Facebook Account Disabled Appeal Kaise Kare: आज के समय में हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है। हर दिन यहां पर Photo, Video को शेयर करते हैं और अपने दोस्तों से बात भी करते हैं। हमें कोई Story लगानी हो तो हम स्टोरी भी लगाते हैं और अपने Imotion को जाहिर करते हैं।
लेकिन क्या हो जब आप अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन कर रहे हैं तो यहां पर आपको Facebook Account Disabled का मैसेज आ रहा है तो इसके बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाएंगे.
ऐसे में आपको घबराने की बात नहीं है क्योंकि हम आज आपके लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर आ गए हैं जहां पर हम आपको बताएंगे यदि आपका Facebook Account Disabled हो गया है तो आप इसे कैसे ठीक करेंगे और आप कैसे अपने फेसबुक अकाउंट को फिर से लॉगिन कर पाएंगे
Facebook Account Disable क्यों होता है?
Facebook Account Disabled Appeal Kaise Kare जानने से पहले हम यह जानकारी जान लेते हैं कि आपका Facebook Account Disabled क्यों हुआ है ताकि बाद में जाकर आप यह गलती ना करो कि फिर से आपका Facebook Account Disabled हो जाए।
1. जब आप किसी Group में या अपने Timeline में बहुत सारे Link शेयर करते हैं तब उस स्थिति में Facebook आपके अकाउंट को Block कर सकता है यानी कि Disabled कर दिया जाता है।
2. ज्यादातर लोग आज के समय में अपना Real Name को फेसबुक पर नहीं रखता है और यदि अपना Real Name रखे भी तो उसमें कोई Special Character या उस नाम को अजीब Font से लिखा जाता है ताकि वह अच्छा दिखे लेकिन कुछ परिस्थिति में ऐसा करने से आपका Facebook Account Block किया जा सकता है
3. यदि आप VPN इस्तेमाल करके फेसबुक यूज़ करते हैं और ज्यादातर समय फेसबुक पर ही बिताते हैं तो उस स्थिति में फेसबुक वाले को लगता है कि आप कुछ Suspicious Activity कर रहे हैं जिसकी वजह से वह आपका Account Disabled कर देता है।
4. जब आप फेसबुक पर Offensive Content Post शेयर करते हैं तो पहली बार आपको Facebook Security Message show करेगा लेकिन यदि आप बार-बार ऐसी पोस्ट को शेयर करेंगे तब उस स्थिति में आपका Facebook Account Block कर दिया जाएगा।
5. जब आप एक ही समय में बहुत ही ज्यादा Friend Request भेजते हैं और आप उन लोगों को Friend Request भेजते हैं जिसे आप जानते भी नहीं या वह किसी दूसरे Community से बिलॉन्ग करता है तो उस परिस्थिति में भी आपका Account Disabled हो सकता है।
6. सबसे बड़ा कारण यह है Facebook Account Disabled होने का कि आप फेसबुक के Policy का पालन नहीं कर रहे हैं। आप जाने या अनजाने बार-बार फेसबुक के पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे हैं जिसकी वजह से आपका अकाउंट डिसेबल किया गया है।
मैंने आपको यहां पर मुख्य रूप से 6 ऐसे कारण बताए हैं जिनके कारण से आपका Facebook Account Disabled किया गया होगा। कुछ ऐसे कारण भी हो सकते हैं जिन्हें आपको पता ना हो और उस वजह से आपका Facebook Account Block किया गया होगा।
Facebook Account Disabled Appeal Kaise Kare
यदि आप अपने Facebook Account जो Disabled हो चुका है उसे ओपन करना चाहता है तो यहां पर मैं आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिन तरीके को फॉलो करके आप अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।
Step 1:- सबसे पहले आपको Facebook Appeal Page पर जाना होगा या आप यहां क्लिक करके जा सकते हैं।
Facebook Appeal Page Direct Link
Step 2:- जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा तो चलिए जानते कि यहां पर क्या-क्या भरना होगा
1. सबसे पहले आपको यहां पर अपना Register Email id या अपना Phone Number देना है।
2. इसमें यहां पर अब आपको अपना फुल नेम देना है जो आपका फेसबुक आईडी पर था.
3. अब आपको अपना कोई एक Government Id Proof यहां पर सबमिट करनी होगी.
आप गवर्नमेंट आईडी प्रूफ के तौर पर इन सभी आईडी में से किसी एक आईडी को दे सकते हैं।
- Aadhaar Card
- Voter Card
- Pan Card
- Driving Licence
- Passport
- Ration Card
- Marriage Certificate
- Change of Name Affidavit
Step 3:- अब आपको Send के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको 24 घंटे से लेकर 7 दिन तक प्रतीक्षा करना है। इसके अंदर ही आपका Facebook Account Disabled हो चुका है वह ओपन हो जाएगा।
Facebook Account Disabled होने से कैसे बचाया जा सकता है?
यदि आप चाहते हो कि आप अपने Facebook Account को कभी Disabled ना होने दें या उसे कभी Block ना होने दें तो आपको हमेशा फेसबुक के Policy का पालन करना होगा। तो चलिए जानते कि आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी है ताकि आप अपने Facebook Account Disabled होने से बचा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको किसी ऐसे व्यक्ति को Friend Request Send नहीं करनी है जिसे आप नहीं जानते हैं और एक समय में ज्यादा Friend Request Send ना करें.
- आपको अपने Facebook Timeline पर या किसी Friends को कुछ ऐसा शेयर ना करें जो फेसबुक पॉलिसी के खिलाफ है।
- आप फेसबुक पर बहुत कम ही Link शेयर करें यदि आप बहुत ज्यादा लिंक शेयर करेंगे तो आपका फेसबुक अकाउंट डिसेबल हो सकता है इसलिए जितना से जितना कम हो सके उतना ही शेयर करें या ना ही करें।
- आपको कभी भी Accident, Personal, Offensive Post Share नहीं करनी चाहिए एक दो बार तो फेसबुक इसे इग्नोर कर देगा लेकिन बार-बार आप ऐसा करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा।
आज आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार जो आपका Facebook Account Disabled हो गया है उसे ओपन करेंगे। फेसबुक अकाउंट डिसेबल होने के क्या क्या कारण है और इसके साथ ही आप फेसबुक अकाउंट डिसेबल होने से कैसे बचा सकते हैं।
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि यदि उन लोगों का फेसबुक अकाउंट डिसेबल है तो वे लुक सीख जाएंगे कि Facebook Account Disabled Appeal Kaise Kare. यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कुछ पूछनी है तो आप यहां नीचे कमेंट कर सकते हैं।