यदि आप हर रोज के 10,000 आराम से कमाना चाहते हो तब आप लोग सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज इस पोस्ट पर आप जानोगे कि कैसे आप थोड़ी सी मेहनत करके हजारों लाखों रुपए कमा सकते हो और आपका इन्वेस्टमेंट जीरो रुपए रहेगा।Upstox se Paise Kaise Kamaye.
आज के इस पोस्ट में आप जानोगे कि upstox क्या है और Upstox se paise kaise kamaye। हालांकि upstox trading app है जहां पर आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हो और आपने कहीं ना कहीं share market का नाम सुना होगा तो आप इस एप्लीकेशन से कोई share खरीद और बेच सकते हो। Upstox se Paise Kaise Kamaye.
लेकिन आज के इस पोस्ट में आप जानोगे कैसे आप बिना कोई शेयर खरीदे या बेचे और बिना ट्रेडिंग किए ही इस एप्लीकेशन से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और आप जान जाएंगे कैसे आप upstox se paise kaise kamaye।
Upstox क्या है?
यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी होगी तब आप लोग जानते होंगे कि शेयर मार्केट में कोई भी शेयर खरीदने के लिए आपको कोई एप्लीकेशन चाहिए जिनमें आप उस share को खरीद या बेच सकते हो तो अभी Upstox एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आप share को खरीद और बेच सकते हो और तो और आप इस एप्लीकेशन में ट्रेडिंग भी कर सकते हो।
आप इस एप्लीकेशन को एक broker भी समझ सकते हो जो आपको और शेयर मार्केट को एक दूसरे से जोड़ने का काम करती है। आज इस एप्लीकेशन में मिलियंस कस्टमर है और इस एप्लीकेशन से आप शेयर मार्केट में शेयर की खरीद बिक्री और ट्रेडिंग करते हैं।
Upstox के संस्थापक श्री जिग्नेश शाह हैं जो इस कंपनी के सीईओ भी हैं। कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। अपस्टॉक्स के अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता में भी कार्यालय हैं।
Upstox से पैसे कैसे कमाए
अभी तक आप यह जान सके कि आप इस Upstox क्या है लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा होगा कि जब तक हम शेयर मार्केट में खरीद बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं तब तक कैसे हम इस एप्लीकेशन से पैसे कमाएंगे।
इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने के कुल दो तरीके हैं जिनके बारे में हम एक-एक करके जानेंगे और आपको किस तरीके में किस तरीके से पैसे फ्री में जितने चाहो उतने कमा सकते हो वह भी जानेंगे।
- Upstox प्लाट्फ़ोर्म पर ट्रेडिंग के ज़रिए
- Upstox की Referrals के ज़रिए
Upstox प्लाट्फ़ोर्म पर ट्रेडिंग के ज़रिए
यदि आपके पास कुछ पैसे हैं और आप उनसे ट्रेडिंग करना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा है कि आप इसमें ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हो लेकिन इसमें आपको अपने पैसों को लेकर होशियारी रखनी होगी क्योंकि ट्रेडिंग में आपके पैसे सारे डूब सकते हैं।
ऐसे में यदि आपको ट्रेडिंग की knowledge है तभी आप ट्रेडिंग करें otherwise किसी के दिखावटी में ट्रेडिंग ना करें नहीं तो आप अपने सारे पैसे खो सकते हो।
Upstox की Referrals के ज़रिए
Upstox आपको एक रेफर पर ₹1000 देता है, मतलब यदि आपके अपने रेफेर लिंक से कोई upstox में अपना अकाउंट खुलवाता है तब कंपनी आपको ₹1000 देगा। ऐसे में आप समझ सकते हो कि आप कितने पैसे कमा सकते हो।
हर एक कंपनी चाहती है कि उनके प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े तो ऐसे में कुछ कंपनियां बहुत प्रचार करवाती है तुम ही कुछ कंपनियां रेफर के जरिए लोगों को अपने पास बुलाती है। ऐसे ही upstox काम करता है और यदि आप एक कस्टमर का demat account खुलवाते हो तब आपको ₹1000 मिलेंगे।
आप Upstox में रेफेर करके 1000 कमा सकते हो और यदि आप 1 दिन में अपने 10 दोस्तों के पास भी शेयर करते हो तो आप ₹10000 कमा जाओगे एक ही दिन में और आपका मेहनत सिर्फ 1 मिनट का भी नहीं होगा। यह refer के पैसे कभी कभी घट भी जाते हैं तो कभी कभी बढ़ जाते हैं तो ऐसे में फिक्स नहीं है की आपको एक रेफर पर 1000 मिलेगा तो कभी ₹800 होता है तो कभी 1200 हो जाता है।
Upstox को रेफर करने के लिए आपके पास है upstox का अकाउंट होना चाहिए और यदि आपके पास upstox का कोई अकाउंट नहीं है तब आप यहां नीचे दिए गए लिंक से अपने लिए upstox का अकाउंट बना सकते हो और बाद में उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
जब आप इस लिंक से अपने लिए upstox में अकाउंट खुलवा लेते हो तब आपको एक demant account बनेगा जिनके जरिए अब आप सारे लेनदेन कर पाओगे।
एक बार आपके Demat Account की verification और approval हो जाने के बाद अब आप रेफेर करके पैसे कमा पाओगे।
- Click करें My Account
- फिर चुनें Refer & earn
इतना कर लेने के बाद अब आपको एक लिंक मिलेगा उस लिंक को अपने दोस्त के साथ शेयर करना है। जब आपका दोस्त इस लिंक से upstox को डाउनलोड करता है और इसमें अपना अकाउंट खोल देता है तब आपको उस रेफर का पैसा आपके वॉलेट में आ जाएगा और उस वॉलेट का पैसा आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो।
Upstox में demat account खुलवाना फ्री है तो ऐसे में आप जितने दोस्त या रिस्तेदार को रेफर को करोगे तो वे सारे लोग फ्री में upstox में अपना demat account खोल पाएंगे और आप हर रेफेर पे 1000 रुपए कमाएंगे।
Upstox के फायदे क्या क्या हैं
- यदि आप Mutual fund के बारे में जानते हो तो यह ऑप्शन आपको upstox में देखने को मिलता है जिनके जरिए आप अपने पैसे को mutual fund में invest कर सकते हो और उन पर बहुत ही ज्यादा रिटर्न आपको मिलेंगे बैंक की तुलना में।
- इस एप्लीकेशन में शेयर मार्केट में खरीद बिक्री दूसरे ऐप की तुलना में बहुत ही आसान है और आपको आसान से आसान तरीकों से आप सारे कम कर सकते हो।
- इस एप्लीकेशन में ब्रोकरेज चार्ज बहुत ही कम है दूसरे ऐप की तुलना में। जब पहली बार आप स्टॉक में अपना अकाउंट खुलवाते हो तब आपको 1 महीने के लिए एक भी ब्रोकरेज चार्ज नहीं लिए जाते हैं, वे सारे फ्री होते हैं।
- आप इसमें ऑफिशियल टाइम में कस्टमर सपोर्ट से बात कर सकते हो यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है।
आज आपने क्या सीखा
Upstox क्या है और Upstox से पैसे कैसे कमाए उनके बारे में सब कुछ जान चुके हो। इस तरीके से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो। इस एप्लीकेशन को आप अपने दोस्त के साथ या अपने रिश्तेदारों के साथ या अपने पड़ोसियों के साथ शेयर करके इनसे बहुत सारे पैसे कमा लोगे।
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी तब आप इस पोस्ट को अपने दोस्त के साथ शेयर कर सकते हो ताकि वह भी सीख जाएं की Upstox क्या है और इनसे पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
Also Read This
जानें क्या है GB WhatsApp ? Safe or Not, पूरी जानकारी, Top 15 Features