Beta Version Kya Hai ? Beta Testing क्या होती है ?

Beta Version Kya Hai:- जब भी आप किसी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करते हैं तो आपके सामने हर एक एप्लीकेशन दो रूपों में आता है, पहला तो उसका normal version आता है जिसे हम सभी लोग इंस्टॉल करते हैं और दूसरा उसका beta version। ऐसे में आपके मन में एक ख्याल कभी न कभी जरूर आया होगा कि यह Beta Version Kya Hai और इसका मतलब क्या है।

ऐसे बहुत से यूजर है जो समझ नहीं पाते हैं कि उसे नॉर्मल वर्जन इंस्टॉल करना चाहिए या beta version। यह बहुत ही कन्फ्यूजिंग है और कई लोग ऐसे होते हैं जो इनके दोनों वर्जन को डाउनलोड कर लेते हैं और कुछ तो ऐसे होते हैं जो इनके beta version को डाउनलोड करते हैं । उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर beta version kya hai और इसे डाउनलोड करने से कोई फायदा है कि नहीं है।

इसीलिए इस समस्या का समाधान करने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की beta version kya hai और beta version के फायदे नुकसान इन के बारे में सारी जानकारी यहां पर प्रदान की जाएगी.

Beta Version Kya Hai

जब भी कोई developer या कोई कंपनी अपना एप्लीकेशन बनाती है तब उस एप्लीकेशन में कई कमियां रहती है तो कई नए फीचर्स को ऐड करना होता है या उस एप्लीकेशन में कई सुधार भी करनी होती है तो उनका कहीं टेस्टिंग करना होता है।

ऐसे में developer अपने एप्लीकेशन के ओरिजिनल वर्जन में ही कुछ सुधार या कुछ चेंज करना चाहे तो उस स्थिति में जितने भी यूजर उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तब उस समय वह एप्लीकेशन वर्क नहीं करेंगे इस स्थिति में उस डेवलपर के द्वारा उस ऐप में किसी भी प्रकार के सुधार करना मुमकिन नहीं होता है।

इसी का समाधान करने के लिए वह लोग अपने एप्लीकेशन का एक क्लोन वर्जन बनाते हैं जहां पर उस ऐप से संबंधित जिसने भी सुधार करनी है या उनके bug को ठीक करना है तो सारे वह काम पहले उस क्लोन एप में किया जाता है फिर जाकर उनके ओरिजिनल वर्जन में ताकि फिर से कोई समस्या ना हो।

इसीलिए इसका नाम beta version रखा गया है जहां पर उस एप्लीकेशन का clone version बनाया जाता है जिसमें वह सारे काम पहले beta version एप्लीकेशन में करता है और जब इसमें किसी भी प्रकार की bug या कमियां नहीं पाई जाती है फिर उस वर्जन को original version में replace कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें:- Coding Kaise Sikhe In Hindi

Beta Testing क्या होती है

जैसे कि अभी तक आप ही समझ चुके हैं कि beta version kya hai. जब भी किसी कंपनी को अपने एप्लीकेशन का नया वर्जन लाना होता है तब उसमें कोई बग भी हो सकता है उसी का पता करने के लिए वह पहले अपने उस beta एप्लीकेशन में उस version को इंस्टॉल करता है और उसमें कई दिनों की जांच पड़ताल के बाद उसमें किसी भी प्रकार की bug नहीं पाया जाता है तब जाकर उस वर्जन को ओरिजिनल एप्लीकेशन में उस वर्जन को इंस्टॉल किया जाता है।

यदि कोई developer किसी एप्लीकेशन का नया फीचर या अपडेट लाता है और उसे सीधे एप्लीकेशन में इंप्लीमेंट कर देता है तब उस स्थिति में यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो होगी तो उसका एप्लीकेशन डाउन हो जाएगा इसी का समाधान करने के लिए पहले बीटा टेस्टिंग करते हैं ताकि जो भी प्रॉब्लम हो उस बीटा प्लीकेशन में हो और जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा।

Beta Version App के बारे में कुछ जरूरी बातें

जब भी नया एप्लीकेशन बनाया जाता है तो उसके launch के पहले उनका beta version app को लांच किया जाता है और इनका beta version app प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर पर अवेलेबल होता है लेकिन कुछ स्थितियों में आपको इनका beta version app उनके ऑफिशल वेबसाइट पर ही मिलता है।

जब beta version app में किसी भी प्रकार का समस्या या कोई bug नहीं मिलता है तब उसे ऑफिशियल लॉन्च कर दिया जाता है और उनके बाद इस एप्लीकेशन को सभी यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुछ कंपनियां अपने beta version app को सभी यूजर को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देती है। यह लोग सिर्फ कुछ चुने हुए लोगों को beta version का एक्सेस देता है और वह लोग ही beta version को यूज कर सकते हैं

जब भी किसी beta version app को लॉन्च किया जाता है तो उन्हें बहुत सारे bug होते हैं और उस स्थिति में वह एप्लीकेशन लॉन्च करने की स्थिति में नहीं होती है इसीलिए उनके bug को ठीक करने में कई महीनों का समय लगता है और बाद में जाकर उसे launch किया जाता है।

कुछ ऐसे लोग होते हैं जो किसी एप्लीकेशन में कुछ ज्यादा फीचर तलाश करते हैं तब उन लोगों को beta version डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि उनमें हमेशा कुछ नए नए फीचर्स हमेशा ऐड किए जाते हैं जो ऑफिशियल वर्जन में नहीं मिलता है।

Beta version app को डाउनलोड कैसे करें

आप किसी भी एप्लीकेशन का beta version प्ले स्टोर से या आईओएस स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपको सर्च करने पर इनका beta version नहीं मिले तब आपको उस एप्लीकेशन के नाम के पहले beta लिखना है और फिर सर्च करना है उसके बाद आप एप्लीकेशन मिल जाएगा और आप इसे आसानी से डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकेंगे

फिर भी यदि आपको beta एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर ना मिले तब आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ परिस्थितियों में कुछ ऐसे developers भी हैं जो बिना beta एप्लीकेशन बनाए हैं उसे सीधे लॉन्च कर दिया है तब उस स्थिति में आप उस एप्लीकेशन का beta version डाउनलोड नहीं कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:- VR Headset Kya Hota Hai

आज आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि beta version kya hai और beta version की रिलेटेड ऐसे सारी जानकारी दी जो आपके मन में उठती होंगी। मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप लोग यहां नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो। इस जानकारी को अपने तक सीमित ना रखें इसे अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें ताकि वे लोग भी जाने की beta version क्या है।

Leave a Comment