Gallery Mein Photo Hide Kaise Kare ! Top 5 Best Application for Hide Photo and Video

क्या आप अपने फोन में अपने gallery mein photo hide kaise kare करना जानते हैं यदि नहीं जानते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम को बताएंगे कि कैसे आप कुछ एप्लीकेशन की मदद से अपने फोन में कोई भी वीडियो या photo hide कर सकते हैं।

आज प्ले स्टोर पर बहुत सारी ऐसी एप्स है जिसकी मदद से आप अपने फोन में किसी भी वीडियो या photo hide कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी एप्स हैं जो अच्छी तरह से काम नहीं करती है और आप उसे यूज करते हो और उनसे कोई भी वीडियो या photo hide करते हो फिर वह गैलरी में सो होने लगता है तो ऐसे में एक बेहतरीन एप्लीकेशन को खोजना मुश्किल हो चुका है। gallery mein photo hide kaise kare जानने के लिए यह पूरा पोस्ट पढ़ें।

Gallery Mein Photo Hide Kaise Kare

इसी बहुत सारे ऐप एप्लीकेशन में आज इस पोस्ट में हम आपको 5 ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिन्हें आप यूज करके अपने फोन के gallery mein photo hide kaise kare कर सकते हो और यह जितने भी एप्स इस पोस्ट में आप जानोगे वह सारे ऐप्स फ्री है और उसे फ्री में यूज कर सकते हैं। Best Application for Hide Photo.

Calculator Lock

यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर में फ्री में उपलब्ध है और इसे आप यहां नीचे Download now का ऑप्शन से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग प्लस 3 है ऐसे में आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बेहिचक अपने photo hide करने के लिए कर सकते हैं।

Download Now

यह एप्लीकेशन दिखने में बहुत ही साधारण है क्योंकि जब कोई भी आपका फोन चेक करेगा और यह एप्लीकेशन देखेगा तो उसे लगेगा कि यह केलकुलेटर है लेकिन उसकी सच्चाई पता नहीं है इनके बारे में सिर्फ आप ही जानते हो कि यह आखिर में है क्या?

जब आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करते हो फिर आपको एक पासवर्ड सेट करना होता है जब आप पासवर्ड को सेट कर लेते हो फिर आप अपने इस पासवर्ड के जरिए किसी भी फोटो को hide कर सकते हो और जब कोई दूसरा बंदा आपके इस एप्लीकेशन को यूज करेगा तो वह सिंपल से केलकुलेटर की तरह से लेकिन आप इसमें अपना उस पासवर्ड को डालकर इस एप्लीकेशन से अपने उस photo hide करने के लिए यूज करेंगे

ऐसे में यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है किसी भी फोटो को hide करने के लिए और यदि आप कोई एप्लीकेशन अच्छी लगेगी तो आप लोग इसे जरूर अभी के इंस्टॉल करें. Best Application for Hide Photo.

Clock Vault

इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक इस एप्लीकेशन को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग प्लस 4.5 से ऊपर है। ऐसे में आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं अपने वीडियो या photo hide करने के लिए।

Download Now

जैसे कि इसके नाम से पता चल रहा है, यह एक समय बताने वाला एप्लीकेशन है लेकिन इसकी जानकारी सिर्फ आप ही को पता है कि आप इस एप्लीकेशन से किसी फोटो को hide कर सकते हैं ऐसे में यह एप्लीकेशन दिखने में जितने साधारण है अंदर से उतने ही खतरनाक।

जब आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हो तो यह एक घड़ी आपको दिखेगा और और आपको सेटिंग में जाकर अपना पासवर्ड सेट कर लेना और यहां पर अपना जो भी फोटो या वीडियो hide करना है वह कर सकेंगे। इनसे किसी को भी पता नहीं चल पाएगा इस एप्लीकेशन के अंदर है क्या।

Keepsafe Vault

यह एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इससे आप आसानी से या नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं उठना। इस एप्लीकेशन को अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग प्लस 4.4 ऐसे में समझ सकते हैं कि यह आप कितना डिमांड में है।

Download Now

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलता है इसमें आप अपने फिंगरप्रिंट, पैटर्न या पिन कोई भी पासवर्ड सेट कर सकते हैं और अपने photo hide कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग प्रकार के थीम भी फ्री में मिलते हैं जिसका आप इस्तेमाल करके अपने इस एप्लीकेशन को और भी सुंदर बना सकते हैं और जब कोई इस एप्लीकेशन को देखेगा तो उस एक नॉर्मल एप्लीकेशन लगेगा लेकिन उसके अंदर आपके सारे photo hide रहेंगे और उसे कोई भी नहीं जान पाएगा कि इसके अंदर है क्या।

Dialer Vault

यह एप्लीकेशन फ्री में आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी और इससे आप यहां नीचे बताया गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को अभी तक 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.4 है और यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिनमें आप अपने photo hide कर सकते हैं।

Download Now

जैसा किसके नाम से पता चल रहा है इसमें आप कॉलिंग किसी को भी कर सकते हैं। जी हाँ, आप आप इसमें कॉल के सारे फीचर्स ले सकते हैं लेकिन इस एप्लीकेशन का मकसद कॉलिंग करवाना नहीं है बल्कि इसमें आपको अपने फोटो या वीडियो को hide करवाना है।

जब आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हो तब कोई भी यह नहीं जान पाएगा कि यह एप्लीकेशन के अंदर आपके पर्सनल फोटो है वीडियो है क्योंकि जब आप इसे फर्स्ट टाइम ओपन करोगे तो आपको यह सिंपल डायल पैड जैसा दिखेगा लेकिन आप उसमें जब अपना पासवर्ड डाल दोगे तब ऑटोमैटिक आपका फाइल दिखेगा जिसमें आपने अपने फोटो या वीडियो को hide किया हुआ था।

ऐसे में यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिनमें आप अपने फोटो है वीडियो को hide कर सकते हैं और किसी को कानों कान खबर भी नहीं होगी।

Notepad Vault

यह एप्लीकेशन अभी नया-नया है और इसे हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया है और अभी तक इस एप्लीकेशन को 100000 लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4 की है। ऐसे में आप लोग इस एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपने फोटो या वीडियो को hide करने के लिए।

Download Now

जैसे इसके नाम से पता चल रहा है कि आप इसमें अपने नोट्स बना सकते हो और कोई भी जब आपका फोन चेक करेगा तो जब इस एप्लीकेशन को देखेगा तो उसे लगेगा कि यह तो सिंपल एक नोट्स बनाने वाला एप्लीकेशन है लेकिन यह बात सिर्फ आप ही जानते होंगे इस के अंदर है क्या।

इस एप्लीकेशन में आप अपने फोटो या वीडियो को पासवर्ड के जरिए hide कर सकेंगे और कोई भी यह नहीं जान पाएगा कि इस एप्लीकेशन में फोटो hide होता है क्योंकि इसके नाम से पता चलता है कि यह नोट्स बनाने वाला एप्लीकेशन है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या इस एप्लीकेशन में फोटो को hide करना चाहिए या नहीं

इन सभी एप्लीकेशन का कंट्रोल आपके हाथ में नहीं है इस एप्लीकेशन को किसी ओर ने बनाया है और वह सब कुछ जानता है कि आखिर इस एप्लीकेशन में हो क्या रहा है ऐसे में आपकी प्राइवेसी लिक हो जाती है यदि आप इस एप्लीकेशन में अपने फोटो या वीडियो को hide करते हैं तो।

मैंने इस पोस्ट में आपको टॉप फाइव एप्लीकेशन के बारे में बताया जिसमें आप अपने फोटो या वीडियो को hide कर सकते हैं लेकिन इसकी गारंटी यह नहीं है कि यह फोटो कभी भी फ्यूचर में लिक हो सकती है क्योंकि इस फोटो को भले ही आप ने इस एप्लीकेशन में hide कर दी है लेकिन जिसने भी इस एप्लीकेशन को बनाया है वह सब कुछ वहां से देख सकता है। वैसे में आपके कुछ ऐसे फोटो है जिसे कोई भी देखें तो उसे हानि हो सकती है या देश को या किसी ऐसे पर्सन को जिनसे बहुत बड़ी नुकसान हो सकती है तो ऐसे में आप वह फोटो को रखे ही ना उसे डिलीट कर दें।

यदि आपके पास कुछ ऐसे फोटो हैं जिसे आप किसी भी एप्लीकेशन में hide करने से पहले सोचते हो क्या फिर यह सिर्फ एक ही नहीं है तब आप लोग गूगल ड्राइव का यूज कर सकते हो और आप वहां पर अपने फोटो को hide कर सकते हो और यह बिल्कुल सच है क्योंकि गूगल ड्राइव में आप जितने भी photo hide करते हो उसे कोई भी नहीं देखता है।

Best Delete Photo Recover Karne Wala App

मेरी तरफ से कुछ टिप्स

आज के समय में किसी का भी फोन उसके घर वाले उसके भाई उसके दोस्त कभी ना कभी चेक करते हैं और उनके फोटो को देखने लगते हैं ऐसे में यदि आपकी कुछ पर्सनल फोटो होते हैं तो आपको शर्मिंदगी फील होती है ऐसे में आप लोगों को इनमें से बताया कि 5 एप्लीकेशन में किसी एक को डाउनलोड कर लेना है और आपको अपने पर्सनल फोटोस को इसमें hide करके रखना है जिनसे आपको कभी भी शर्मिंदगी का सामना ना करना पड़े।

जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हो तब उसके नाम से ही कोई नहीं जान पाएगा कि आखिर इसके अंदर है क्या क्योंकि इसका नाम ऐसा है कि जैसा लगता है इस एप्लीकेशन को किसी मकसद के लिए डाउनलोड किया गया है लेकिन उसके अंदर आप अपने फोटो को hide कर रहे हैं।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी तब आप लोग इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी अपने फोटो को hide कर सकें।

Leave a Comment