यदि आप भी अपने फेसबुक में Facebook follow button लाना चाहते हैं तब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिनमें हमने आपको बताया है कि कैसे आप Facebook Par Follow ka Option Kaise Laye बताए हैं।
जब कोई नया बंदा आपके फेसबुक अकाउंट को सर्च करता है तब जब वह आपका प्रोफाइल देखेगा तो उसे वहां पर फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करने का ऑप्शन आता है। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपके प्रोफाइल में follow का ऑप्शन आ जाए तब इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि कैसे आप अपने Facebook Follow Button on Profile पर ला सकते हैं।
Facebook Par Follow ka Option Kaise Laye
यदि आप भी चाहते हैं कि आपके Facebook Follow Button on Profile पर आ जाए तब ऐसे में आप यहां नीचे बताए गए सभी स्टेट्स को फॉलो करिए और जब आप इन सारे स्टेप्स को फॉलो कर लेते हो तब आपके फेसबुक प्रोफाइल पर भी फॉलो बटन आ जाएगा।
Step 1:- सबसे पहले अपना Facebook application open करना है।
Step 2:- अब आपको ऊपर दाहिने तरफ तीन लाइन दिखेगा, उसपर आपको क्लिक कर लेना है।
Step 3:- अब आपको सबसे नीचे आना है वहाँ पर Setting का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर लेना है।
Step 4:- जब आप सेटिंग पर क्लिक करते हो तो आपको वहां पर Followers and public content का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लेना है।
Step 5:- यहां पर कुछ ऑप्शंस रहेंगे जिन्हें आप को सेलेक्ट करके पब्लिक करना होता है। जैसे कि आप लोग या नीचे देख पा रहे हैं आपको इस प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सभी को पब्लिक कर देना है।
- Who can follow me :- Public
- Who can see the peoples, pages and lists you follow :- Public
- Who can see your followers on your timeline :- Public
- Public post comment :- Public
- Public Profile Info :- Public
Step 6:- जब आप इतने सारे ऑप्शन स्कूल पब्लिक कर देते हो फिर आपको लेना back कर लेना है
Step 7:- अब आपको 24 घंटे वेट करना है और 24 घंटे के बाद आपके प्रोफाइल पर फॉलो का ऑप्शन आ जाएगा।
यह प्रोसेस होने में 24 घंटे का वक्त लगता है तो इसीलिए जब आप यह सारे ऑप्शंस कर लेते हो तो आपको 24 घंटे वेट कर लेना है और 24 घंटा वेट हो जाने के बाद जब कोई बंदा आपके फेसबुक profile को सर्च करता है तो उसे वहां पर फ्रेंड रिक्वेस्ट के बजाए फॉलो का ऑप्शन दिखाई देगा इस प्रकार आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलो बटन ला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- Instagram ka Password Kaise Pata Kare
Facebook Follow Button on Profile लाने के फायदे
आज के समय में यदि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को प्रोफेशनल दिखाना चाहते हो तो आपके प्रोफाइल में फॉलो का ऑप्शन रहना चाहिए। जब कोई नया बंदा आपके अकाउंट को सर्च करेगा तो वह आपको सीधे फॉलो कर लेगा। जब कोई आपके फेसबुक प्रोफाइल को फॉलो कर लेता है तो आप जितने भी फोटो या वीडियो पोस्ट करते हो तो वह सारे फोटो है वीडियो उस बंदे तक पहुंच जाता है।
जब आप कोई स्टोरी लगाते हो तो वह स्टोरी जिस बंदे ने आपको फॉलो किया है उस स्टोरी को देख पाएगा इस प्रकार आपके स्टोरी पर ज्यादा views आने लगेंगे।
एक और अच्छी बात यह है कि जिसने भी आपको फॉलो किया है वह यदि कोई फोटो या वीडियो पोस्ट करता है तो वह आपको नहीं दिखाई देंगे और इनसे आपका समय का बचत होगा और आप जिस आदमी को नहीं पहचानते हो उसका फोटो आप नहीं देख पाओगे.
आज आपने क्या सीखा
आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलो बटन ला सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप सीख चुके हैं कि कैसे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलो बटन लगा सकते हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वे लोग भी अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलो बटन ला सकें।
इसे भी पढ़ें :- Gallery Mein Photo Hide Kaise Kare