Mrec Max Life Insurance Details, Review और पूरी जानकारी

आज आप लोग जानने वाले हो की mrec max life insurance क्या है और इनके क्या फायदे हैं। Max Life Insurance Policy में क्या क्या शामिल है और mrec.maxlifeinsurance आपको कौन-कौन से Benefits देता है जिनकी वजह से आपको यहां से Life Insurance कराना चाहिए.

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना भारत में 2001 में हुई थी और इस कंपनी को पहले न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। Max Life Insurance Limited भारत की एक प्रसिद्ध बीमा कंपनी है, और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस भारत में सबसे ज्यादा बीमा देने वाला प्रदाता है।

Max Life Insurance क्या है?

ऐसे कई सारी इंश्योरेंस कंपनी है जहां पर आप अपना जीवन बीमा करा सकते हैं। इस जीवन बीमा में आपके और उस बीमा कंपनी के बीच एक एग्रीमेंट बनाया जाता है जिनके तहत यदि आप की दुर्घटना हो जाती है या आपकी मृत्यु किसी कारणवश हो जाती है तो इस बीमा कंपनी के द्वारा आपको या आपके परिवार को निर्धारित रुपए दिए जाते हैं।

यह दिए जाने वाले पैसे इन बातों पर निर्भर करता है कि आप ने कितने रुपए का Premium Plan लिया हुआ है। यानी कि आप किस्तों के रूप में उस बीमा कंपनी को हर महीने एक निर्धारित रुपए जमा करेंगे और इनके बदले इस कंपनी के द्वारा आपका जीवन बीमा किया जाएगा। 

ऐसे में Max Life Insurance भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक है जो आपको बेहतरीन प्लान के साथ एक अच्छा कवरेज प्रदान करती है। आज के समय में सबसे ज्यादा ग्राहक इस कंपनी के पास ही है जिन्होंने अपना जीवन बीमा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से कराया हुआ है। 

Max Life Insurance Policy Plan Details कौन-कौन से हैं?

सभी कंपनियों का अपना अपना प्लान होता है ऐसे में मैक्स Max Life Insurance Policy Plan में आपको क्या क्या मिलने वाले हैं चलिए उसे जानते हैं: 

  • Max Life Child Plan
  • Max Life Saving Plan
  • Max Life Pension Plan
  • Max Life Growth Plan
  • Max Life Group Plans
  • Max Life Online Term Plan

Max Life Insurance Child Insurance Plan

इस इंश्योरेंस प्लान के जरिए आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस प्लान में आप अपने बच्चों के शिक्षा के लिए और उनकी शादी के लिए या  उनके भविष्य के विकास के लिए इंश्योरेंस करा सकते हैं। आज के समय में यह बहुत ही जरूरी हो चुका है।

Max Life Insurance Saving Insurance Plan

यदि आपको पैसे की Saving करनी है और अपने पैसों को बैंक में नहीं रखना चाहते क्योंकि वहां पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट नहीं मिलता है और आप शेयर मार्केट की नॉलेज नहीं है तब आप वहां पर पैसे नहीं इन्वेस्ट करते हो। ऐसे में यह इंश्योरेंस प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प सिद्ध होने वाला है।

Max Life Insurance Pension Insurance Plan

यदि आपको अपने रिटायरमेंट की चिंता है और आप अपने बुढ़ापे को सही तरीके से जीना चाहते हो वैसे मैं आपको पैसे की शेविंग करनी होती है यह आप अपने लिए एक पेंशन व्यवस्था की जुगाड़ कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप लोग टेंशन इंश्योरेंस प्लान कर आते हैं तो आपको हर महीने कुछ पैसे जमा करने होंगे और बाद में जाकर या पैसे आपको ब्याज सहित लौटाया जाएगा।

Max Life Insurance से मिलने वाले लाभ

यदि आप लोग mrec max life insurance लेते हो तो आप लोगों को ऐसे कई सारे लाभ मिलने वाले हैं जो कोई दूसरी कंपनी आपको नहीं देती है। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से आपको फायदे मिलने वाले हैं: 

  • आपको सही समय पर पैसे मिल जाते हैं।
  • यह कंपनी बहुत ही पुरानी कंपनी है जिन पर आप आसानी से भरोसा कर सकते हो।
  • कम प्रीमियम में भी आपको बेहतरीन प्लान है दिए जाते हैं।
  • जब आप अपने पैसों पर क्लेम करते हो तो आपको बहुत ही कम दिनों के अंदर ही सारे दस्तावेजों की जांच करने के बाद आपके पैसे आपके परिवार के किसी सदस्य के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
  • यहां पर आप ऑनलाइन अपने प्रीमियम को जमा कर सकते हैं।
  • आप इनके कस्टमर सपोर्ट से कभी भी बात कर सकते हैं और आपको कोई समस्या होती है तो वह आपकी समस्या का समाधान घर बैठे कर देगा.
  • यहां पर आपको जीवन बीमा की अधिकतम 25 लाख रुपए तक का कवरेज मिल सकता है।
  • यहां पर आपको 35 सालों तक समयाअवधि दिया जाता है अपने प्रीमियम को जमा करने के लिए यानी कि जितना लंबा समय आपको उतना कम प्रीमियम देना होगा.

Max Life Insurance को ही क्यों चुने?

आज के समय में भारत में ऐसी कई सारी जीवन बीमा कंपनी है जो आपको अलग-अलग प्रीमियम पर अलग-अलग जीवन बीमा देती है फिर भी ऐसे में आपके सामने एक समस्या जरूर आती होगी कि आखिरकार Max Life Insurance को ही क्यों चुने, तो चलिए जानते हैं:

  • मैक्स लाइफ इंश्योरेंस Claim Ratio बहुत ही अच्छी है यानी कि जब आप अपने पैसों पर क्लेम करते हो तब इसके लिए आपको ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ता है।
  • यहां पर आपको 1 दिन में क्लेम सेटेलमेंट मिल जाता है।
  • पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने के बाद 1 दिन के अंदर ही उनके परिवार के सदस्य को ब्याज समेत सारे पैसे दे दिए जाते हैं।
  • वेतन भोगी पॉलिसी धारक को पहले साल के प्रीमियम में 5% तक की छूट मिलती है।
  • 50 से ज्यादा गंभीर बीमारियों का इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा दिया जाता है।
  • इनमें से कोई एक बीमारी हो जाती है तो आपको जीवन बीमा के सभी पैसे एक साथ आपको लौटा दिए जाते हैं।

Max Life Insurance Policy लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? 

यदि आप लोग Max Life Insurance अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की योग्यता को पूरा करना होगा तभी आप लोग यहां से जीवन बीमा करा पाएंगे।

  • आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों का जीवन बीमा नहीं कराया जा सकता है।
  • आपकी अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए।  यदि आप की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है तो अब आपका जीवन बीमा नहीं हो पाएगा।
  • आपकी उम्र जितनी ज्यादा है आपको उतना ज्यादा Premium Pay करना होगा.
  • आप वेतन भोगी होना चाहिए यानी कि आपको कहीं से हर महीने सैलरी मिलता हो।

MREC Max Life Insurance अपने लिए कैसे ले

यदि आप अपने लिए mrec max life insurance खरीदने की सोच रहे हैं या आप अपने घर के किसी सदस्य के लिए कराने वाले हैं तो चलिए जानते हैं कि आप लोग कैसे या जीवन बीमा करा पाएंगे।

आज के समय में mrec max life insurance लेने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं। पहला विकल्प Online है जहां पर अब घर बैठे सारे काम कर पाओगे और दूसरा तरीका Offline है जिनके लिए आपको अपने नजदीकी शाखा जाना होगा.

MREC Max Life Insurance अपने लिए Offline कैसे ले

  • सबसे पहले इस कंपनी में काम करने वाले किसी एजेंट को आप को ढूंढना होगा।
  • यदि आपको एजेंट ना मिले तो आप इनके ब्रांच जा सकते हैं।
  • यहां पर आपको अच्छी तरीके से समझाया जाएगा कि कौन सा प्रीमियम प्लान आपके लिए बेहतर होगा।
  • अब आपको अपने आय के हिसाब से एक प्रीमियम प्लान को चुन लेना है।
  • इसके बाद कुछ दस्तावेज आपसे लिए जाएंगे तो आपको व दस्तावेज दे देने हैं।

MREC Max Life Insurance अपने लिए Online कैसे ले

  • सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल (mrec maxlifeinsurance.com) वेबसाइट पर जाना है। 
  • इनके बाद आपको यहां पर न्यू कस्टमर का एक विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है। 
  • यहां पर आपको इस बीमा कंपनी के द्वारा जितने भी बीमा दिए जाते हैं उन सभी का लिस्ट ओपन हो जाएगा। 
  • इनके बाद आपको जीवन बीमा पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको यहां पर कुछ डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा तो आपको वह सारा डॉक्यूमेंट यहां पर भर देना है। अब आपको अपने हिसाब से प्रीमियम प्लान चुनना है जिनके हिसाब से आपके परिवार को बाद में जाकर पैसे मिलने वाले हैं।
  • आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा और उसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस के जरिए और ईमेल आईडी पर सारे दस्तावेज भेज दिए जाएंगे। 
  • आप हर महीने इनका प्रीमियम ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

Max Life Insurance Online Status Check कैसे करें? 

  • सबसे पहले आपको मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (mrec maxlifeinsurance com) ऑफिशल वेबसाइट पर अपनी आईडी लॉगिन करनी है।
  • यहां पर आपको Home Page पर ही दाहिने तरफ सबसे ऊपर Customer Help एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको Track Application, Pay Premium, Update Personal Details, Change Nominee और भी कई ऐसे ऑप्शंस मिलेंगे.
  • इन विकल्पों में से ‘नीति विवरण’ का एक विकल्प देखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको अपना जन्मतिथि डालना है और अपना मोबाइल नंबर या आप अपना पॉलिसी नंबर भी डाल सकते हैं।
  • उसके बाद नीचे Submit का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप लोग बहुत ही आसानी से Max Life Insurance Online Status Check कर सकते हैं।

Max Life Insurance की एजेंट सेवा क्या है?

यदि आपको अपने इलाके में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का एजेंट चाहिए जो आपके लिए बीमा का इंतजाम कर सके और आपके सारे किस्तों पर जमा करें तो ऐसे में आप कैसे एजेंट को ढूंढ लेंगे, चलिए उसे जानते हैं: 

  • सबसे पहले आपको mrec.maxlifeinsurance की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां पर आपको Contact Us ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें सबको एजेंट के लिए अनुरोध पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर, ऐड्रेस, ईमेल आईडी, अपना शहर और बाकी सारी जानकारी भर देनी है।
  • इसके थोड़ी देर बाद ही आपको एक कॉल आएगा और यह कॉल हुआ एजेंट करेगा जो आपके नजदीकी होगा.
  • नजदीकी ब्रांच में जितने भी एजेंट है उनमें से कोई एक आपको कॉल करेगा.

Max Life Insurance vs LIC कौन बेहतर है? 

आज के समय में दोनों ही कंपनियां बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो चुकी है। किसी शहर में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कस्टमर ज्यादा है तो किसी शहर में एलआईसी के कस्टमर। ऐसे में यह कहना गलत है कि इनमें से कोई एक बहुत ही ज्यादा बेहतर है।

दोनों ही कंपनियां आपको बेहतरीन प्लान देती है और इनके साथ ही दोनों कंपनियां बहुत ही पुरानी कंपनी बन चुकी है ऐसे में भरोसा करना दोनों ही कंपनियों पर सही साबित होता है। दोनों कंपनियों के पास बहुत ही अच्छे अच्छे प्लान है जिन्हें आप ले सकते हो।

यदि आप इन दोनों के बीच में पूरी जानकारी जानना चाहते हो कि क्या क्या अंतर है और इनमें से कौन सा बेहतर है तो आप लोग यहां नीचे कमेंट कर सकते हो मैं इस पर एक आर्टिकल लिख लूंगा जिससे आप लोग अच्छे तरीके से समझ पाओगे।

FAQs Mrec Max Life Insurance

जीवन बीमा क्या है? 

जीवन बीमा एक प्रकार का समझौता है जो आपके और जीवन बीमा कंपनी के बीच में होता है। इस समझौते के तहत आप हर महीने जीवन बीमा कंपनी को एक प्रीमियम जमा करते हैं और इसके बदले जीवन बीमा आपकी दुर्घटना या किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में एक सही अमाउंट आपके परिवार को दी जाती है।

जीवन बीमा की लागत कितनी है?

यह इन बातों पर निर्भर करता है कि आप कैसा प्लान ले रहे हैं। जीवन बीमा आप हर महीने ₹50 से भी शुरू कर सकते हैं और आप चाहो तो हर महीने इसे हजारों रुपए से भी शुरू कर सकते हैं। इससे जब पैसे आपके परिवार वालों को मिलेंगे तब कम और ज्यादा पैसे मिलेंगे जैसा आपने प्लान लिया होगा.

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कितने रुपए का जीवन बीमा करती है?

यहां से आप अधिकतम एक करोड़ रुपए तक का Claim कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना प्रीमियम सबसे महंगा वाला लेना होगा तभी जाकर आपके परिवार वालों को इतने पैसे मिलने वाले हैं।

क्या Max Life एक अच्छी कंपनी है?

हां, आज के समय में यह कंपनी बहुत ही अच्छी है। यह बहुत ही पुरानी कंपनी है जिस पर आप भरोसा कर सकते हो और अपने लिए जीवन बीमा करा सकते हो।

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का स्टेटस कैसे चेक करें?

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का स्टेटस चेक करने के लिए मैंने ऊपर आर्टिकल में बताया हुआ है आप उसे पढ़ सकते हो।

Leave a Comment