Blogging से पैसे कैसे कमाए ? Blogging se Paise Kaise Kamaye 2022 में। लाखों की कमाई Truth or False

क्या आप भी blogging से लाखों रुपए महीने कमाना चाहते हो तो आप लोग सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज ही इस पोस्ट में आप जानोगे कि Blogging se Paise Kaise Kamaye, Blogging kya hai और आप blogging में कितने प्रकार से पैसे कमा सकते हैं।

यह बात जितनी सुनने में आसान होती कि blogging से पैसे कमाना बहुत आसान है लेकिन उतना ही मुश्किल है। Blogging से पैसे कमाना सिर्फ उन्हीं लोगों को मुश्किल लगता है जिन्हें इनके बारे में कोई जानकारी नहीं रहती है। आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे Blogging se Paise Kaise Kamaye.

यदि आप blogging के बारे में कुछ भी नहीं जानते हो तो मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप यह समझ जाओगे कि blogging है क्या और Blogging se Paise Kaise Kamaye.

आपको यदि सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना है तो यह बिल्कुल मायने नहीं रखता है कि आप कितने पढ़े लिखे हो और आपकी क्वालिफिकेशन क्या है। बस आपको इतनी से जानकारी रहनी चाहिए कि अभी क्या हो रहा है और आपको थोड़ी सी टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी रहनी चाहिए तब आप एक सक्सेसफुल blogger बन सकते हैं।

जब आप blogging करने लगते हो और आपके blogging पर ट्रैफिक आने लगता है तब आप पैसे कमाने लगोगे। Blogging में बहुत प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी देकर बताएंगे। आज बहुत सारे लोग blogging कर रहे हैं लेकिन उस पर ट्रैफिक नहीं ला पाते हैं जिनके कारण से पैसा नहीं कमा पाते हैं और blogging छोड़ देते हैं।

लेकिन आज के इस पोस्ट में आप जानोगे की कैसे आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हो और पैसे कमा सकते हो। आप यह सोच भी नहीं सकते हो कि आप जब अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाते हो और कितने पैसे कमाओगे।

Blogging क्या है?

Blogging एक प्रकार का लेख होता है जहां पर आप किसी के बारे में लिखते हो और लोग उसे पढ़ते हैं। जिस प्रकार आप किसी को अपने बातों को समझाते हो उसी प्रकार आपको किसी एक टॉपिक को लेकर उसे लिखना है और अपने ब्लॉग पर अपलोड करना है यही blogging होता है।

इसका मतलब यह नहीं है कि आप रोज कुछ भी लिखकर उसे अपलोड कर रहे हो। जब तक आप एक अच्छे ब्लॉग नहीं लिखोगे तब तक लोग उसे नहीं पढ़ेंगे और जब तक आपके पोस्ट पर ज्यादा लोग नहीं आएंगे तो आप इतने पैसे नहीं कमा पाओगे जितने आप सोच रहे हो।

आपको जिस चीज की सबसे ज्यादा जानकारी है आप उसके बारे में लिखो क्योंकि आप उस चीज को अच्छे से समझते हो और उसके बारे में लोगों को भी समझा सकते हो तो आपको उसी टॉपिक पर लिखना है जिस पर आप को अच्छी नॉलेज हो।

जिस प्रकार एक डायरी होता है वैसे ही blog होता है। जब कोई व्यक्ति डायरी लिखता है तो उसे बहुत ही अच्छी तरीके से लिखता है और उसे अच्छे से खूबसूरत बनाकर रखता है उसी प्रकार आपको अपने ब्लॉग को अच्छे तरीके से लिखना है और उसे खूबसूरत तरीके से उसमें फोटो ऐड करना है ताकि जब कोई उसे पढ़े तो वह आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय बिताए।

Blog में Google AdSense से पैसे कैसे कमाए

जब आप अपने ब्लॉग पर बहुत सारे पोस्ट लिख चुके हैं तब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम पैसे कैसे कमाए हैं। इसके लिए जो सबसे ज्यादा लोगों में प्रचलित है वह है Google Adsense. इसके लिए आपको Google Adsense से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करवाना होता है और जब आपका ब्लॉग मोनेटाइज हो जाता है तब गूगल आपके पोस्ट पर ad दिखाकर उसके बदले आपको पैसे देता है।

सबसे पहले आपको Google Adsense से aproval करवाने के लिए आपको कुछ शर्ते अपने पर लागू करनी होती है तभी जाकर गूगल ऐडसेंस आपके ब्लॉग को मोनेटाइज करती है।

Google AdSense पर अपने ब्लॉग को कैसे मोनेटाइज करें

आज Google Adsense से रिलेटेड बहुत सारे myths है जो लोगों को उनके बारे में बहुत कम जानकारी है तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे आप अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करवा सकते हो।

  • Google कहता है कि आपको हर एक पोस्ट कम से कम 300 word की होनी चाहिए लेकिन आप मेरी बात मानो यदि आप 300 word के पोस्ट लिखते हो तो आपको अप्रूवल मिलने में लेट लग सकता है इसीलिए आप लोगों को हमेशा एक पोस्ट को 1000 word से ऊपर ही लिखे हैं, ऐसे में आपके approval के चांसेस बढ़ जाते हैं।
  • आपको अपने वेबसाइट का Sitemap जनरेट करना है और उसे Google Search Console में सबमिट करना है। आप जितने भी पोस्ट लिखते हो, आपको सारे पोस्ट का URL Google Search Console में सबमिट करना है। इससे आपके अप्रूवल के चांसेस बढ़ जाता है।
  • आपको अपने ब्लॉग पर 5 pages बनाने हैं जो इस प्रकार है:-
    About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms & Conditions
  • 5 Pages For Blogger
  • आपको अपने ब्लॉग पर एक अच्छा टेंपलेट या theme यूज करना है और उससे अच्छे तरीके से कस्टमाइज करना है। यह टेंपलेट बहुत नॉर्मल रहना चाहिए आप हाई-फाई template यूज ना करें इनसे आपके वेबसाइट की स्पीड घट जाती है।
  • आप Google AdSense के Terms & Conditions के पेज को अच्छी तरीके से पढ़ें और उसके हिसाब से अपने पोस्ट को लिखें ताकि इनसे आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

Blog पर पैसे कमाने के कुछ ओर तरीक़े

किसी कारणवश आपके ब्लॉग को Google AdSense approve नहीं करता है या आप गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ और कई तरीकों से पैसे कमाना चाहते हो तो आप कमा सकते हो। Blog में सिर्फ आप Google AdSense से ही नही बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में आप यहां नीचे पढ़ेंगे

Affiliate Marketing के द्वारा

आजकल हर लोग ऑनलाइन कुछ ना कुछ खरीदते हैं और आप इसी का फायदा अपने ब्लॉग से कर सकते हैं। यदि आप अपने ब्लॉग पर कुछ ऐसे पोस्ट लिखते हो जिनमें आप किसी प्रोडक्ट की अच्छाई बता रहे हो और वहां पर आप उस प्रोडक्ट का purchase link दिए हुए हो और जैसे कोई व्यक्ति इस लिंक से वह सामान को खरीदेगा तो आपको उस कंपनी के द्वारा कुछ कमीशन दिया जाएगा और ऐसे करके आप इतने पैसे कमा लोगे कि आपको अंदाजा भी नहीं होगा।

आज ऐसे कई संस्थाएं हैं जो Affiliate Marketing सिखाने के लिए लाखों का फीस लेती है। लेकिन आप बिना सीखे ही अपने ब्लॉग पर इसे यूज कर सकते हो और बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हो।

Sponsored post

जब आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन जाओगे और लोग आप को पहचानने लगेंगे तब ऐसे कई छोटे-छोटे ब्लॉगर आपसे कांटेक्ट करेंगे और वह अपने पोस्ट को स्पॉन्सर्ड करवाएंगे। ऐसे में यदि आप हर दिन 2-4 पोस्ट भी स्पॉन्सर कर लेते हो तो आप लाखों रुपए महीने कमा जाओगे।

आज ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर है जो एक पोस्ट को स्पॉन्सर करते हैं तो $100 चार्ज करते हैं। वह दिन दूर नहीं है जब आप भी एक ब्लॉग स्पॉन्सर करने के लिए $100 चार्ज कर सकते हो।

Service देकर

यदि आपने कुछ Skills है और आप उस skills से blog पर पैसे कमा सकते हो। आप उस स्किल्स को सिखा कर लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हो।

उदाहरण के तौर पर यदि आप एक अच्छे एडिटर हो और आप फोटो को बहुत ही अच्छी तरीके से edit करते हो तब आप अपने ब्लॉग पर यह मेंशन कर सकते हो कि यहां पर फोटो एडिट की जाती है तो लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपसे अपने फोटो को edit करवाएंगे और आप उनके बदले उनसे कुछ रुपए चार्ज कर सकते हो। आप इनसे भी हजारों लाखों रुपए महीने कमा सकते हो।

Ebook

यदि आप में लिखने की कला और आप छोटी मोटी किताबें लिख सकते हो तो आप सोच भी नहीं सकते हो कि आप ऑनलाइन कितने पैसे कमा सकते हो। आज ऐसे कई प्लेटफार्म है जहां पर ऑनलाइन किताबें बेची जाती है लेकिन आपको किताबें बेचने नहीं है आप जो भी किताब लिखते हो या किसी भी किताब की summary बनाते हो तो आप उसका PDF अपने ब्लॉग पर बेच सकते हो।

आपने अभी तक जितने भी Summary book या खुद से बनाई की book लिखी है तो उसे PDF के रूप में अपने ब्लॉग पर लिस्ट कर सकते हो और मेंशन कर सकते कि यहां पर इतने सस्ते दामों में यह सब किताबें पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है और यहां से लोग आपकी pdf को खरीदेंगे।

Direct Advertisement

जब आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने लगती है तब आपको बहुत सी कंपनियां कांटेक्ट करती है और वह अपने प्रोडक्ट का आपकी वेबसाइट के द्वारा उसे प्रमोट किया जाता है इनसे आप की भी कमाई हो जाती है और उस कंपनी की भी।

अधिकतर लोग अपने वेबसाइट पर google ad चलाते हैं लेकिन जब आप के वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आने लगती है तब बहुत सी कंपनियां अपनी ऐड लगवाती आती है और आप उसे खुद manage कर सकते हो और आप direct उस कंपनी से पैसे चार्ज कर सकते हो।

Other Ad Network Company

जब कोई ब्लॉगर गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करता है और उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है तब वह ब्लॉगिंग ही छोड़ देता है और उसे लगता है कि ब्लॉगिंग उसके लिए बना ही नहीं है लेकिन ऐसे में आप लोगों को घबराने की कोई बात नहीं है।

ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो आपके ब्लॉग पर ad चलाती है जैसे गूगल अपना ad code आपको देता है और आप उस ad code से अपने वेबसाइट पर ऐड चलाते हो उसी प्रकार बहुत से अन्य कंपनियां अपनी ऐड कोड देंगे और उसे आप अपने ब्लॉग पर लगाओगे और इनसे आपके ब्लॉग पर ऐड दिखाई देंगे और आप पैसे कमाने लगोगे।

आज आपने क्या सीखा

आप चाहे कुछ कुछ भी काम कर रहे हैं तो आप ब्लॉगिंग को पार्ट टाइम कर सकते हो। आप इसमें रोज के 1 से 2 घंटे देकर अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हो और आराम से महीने में लाखों रुपए कमा पाओगे।

इस टेक्नोलॉजी के जमाने में हमें जहां से भी इनकम बनता दिखाई दे हमें वहां से अपने लिए पैसे कमाना चाहिए। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी तो आप लोग इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हो और उन्हें बता सकते हो कि आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।

Youtube से कैसे कर सकते हैं कमाई 2022 में ? कैसे बनाते हैं चैनल, मॉनेटाइजेशन कैसे होता है, यहां जानें सबकुछ

Leave a Comment