प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2022 | Pradhan Mantri Mudra Yojana in hindi पूरी जानकारी

हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा Pradhan Mantri Mudra Yojana की शुरुआत 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत उन लोगों का मदद करना है जो लोग छोटे उद्योग की शुरुआत करना चाहते हैं और उन्हें पैसों की कमी है तो इस योजना के तहत उन्हें लोन दिया जाता है।

जिस किसी को भी अपने उद्योगों को बड़ा करना होता है या किसी उद्योग की शुरुआत करनी है तब वह लोग प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 1000000 तक का लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आज बहुत सारे छोटे छोटे उद्योग कारखानों की शुरुआत हुई है और इनसे बेरोजगारी की धीरे-धीरे सी कमी हो रही है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana in hindi) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आप कैसे इस योजना का लाभ ले सकते हैं और यदि आपको भी किसी काम की शुरुआत करनी है और आपको पैसों की कमी है तब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सारी जानकारी लेनी होगी और आज के इस आर्टिकल आपको यह सब मिलेगी।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना | Pradhan Mantri Mudra Yojana

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जब से इस योजना की शुरुआत की है तब से कई लोग इस योजना का फायदा ले रहे हैं। शुरुआत में इस योजना के तहत जो इनकी बजट रखी गई थी वह तीन लाख करोड़ थी और इनमें से 1.75 लाख करोड़ loan बाटे जा चुके हैं।

इस योजना के तहत आप जितनी भी राशि लोन के रूप में लेते हैं आपको उस लोन को चुकाने के लिए 5 साल का समय दिया जाता है और इसमें प्रोसेसिंग शुल्क निशुल्क है जिनसे छोटे कारोबारियों को किसी भी समस्या नहीं होती है। देश के लोगों को Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है।

मुद्रा कार्ड:- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभार्थी को एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है। यह कार्ड एक एटीएम कार्ड जैसा होता है जिनसे आप किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। इसमें आपको एक गोपनीय पिन सेट करना होता है और जब भी आपको अपने व्यवसाय से कोई खर्च के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है तब आप इस मुद्रा कार्ड से पैसे किसी भी एटीएम से निकाल पाएंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार

Pradhan Mantri Mudra Yojana में किसी भारतीय नागरिक को व्यवसाय के अनुसार उन्हें लोन दिया जाता है और यह लोन की अवधि 3 साल से 5 साल तक होती है। मुख्य रूप से इन व्यवसायियों को तीन रूपों में बांटा गया है जो यहां निम्न है:

शिशु लोन:- इस मुद्रा योजना के तहत लोगों को 50000 तक लोन दिए जाते हैं। और इस लोन के तहत वह लोग कोई छोटी उद्योग की शुरुआत कर सकते हैं।

किशोर लोन:- इस मुद्रा योजना के तहत लोगों को 50000 से लेकर 500000 तक लोन दिए जाते हैं जिनके तहत वह लोग कोई मध्यम वर्ग के उद्योग की शुरुआत कर सकते हैं।

तरुण लोन:- इस मुद्रा योजना के तहत लोगों को 500000 से लेकर 1000000 तक का लोन दिया जाता है जिनसे किसी बड़ी उद्योग की शुरुआत की जा सके और उनमें थोड़े कर्मचारियों की संख्या ज्यादा हो। Pradhan Mantri Mudra Yojana in hindi.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थी

Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत जिन लोगों को लोन दिया जाएगा किस व्यवसाय को शुरू करने के लिए वह आप यहां नीचे पढ़ पाएंगे कि आप इस लोन से किन-किन व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।

  • सोल प्रोपराइटर
  • कृषि क्षेत्र
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें
  • छोटे पैमाने के निर्माता
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता
  • सेवा आधारित संस्था
  • माइक्रो मेनूफैक्चरिंग

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के उन नागरिकों के लिए है जो लोग अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की अभाव के कारण वे लोग व्यापार की शुरुआत नहीं कर पाते है।

केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना से उन छोटे व्यापारियों या उन लोगों की मदद की जा रही है जो लोग अपने उद्योग की शुरुआत करना चाहते हैं या अपने उद्योग को बड़ा करना चाहते हैं। इस योजना के तहत उन लोगों को बहुत ही जल्दी लोन दे दिया जाता है और उनके सपने को साकार किया जाता है। Pradhan Mantri Mudra Yojana in hindi.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ

  • छोटे व्यापारियों को अपने व्यापार बड़ी करने का एक मौका दिया जा रहा है और इस योजना के तहत वे लोग लोन लेकर इस सपने को पूरा कर पाएंगे।
  • जब नए नए व्यापार खुले जाएंगे तक उनमें लोगों को रोजगार भी मिलेगा जिन से बेरोजगारी खत्म होगी।
  • इन उद्योगों के बढ़ावे से भारत का पैसा भारत में ही रहेगा क्योंकि जब हर चीज का उद्योग भारत में ही होगा तो इनसे विदेशों सामानों पर कम खरीद बिक्री होगी।
  • इस योजना के तहत पढ़े-लिखे नौजवानों को एक मौका मिलेगा और उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का एक सुनहरा विकल्प मिलेगा।
  • देश का विकास सिर्फ अमेरी उद्योगों से ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे उद्योग से भी होती है और जब उद्योग बढ़ेंगे तब देश का विकास भी होगा।
  • नई नई उद्योग की गतिविधियां बढ़ती रहेंगी।
  • मुद्रा कार्ड के जरिए वे लोग जब भी पैसे की जरूरत पड़ेगी पैसे निकाल पाएंगे।
  • इस लोन में प्रोसेसिंग शुल्क ₹0 और लोन चुकाने का वक्त ने 5 सालों का time है जिनसे उद्योगपतियों को एक अच्छा समय मिल जाता है लोन चुकाने के लिए।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तब इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर तीनों प्रकार के लोन की जानकारी मिल जाएगी जिसे आप अच्छे से पढ़ कर समझ कर आवेदन कर पाएंगे।

यहां पर आपको शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन तीनों का फॉर्म मिल जाएगा आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उसमें सारे जानकारी भरकर अपने किसी नजदीकी बैंक में सबमिट करना होगा तब जाकर आपके लोन को पास किया जाएगा। Pradhan Mantri Mudra Yojana in hindi.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन कैसे मिलेगा

यदि आप अपने उद्योगों को बड़ा करना चाहते हैं क्या कोई उद्योग की शुरुआत करना चाहते हैं और आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन लेना चाहते हैं तो आप कैसे ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं। आप भारत के किसी बैंक से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

सबसे पहले आपको किसी सरकारी बैंक में जाना होगा और वहां पर जाकर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में जानकारी पूछनी होगी। यहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा आपको इस फॉर्म को भर कर बैंक में जमा कर देना है।

इस फॉर्म में आप किस व्यवसाय को शुरुआत करना चाहते हैं और इनके बारे में आपको सारी जानकारी भरनी होगी और बैंक के द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद बैंक के द्वारा आप को इस लोन को approve कर दिया जाएगा और आपके खाते में लोन की राशि या आपके नाम से मुद्रा कार्ड निकाल दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Pradhan Mantri Mudra Yojana लोन लेते वक्त आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाले हैं जिनके बारे में हम यहां नीचे पढ़ने वाले हैं।

  • पहचान पत्र के रूप में आपके पास एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र के लिए आपके पास बिजली का बिल, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • अगर आवेदक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति से संबंधित रखता हूं तब उनके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी बैंक से डिफॉल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।
  • अगर आवेदक दो लाख से ज्यादा का loan लेता है तब इसके लिए उन्हें पिछले 2 साल की आयकर स्लिप जमा करनी होगी।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का ब्याज

बैंक के द्वारा जब आपके सारे दस्तावेज का सत्यापन किया जाता है तब आपके लोन को पारित किया जाता है। केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार आपको जितनी राशि लोन के रूप में दी जाती है उनका एक ब्याज दर तय किया जाता है।

यह ब्याज दर आपके व्यवसाय पर और लोन ली गई रकम पर तय की जाती है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल से 5 सालों का समय दिया जाता है जिस दौरान आप अपने व्यवसाय से पैसे कमा कर अपने लोन को चुका पाएंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना 2022

Pradhan Mantri Mudra Yojana FAQs

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे मिलेगा?

इसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड करके उसे प्रिंट आउट करना है उसमें सारी जानकारी भरकर नजदीकी बैंक में जाना होगा।

मुद्रा लोन पर कितना ब्याज लगता है?

यह आपके लोन पर निर्भर करता है कि आप कितनी लोन ले रहे हैं। इसमें ब्याज दर मुख्य रूप से 9% से लेकर 12% तक लग सकता है।

मुद्रा लोन कौन सा बैंक देगा?

मुख्य रूप से मुद्रा लोन आपको भारत के सभी बैंकों में मिल जाएंगे।

मुद्रा लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?

मुद्रा लोन नहीं चुकाने पर बैंक द्वारा आपको डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है। हालांकि यदि आप लोन चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं तब आपसे ब्याज दर माफ भी किया जा सकता है।

मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ऑनलाइन?

इसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और उस फॉर्म को भरकर अपने बैंक में जमा करना होगा यही इसकी एकमात्र प्रक्रिया है।

महिलाओं को मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?

महिलाओं के लिए मुद्रा लोन लेना बहुत आसान है क्योंकि इस लोन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उद्योग में लाना है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से महिलाओं के लिए लोन आसानी से मिल जाएगा।

मुद्रा लोन की शिकायत कैसे करें?

मुद्रा लोन से लोन नहीं दी जाती है या आप इसके बारे में कोई शिकायत करना चाहते हैं तब इसके लिए आप इनके नेशनल हेल्पलाइन नंबर 18001801111 और 1800110001 पर बात कर सकते हैं।

Leave a Comment