह भी एक अच्छा Village Business Ideas है।

समय-समय पर जिस चीज की खेती होती है आपको उसकी खेती करनी है जैसे कि तरबूज, खीरा टमाटर और भी ऐसे खाद्य पदार्थ की मांग हमेशा बहुत ही ज्यादा रहती है आपको इसी की खेती करनी है और जब यह फसल उग जाए तब आप इसे बाजार में जाकर देख सकते हैं जहां पर आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा मिलने वाला है। यह हमारा 21वां Village Business Ideas in Hindi है।

22. मनी ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस

गांव में अक्सर या देखा जाता है कि जब किसी को पैसे कहीं पर भिजवाने होते हैं या मोबाइल में रिचार्ज करवाना होता है तो इसके लिए उसे गांव से बहुत दूर जाना होता है जहां पर यह सुविधा उपलब्ध हो। यदि आप अपने गांव में एक मनी ट्रांसफर और मोबाइल चार्ज कर दुकान खोलते हैं तब आप इस Village Business Ideas से भी अच्छा पैसा कमा पाएंगे और इसमें आपको पूंजी बहुत ही कम पड़ने वाली है।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Village Business Ideas के बारे में बताएं जो अभी के समय में आप शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस Village Business Ideas के अलावा भी और भी ऐसे कई सारे बिजनेस हैं जिसे अब शुरू कर सकते हैं। मैंने यहां पर आपको जितने भी काम बताए हैं वह सारे ऑफलाइन थे यानी कि आप उसमें खुद से काम कर करना होता है।

कुछ ऐसे ऑनलाइन काम है जहां पर आपको बिना पूंजी के ही काम करना है और आप उससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे कि यूट्यूब ब्लॉगिंग और भी ऐसे कई सारे जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें:- 

1 thought on “[+20] Village Business Ideas in Hindi आज ही शुरू करें गांव से यह बिजनेस”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply

Leave a Comment