Best Top 10 offline mobile games in 2022

यदि आप Top 10 offline mobile games के बारे में जानना चाहते हैं तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और हम आपको Top 10 offline mobile games के बारे में बताएंगे जो आप किसी भी मोबाइल फोन में खेल सकते हैं और इसके लिए मोबाइल इंटरनेट नहीं भी रहेगा तब भी आप इस गेम्स को पूरे इंजॉय के साथ खेल सकते हैं।

जब हमारे मोबाइल में इंटरनेट खत्म हो जाता है यह हमारे फोन में रिचार्ज नहीं होता है तब ऐसे में हमें बहुत ही ज्यादा बोरिंग फील होती है और ऐसे समय में हम टाइम पास करना चाहते हैं। ऐसे में जब मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ही नहीं है तब शायद ही मोबाइल को चलाने का मन करता है। ऐसे में आप टाइम पास करना चाहते हैं तो एक गेम खेल कर आप अपने समय को बिता सकते हैं।

बैटलग्राउंड इंडिया फ्री फायर अल्फाबेट इन जैसे गेम्स को खेलने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है और यदि आपके फोन में रिचार्ज नहीं है या आपका सारा एमबी खत्म हो चुका है तब आप इस गेम को नहीं खेल सकते हैं। ऐसे में आपके फोन में कुछ ऐसे गेम्स रहना चाहिए जब आपको बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के या जहां पर नेटवर्क नहीं है वहां पर भी आप गेम खेल कर अपना समय बिता सकते हैं।

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Top 10 offline mobile game के बारे में बताने वाले हैं जो भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इनमें से कुछ games आप जानते भी होंगे और उसे खेले भी होंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वे कौन Top 10 offline mobile games है

Top 10 offline mobile games

हम आपको Top 10 offline mobile games एप्स के बारे में बता रहे हैं जो प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद की गई है। ऐसे में आपका कोई दूसरा फेवरेट गेम हो सकता है जो इस सूची में ना हो तो ऐसे में आप या ना समझे तो उस game को भी लोगों द्वारा पसंद नहीं किया जाता है। हमने इस सूची में उन गेमों को शामिल किया है जिनकी डाउनलोड सबसे ज्यादा है और जिनके रेटिंग अच्छे हैं।

Candy Crush Saga

यदि बेस्ट offline game्स की बात की जाए तब उनमें सबसे ऊपर Candy Crush Saga का नाम आता है। इस एप्लीकेशन को 15 नवंबर 2012 में लांच किया गया था और तब से लेकर अभी तक इस गेम को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। समय-समय पर अपडेट आते रहता है जिनकी वजह से इस गेम मैं किसी भी प्रकार की बग नहीं है। एक पजल गेम है जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार की कैंडी को मिला ना होता है। जब एक जैसे कैंडी आप मिला लेते हैं तब वह लाइन खत्म हो जाता है और उसके जगह पर दूसरे कैंडी आ जाते हैं और इस प्रक्रिया गेम चलते रहता है। जवाब इस गेम के सारे कैंडी को मिला देते हैं तब आपका नेक्स्ट लेवल शुरू हो जाता है और इस प्रकार इसका धीरे-धीरे लेवल कठिनाइयों से भरता जाता है ताकि इसे खेलने वाले की रूचि बनी रहे।
इस एप्लीकेशन को अभी तक तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने रिव्यू दिया है जी सब समझ सकते हैं कि यह गेम कितना पॉपुलर है।

Download100Cr+
Size77MB
Reviews 4.4
Download GameClick Here

Subway Surf

इस गेम में एक नटखट बच्चा होता है जो कुछ चोरी करके भाग रहा होता है और इसके पीछे एक पुलिस वाला भागता है। रास्ते में व्हाट ट्रेन की पटरी पर भागता है और सामने से कभी ट्रेन आती है तब उस नटखट बच्चे को उस ट्रेन से बचना है और उसके पीछे जो वह पुलिस ऑफिसर दौड़ रहा उससे भी। इसके बीच उस नटखट बच्चे को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जैसे कि उसे लंबी कूद के लिए जूते मिलते हैं और कभी उड़ने के लिए रॉकेट और कभी स्पीड भागने के लिए बूस्ट। इस गेम को भी लोगों का बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था और इस गेम को अभी तक तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने अच्छी रेटिंग दी है

Download100Cr+
Size135 MB
Reviews 4.3
Download GameClick Here

Mini Militia – Doodle army 2

यदि आप लोग शूटिंग गेम खेलना पसंद करते हो सब आप लोग इस offline game को खेल सकते हो। इस offline game में आपको कई प्रकार के गन मिलते हैं जिन्हें आप इस्तेमाल करके अपने दुश्मनों को मार सकते हैं। इसमें मजेदार की बात यह है कि आप जितने ज्यादा एनिमी को मारोगे आप का गण का पावर उतना ज्यादा बढ़ते रहता है और इस गेम में आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। यह एक offline game के साथ-साथ ऑनलाइन गेम भेजें जहां पर आप कस्टम अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हो

Download100Cr+
Size40 MB
Reviews 4.1
Download GameClick Here

Hill Climb Racing

अगर offline game्स की बात हो और उनमें Hill Climb Racing गेम का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। बच्चों के साथ साथ इस गेम को बड़े लोगों के द्वारा भी खूब पसंद किया गया है। जब आप इस गेम्स को खेलते हैं तब आपको हर एक लेवल को पार करना होता है और आपके अंदर इतना जुनून आ जाएगा कि आप कभी इस गेम को बंद नहीं करना चाहिए और से खेलते रहना चाहिए। इस offline game मैं आपको कई प्रकार के गाड़ियां मिलती है और उनके साथ भी कई प्रकार के रास्ते। इनमें सबसे अच्छा आपको एक मोटरसाइकिल और उनके साथ मून मैप खेलने में इतना अच्छा लगेगा आप इस गेम को बंद नहीं करना चाहेंगे

Download50Cr+
Size59 MB
Reviews 4.1
Download GameClick Here

N.O.V.A Legacy

यदि आपका फोन में बहुत कम RAM है और आप एक अच्छे ग्राफिक्स वाला offline game खेलना चाहते हो तब ऐसे में आपको यह गेम ट्राई करना चाहिए। इसलिए मैं आपको अच्छे ग्राफिक्स के साथ शूटिंग गेम मिलता है जिनमें आप अच्छे अच्छे गेम्स और अच्छे ग्राफिक्स के साथ गेम का इंजॉय कर सकेंगे।

Download5Cr+
Size47 MB
Reviews 4.0
Download GameClick Here

Frag Pro Shooter

यह भी एक offline game है जिनमें आपको कार्टून एनिमेशन के साथ शूटिंग गेम मिलता है। इस गेम में आप एक टीम के साथ खेलते हो और एक साथ इसमें तीन से चार टीमें एक साथ उतरती है और आपको अलग-अलग टीमों के बंदे को मारना है। आपके टीम के हर एक मेंबर की पावर अलग-अलग होती है तभी इस टीम को खास बनाती है

Download5Cr+
Size120 MB
Reviews 4.4
Download GameClick Here

Plague Inc.

इस offline game में आपको अलग-अलग प्रकार के टास्क दिए जाते हैं जैसे कि आपको कोई नया वायरस बनाना हो तो उनका एंटीडोट भी। आप कितना ज्यादा इनफेक्ट कर सकते हो इस गेम में देखा जाता है और आपकी काबिलियत के अनुसार आपको अलग-अलग लेवल तक पहुंचाया जाता है।

Download10Cr+
Size72 MB
Reviews 4.5
Download GameClick Here

Angry Birds 2

यह एक प्रकार का गुलेल गेम है। इसमें आपको अलग-अलग मिशन दिए जाते हैं लेकिन मैं आपको हर एक मिशन को पूरा करना होता है तभी आप पहले मिशन में जा सकते हैं। इस offline game में आपको अलग-अलग प्रकार के चिड़िया रहता है और उसे फेंक कर आपको अपने मिशन को पूरा करना होता है।

Download10Cr+
Size237 MB
Reviews 4.3
Download GameClick Here

Cover Fire: 3D Shooting Games

आप यदि एक अच्छा शूटिंग गेम की तलाश में है और आप उसे बिना इंटरनेट से खेलना चाहते हैं तब ऐसे में आप लोग इस गेम को ट्राई कर सकते हो। इस offline game में आपको कई प्रकार के मिशन मिलते हैं पर आपको अपने कैरेक्टर से हर मिशन में सारे एनीमी को मारना होता है। आपको हर एक बार अलग-अलग लोकेशन से भेजा जाता है जहां पर आपको अपने दुश्मनों को मारना होता है।

Download10Cr+
Size344 MB
Reviews 4.3
Download GameClick Here

Dead Target

या एक जोंबी गेम है जहां पर अलग-अलग प्रकार के जोंबी आप को मारने के लिए आएगा और आपको उन सारे जोंबी को मारना है। यह offline game में एक ऐसा गेम है जहां पर आपको अलग-अलग मिशन दिए जाते हैं और आपको हर एक मिशन में जोंबी को मारना होता है और इसमें आपको हर बार नई अपग्रेडेशन मिलता है जैसे उस मिशन को करने में और भी अच्छा लगता है।

Download10Cr+
Size149 MB
Reviews 4.2
Download GameClick Here

Meesho App क्या है और Meesho App se paise kaise kamaye

Leave a Comment