एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये 2022 Whats Web App

एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये | Ek Number Se Do WhatsApp Kaise Chalayen | एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप चलाने के तरीके.

आज के समय में Messaging के लिए सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल किया जाता है और यदि आपके पास दो मोबाइल फोन है और आप अपने एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये जानना चाहते हैं तो आज हम आपको ही बताने वाले हैं।

यदि आप अपने एक फोन में WhatsApp चला रहे हैं और किसी दूसरे फोन में उसी नंबर से WhatsApp Login करेंगे तो पहले फोन से WhatsApp Log Out हो जाता है और ऐसे में आप लोग एक नंबर से दो मोबाइल में WhatsApp नहीं चला पाते हैं।

ऐसे में हम आज आपके लिए ऐसे दो तरीके लेकर आए हैं जहां से आप लोग एक नंबर से दो मोबाइल में WhatsApp चला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Ek Number Se Do WhatsApp Kaise Chalayen. 

एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये (Ek Number Se Do WhatsApp Kaise Chalayen) 

जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया कि आप Ek Number Se Do WhatsApp Kaise Chalayen इसे 2 तरीके से चला सकते हैं। पहला तरीका ब्राउज़र से और दूसरा तरीका एप्लीकेशन की मदद से.

पहला तरीका: Ek Number Se Do WhatsApp Kaise Chalayen

Step 1:- सबसे पहले आपको करना क्या है आपको जिस दूसरे फोन में WhatsApp को लॉगइन करना है उसमें Google Chrome को Open करना है।

Step 2:- अब सबसे ऊपर दाहिने तरफ 3Dot दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करना है और यहां पर Desktop Site को ऑन कर देना है।

Step 3:- फिर इसके बाद आपको सर्च करना है web.whatsapp.com फिर आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई दे रहा होगा।

यह WhatsApp का Official Qr Code है जहां से आप अपने दूसरे फोन में WhatsApp को Login करेंगे।

Step 4:- अब आपको अपने पहले फोन का WhatsApp ओपन करना है जिसमें पहले से ही WhatsApp चला रहे हैं।  फिर इसके बाद सबसे ऊपर 3Dot पर क्लिक करना है और यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा Linked Device पर क्लिक करना है।

Step 5:- यहां पर आपको दिखाई देगा Use WhatsApp on Other Devices और एक ऑप्शन मिलेगा Link A Device इस पर आपको क्लिक करना है।

Step 6:- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल का Scanner ओपन हो जाएगा और इसके बाद आपको उस दूसरे फोन का QR Code इस पहले फोन से Scan कर लेना है।

Step 7:- इसके बाद आपका दूसरे फोन में भी WhatsApp लॉगिन हो जाएगा और आप एक बार में ही एक WhatsApp को दो अलग-अलग फोन में चला सकते हो।

दूसरा तरीका: Ek Number Se Do WhatsApp Kaise Chalayen

इस दूसरे तरीके में आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और इस एप्लीकेशन की सहायता से आप उस पहले फोन के WhatsApp को अपने दूसरे फोन पर चला सकते हो।

Step 1:- सबसे पहले आपको What’s Web एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Step 2:- जब यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए तो आपको इसे इंस्टॉल कर लेना है और इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करना है।

Step 3:- जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे जैसे कि Whats Web, Status Download, Whats Cleaner, Whats Gallery, Video Splitter, Direct Chat  तो इन शब्दों में से आपको Whats Web पर क्लिक करना है।

Step 4:- जैसे ही आप Whats Web क्लिक करेंगे सब इसके सामने आपको एक qr-code ओपन हो जाएगा।

Step 5:- अब आपको अपने पहले फोन का WhatsApp ओपन करना है जिसमें पहले से ही WhatsApp चला रहे हैं।  फिर इसके बाद सबसे ऊपर 3Dot पर क्लिक करना है और यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा Linked Device पर क्लिक करना है।

Step 6:- यहां पर आपको दिखाई देगा Use WhatsApp on Other Devices और एक ऑप्शन मिलेगा Link A Device इस पर आपको क्लिक करना है।

Step 7:- जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल का Scanner ओपन हो जाएगा और इसके बाद आपको उस दूसरे फोन का QR Code इस पहले फोन से Scan कर लेना है।

जैसे ही आप स्कैन करेंगे उसके बाद उस वाले फोन का WhatsApp एक्सेस इस फोन में भी आ जाएगा। इस प्रकार से आप लोग एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये चला पाएंगे।

यहां पर मैंने जो एप्लीकेशन बताया है इस एप्लीकेशन के अलावा भी ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जहां से आप एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप चला सकते हैं।  मैंने आपको यह एप्लीकेशन इसलिए बताया क्योंकि इस एप्लीकेशन का डाउनलोड सबसे ज्यादा है और इसमें आपके प्राइवेसी को लेकर कोई भी समस्या नहीं आने वाली है।

यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई जानकारी पूछनी है तो आप यहां नीचे कमेंट कर सकते हैं इसके अलावा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि वे लोग भी एक नंबर से अलग-अलग फोन में WhatsApp चला सके.

Leave a Comment