Jio Missed Call Alert Service को Activate और Deactivate कैसे करें

Jio Missed Call Alert Service: आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है और इसमें किसी कंपनी का सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर लोग Airtel, Jio का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यदि आप Jio सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं और क्या आपको पता है कि आप अपने फोन में Jio Missed Call Alert Service कैसे Activate deactivate कर सकते हैं यदि नहीं तब यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Jio Missed Call Alert Service क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसके क्या क्या फायदे हैं। इसके साथ ही इससे संबंधित वह सारी जानकारी जो आपको पता होना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Jio Missed Call Alert Service क्या है।

Missed Call Alert Service क्या होता है

Jio Missed Call Alert Service जानने से पहले हम Missed Call Alert Service के बारे में जान लेते हैं यह क्या है।  आपने कभी गौर किया होगा कि जब आपका फोन स्विच ऑफ होता है या आपके मोबाइल पर नेटवर्क नहीं होता है या आप किसी और से बात कर रहे होते हैं और उस दौरान कोई आपको फोन करता है तब वह फोन आपके फोन से कनेक्ट नहीं हो पाता है।

इसके बाद इस Sim कंपनी से आपको एक SMS करता है कि इस व्यक्ति ने आपको कॉल किया था जो कनेक्ट नहीं हो पाया। इस दौरान यहां पर आपको वह समय भी बताया जाता है जब उसने कॉल किया था इसके साथ ही उसका नाम. ऐसे में इस कंपनी ने आप को अलर्ट कर दिया इसी को ही Missed Call Alert Service कहा जाता है।

कुछ के फोन में यह सर्विस पहले से ही एक्टिवेट होती है और कुछ के फोन में यह एक्टिवेट नहीं होती है। जिन लोगों के फोन में एक्टिवेट नहीं होती है वे लोग चाहते हैं कि इसे एक्टिवेट कैसे करें तब आप लोग यहां नीचे पढ़ेंगे और कुछ लोग चाहते हैं कि इस सर्विस को बंद कैसे किया जाए तब आप लोग से बंद भी कर सकते हैं जो आप यहां नीचे जानेंगे। 

Jio Missed Call Alert Service Activate कैसे करे 

आप लोग Missed Call Alert Service बहुत ही प्रकार से एक्टिवेट कर सकते हैं। हमारा पहला तरीका इसके टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी एक्टिवेट किया जा सकता है और दूसरा तरीका उसके USSD कोड से भी एक्टिवेट किया जाता है। आप SMS के जरिए भी इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं जिसके बारे में मैं यहां नीचे एक एक करके जानेंगे।

हालांकि जब आप जियो सिम को खरीदते हैं तब उसी समय यह Service पहले से ही एक्टिवेट रहती है। यदि आपको पता करनी है कि आपके फोन में Missed Call Alert Service एक्टिवेट है या नहीं है तब आप एक काम कर सकते हैं आप अपने फोन को स्विच ऑफ कर ले और किसी दूसरे फोन से अपने फोन पर फोन करें। अब थोड़ी देर बाद आप अपने फोन को स्विच ऑन करें और देखें कि आपको तुरंत एक मैसेज आएगा जहां पर आप को बताया जाएगा कि इस बंदे ने आपको इतने बज कर इतने मिनट में कॉल किया था।

यह साबित आपके फोन में तो अभी एक्टिवेट रहेगी जब आप के फोन पर नेटवर्क नहीं होगी या आपका फोन स्विच ऑफ होगा। यदि आपने अपने कॉल को फॉरवर्ड किया होगा तब यह सर्विस आपके फोन पर काम नहीं करेगी। यदि आपको यह पता नहीं है कि आपका कॉल फॉरवर्ड है या नहीं तब आप इस कोड *413# को डायल करके पता कर सकते हैं कि आपका कॉल फॉरवर्ड है या नहीं और यदि फॉरवर्ड होगा तब उसे अब बंद कर दें तभी यह सर्विस एक्टिवेट होगी।

Jio Missed Call Alert Service Activation USSD Code

यदि आप अपने फोन में Jio Missed Call Alert Service USSD Code के जरिए करना चाहते हैं तो मैं आपको एक कोड दूंगा जिस कोड से आप लोग Missed Call Alert Service चेक कर सकते हैं। जब आप इस कोड को अपने फोन पर Dial Pad में डायल करेंगे तब आपके फोन में यह सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी। इसके लिए आपको अपने फोन में इस USSD Code *333*3*2*1#  को डायल करना है इसके बाद आपके फोन में Jio Missed Call Alert Service एक्टिवेट हो जाएगी।

Jio Missed Call Alert Service SMS से कैसे Activate करें

यदि आप Jio Missed Call Alert Service s.m.s. के जरिए एक्टिवेट करना चाहता है तब आप वह भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना मैसेज एप्लीकेशन ओपन करना है और यहां पर 144 नंबर पर आपको ACT MIC इस मैसेज को सेंड करना है। फिर इसके थोड़ी देर बाद ही आपके मोबाइल नंबर पर Missed Call Alert Service हो जाएगी।

Jio Missed Call Alert Service को Call करके  Activate कैसे करें

मैंने अभी तक आपको दो ऐसे तरीके बता दिए हैं जिन तरीके से आप अपने फोन में Jio Missed Call Alert Service को एक्टिवेट कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश ऊपर बताए के तरीके से आप अपने फोन में मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवेट नहीं कर पाते हैं तब मैं आपको दूसरा तरीका बताता हूं जहां से आप लोग डायरेक्ट इस सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको 198 यानी कि इसके कस्टमर केयर को कॉल करना होगा और उनसे बात करनी है। अब इस कस्टमर केयर को बताएं कि आप अपने सिम पर Jio Missed Call Alert Service Activate करना चाहते हैं तब वह कस्टमर आपके फोन पर यह सर्विस को एक्टिवेट कर देगा। इस सर्विस को एक्टिवेट होने में 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है फिर उसके बाद यह आपके फोन में काम करना शुरू कर देगा.

Jio Missed Call Alert Service को Deactivate कैसे करें

यदि आप चाहते हैं कि आप Jio Missed Call Alert Service को डीएक्टिवेट कर दें तब आप वह फ्री में कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले जिओ के कस्टमर केयर को कॉल करना है और इसे बताना है कि मैं जिओ मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस को डीएक्टिवेट करना चाहता हूं फिर उसके बाद वह कस्टमर आपके फोन नंबर पर इस सर्विस को डीएक्टिवेट कर देगा।

इस सर्विस को डीएक्टिवेट होने में 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है इसलिए आपको इतने समय तक प्रतीक्षा कर लेना है। जब आपके नंबर पर इस सर्विस को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा तब आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जहां पर आपको बता दिया जाएगा कि यह सर्विस को डीएक्टिवेट कर दिया गया है। इस प्रकार आप लोग Jio Missed Call Alert Service को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप लोग किस प्रकार Jio Missed Call Alert Service को एक्टिवेट कर सकते हैं और इसके साथ ही आप कितने तरीके से इस सर्विस को एक्टिवेट कर पाएंगे। यदि आप लोग इस सर्विस को डीएक्टिवेट भी करना चाहते हैं तब भी हमने आपको वह बताया कि आप लोग किस प्रकार से डीएक्टिवेट करेंगे। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तब आप इसे अपने दोस्तों पर सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी इस जानकारी को जान सकें।

Leave a Comment