Gmail delete kaise kare यदि आप लोग नहीं जानते तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और इस आर्टिकल के अंत तक आप सीख जाएंगे कि Gmail delete kaise kare।
Gmail delete kaise kare यह प्रश्न उन सभी लोगों के मन में उठता है जो कई जीमेल अपने फोन में बना लेते हैं और Gmail delete kaise kare नहीं जानते है। जब हमें कहीं पर किसी दूसरे website ya application मैं कोई ईमेल आईडी मांगा जाता है तब हम कोई फेक ईमेल आईडी बनाकर वहां पर डाल देते हैं और बाद में जब Gmail delete kaise kare यह बात हमारे दिमाग में आती है तो हम उस Gmail delete kaise kare यह नहीं जान पाते हैं
तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप अपने फोन से Gmail delete करेंगे।
Gmail delete kaise kare बहुत ही आसान तरीके से
आपको जो भी Gmail delete करनी है वह जीमेल आपके फोन में लॉगिन होना चाहिए। आपको उस जीमेल का पासवर्ड पता होना चाहिए तभी आप उस Gmail delete कर सकते हैं।
Step 1:- सबसे पहले आपको वह जीमेल अपने फोन में लॉग इन करना है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
Step 2:- अपने फोन के जीमेल एप्लीकेशन को ओपन करें
Step 3:- आपको यहां पर बाएं तरफ सबसे ऊपर में 3 लाइन का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है
Step 4:– सबसे नीचे आए और वहां पर setting का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें
Step 5:- यहां पर आपको सारे ईमेल आईडी दिखाई दे रहे होंगे जितने आपने अपने फोन में लॉगिन किया है।
Step 6:- आपको जो ईमेल आईडी को डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करें।
Step 7:- सबसे ऊपर ही आपको Manage your Google account का ऑप्शन दिख रहा होगा इस पर क्लिक करें।
Step 8:- अब आपको कुछ ऑप्शंस दिखाई दे रहे होंगे और उनमें से आपको Data and Privacy को सिलेक्ट कर लेना है।
Home Personal Info Data and Privacy
इनमें से आपको Data and Privacy को सिलेक्ट करना है।
Step 9:- अब सबसे नीचे आ जाएं और यहां पर आपको Delete your Google Account का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
Step 10:- यहां पर आपसे आपका जीमेल अकाउंट का पासवर्ड मांगा जाएगा तो आपको यहां पर अपना पासवर्ड डाल देना है।
Step 11:- अब सबसे नीचे आ जाना है और यहां पर दो चेक बॉक्स रहेंगे उस पर टिक कर देना है
Step 12:- Delete Account का ऑप्शन दिख रहा है इस पर क्लिक करें
जैसे ही आप डिलीट अकाउंट पर क्लिक करते हैं आपका Gmail delete हो जाएगा। इस प्रकार आप अपने फोन के Gmail delete कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- Facebook par Instagram Link Kaise Dale
Gmail को फोन से रिमूव कैसे करें
यदि आप चाहते हैं कि आप किसी ईमेल आईडी को अपने फोन से डिलीट नहीं करें उसे सिर्फ अपने फोन से रिमूव करें तब भी आप कर सकते हैं। इसके लिए आप यहाँ नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Setting : Account & Sync : Google : Select your email id : More : Remove Account
Step 1:- सबसे पहले आपको अपना फोन का Setting ओपन कर लेना है।
Step 2:- फिर आपको Account & Sync का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर लेना है।
Step 3:- यहां पर आपको Google का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
Step 4:- यहां पर आपके फोन में जितने भी ईमेल आईडी लॉगिन है वह सारे दिखाई दे रहे होंगे तो आपको वह ईमेल आईडी सेलेक्ट कर लेना है जिसे आप रिमूव करना चाहते हैं।
Step 5:- आपको यहां पर More ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें।
Step 6:- अब यहां पर आपको Remove Account का ऑप्शन दिख रहा होगा इस पर क्लिक करें।
अब आपके फोन से ईमेल आईडी से रिमूव हो जाएगा जिसे आप रिमूव करना चाहते थे। इस प्रकार आप ईमेल आईडी को बिना डिलीट किए हैं उसे अपने फोन से रिमूव कर सकते हैं। आपको जब यह ईमेल आईडी लॉगइन करना है तब यह ईमेल आईडी अब बाद में लॉगिन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- Instagram ka password kaise pata kare
Gmail का पासवर्ड कैसे पता करें
यदि आप अपना Gmail delete करना चाहते हैं तब उस समय आपको पासवर्ड मांगा जाता है। यदि आप पासवर्ड नहीं जानते हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
वैसे तो ईमेल आईडी का पासवर्ड पता करने का कोई भी तरीका नहीं है। यदि आपने ईमेल आईडी बनाते वक्त जो पासवर्ड डाला था उसे गूगल में सेव किया होगा तब वह पासवर्ड आपको क्रोम में जाकर site setting में जाना है और वहां पर आपका पासवर्ड दिख जाएगा।
यदि आपने पासवर्ड को सेव नहीं किया था तब आपको अपना पासवर्ड फॉरगेट करना है। आपने ईमेल आईडी बनाते वक्त कोई ना कोई एक मोबाइल नंबर दिया होगा उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको डालना है और आपका पासवर्ड फॉरगेट हो जाएगा।
क्या डिलीट हो गए Gmail को रिकवर किया जा सकता है
जब आप कोई Gmail delete करते हैं तब आप अपने डिलीट जीमेल को रिकवर नहीं कर सकते हैं। डिलीट करने के पहले ही आपने अपने जीमेल में जितने डाटा सेव किया था उसे आपको किसी दूसरे जीमेल पर ट्रांसफर कर देना है और तब जाकर उस gmail अकाउंट को डिलीट करना है
Gmail delete करने के पहले आपको अपना सारा डाटा का बैकअप ले लेना है और उसे किसी दूसरे ईमेल आईडी पर ट्रांसफर कर देना। इनसे आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने वाली है।
आज आपने क्या सीखा
आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Gmail delete कैसे करें जीमेल रिमूव कैसे करें। मुझे आशा है कि आप इस आर्टिकल को पढ़ कर समझ चुके होंगे कि कैसे Gmail delete किया जाता है। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तब आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं। यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप यहाँ निचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं। हम आपके प्रोब्लम को जरूर सॉल्व करेंगे।