Sourav Joshi Biography in hindi

Sourav Joshi Biography in hindi: यदि आप यूट्यूब वीडियो देखते हैं और आपको vlog देखना पसंद है तब आप लोग Sourav Joshi vlog के वीडियो जरूर देखे होंगे और नहीं देखें कभी ना कभी उसका नाम जरूर सुना होगा। Sourav Joshi vlog अभी के समय में यूट्यूब के सबसे बड़े vlogger हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Sourav Joshi कौन है और Sourav Joshi Vlog की शुरुआत कैसे हुई थी।

Sourav Joshi कौन है

Sourav Joshi एक यूट्यूबर है जो यूट्यूब पर vlogging करते हैं। वह यूट्यूब पर प्रतिदिन अपनी लाइफ स्टाइल को दिखाते हैं। वे एक अच्छे कलाकार भी हैं क्योंकि वह अच्छी ड्राइंग और पेंटिंग बनाते हैं। Sourav Joshi का घर उत्तराखंड में है और फिलहाल वह दिल्ली में रहते हैं।

Sourav Joshi का जन्म 8 सितंबर 1999 को उत्तराखंड देहरादून में हुआ था। एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और आज के समय में यूट्यूब के सबसे बड़े vlogger है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि कितना पैसा कमाते होंगे। एक छोटे परिवार में जन्म लेने के बाद इसने कभी हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे जिनकी वजह से आज यह भारत के सबसे बड़े vlogger बन चुके हैं। इनके साथ इनका सगा भाई साहिल जोशी भी एक यूट्यूबर है और Sourav Joshi के vlog में हमेशा एक छोटा लड़का रहता है जिसका नाम पीयूष जोशी है और यह उनका चचेरा भाई है।

Sourav Joshi अभी सिर्फ 2 साल के अंदर ही इन्होंने 1.2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइब हासिल किए हैं जो एक रिकॉर्ड है। जितने भी बड़े-बड़े vlogger हैं उन सभी को इन्होंने पीछे कर दिया और आज इंडिया के नंबर वन vlogger बन चुके हैं

परिवार

सौरव जोशी अपने मम्मी पापा और उनके भाई साहिल जोशी के साथ रहते हैं। इनके साथ इनका चचेरा छोटा भाई पीयूष जोशी और इनके दादी भी साथ रहती है। Sourav Joshi के परिवार में उनके चाचा और चाची भी हैं और भी अपने गांव में रहते हैं। Sourav Joshi को जानवरों से बहुत ही प्यार है इसलिए वह अपने घर में एक डॉग भी रखा है जिनका नाम ओरियो है और यह लोग इन्हें अपने घर के सदस्य के जैसे मान सम्मान देते हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं।

कुल संपत्ति

Sourav Joshi यूट्यूबर के नंबर वन vlogger है जिनकी वजह से यह अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते हैं। अभी तक इनकी यूट्यूब से टोटल कमाई एक करोड़ से ऊपर है और यह हर महीने 12 से 15 लाख यूट्यूब से कमा लेते हैं। अभी तक सौरव जोशी ने अपने कुल संपत्ति के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दिए जिनसे अंदाजा लगाना मुमकिन है कि उनके पास कुल संपत्ति कितनी है।

YouTube Journey

सौरव जोशी को हमेशा से ड्राइंग करना बहुत ही ज्यादा पसंद था और आज भी है। इनका पहला चैनल आर्ट चैनल है जिसमें वे लोगों की art बनाया करते थे और वह देखने में बहुत ही अच्छा होता है। इनका एक vlog चैनल पर जहां पर वह था ज्यादा फोकस नहीं थे।

जब पूरे भारत में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया तब ऐसे में घरों से निकलना पाबंद हो चुका था। ऐसे में Sourav Joshi ने दिल्ली vlog बनाने की सोची और वह हर दिन एक ब्लॉग बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करने लगे। Sourav Joshi हर दिन चाहे कुछ भी हो एक vlog अपने चैनल पर डालता है। धीरे-धीरे करके इनका vlog वायरल होने लगा और लोग इनके vlog को पसंद करने लगे।

जब इनका vlog चैनल वायरल हुआ तब लोग इनके बोलने के तरीके को और उनके रहन-सहन को पसंद करने लगे और लोग इनके वीडियो को देखने लगे। यह जितने भी वीडियो अपने vlog चैनल पर अपलोड करते हैं वह सारे वीडियो यूट्यूब ट्रेंडिंग में चले जाते हैं क्योंकि लोग इनके वीडियो को इतना पसंद करते हैं की हर जगह पर शेयर करते हैं और उस वीडियो को लाइक कमेंट भी करते हैं।

मुझे आशा है कि आप लोगों को Sourav Joshi biography अच्छा लगा होगा और उनके बारे में जानकर आपको खुशी होगी और आप लोग उसके vlog चैनल को देख सकते हो जहां पर यह प्रतिदिन अपने daily vlog बनाते हैं।

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

Leave a Comment