GB Instagram: यदि आप लोग Instagram Use करते हैं तो कभी कभी सोचते होंगे कि इसमें यह Feature होता तो और भी अच्छा होता तो ऐसे मैं आज हम आपके लिए उसी समस्या का समाधान लेकर आ गए हैं और आज हम आपको जीबी इंस्टाग्राम के बारे में बताएंगे.
GBInstagram में ऐसे बहुत सारे फीचर्स हैं जो Instagram पर नहीं है और इसी वजह से जीबी इंस्टाग्राम को बहुत सारे लोग पसंद करते हैं Instagram की जगह पर। ऐसे में आप सोच रहे हैं कि जीबी इंस्टाग्राम में कौन-कौन से फीचर्स हैं तो हम आपको वह सारी जानकारी बताने वाले हैं।
इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप लोग किस प्रकार GB Insta को डाउनलोड करेंगे और इसे कैसे Update करेंगे। तो चलिए जानते हैं GB Instagram Kya Hai.
GB Instagram क्या है?
GBInstagram Instagram का एक Mod Version है यानी कि Instagram को Modify किया गया है और इसमें बहुत सारे फीचर को ऐड कर दिया गया है जो Instagram पर नहीं है।
कुछ ऐसे Developer होते हैं जो पहले से बनाए गए किसी एप्लीकेशन को Modify करता है और उस एप्लीकेशन में जो Feature होने चाहिए वह फीचर उसमें Add कर दिया जाता है ताकि User को वह एप्लीकेशन पसंद आए।
ऐसे में कुछ Developer ने Instagram को कुछ इस प्रकार से मॉडिफाई किया है की Instagram के पॉलिसी के खिलाफ जाता है लेकिन हम जैसे यूजर को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है इसीलिए बहुत सारे लोग GB Instagram का इस्तेमाल करते हैं।
यदि GB Instagram Kya Hai को एक शब्द में समझाया जाए तो बस यह Instagram ही है लेकिन इसमें कुछ ऐसे ही बेनिफिट्स हैं जो Instagram में नहीं है और इसी कारणवश सभी लोग जीबी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
GB Instagram इस्तेमाल करने के फायदे क्या क्या हैं?
आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर बहुत सारे लोग GB Insta का इस्तेमाल करते हैं तो क्यों और आखिरकार इसमें ऐसे क्या-क्या बेनिफिट्स है जो Instagram की जगह पर इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। तो चलिए जानते हैं Benefits Of GB Instagram
1.Story Download: Instagram पर आप किसी के Story को सिर्फ देख सकते हैं जबकि आप यदि जीबी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करेंगे तो आप किसी के भी Story को डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Reels Download: जब आप कोई Reels देखते हैं और यदि वह वीडियो आपको पसंद आ जाए तो आप Instagram पर उसे सिर्फ Save करके रख सकते थे लेकिन जीबी इंस्टाग्राम में आप उसे डाउनलोड कर पाएंगे।
3. Photo and Video Download: यदि Instagram पर आपको किसी का फोटो या वीडियो डाउनलोड करना हो तो आप उसे नहीं कर पाएंगे, आप फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर रख सकते हैं लेकिन जीबी इंस्टाग्राम में आप किसी के भी फोटो और वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।
4. Hide View Stories: जब आप किसी के Story को देखते हैं तो उन्हें पता चल जाता कि आपने इसके Story को देखा है और आप चाहते हो कि आप उसके Story को देख लो लेकिन पता नहीं चले तो आप GBInstagram में कर पाएंगे यानी कि आप किसी के Story को देख भी लेंगे उन्हें पता भी नहीं चलेगा।
5. Don’t Mark Message as Read: जब आपको कोई मैसेज करता है और आप उनके मैसेज को देख लेते हो तो उन्हें पता चल जाता है कि आपने उनके मैसेज को देखा है लेकिन आप चाहते हो कि आप उनके मैसेज को देख लो और उन्हें पता भी नहीं चले तो आप GB Instagram में कर पाएंगे।
6. Hide Typing Status in DM: जब आप किसी से चैट पर बात कर रहे होते हैं और आप Typing कर रहे होते हो तो उनके यहां पर दिखाई दे रहा होता है कि ताकि आप टाइपिंग कर रहे हैं आप यदि अपने टाइपिंग को छुपाना चाहते हो तो आप इसे जीबी इंस्टाग्राम में कर सकते हैं।
7. Extend Stories Time Limit: आप Instagram पर सिर्फ 15 सेकंड का ही Story लगा पाएंगे जबकि यदि आप जीबी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करेंगे तो आप 60 सेकंड का Story लगा सकते हैं।
8. Disable Stories: जब आप Instagram को Open करते हैं तो सबसे ऊपर ही आपको सभी का Story दिखाई दे रहा होता है और यदि आप किसी के Story को नहीं देखना चाहते हैं और उसे हटाना चाहते हैं तो आप GB Instagram में सभी के Story को हटा सकते हैं।
9. Remove Liked Post From Feed: आप जिस Post को एक बार लाइक कर देंगे फिर वह पोस्ट आपको Home Page पर कभी नहीं दिखाई देगा इससे आप एक ही पोस्ट को बार बार देखकर परेशान नहीं होंगे.
10. Disabled Sponsored Ads: Instagram पर जब किसी के Story को देखते हैं और जब दूसरा Story आता है तो उसके बीच बहुत सारा Ads दिखाई देता है और Reels में भी आपको कभी-कभी Ads दिखाई देता है लेकिन जीबी इंस्टाग्राम में आपको कहीं भी एक भी ऐड दिखाई नहीं देगा।
11. Remove Suggested Post: कभी-कभी जब आप Instagram को Open करते हैं तो देखते होंगे कि आपने जिन्हें Follow भी नहीं किया है उनका पोस्ट भी आपको दिखाई देता है और आप यदि उन लोगों का पोस्ट नहीं देखना चाहते हो तो आप GBInstagram में Suggested Post को Remove कर सकते हो।
12. Remove Seen Post: आपने कभी गौर किया होगा की आपको एक ही पोस्ट को बार-बार दिखाई दिया जाता है और यदि आप चाहते हैं कि आप जो पोस्ट एक बार देख लो वह पोस्ट आपके सामने फिर कभी ना आए तो आप यह जीबी इंस्टाग्राम में कर पाएंगे।
13. Recommended Friends: जब किसी की I’d को Open करते हैं या आपको होम पेज पर ही बहुत सारे लोगों को I’d Recommend किया जाता है पर यदि आप लोग इसे Off करना चाहते हो तो यहां GB Instagram में कर सकते हो।
14. Translate Chat: जब आप किसी से Chat पर बात कर रहे थे हो और वह किसी दूसरे Language में आपको मैसेज करता है तो आप उस Chat को किसी भी लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हो।
15. Font Style: यदि आप अपने Instagram को और ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहला काम उनके Font को चेंज करना होता है और आप Instagram पर नहीं कर पाएंगे यह सिर्फ आप GB Instagram में ही कर सकते हैं।
16. Theme: Instagram पर आपको बहुत ही कम Theme मिलता है जिसे आप लोग लगा सकते हो लेकिन GB Instagram में आपको अनलिमिटेड थीम मिलने वाले हैं जो बहुत ही अच्छे होते हैं।
17. Backup and Restore: जब आप एक बार Instagram को डिलीट कर देंगे आप इसमें किसी भी चैट को बैकअप नहीं कर पाओगे लेकिन यदि आप लोग GB Instagram का इस्तेमाल करेंगे तो आप कितने भी पुरानी Chat का Backup and Restore कर पाएंगे।
GB Instagram इस्तेमाल करने के नुकसान
किसी एक का बहुत सारे फायदे होता है तो उनके कुछ नुकसान भी होते हैं। ऐसे में आप लोग सोच रहे होंगे कि आखिरकार इसका इस्तेमाल करने से क्या नुकसान हो सकता है तो चलिए जानते हैं:
- इसे Play Store या iOS Store से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
- जब भी GB Instagram का Update आता है तो इसे Manually करना होता है क्योंकि आप इसे ऑटोमेटिक Update नहीं कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल iPhone में नहीं किया जा सकता है।
- यह एक Mod Apk है जिनकी वजह से इस एप्लीकेशन पर भरोसा करना बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है।
- यहां पर आपका डाटा सुरक्षित नहीं होता है और यह आपके फोन के सभी का Access लेता है।
- यदि आप Instagram का इस्तेमाल सिर्फ किसी के फोटो को लाइक करना और Time Pass करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तभी इसका इस्तेमाल करें।
GB Instagram को कैसे Download करें
जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया कि आप लोग इसे प्लेस्टोर या आईओएस स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। आपको इसे किसी वेबसाइट की सहायता से डाउनलोड करना होगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार आप इसे कैसे डाउनलोड करेंगे!
Step 1:- यहां थोड़ा नीचे यहां आप देख पा रहे होंगे, आपको Download and Update GB Instagram पर क्लिक करना है।
Step 2:- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो Mediafire का लिंक Open हो जाएगा जहां पर GB Instagram लिखा दिखाई देगा तो आपको इस पर क्लिक करना है
Step 3:- इसके बाद एक Pop-up message आएगा जहां पर आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है या कुछ के फोन में ऑटोमेटिक डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Step 4:- जब यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए तो आपको इसमें इंस्टॉल कर लेना है और इंस्टॉल करने के बाद आपको यहां पर अपना Instagram आईडी से लॉगिन कर लेना है।
Step 5:- इस प्रकार आप लोग GB Instagram को डाउनलोड कर पाएंगे और इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
GB Instagram को कैसे Update करें
जब भी जीबी इंस्टाग्राम का New Update आता है तो आपको उसे मैनुअली Update करना होता है और यदि उसे Update नहीं किया जाए तो वह बंद हो जाता है और यदि आप इसे Open करना चाहेंगे तो वह Open नहीं होगा.
तो आखिरकार आप लोग जीबी इंस्टाग्राम को कैसे Update करेंगे ताकि यदि आपका GBInstagram बंद हो जाए तो उसे Open कैसे करेंगे चलिए जानते हैं।
Step 1:- यहां आप देख पा रहे होंगे Download and Update GB Instagram इस पर क्लिक करना है।
Step 2:- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो Mediafire का लिंक Open हो जाएगा जहां पर GB Instagram लिखा दिखाई देगा तो आपको इस पर Click करना है।
Step 3:- इसके बाद एक Pop-up message आएगा जहां पर आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है या कुछ के फोन में ऑटोमेटिक डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Step 4:- जब यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए तो आपको इसमें इंस्टॉल कर लेना है और इंस्टॉल होने के बाद या ऑटोमेटिक न्यू वर्जन में Update हो जाएगा।
Step 5:- जब आप इसे Update करेंगे तब उस वक्त आपका एक भी डाटा डिलीट नहीं होगा और आप इसे आसानी से Update कर पाएंगे।
क्या GB Instagram Safe है?
जैसा कि अभी तक आप यह जान चुके हैं कि GB Instagram एक Official Application नहीं है यानी कि कुछ Developers ने Instagram एप्लीकेशन को थोड़ा Modify करके GB Instagram को बनाया, तो ऐसे में GBInstagram का Access कुछ लोगों के पास है।
ऐसे में यदि आपका डाटा कुछ लोगों के पास है तो वह उस डाटा का कुछ भी कर सकता है। ऐसे में यदि आप लोग साधारण व्यक्ति है जो सिर्फ Instagram का इस्तेमाल सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए करते हैं तो आप GB Instagram का इस्तेमाल बेहिचक कर सकते हैं।
यदि आप ऐसा व्यक्ति हो जो किसी संस्थान के लिए काम करती है या आप एक सरकारी कर्मचारी हो या आप बिजनेस रिलेटेड कोई डील Instagram पर करते हो तो उस स्थिति में आपको GBInstagram का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने डाटा को लेकर कितने चिंतित होते हैं और यदि आपको अपने प्राइवेसी को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंता होती है तो आप इसका इस्तेमाल ना करें बाकी आपकी मर्जी.
Insta Pro क्या है? Top 15+ Features, Download और Update कैसे करें
Instagram pro V9.15
Instagram pro V9.35