क्या आप एक विद्यार्थी हो और आपको education loan की जरूरत है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे student loan kya hai और education loan in hindi इनके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे ताकि यदि आपको पैसे की जरूरत है और आप अपने पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तब आप स्टूडेंट लोन ले सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम बारीकी से जानने वाले हैं कि student loan kya hai और इनका ब्याज दर क्या होता है। भारत में ऐसी बहुत सी बैंक है जो स्टूडेंट को स्टूडेंट लोन देती है। जब कोई विद्यार्थी अपने पढ़ाई के लिए या अपने ट्यूशन की fees जमा करने के लिए किसी संस्थान से लोन लेती है तो इसी को स्टूडेंट लोन या education loan कहा जाता है।
Education loan in hindi –
Education loan कैसे मिलेगा
Education loan अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है। जिस प्रकार कोई व्यक्ति अपने घर को बनाने के लिए होम लोन लेता है या कोई व्यक्ति अपने पर्सनल काम के लिए पर्सनल लोन लेता है उसी प्रकार जो कोई विद्यार्थी कोई डिप्लोमा या कोर्स करता है और उन्हें पैसों की जरूरत पड़ती है तब वह लोन लेता है और इसी को education loan या स्टूडेंट लोन कहा जाता है। ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी हैं जो कई प्रकार के डिप्लोमा कोर्स करते हैं या विदेशों में जाकर पढ़ना चाहते हैं तब ऐसे में भारत में ऐसी कई संस्थान है जो इन जरूरतमंदों विद्यार्थियों को education loan देकर इनके सपने को साकार करती है।
कई बार education loan को पुरस्कार के रुप में या छात्रवृत्ति के रूप में विद्यार्थियों को दिया जाता है और यह पुरस्कार या छात्रवृत्ति उन्हीं विद्यार्थियों को दिया जाता है जो बहुत ही होशियार होते हैं और अपने पढ़ाई को लेकर सीरियस होते हैं। कोई भी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को पूरी करने के लिए या ट्यूशन फीस जमा करने के लिए या अपने परिवहन खर्च के लिए या अपने किताब कॉपी को खरीदने के लिए education loan ले सकता है। जब education loan किसी के द्वारा लिया जाता है तो इस लोन में भी आपको ब्याज दर के साथ लिए गए रकम को चुकाना होता है।
Student Loan Objective
कई बार कुछ ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो बहुत ही गरीब परिवार से होते हैं लेकिन बहुत ही पढ़ने में होशियार होते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं और अपनी पढ़ाई को किसी कारणवश छोड़ना पड़ जाता है। आज के समय में इन जैसे मेधावी छात्रों
को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत में ऐसी कई संस्थान और बैंक हैं जो इन लोगों को education loan देती है।
Education loan के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से किसी बैंक में या किसी संस्थान में आवेदन कर सकते हैं। इनकी प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है और आसानी से आप education loan ले पाएंगे और आप विदेशों में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
Types of Education loan in India
विद्यार्थी अपने शिक्षा के प्रकार और अपने सिलेबस के अनुसार अलग-अलग कोर्स की तैयारी करता है। किसी को अपने देश में ही रहकर पढ़नी है तो किसी को विदेशों में जाकर पढ़नी है तब ऐसी स्थिति में education loan भी कई प्रकार के होते हैं जो आपके जरूरत के हिसाब से बनाए गए हैं और आपकी जरूरत जिस education loan पर पूरी होती है आपको education loan लेनी होती है
स्थान के आधार पर:
कुछ ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो भारत में रहकर पढ़ाई करना चाहते है जबकि कुछ ऐसे विद्यार्थी हैं जो विदेश में पढ़ना चाहते हैं तब एक स्थान के बदलाव के कारण education loan आप अलग-अलग प्रकार से ले पाएंगे
घरेलू शिक्षा ऋण (Domestic Education Loan):
यदि आप भारत के किसी इंस्टिट्यूट या बड़े कॉलेज में पढ़ाई करना चाहते हैं तब इस स्थिति में आपको education loan मिल जाएगा। इसकी बस एक शर्त है कि आप भारत के किसी इंस्टिट्यूट में आपका एडमिशन होना चाहिए तभी आप घरेलू शिक्षा ले सकेंगे।
विदेश में अध्ययन शिक्षा ऋण (Study Abroad Education Loan):
यदि आप किसी दूसरे देश में अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तब आपको education loan मिल जाएगी। इस loan में आपको विमान किराया, आवास और शिक्षण शुल्क जैसे खर्चे को पूरा किया जाता है।
पाठ्यक्रम के आधार पर:
आप अपने सिलेबस के अनुसार भी अपने लोन का चुनाव कर पाएंगे जो आप यहां एक-एक करके जानेंगे.
स्नातक ऋण (Undergraduate Loans):
वैसे छात्र जो पैसों की कमी के कारण अपनी स्नातक डिग्री पूरी नहीं कर पाता है तब उन छात्रों के लिए यह लोन ले सकता है। आमतौर पर स्नातक डिग्री 3 से 4 साल की होती है और इन के दौरान होने वाले खर्च आप से नहीं उठाई जाते हैं तब आप अंडर ग्रेजुएट लोन ले सकेंगे और इनका लाभ ले सकते हैं।
स्नातकोत्तर ऋण (Postgraduate Loans):
वैसे विद्यार्थी जो अपने पोस्ट ग्रेजुएट को कंप्लीट करना चाहता है और उनके पास पैसों का भाव हो जाता है तब वह लोग छात्र लोन ले सकते हैं और अपने पोस्टग्रेजुएट कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं। भारत में पोस्ट ग्रेजुएट 2 साल का होता है।
कैरियर विकास ऋण (Career Development Loans):
कुछ ऐसे लोग होते हैं जो पढ़ाई के साथ-साथ किसी प्राइवेट कंपनी या छोटी मोटी कंपनियों में जॉब करते हैं। वे लोग किसी स्किल को सीखना चाहते हैं तो वह लोग कैरियर विकास रे ले सकते हैं जिनकी वजह से वह अपने करियर को बना सकता है।
माता-पिता के लिए ऋण
विद्यार्थियों के माता पिता अपने बच्चों की शिक्षा के लिए अपने नाम से भी लोन ले सकता है। अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए माता-पिता भी education loan ले सकते हैं। इनके साथ ही विद्यार्थी की कोई अन्य रिश्तेदार भी education loan ले सकते हैं किसी बच्चे को पढ़ाने के लिए
Education loan के लाभ
- ऐसे कई छात्र हैं जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसे अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। ऐसे विद्यार्थी स्टूडेंट लोन लेकर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकता है।
- कुछ ऐसे छात्र होते हैं जो विदेशों में जाकर पढ़ना चाहते हैं तब उस स्थिति में education loan लेकर इस सपने को पूरा किया जा सकता है।
- विद्यार्थी अपने शिक्षा से संबंधित किसी भी खर्चे को पूरा करने के लिए स्टूडेंट लोन ले सकता है।
- भारत में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं तब उन छात्रों को 50 लाख तक का लोन मिल जाता है।
- किसी दूसरे देश में जाकर पढ़ाई करने के लिए भारत में एक करोड़ तक लोन मिल जाता है।
- Education loan पर टैक्स बेनिफिट लिया जा सकता है।
- जब कोई विद्यार्थी अपने कोर्स को पूरा कर लेता है तब कोर्स को पूरा करने के 6 महीने की अवधि को बढ़ाकर 12 महीने की की जा सकती है ताकि उन्हें लोन चुकाने का समय मिल सके।
- वैसे छात्र जो कोर्स के दौरान किसी संस्थान में जॉब मिल जाती है तब वह उसी समय से अपने लोन को ईएमआई के द्वारा चुका सकता है।
- Education loan बहुत ही जल्दी और आसानी से मिल जाती है।
- Education loan शिक्षा से संबंधित सभी खर्चों को कवर करती है।
Student loan Eligibility
यदि आप स्टूडेंट लोन लेने की सोच रहे हैं तब आपको कुछ शर्तें माननीय होंगी तभी आप स्टूडेंट लोन के लिए एलिजिबल हो सकेंगे तो चलिए जानते हैं कि आखिर स्टूडेंट लोन लेने की क्या-क्या एलिजिबिलिटी है
- जो विद्यार्थी स्टूडेंट लोन के लिए आवेदन कर रहा है वह भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज जब कोई डिग्री या डिप्लोमा की होनी चाहिए तभी आप को उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट लोन दिया जा सकता है।
- स्नातक की डिग्री को पूरा करने के लिए आपको इंटरमीडिएट पूरी करनी होगी और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स को कंप्लीट करने के लिए आपको स्नातक डिग्री करनी होगी
- आप education loan का इस्तेमाल किसी बड़ी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए कर सकते हैं।
- आप education loan को सिर्फ अपने शिक्षा से संबंधित खर्चों को कवर कर सकेंगे
Documents Required for Education Loan
लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए। अलग-अलग बैंक और संस्थान के हिसाब से या आप जिसको स्कोर करना चाहते हैं उनके हिसाब से डॉक्यूमेंट थोड़े अलग से हो सकते हैं फिर भी कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जो आपको हर एक समय लग सकता है वह यहां निम्न है
- KYC दस्तावेज
- 10वीं, 12वीं, स्नातक और प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट
- फीस संरचना
- कुछ मामलों में सह-आवेदक केवाईसी और आय प्रमाण
Education Loan Interest Rate 2022
किसी भी लोन को लेने के फायदे उस लोन का कितना इंटरेस्ट रेट है वह जान लेनी चाहिए। भारत में शिक्षा लोन दूसरे लोन की तुलना में बहुत ही आसानी से मिल जाती है और साथ ही साथ इसका इंटरेस्ट रेट दूसरे लोन की तुलना में बहुत ही कम होती है आप बैंक में जाकर यह पता कर सकते हैं कि education loan का इंटरेस्ट अभी क्या चल रहा है। जिस प्रकार पर्सनल लोन के लिए पर्सनल लोन इंटरेस्ट होम लोन के लिए होम इंटरेस्ट इसी प्रकार शिक्षा लोन के लिए आपको लोन चुकाना होगा लेकिन इसका एक बेनिफिट यह है कि आपको लोन उस course कंप्लीट करने के 1 साल के बाद चुकाना होता है।
Education loan के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप स्टूडेंट लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तब आप education loan को अप्लाई कर सकते हैं। इनके अप्लाई के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम का सहारा ले सकते हैं। आज भारत में ऐसी कई संस्थान और बैंक हैं जो आपको स्टूडेंट लोन प्रोवाइड कराती है। आपको अपने किसी नजदीकी बैंक में जाना होगा और वहां पर स्टूडेंट लोन की प्रक्रिया को अच्छे से जान लेनी होगी और आप वही बैंक पर ऑफलाइन या ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
आज आपने क्या सीखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि student loan kya hai और education loan in hindi इनके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। ऐसे विद्यार्थी जो अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन पैसों की अभाव के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं उन लोगों के लिए student loan बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। मुझे आशा है कि आप यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी और इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करें ताकि वे भी समझ सके कि student loan kya hai और इनके साथ यदि उन्हें स्टूडेंट लोन की जरूरत होगी तब वे लोग स्टूडेंट लोन को अच्छे से समझ पाएंगे।