हरनाज़ संधू जीवनी हिंदी में Harnaaz Sandhu biography in hindi (नयी Miss Universe 2021)|

2021 में इजराइल में मिस यूनिवर्स का पेजेंट आयोजित किया गया था। इसमें बहुत सारे देश की लड़कियों ने भाग लिया था और भारत की ओर से हरनाज़ कौर संधू ने. Harnaaz Sandhu biography in hindi

यह गर्व की बात है कि फिर से भारत की बेटी ने 21 साल बाद मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया।

इतिहास की बात करें तो भारत में यह खिताब दो बार जीत चुका है वर्ष 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और 2000 में अभिनेत्री लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था। इन दोनों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। ऐसे में यह भारत के लिए गौरव की बात होती है।

फिर से इतिहास को हरनाज कौर संधू ने दोहराया। 2021 में इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। आपको इसके बारे में जानने की इच्छा हो रही होगी तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे इनके जीवनी के बारे में। Harnaaz Sandhu biography in hindi.

हरनाज़ कौर संधू का जीवन परिचय (Harnaaz Sandhu Biography in Hindi)

पूरा नाम हरनाज़ कौर संधू
Nick name कैंडी
Date of birth 3 march 2000
जन्म स्थान चंडीगढ़, पंजाब, भारत
उम्र 21 साल
पेशा मॉडल, ऐक्टर
खिताब फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019, मिस यूनिवर्स 2021
नागरिकता भारतीय
स्कूल शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
कॉलेज कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
सूचना प्रौद्योगिकी स्नातकगवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
गृहनगर (Home town) चंडीगढ़, भारत
धर्म सिख
जाति पंजाबी
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
कद (Height) 5’9 (5 feet 9 inch)
वजन 50 किलोग्राम
आँखों का रंग (Eye Color) भूरा (Brown)
बालो का रंग(Hair Color) भूरा (Brown)
Favorite अभिनेत्री- प्रियंका चोपड़ा
अभिनेता- शाहरुख खान
Favorite Quote “Great things happen to those who don’t stop believing, trying, learning, and being grateful.”

हरनाज़ संधू कौन है (Who is Harnaaz Sandhu)

हरनाज़ संधू भारत के चंडीगढ़ की रहने वाली है इनका जन्म 3 मार्च 2000 को पंजाब के जिले चंडीगढ़ में हुआ था। यह हमेशा एक मॉडल बनना चाहती थी।

जब हरनाज़ 17 साल की थी तब उनके दुबलेपन को लेकर लोग मजाक उड़ाया करते थे। ऐसे में वह डिप्रेशन का शिकार हो चुकी है फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहें और आज इस मुकाम को हासिल कर चुकी है।

हरनाज़ को बचपन से ही खाना (मक्के की रोटी और सरसों का साग) बहुत पसंद है और वह horse riding, swimming, traveling, dance भी काफी पसंद करती हैं।

एक इंटरव्यू में हरनाज़ संधू ने बताया था कि वे अपनी पसंद की हर चीज खाती हैं। इन सब के अलावे workout करना नहीं भूलतीं है। उनका कहना है कि सभी को अपने मन का खाना खाना चाहिए, लेकिन साथ ही साथ वर्कआउट भी करना चाहिए।

हरनाज़ संधू अभी तक पंजाबी फिल्मों में एक्ट्रेस का काम कर चुकी है और उन्होंने अभी तक दो फिल्में भी बनाई है।
हरनाज़ संधू ने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है जो अगले साल relase होने वाली है। Harnaaz Sandhu biography in hindi.

हरनाज़ संधू की शिक्षा (Harnaaz Sandhu Education)

हरनाज़ संधू की बचपन की पढ़ाई शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से हुई थी और इनकी कॉलेज की पढ़ाई कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ से की थी। बाद में इन्होंने अपने स्नातक की पढ़ाई सूचना प्रौद्योगिकी स्नातकगवर्नमेंट कॉलेज से की।

हरनाज़ संधू शुरुआती जीवन (Harnaaz Sandhu Early Life)

हरनाज़ संधू बचपन से ही मॉडलिंग करना चाहती थी। और उन्होंने बचपन से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। इनके घर वाले इनको कभी भी नहीं रोते कि आप यह मॉडलिंग नहीं करो। हरनाल सिंधु हमेशा अपनी मां से प्रेरणा लेती रही जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।

हरनाज़ संधू स्त्री स्वच्छता के बारे में बहुत जगह पर जागरूकता कराती हुई नजर आई है। इन्होंने Israel दूतावास और Rajiv Gandhi Cancer संस्थान और अनुसंधान केंद्र और खुशी (NGO)के सपोर्ट से बहुत जगह पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। Harnaaz Sandhu biography in hindi.

हरनाज़ संधू अवार्ड्स (Harnaaz Sandhu Awards and Achievements)

  • वर्ष 2017 में हरनाज ने Miss Chandigarh का खिताब जीता था।
  • वर्ष 2018 में उन्होंने MISS MAX EMERGING STAR INDIA का खिताब अपने नाम किया था।
  • वर्ष 2019 में Femina Miss India Punjab का खिताब अपने नाम किया था।
  • वर्ष 2021 में Miss Universe बन चुकी है।

To see more photos

Youtube से कैसे कर सकते हैं कमाई 2022 में ? कैसे बनाते हैं चैनल, मॉनेटाइजेशन कैसे होता है, यहां जानें सबकुछ

Leave a Comment