Rajkotupdates.news : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief | Tax Saving Scheme | Tax Saving Plan
यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हो जिन्होंने कुछ अपने लिए Insurance कराया हुआ है और इसके साथ ही उनके बैंक में कई सारे PF और FD है और या आप कुछ ऐसे बिजनेस करते हो जहां पर आपको बहुत ही ज्यादा Tax Pay करना पड़ रहा है।
ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि आप लोग किस प्रकार से इसमें जाने वाले टैक्स को बचा पाएंगे। यदि आपको Tax Saving Scheme के बारे में कुछ पता नहीं है तो आप अपने रोजगार से जो पैसे कमाते हैं उनका एक छोटा सा हिस्सा Tax Pay करने में गवा देते हैं।
इनके साथ ही जब आपका बिजनेस बहुत बड़ा हो जाता है तो Tax Amount भी बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है इनके साथ ही यदि आप Tax को कभी बचा लेते हो तो आप अपने पेंशन को लेकर चिंतित नहीं होंगे क्योंकि यह टैक्स अमाउंट इतना बड़ा हो जाता है कि इनसे आपको एक अच्छा पेंशन मिल सकता है।
यदि आप किसी संस्थान में काम करते हो और आपको वहां से सैलरी मिलती है या अपने आप कोई व्यवसाय को चला रहे हैं और आप यदि रिटायरमेंट के समय एक अच्छा पैसा चाह रहे हो तो आपको Tax Saving Scheme के बारे में पता होना चाहिए।
सरकार के द्वारा कई सारे टैक्स सेविंग स्कीम चलाए गए हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे इसीलिए यदि आप लोग Tax Save करना चाहते हो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े. Rajkotupdates.news : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief.
Rajkotupdates.news : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief
सरकार द्वारा Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief योजना शुरुआत की गई है जिनके तहत आप टैक्स बचा सकते हैं और यह टेक्स बचा कर आप अपने रिटायरमेंट के लिए अच्छा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं।
आप यहां नीचे बताए गए 5 तरीकों में किसी एक को फॉलो करके टेक्स सेव कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वह 5 तरीके
- पीपीएफ(PPF), एलआईसी प्रीमियम पर टैक्स छूट
- ईपीएफ(EPF) पर टैक्स छूट
- ईएलएसएस(ELSS) पर कर छूट
- टैक्स सेविंग FD पर टैक्स छूट
- एनपीएस(NPS) पर टैक्स छूट
1.पीपीएफ, एलआईसी प्रीमियम पर टैक्स छूट- Tax Exemption on PPF, LIC Premium
PPF(Public Provident Fund) भारत में जितने भी Tax Saving Scheme चलती है उनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध पीपीएपी ही है। इस योजना में निवेश किए गए पैसों का नियंत्रण केंद्र द्वारा किया जाता है इसलिए आप यहां पर जो पैसे निवेश करते हैं पूरी तरह से सुरक्षित होता है।
पीपीएफ के पहले साल में आप जितने भी राशि निवेश करते हैं उनमें धारा 80 सी के तहत आप से किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाता है और इस प्रकार आप इस योजना के तहत टेक्स सेव कर सकते हैं।
पीपीएफ के लिए ब्याज दर केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित की जाती है और अभी वर्तमान समय में आपने जितने भी पैसे पीपीएफ में रखे होंगे तो आपको उनका 7.7% ब्याज दर मिलेगा। यदि आपने LIC का प्रीमियम लिया हुआ है तो आपको इनमें और भी फायदे मिलने वाली है।
पीपीएफ में आप के जितने भी पैसे होते हैं उनका हर महीने आपको ब्याज मिलता है और यह सारा ब्याज आपके साल के अंत में सारा ब्याज जुट कर आपके खाते में जमा हो जाते हैं और आप इस स्कीम के जरिए 1.5 Lakh तक टैक्स की बचत कर पाएंगे।
2. ईपीएफ पर टैक्स छूट- Tax Exemption on EPF
वैसे लोग जो किसी संस्थान में काम करते हैं और वहां पर आपको हर महीने आपके खाते में आपकी सैलरी मिल जाती है तो ऐसे में EPF एक ऐसा Tax Saving Scheme है जो आपके लिए एक बेहतरीन स्कीम साबित हो सकता है।
आप इसमें धारा 80 सी के तहत 2.5 लाख रुपए तक टैक्स की बचत कर पाएंगे और इसमें आप जो प्रतिमाह पैसे जमा करेंगे उनका ब्याज आपको हर महीने मिलेगा लेकिन या ब्याज आपको हर साल के 31 मार्च को आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इस Tax Saving Scheme के जरिए आप अपना रिटायरमेंट प्लान को और भी बेहतर बना सकते हैं। आज के वर्तमान समय में इपीएफ मैं आपको 8.5% का ब्याज दर मिलता है जो किसी भी बचत खाते की तुलना में बहुत ही ज्यादा है।
इस स्कीम को भी केंद्रीय सरकार द्वारा संचालन किया जाता है इसीलिए यहां पर आपके पैसे सुरक्षित है और आप जब चाहो तब यहां से अपने पैसे निकाल पाएंगे। Rajkotupdates.news : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief
3. ईएलएसएस पर कर छूट- Tax Exemption on ELSS
यदि आप अपने पैसे को म्युचुअल फंड या इक्विटी में निवेश करते हैं और आप टैक्स की बचत करना चाहते हैं तब ईएलएसएस आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा। आप यहां पर ₹1500000 तक टैक्स की बचत कर पाएंगे।
धारा 80 सी के तहत आप जितने भी पैसे शेयर मार्केट में निवेश करते हैं आपको उन में डेढ़ लाख रुपए तक का डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। इससे आप अच्छा टैक्स अमाउंट बचा सकते हैं।
ELSS का Lock Period 3 साल का होता है यानी कि आप इस स्कीम के जरिए अपने पैसों को 3 साल के लिए नहीं निकाल पाएंगे और यदि आप को निकालना होगा तो आप अपने पैसों को 3 साल के बाद ही निकाल पाएंगे।
ELSS में आपको निवेश करना है तो आप न्यूनतम ₹500 से शुरू कर सकते हैं और अधिकतम आप जितना जमा कर सकते हैं। जब आप निवेश करते हैं सब आपको एक पोलियो नंबर दिया जाता है और इसी पोलियो नंबर से आप भविष्य में अपने पैसे को निकाल पाते हैं। Rajkotupdates.news : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief
4. टैक्स सेविंग FD पर टैक्स छूट- Tax Exemption on Tax Savings FDs
यदि आप एक वेतन भोगी कर्मचारी हैं तो आपको हर साल के अंत में आपको सरकार को एक टैक्स देना होता है और यदि आप इस टेक्स को बचाना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक में एक एफडी अकाउंट खुलवाना होगा।
इस एफडी अकाउंट में आप धारा 80 सी के तहत आप डेढ़ लाख रुपए तक बचा सकते हैं। इसके साथ ही जब आपका एक एफबी अकाउंट बन जाता है अब इसमें आपको एक अच्छा ब्याज दर मिल जाए जिससे आपका पैसा बढ़ता रहता है और इसके साथ ही आप को टेक्स भी नहीं देना होता है।
इस योजना के तहत आप जो पैसे FD अकाउंट में जमा करेंगे उन पैसों को 5 सालों के बाद ही निकाल पाएंगे क्योंकि यह एक लॉन्ग टर्म Tax Saving Scheme है इसीलिए यहां पर आप जो भी पैसे जमा करेंगे उन्हें एक लंबे समय के बाद निकाल पाएंगे।
यह किसी भी वेतन भोगी कर्मचारी के लिए एक बेहतरीन Tax Saving Scheme है और इसमें सीनियर सिटीजन को थोड़ा ज्यादा लाभ मिलता है। Rajkotupdates.news : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief
5. एनपीएस पर टैक्स छूट- Tax Exemption on NPS
एनपीएस एक ऐसा Tax Saving Scheme है जहां पर आप टैक्स की बचत के साथ रिटायरमेंट प्लान पेंशन भी ले सकते हैं। इसे एक पेंशन सर्विसी माना जा सकता है क्योंकि यहां पर आप जो पैसे जमा करते हैं वह आपको रिटायरमेंट के बाद मिलना शुरू होता है।
आमतौर पर यहां से आप 2 लाख रुपए तक का टेक्स डिडक्शन का फायदा ले सकते हैं इसके साथ ही कुछ ऐसे एंप्लाइज भी हैं जिन्हें दो लाख से ज्यादा रुपए का फायदा मिलता है और वह इस स्कीम के जरिए अच्छे पैसों का टैक्स बचा सकता हैं।
एनपीएस दुनिया की सबसे सस्ती Tax Saving Scheme है जहां पर आप अपने पैसों को थोड़े-थोड़े करके लंबे समय तक जमा करते हैं और यह पैसे आप के रिटायरमेंट के समय काम आते हैं। Rajkotupdates.news : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief
इस स्कीम की शुरुआत केंद्रीय सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए की गई है और क्योंकि यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है तो ऐसे में आप यहां पर जो पैसे निवेश करेंगे वह पूरी तरह से सुरक्षित है।
मुझे आशा है कि आप लोग यह समझ चुके हैं Rajkotupdates.news : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief. यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई जानकारी है पूछनी है या बताना चाहते हैं तो आप यहां नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास जरूर शेयर करें ताकि वह भी Tax Saving Scheme के जरिए टैक्स की बचत करता है और उन्हें भी सरकारी स्कीम के बारे में पता होनी चाहिए।
FAQs Rajkotupdates.News : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief?
Rajkotupdates.News : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief Kya Hai?
सरकार द्वारा अपने नागरिकों को Tax से थोड़ा सा राहत देने के लिए इस स्कीम की शुरुआत की है जिसके जरिए आम नागरिक कुछ टैक्स की बचत कर पाए।
क्या Fix Deposit पर टैक्स सेविंग का लाभ दिया जाता है?
हां, Fixed deposit पर आप धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक Tax deduction का फायदा मिलता है, इसके साथ ही आपको फिक्स डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज भी मिलता है।
Wow! Finally I got a blog from where I can genuinely get
valuable data concerning my study and knowledge.