यदि आप WhatsApp चलाते हैं तो कभी ना कभी FM WhatsApp के बारे में जरूर सुने होंगे और यदि नहीं सुने हैं तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस एफम व्हाट्सएप क्या है
FM WhatsApp WhatsApp का ही Latest Version है यानी कि व्हाट्सएप को इतना ज्यादा मॉडिफाई किया गया है और उसमें कुछ ऐसे Features को Add कर दिया गया और इसके बाद इसका नाम FM WhatsApp रख दिया गया है।
आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं किस एफम व्हाट्सएप WhatsApp से किस प्रकार अलग है और इसके साथ ही एफम व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे और नुकसान है।
FM WhatsApp क्या है?
FM WhatsApp WhatsApp का ही एक mod apk है यानी कि व्हाट्सएप को कुछ इस प्रकार से Modify किया गया है और इसमें कुछ बदलाव कर दिए गए हैं जिसकी वजह से यह एक नया व्हाट्सएप बन गया और इसका नाम एफम व्हाट्सएप रखा गया है।
कुछ ऐसे Developer है जो किसी दूसरे एप्लीकेशन को Modify करके और इसमें थोड़े से बदलाव करके इसमें ऐसे Features को Add कर देते हैं जिसकी जरूरत सभी को महसूस होती है और इसी वजह से कई सारे लोग Official Application को छोड़कर उनका Mod Version इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
ऐसे में कुछ ऐसे Developers हैं जिन्होंने WhatsApp को बहुत ज्यादा मॉडिफाई किया है जैसे कि आप व्हाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को नहीं देख पाते हैं लेकिन आप FM WhatsApp में Deleted Message को देख पाएंगे.
इसके साथ ऐसे कई सारे Features है जो व्हाट्सएप पर नहीं है और वह सारे Features सभी लोग अपने व्हाट्सएप पर पाना चाहते हैं। ऐसे में हर कोई FM WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहता है।
FM WhatsApp Features
एफम व्हाट्सएप के ऐसे कई सारे फीचर्स हैं जो आपको पता होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार ऐसे कौन-कौन से Features एफम व्हाट्सएप में है जिसकी वजह से हर कोई इसका इस्तेमाल करना चाहता है।
1.Delete Message Seen: जब आपको कोई Message करता है और यदि उस मैसेज को Delete For Everyone कर देता है तब आप उस मैसेज को व्हाट्सएप पर नहीं देख पाते हैं लेकिन यदि आप एफम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हो तो उस Delete Message को आप देख पाएंगे.
2. Delete Status Seen: यदि कोई व्हाट्सएप पर अपना स्टेटस लगाकर उसे डिलीट भी कर देता है तो आप उस Delete Status को 24 घंटे तक देख सकते हैं।
3. Message Seen Without Double Tick: आप चाहते हो की जब आपको कोई मैसेज कर रहा है तो आप उनके मैसेज को देख लो लेकिन उन्हें पता नहीं चले। ऐसे में आप उसके मैसेज को देख भी लेंगे फिर भी उनके फोन में Single Tick रहेगा.
4. Message Seen Without Blue Tick: जब आपको कोई मैसेज करता है और यदि आपके मोबाइल का Data On है तो उनके फोन में Double Tick जल जाएगा और जैसे आप उनके मैसेज को देखोगे और Double Tick Blue Tick में बदल जाएगा. आप उनके मैसेज को देख भी लोगे तब भी कभी भी उनके फोन में Blue Tick नहीं जलेगा.
5. Status View Hide: जैसे ही आप अपने दोस्त के Status को देखते हैं तो उन्हें पता चल जाता है कि आपने उनके Status को देखा है और आप चाहते हो कि आप उनका Status देखो लेकिन उन्हें पता नहीं चले तो आप यह कर सकते हो यानी कि आप उनके स्टेटस को देख भी लोगे तब भी उन्हें पता नहीं चलेगा।
6. Hide and Freeze Last Seen: यदि आप अपना Last Seen किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं कि आप कब Online थे तो वह कर सकते हैं और इसके साथ आप आपने Last Online Time को Freeze भी कर सकते हैं जिससे आप जब भी ऑनलाइन रहेंगे सभी को एक ही टाइम दिखेगा।
7. Status Download: जब आप किसी के स्टेटस को देखते हो और इसका स्टेटस आपको पसंद आ जाता है तो आप इनके स्टेटस को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
8. Hide Typing: जब आप किसी से Chat करते हैं और जब Type करते हैं तो वहां उस सबसे ऊपर typing… दिखाई दे रहा होता है तो आप चाहते हैं कि typing… दिखाई ना दे और टाइप करो तो आप उस टाइपिंग को Hide कर सकते हैं।
9. Hide Chat: यदि आप किसी पर्सनल व्यक्ति से बहुत सारी बातें करते हैं और उनके Chat को हर बार आप को डिलीट करना पड़ता है ताकि कोई देख ना ले लेकिन आप FM WhatsApp में किसी के Chat को Hide कर सकते हैं और सिर्फ आप ही उसे निकाल पाएंगे और इसके अलावा कोई भी उसे ढूंढ नहीं पाएगा।
10. Lock Chat: यदि आप किसी के Chat पर Lock करना चाहते हैं यानी कि जब आप उनके Chat को open करेंगे तो आपको वहां पर पासवर्ड डालना होगा तो आप यहां पर किसी के भी Chat को Lock लगा पाएंगे।
11. Wallpaper: आपको व्हाट्सएप पर बहुत ही कम Wallpaper मिलता है लेकिन यदि आप FM WhatsApp का इस्तेमाल करते हो तो यहां पर आपको अनलिमिटेड वॉलपेपर मिलने वाले हैं और सभी Wallpaper अच्छे होते हैं।
12. Flight Mode: जैसे ही आप अपने मोबाइल का Data On करते हैं, आप को FM WhatsApp पर मैसेज आना शुरू हो जाता है और यदि आप कोई अपना जरूरी काम करना चाहते हो और एफम व्हाट्सएप पर ऑफलाइन दिखाना चाहते हो तो आपको अपने व्हाट्सएप का फ्लाइट मोड ऑन करना होगा जिनसे आप अपने फोन के सारे कम कर पाएंगे लेकिन एफम व्हाट्सएप का डाटा ऑफ रहेगा।
13. Dark Mode: आप अपने जरूरत के हिसाब से हर किसी भी समय एफम व्हाट्सएप में Dark Mode को On कर सकते हैं जिनसे आपकी आंखों कोई भी समस्या नहीं होने वाली है।
14. Message a Number: यदि आप WhatsApp चलाते हो तो वहां पर आपको किसी Number पर Message करने से पहले वह नंबर Save करना होता है लेकिन आप एफम व्हाट्सएप में बिना नंबर Save किए ही उन्हें मैसेज कर पाएंगे।
15. Send Any File: आप WhatsApp पर Zip File को Send नहीं कर पाएंगे लेकिन एफम व्हाट्सएप में आप जिप फाइल के साथ ऐसे कई सारे फाइल को शेयर कर पाएंगे जो व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करता है।
16. Send Big File: आप WhatsApp पर किसी बड़े साइज के फाइल को शेयर नहीं कर पाते हैं लेकिन यदि आप एफम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करेंगे तब किसी भी बड़े फाइल को या बड़ी साइज के वीडियो को शेयर कर पाएंगे।
17. Don’t Reduce Photo and Video Quality: जब आप WhatsApp पर किसी फोटो या वीडियो को शेयर करते हैं तो उनकी क्वालिटी बहुत ही खराब हो जाती है लेकिन जब आप जो भी व्हाट्सएप पर किसी फोटो या वीडियो को शेयर करते हैं तो उनकी क्वालिटी वही बनी रहती है जो आपके फोन में होती है।
18. Hide Media from Gallery: जैसे ही आप WhatsApp पर किसी फोटो या वीडियो को देखते हैं वह आपके गैलरी में Save हो जाता है और आप चाहते हो कि गैलरी में Save नहीं हो तो इसके लिए आपको एफम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि आप यहां पर सेटिंग को ऑन करके किसी भी फोटो या वीडियो को देख भी लेंगे तभी वह आपकी गैलरी में Save नहीं होगा.
19. Increase Forward Limit: आप WhatsApp पर किसी एक मैसेज को एक फोटो या वीडियो को एक बार में 5 लोगों को ही Forward कर सकते हैं लेकिन आप एफम व्हाट्सएप में एक बार में 250 लोगों तक Forward कर सकते हो।
20. Enable Instagram Like Stories: जिस प्रकार इंस्टाग्राम के होम पेज पर ही सबसे ऊपर आपको सभी के स्टोरी को देखने को मिलता है उसी प्रकार आप लोग अपने एफम व्हाट्सएप में अभी सभी के स्टेटस को होम पेज पर ही ऊपर में लगा पाएंगे।
21. Separate Chats and Groups: व्हाट्सएप पर Chats और Groups सारे एक ही Row में होते हैं तो इससे बहुत ही ज्यादा कन्फ्यूजन होता है लेकिन FM WhatsApp में आप Chats को अलग Row में और Groups को अलग Row में रख सकते हैं।
22. Always Online: आप एफम व्हाट्सएप में खुद को 24 घंटे ऑनलाइन दिखा सकते हैं। जब भी कोई आपको मैसेज करेगा तो उससे ऑनलाइन दिखाई देगा लेकिन आप रहोगे Offline तब भी.
23. Auto Reply: यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हो जिन्हें बार बार सभी व्यक्ति को एक ही Message करना होता है तो आप यहां पर Auto Reply ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं जहां पर जब भी आपको कोई मैसेज करेगा तो उसको ऑटोमेटिक उसका रिप्लाई मिल जाएगा.
FM WhatsApp के नुकसान
- FM WhatsApp Official Application नहीं है जिनकी वजह से यह Play Store और iOS Store पर उपलब्ध नहीं है।
- WhatsApp पर जब किसी दूसरे व्यक्ति से Chat करते हैं तो वह End to End Encrypted होता है यानी कि उसे आपके अलावा और कोई भी Third Party नहीं देख सकता है जबकि FM WhatsApp में ऐसा नहीं है।
- इसमें कोई गारंटी नहीं है कि आप जो किसी व्यक्ति से चैट करते हैं वह कोई थर्ड पार्टी नहीं देख रहा होगा.
- एफम व्हाट्सएप आपके फोन के सारे Permission को Allow करता है यानी कि वह जो चाहे आपके फोन से डाटा चोरी कर सकता है।
- FM WhatsApp में कोई भी Automatic Update नहीं आता है इसमें Manually Update करना होता है।
FM WhatsApp Download कैसे करें
जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया कि यह एप्लीकेशन Play Store और iOS Store पर उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में आप लोग सोच रहे होंगे कि आप लोग एफम व्हाट्सएप को कहां से डाउनलोड करेंगे।
यदि आप FM WhatsApp को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप लोग नीचे बताए गए Step को Follow करिए जिससे आप एफम व्हाट्सएप को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
Step 1:- सबसे पहले आपको यहां नहीं नीचे Download Now का एक ऑप्शन दिख रहा होगा आपको इस पर क्लिक करना है।
Step 2:- इस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे एक दूसरा पेज ओपन होगा Mediafire का और आपको यहां पर FM WhatsApp Version लिखा हुआ रहेगा तो आपको इसी पर क्लिक करना है।
Step 3:- आप इस पर जैसे क्लिक करेंगे तो कुछ के फोन में ऑटोमेटिक डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ के फोन में pop-up मैसेज आएगा जहां पर आप को डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा तो आपको वहां पर Ok दबा देना है।
Step 4:- जब यह एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड हो जाए तो आपको इसे इंस्टॉल कर लेना है।
Step 5:- इंस्टॉल होने के बाद आपसे एक फोन नंबर मांगा जाएगा आपको एक फोन नंबर देना है फिर उसके बाद उसमें एक ओटीपी जाएगा तो उस ओटीपी को डाल देना है उसके बाद आप FM WhatsApp का इस्तेमाल कर पाएंगे।
FM WhatsApp Update कैसे करें
प्रत्येक महीना FM WhatsApp का एक न्यू अपडेट आता है और यदि उस न्यू अपडेट को कुछ दिनों के अंदर नहीं किया जाए तो उनका एफम व्हाट्सएप बंद हो जाता है यानी कि वह लोग अब अपना एफम व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
जैसे कि यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसी कारण से इसे बहुत कोई अपडेट नहीं कर पाता है और उनका FM WhatsApp बंद हो जाता है तो ऐसे में आप लोग सोच रहे होंगे कि आप लोग भी अपने एफम व्हाट्सएप को कहां से अपडेट करेंगे।
Step 1:- सबसे पहले आपको यहां नहीं नीचे Update Now का एक ऑप्शन दिख रहा होगा आपको इस पर क्लिक करना है।
Step 2:- इस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे एक दूसरा पेज ओपन होगा Mediafire का और आपको यहां पर FM WhatsApp Version लिखा हुआ रहेगा तो आपको इसी पर क्लिक करना है।
Step 3:- आप इस पर जैसे क्लिक करेंगे तो कुछ के फोन में ऑटोमेटिक डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ के फोन में pop-up मैसेज आएगा जहां पर आप को डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा तो आपको वहां पर Ok दबा देना है।
Step 4:- जब यह डाउनलोड हो जाए तो इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद जो आपका FM WhatsApp बंद हो चुका है वह ओपन हो जाएगा और इसके साथ ही आपका एक भी चैट डिलीट नहीं होने वाला है। इस प्रकार से आप लोग एफम व्हाट्सएप को अपडेट कर पाएंगे।
क्या FM WhatsApp Safe है?
यदि आप बहुत ही साधारण व्यक्ति हो यानी कि आप सिर्फ अपने दोस्तों से ही चैट करते हैं और आपके फोन में ऐसी कोई भी डाटा नहीं है जिनकी वजह से आपको बहुत ही ज्यादा नुकसान होने वाला है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे कई सारे मेरे दोस्त हैं जो FM WhatsApp को पिछले 2 सालों से चला रहे हैं लेकिन आज तक उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिनकी वजह से उन्हें एफम व्हाट्सएप को डिलीट करना पड़ा इसीलिए आप बेहिचक एफम व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हो।
लेकिन यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हो जो किसी संस्थान में काम करते हैं या आप बहुत सारे बिजनेस डील करते हो या आप अपने फोन से बहुत ही ज्यादा पैसों की ट्रांजैक्शन करते हो तो उस स्थिति में आपको कोई भी Mod Application इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इसी कारण से आपको FM WhatsApp का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
GB WhatsApp क्या है? 25+ Features, डाउनलोड और अपडेट कैसे करें