PM Kisan Refund Online: केंद्र सरकार द्वारा भारतीय किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को ₹6000 प्रति सालाना दे रही है। यह पैसे इन किसानों को तीन किस्तों में दो ₹2000 करके देती है और हर चौथे महीने के अंतराल में देती है। इस योजना का लाभ बहुत किसान भाइयों के साथ साथ और भी सारे व्यक्ति लाभ उठा रहे हैं।
ऐसे में भारतीय सरकार ने वैसे व्यक्ति जो इस योजना का पात्रता नहीं रखते हैं और इसका लाभ ले रहे हैं तो उन लोगों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जितने भी रकम उन्हें मिली है उन सारे पैसों को उन्हें लोटाना होगा। पीएम किसान ने एक और न्यू अपडेट PM Kisan Refund Online पेश किया है जिसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में जानेंगे और इसके साथ ही यह क्या आपको भी PM Kisan Refund Online करना होगा या नहीं.
PM Kisan Refund Online क्या है
वैसे व्यक्ति या किसान जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अयोग्य हैं उन लोगों को अभी तक जितने भी पैसे मिले हैं वह सारे पैसे उन्हें लोटाना होगा।जब से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है तब से हर समय कोई ना कोई एक अपडेट आते रहता है और जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि पिछली बार PM Kisan eKYC update आया था।
अबकी बार पीएम किसान के द्वारा PM Kisan Refund Online का अपडेट है। यदि आप भी इस योजना के लिए अयोग्य के हैं और इस योजना का लाभ ले रहे हैं तब आपको भी PM Kisan Refund Online अपडेट आने के बाद आपको अभी तक जितने पैसे मिले हैं आपको वह सारे पैसे लौटाने होंगे। यदि आप पीएम किसान के लिए अयोग्य थे और आपने इसका लाभ लिया है तब आपको PM Kisan Refund Online करना होगा नहीं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
PM Kisan Refund Online किन लोगों को करना होगा
इस योजना को गरीब किसानों के लिए लागू किया गया था लेकिन आज के समय में इस योजना का लाभ ऐसे बहुत सारे लोग ले रहे हैं जो किसान नहीं है। सरकार द्वारा कहा गया है कि वैसे व्यक्ति जो इनकम टैक्स पेयर्स हैं वे लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं जबकि कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो इनकम टैक्स पेयर्स हैं और इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो वैसे लोगों को PM Kisan Refund Online करना होगा।
जब इस योजना को लागू किया गया था तब उस समय साफ-साफ कह दिया गया था कि एक परिवार से कोई एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है लेकिन ऐसे बहुत सारे परिवार है जिन के सारे सदस्य इस योजना का लाभ ले रहे हैं जबकि सरकार का कहना था कि आपकी एक जमीन पर एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है और ऐसे में यदि आपके एक ही जमीन का आपके घर के सभी सदस्य इस योजना का लाभ ले रहे हैं तब उन्हें PM Kisan Refund Online करना होगा।
PM Kisan Refund Online के लिए भेजा जा रहा है नोटिस
सरकार द्वारा वैसे लोगों की जांच की जा रही है जो लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं है और जो लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं है उन लोगों को PM Kisan Refund Online के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। ऐसे में यदि आपके परिवार से या आपके रिश्तेदार से या आपके कोई दोस्त पीएम किसान के लिए पात्र नहीं है और उनसे पैसे ले रहा है तब उन्हें आज ही सतर्क कर दें
जिन लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है उन लोगों से सरकार PM Kisan Refund Online करवाएगी और सारे पैसे वसूलेगी। सरकार के इस कदम से छोटे किसानों को फायदा होगा ताकि उन्हें सही समय पर उन्हें अगली किस्त मिल सकेगी और इस योजना का लाभ सही किसानों को मिल सकेगा।
PM Kisan Refund Online में अपना नाम चेक कैसे करें
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि क्या आपका नाम भी PM Kisan Refund Online में है यानी कि आपको भी PM Kisan Refund Online करना होगा तो आप अपना नाम कैसे चेक कर पाएंगे। यह एक बहुत ही सरल तरीका है जो मैं यहां नीचे आपको बताऊंगा तो चलिए जानते हैं ताकि आप किस प्रकार पता करेंगे कि आपको भी PM Kisan Refund Online करना होगा।
सबसे पहले यहां आपको एक वेबसाइट मिलेगी (https://pmkisan.gov.in/RefundDetailForm.aspx) आपको इस वेबसाइट पर क्लिक करना है। इसके बाद यहां पर आपसे आपका Aadhaar Number or Mobile Number or Account number मांगा जाएगा तो आपको यहां पर आपको किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है और उसका नंबर यहां पर डाल देना है और एक कैप्चा फिल करने के लिए कहा जाएगा तो आपको वहां कैप्चा भी भर देना है।
फिर इसके बाद आपको Get Data के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद यदि आपको PM Kisan Refund Online करना होगा तब आपका नाम यहां पर आ जाएगा और यदि आपको PM Kisan Refund Online नहीं करना होगा तब आपका नाम यहां पर नहीं आएगा और इस प्रकार आप लोग PM Kisan Refund Online में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
PM Kisan Refund Online कैसे करें
यदि आपने PM Kisan Refund Online में अपना नाम चेक किया है और आपका नाम है तब आप लोग PM Kisan Refund Online कैसे करेंगे। यदि आपका नाम आ जाता है तो वहीं पर आपको पेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाएगा और आप इस पेमेंट को ऑनलाइन कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपना नाम सर्च कर लेना है और यहां पर पेमेंट करने का ऑप्शन रहेगा इसके साथ ही एक फॉर्म में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी. सारी जानकारी भर देने के बाद आप PM Kisan Refund Online कर सकते हैं इसके लिए आप Net Banking, UPI, Debit Card या किसी भी ऑनलाइन पेमेंट की सहायता ले सकते हैं जहां से आप पेमेंट कर सकते हैं।
यदि आप ने PM Kisan Refund Online कर दिया तब उसके बाद आपके घर कोई भी नोटिस नहीं आएगा इसके साथ ही आप पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। ऐसे में आप अपने परिवार के सभी सदस्य का नाम चेक कर ले और जिसका जिसका भी नाम है उन सभी का PM Kisan Refund Online करा दें।
इसे भी पढ़ें:-
- PM Kisan eKYC Kaise Kare
- PM Kisan Beneficiary List 2022
- PM Kisan Beneficiary Status Check Online
- Rajkotupdates.news : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax ReliefRajkotupdates.news : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief जाने इसके बारे में सब कुछ