Instagram Par Like Video Kaise Dekhe

Instagram Par Like Video Kaise Dekhe: हम सभी Instagram पर Reels Video देखते हैं और उन्हें Like करते हैं Comment करते हैं। ऐसे बहुत सारे Reels Video होते हैं जो बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है तो उन्हें हम Like कर देते हैं।

लेकिन बाद में यदि उसी Video को देखने का मन करे तो हम उसे नहीं देख पाते हैं क्योंकि वह Video Instagram पर सर्च नहीं किया जा सकता है। यदि हमें अपने मन के हिसाब से Video देखनी है तो हम यूट्यूब पर सर्च करके देख लेते हैं लेकिन ऐसा Instagram पर नहीं है।

आप Instagram पर जो Video एक बार देख लेते हो वह Video आपको दूसरी बार नहीं दिखाई दिया जाता है और यदि आपको वही Video देखनी है या आपने अभी तक जिन Video को Like किया हुआ है उन Video को देखना चाहते हो।

तो ऐसे में आप सही आर्टिकल पर हूं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Instagram Like Videos Kaise Dekhe. यानी कि आपने जो Instagram पर Video Like किया हुआ था आप उसे फिर से देख पाएंगे।

Instagram Like Videos Kaise Dekhe

ऐसा हमारे साथ कई बार हुआ है की हम कुछ भी उस को Like करते हैं और कुछ रिवर्स के म्यूजिक इतने अच्छे होते हैं कि हम उसे भी Like करते हैं और यदि बाद में फिर से उस Video को देखने का मन करें तो आप उसे देख पाएंगे।

Instagram पर एक ऐसा फीचर है जहां से आप Instagram Like Video फिर से देख पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार किस प्रकार आप Instagram Par Like Video Kaise Dekhe देखेंगे.

Step 1:- सबसे पहले आपको Instagram Open कर लेना है।

Step 2:- इसके बाद आपको अपने Profile पर क्लिक करना है।

Step 3:- यहां सबसे ऊपर दाहिने तरफ 3 Line दिखेगा इस पर क्लिक करना है।

Step 4:- यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आपको Your Activity पर क्लिक करना है।

Step 5:- यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आपको Interactions पर क्लिक करना है।

Step 6:- अब यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा.

Instagram Like Videos Kaise Dekhe

Comments: अभी तक आपने जितने भी पोस्ट और Reels Video पर Comment किए हुए रहेंगे वह सारा कमेंट आप यहां पर देख पा रहे होंगे।

Likes: अभी तक आपने जितने भी पोस्ट और Reels Video को Like किया हुआ है वह सारा आपको यहां पर दिख रहा होगा। यहां पर आप अभी तक जितने भी Instagram Video Like किया हुआ है वह सारा Video यहां पर दिख जाएगा।

Story Replies: अपने जितने भी लोगों को Follow किया हुआ है जब वह कोई Story लगाता है तो आप उसका रिप्लाई कभी-कभी करते होंगे तो ऐसे में यहां पर आप ने अभी तक जितने भी Story Replies किए हैं वह सारा देख पा रहे होंगे.

इस प्रकार आप लोग Instagram Like Video देख पा रहे होंगे। आप समझ चुके हैं कि Instagram Par Like Video Kaise Dekhe. 

Your Activity के सारे Option को समझें

जब आप Your Activity पर क्लिक करते हैं तो यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं। तो चलिए सभी Option को बारीकी से समझते हैं।

Time Spent: आप 1 दिन में Instagram पर कितने समय बिताते हैं वह आप यहां पर चेक कर सकते हैं। आप यहां आज का और पिछले दिनों का भी समय देख सकते हैं कि आपने कितने समय इस एप्लीकेशन पर बिताए हैं।

Photos and Videos: आपके अकाउंट पर अभी तक कितने Photo पोस्ट किए गए हैं और इनके साथ ही आप ने अभी तक कितने Reels Video और Video को Share किया है वह आप यहां सभी को देख पाएंगे।

Interactions: यहां पर आप जिन Photo और Video को Like करते हैं Comment करते हैं या किसी के Story का Reply करते हैं तो आप वह सारे Activities को यहां पर देख पाएंगे।

Account History: आपने अपने अकाउंट में जितने भी बदलाव किए हैं वह सारा देख पाएंगे आप। जैसे कि यदि आपने Bio चेंज किया होगा यहां अपने Mobile Number चेंज किया होगा या अपने Email को बदला होगा तो ऐसे में आपको यहां पर सारी Activities दिख जाएगी क्या आपने यह सब कब किया था।

Recent Searches: आप जब Instagram पर किसी Profile को Search करते हैं तो वह सारा History आपको यहां पर मिल जाएगा कि आप ने अभी तक कितने Profile Search किया है और किन-किन लोगों को।

Links You’ve Visited: जब आप किसी के प्रोफाइल को विजिट करते हैं तो कोई यूजर अपने Bio में लिंक दिया हुआ रहता है या आप किसी कमेंट के जरिए या स्टोरी में दिए गए Link पर क्लिक करते हैं तो वह सब History आपको यहां पर मिल जाएगा।

Archived: अभी तक आपने जितना भी स्टोरी लगाया हुआ है पसारा स्टोरी आप यहां देख पाएंगे। इसके साथ ही आपने किस तारीख को स्टोरी लगाए थे उस तारीख को भी देख पाएंगे।

Recently Delete: आप जब कोई पोस्ट डिलीट करते हैं या किसी कमेंट को डिलीट करते हैं तो वह सारा चीज आप यहां देख पाएंगे क्या आपने क्या क्या डिलीट किया है।

Download Your Information: अभी तक आपने इंस्टाग्राम पर जितने भी डिटेल्स दिए हैं और भी सारा पोस्ट वीडियो जो अपलोड किए हैं उसे एक क्लिक में डाउनलोड करना चाहते हैं यहां पर आपको एक ईमेल आईडी देना होगा और ईमेल आईडी पर आपको सारा चीज भेज दिया जाएगा।

जब आप Your Activity ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको इतने सारे ही ऑप्शन दिखाई देते हैं।  और यहां पर मैंने आपको सारे ऑप्शन को अच्छे से समझा दिया है और यदि आपको फिर भी कोई समस्या होती है तो आप यहां नीचे कमेंट कर सकते हैं।

यदि आपको इंस्टाग्राम के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आप लोग समझ चुके हैं Instagram Par Like Video Kaise Dekhe. फिर भी आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई जानकारी पूछनी है या बतानी है तो आप यहां नीचे कमेंट कर सकते हैं।

यदि आपको यह आर्टिकल Instagram Par Like Video Kaise Dekhe अच्छी लगी होगी तो आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त सब जान सके Instagram Par Like Video Kaise Dekhe. 

Leave a Comment