Top 5 Web Hosting Company:- अपने वेबसाइट को इंटरनेट पर ऑनलाइन रखने के लिए एक Hosting की जरूरत होती है। ऐसे में हम एक अच्छी कंपनी से अपने वेबसाइट को host करने के लिए होस्टिंग खरीदते हैं ताकि हमारी वेबसाइट की स्पीड अच्छी रहे और वह इंटरनेट पर 24 घंटे live रहे। इस स्थिति में आपको एक अच्छी कंपनी से आपने वेबसाइट को होस्ट करने के लिए Hosting खरीदना होगा और ऐसी स्थिति में कौन सी कंपनी बेहतर है यह जानना बहुत ही आवश्यक है, इस स्थिति में आपको पता होना चाहिए कि भारत की Top 5 Web Hosting Company कौन सी है।
कुछ साल पहले कुछ ही Web Hosting Company थी जो होस्टिंग प्रोवाइड कराती थी और आज के समय में ऐसी हजारों Web Hosting Company है जो सस्ती होस्टिंग प्रोवाइड कराती है। ऐसी स्थिति में एक अच्छी कंपनी से होस्टिंग खरीदना थोड़ा सा मुश्किल हो चुका है क्योंकि हम सभी चाहते हैं कि अपने वेबसाइट को एक ऐसी होस्टिंग में होस्ट करें जहां पर उनकी स्पीड अच्छी रहे और इंटरनेट पर को 24 घंटे उपलब्ध है।
Top 5 Web Hosting Company
आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत की Top 5 Web Hosting Company के बारे में बताएंगे जहां से आप एक अच्छा होस्टिंग खरीद सकते हैं और इन Web Hosting Company की क्या खासियत है ताकि आप जब इस कंपनियों से होस्टिंग खरीदें तब आपके मन में किसी भी प्रकार की सवाल ना रहे।
Hostinger
भारत में अभी सबसे ज्यादा होस्टिंगर कंपनी प्रसिद्ध हो रही है। इस कंपनी से अभी सबसे ज्यादा होस्टिंग खरीदे जा रहे हैं। यह कंपनी किसी और कंपनी से बेहतर है क्योंकि यह बहुत ही सस्ते दामों में अच्छे फीचर्स देते हैं जितने लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। यह फ्री में एसएसएल सर्टिफिकेट फ्री में डोमेन, 30 दिन मनी बैक गारंटी और भी कई सुविधाएं देती है जिनसे उनके ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है।
Hostinger कई प्रकार की होस्टिंग प्रोवाइड कराती है जो आप यहां नीचे देख सकते हैं।
Shared Web Hosting
Cloud Hosting
WordPress Hosting
cPanel Hosting
VPS Hosting
Bluehost
Bluehost सबसे ज्यादा पॉपुलर और अच्छी web hosting company में से एक कंपनी है। 2 Million Websites से ज्यादा वेबसाइट ब्लूहोस्ट में होस्ट हो चुकी है, ऐसे में समझ सकते हैं यह कंपनी कितनी फेमस है। यह कंपनी भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा फेमस हो चुकी है। जब आप इस कंपनी से होस्टिंग खरीदते हैं तब आपको Unlimited Bandwidth और फ्री में SSL Certificate भी मिलता है जो आपको किसी भी होस्टिंग कंपनी में नहीं मिलता।
इस web hosting company की एक खासियत यह है कि आप हर 5 दिन में Automatic आपके WordPress का backup कर लिया जाता है। यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है तब आप अपने बैकअप के जरिए सब कुछ फिर से शुरू कर सकते हैं।
GoDaddy
GoDaddy एक बहुत ही पॉपुलर web hosting company है। इस web hosting company में बहुत ही कम दामों में डोमेन और होस्टिंग और Provide की जाती है। वे लोग जो नए-नए ब्लॉगिंग क्षेत्र में आते हैं और उन्होंने भी ब्लॉगिंग की शुरुआती की है तब उन लोगों को GoDaddy से होस्टिंग खरीदना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही सस्ता होता है।
यहां पर बहुत ही सस्ते दामों पर होस्टिंग मिल जाती है जो बहुत ही Fast, Reliable, Secure और काफी Safe भी होती है। इस कंपनी से आप कई प्रकार के होस्टिंग खरीद सकते हैं और यदि आपको बिजनेस के लिए होस्टिंग लेना है तब भी यह कंपनी अच्छे होस्टिंग प्रोवाइड कराती है।
HostGator
यदि आप अपने Website के लिए अच्छी और बहुत ही सस्ते होस्टिंग की तलाश कर रहे हैं तब ऐसे में आप इस HostGator Web Hosting Company से अपने वेबसाइट को होस्ट करने के लिए होस्टिंग खरीद सकते हैं। यह कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में होस्टिंग के मामले में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है।
इस कंपनी की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यहां पर आपको Unlimited Disk Space के साथ-साथ Unbeatable Speed भी मिल जाती है। इसकी एक और खूबी यह है कि जब आप इस कंपनी से होस्टिंग खरीदते हैं और यदि आपको उनके सर्विस अच्छी नहीं लगती है तब आप 45 दिन के बाद भी अपने पैसे को वापस ले सकते हैं जो कि बहुत ही अच्छी बात है।
A2 Hosting
A2 Hosting पिछले कई सालों से वह Web Hosting Company की दुनिया में बहुत ही तेजी से अपने पैर पसार रही है। यह कंपनी अपने कस्टमर को एक अच्छी वेब होस्टिंग सर्विस देती है। यदि आपको ऐसा लगता है कि आपकी वेबसाइट slow हैं तब आपको a2hosting खरीदनी चाहिए क्योंकि इनके होस्टिंग में website बहुत ही fast load होती है और उनकी परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी होती है। आपको यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है इनके होस्टिंग से रिलेटेड तब आप इनके कस्टमर सपोर्ट को Live Chat, Phone Calls पर बात कर सकते हैं और अपने समस्या का समाधान कर सकते हैं।
यहां पर आपको Unlimited Bandwidth के साथ Unlimited Disk Space भी मिलता है जिससे आपके website कभी slow नहीं होगी और आपको कभी भी स्पेस की जरूरत की कमी नहीं होगी। इस कंपनी की सबसे अच्छी बात किया है कि जब भी आपको इसकी सर्विस अच्छी नहीं लगेगी तब आप कभी भी अपने पैसे को वापस कर सकते हैं जो किसी अन्य कंपनी के द्वारा नहीं की जाती है।
आज आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि भारत की वह Top 5 Web Hosting Company कौन-सी हैं जहां से आपको अपने वेबसाइट को होस्ट करनी चाहिए। जब आपका कोई पोस्ट वायरल हो जाता है तब उस स्थिति में यदि आपका होस्टिंग अच्छा नहीं रहेगा तब आपके वेबसाइट पर एक समय पर ज्यादा लोग नहीं आ पाएंगे जिससे आपके वेबसाइट फिर से down हो जाएगा। इसीलिए हमेशा एक अच्छी वेब होस्टिंग खरीदनी चाहिए जिनसे आपके बक्साइट हमेशा fast रहे और किसी भी समय पर down ना हो।