क्या आप YouTube पर कई दिनों से वीडियो बना रहे हैं और एक भी YouTube video viral नहीं हो रहा है तो आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कैसे आप अपने YouTube video viral कर सकते हैं।
ऐसे आज कई YouTuber है जो सालों से वीडियो अपलोड कर रहे हैं लेकिन उनके एक भी YouTube video viral नहीं हो रहा है क्योंकि वह सिर्फ वीडियो अपलोड करता है उसे वायरल कैसे किया जाता है वह जानता ही नहीं है तो आप यदि नहीं जानते हो कि कैसे YouTube video viral kaise kare तो इस पोस्ट में आप जान जाएंगे।
यदि आपका एक भी YouTube video viral हो जाता है तब आपके चैनल पर जितने भी वीडियो रहते हैं वह भी धीरे-धीरे करके वायरल होने शुरू हो जाते हैं इसीलिए YouTube video viral kaise kare इसके बारे में आप लोगों को पूरी जानकारी रहनी चाहिए।
आप YouTube पर कितनी भी मेहनत कर लो यदि आपके वीडियो वायरल नहीं होते हैं तो आप YouTube से ना ही पैसे कमा सकते हैं और ना ही आप फेमस हो सकते हैं इसीलिए आपका हर एक YouTube video viral होना चाहिए और यदि आपको यह पता नहीं है कि YouTube video viral कैसे करें तब आप लोग यहां नीचे दिए गए सारे प्वाइंट्स को अच्छे से पढ़े और उसे अपने वीडियो में इस्तेमाल करना शुरू कर दें
YouTube video viral करने के लिए आपको इन 10 बातों को हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए
- Trending topic
- Trending tag
- Attractive Thumbnail
- Video Quality
- Audio Quality
- Video Length
- Video Publish Time
- Video Title
- Share
- #HasTag
Trending topic
आपको हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए। लोगों की अभी क्या डिमांड है। ऐसे में आप लोगों को हमेशा उन्हीं चीजों को ध्यान में रखकर वीडियो बनानी होती है और जो वीडियो अभी ट्रेंड में है आपको वैसे वीडियो ही बनाने हैं।
यदि आपको ट्रेंडिंग टॉपिक नहीं मिल रहा है तब आप लोग गूगल ट्रेंड सा यूज कर सकते हो जहां से आपको ट्रेंडिंग टॉपिक मिल जाएगा
Trending tag
आप कितने ही अच्छे वीडियो या Trending topic पर वीडियो क्यों ना बना लो यदि आप ट्रेंडिंग टैग यूज नहीं करते हो तब आपके वीडियो कभी भी YouTube video viral नहीं होंगे इसीलिए आप लोगों को हमेशा Trending tag अपने वीडियो में इस्तेमाल करना चाहिए।
Trending tag आप लोगों को कैसे मिल सकता है इस पर मैंने एक पूरी आर्टिकल लिखी हुई है आप लोग इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो कि कैसे आप लोग अपने वीडियो के लिए Trending tag निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- Trending tag kaise पता करें
Attractive Thumbnail
यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बना रहे हो और उसमें टेंडिंग टैग यूज कर रहे हो तब आपका वीडियो सर्च में आ जाएगा लेकिन यदि आप उसमें अच्छा Thumbnail नहीं बना कर डालते हो तो ऐसे में लोग आपके वीडियो पर क्लिक नहीं करेंगे जिनसे आप के YouTube video viral नहीं हो पाएंगे।
इसीलिए आप लोगों को हमेशा एक अच्छा thumbnail बनाना चाहिए जिसे लोग देखकर ही आपके वीडियो को देखें। आप लोग एक अच्छा thumbnail pixel lab एप्लीकेशन से बना सकते हैं। PixelLab youtube video के लिए बहुत ही अच्छा है और आप इस एप्लीकेशन से बहुत ही अच्छा thumbnail बना सकते हैं।
Video Quality
एक वीडियो वायरल होने के लिए आपका उसमें वीडियो क्वालिटी अच्छी रहनी चाहिए। यदि आप का वीडियो सर्च में आया और लोग उस पर क्लिक भी कर रहे हैं लेकिन यदि उसमें आपके वीडियो क्वालिटी अच्छी नहीं रहेगी तो लोग आपके उस वीडियो को देखना नहीं चाहेंगे इसीलिए आप लोगों को अपने वीडियो क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए
आप लोग अपने वीडियो क्वालिटी को बढ़ाने के लिए Open Camera Application का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आप कैमरा से वीडियो बना रहे हैं तब तो आपका वीडियो क्वालिटी अच्छा आएगा लेकिन यदि आप मोबाइल से बना रहे हैं तब आप लोगों Open Camera Application का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे आप की क्वालिटी एक हद तक अच्छी होती है।
Audio Quality
जब तक आप की ऑडियो अच्छी नहीं रहेगी आपके वीडियो को लोग देखना पसंद नहीं करेंगे। आपको हमेशा अपनी आवाज को पहले की तुलना में बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए आपकी आवाज ही आपकी वीडियो में जान लाती है इसीलिए आपके वीडियो में ऑडियो क्वालिटी अच्छी रहनी चाहिए
इसके लिए आप लोग एक अच्छा माइक इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके आवाज को बेहतर कर सकती है और आप किसी अच्छे एप्लीकेशन की मदद से अपने आवाज को एडिट कर सकते हैं जिनके जरिए आप की ऑडियो क्वालिटी बेहतर बन जाएगी।
Video Length
यह पॉइंट आप लोगों को भले ही बुरा लगे लेकिन यदि आप मेरी बात मानो तो आप लोगों को हमेशा शुरू में 3 से 4 मिनट का वीडियो ही बनानी चाहिए और आपको उसी 3 से 4 मिनट में उस टॉपिक को क्लियर कर देना है जिस पर आपने वीडियो बनाई है।
Audience Retention यह एक ऐसा ऑप्शन है जो आपको वीडियो के वायरल होने में बहुत मदद करती है। आप यदि लंबा वीडियो बनाते हो और लोग आपके वीडियो को पूरा नहीं देखते हैं तो ऐसे में ऑडियो रिटेंशन बहुत कम हो जाती है जिनसे आप के वीडियो के वायरल होने के चांसेस भी ना के बराबर होता है इसीलिए आप लोगों को छोटी से छोटी length की वीडियो बनानी चाहिए जिनसे लोग आपके पूरा वीडियो देखें और ऑडियो रिटेंशन भी अच्छा रहे
Video Publish Time
आप हमेशा अपने चैनल पर एक टाइम में वीडियो को अपलोड कीजिए इनसे आपके ससुराल को पता चल पाएगा कि इस चैनल पर कितने बजे वीडियो आता है और कितने बजे लोग आपके वीडियो को देखना चाहेंगे
इसका एक और वजह क्या है कि यदि आप रात के 11:00 बजे वीडियो अपलोड करते हो तो उस समय आप जितने भी टैग यूज़ करते हो आपके सारे टैग 1 से 2 घंटे तक rank करता है लेकिन रात के 12 – 1 बजे आपके वीडियो को कोई देखने वाला है नहीं इसीलिए आप लोगों को हमेशा सुबह को वीडियो अपलोड करनी चाहिए लगभग 8 – 9 बजे के आसपास जिनसे यदि आपका टैग रैंक भी करता है तो लोग उसे देखना चाहेंगे
Video Title
आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाते हो उस टॉपिक का टाइटल आपको सोच समझ कर देना चाहिए। आपको हमेशा एक अच्छा टाइटल बनाना चाहिए जिससे लोग पढ़कर आपके वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो सके
आप जो कुछ भी Video Title में लिखते हो आपको उसे अपने टैग में यूज़ करना चाहिए जिनसे आप के YouTube video viral होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
आप क्या करते हो जिससे वीडियो बनाते हो आप उसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के पास शेयर करते हो लेकिन आप को सभी को शेयर नहीं करना है क्योंकि यदि आप टेक्निकल से रिलेटेड वीडियो बनाते हो तो उससे आपके परिवार वाले या आपके रिश्तेदार वाले देखना नहीं चाहेंगे
इसीलिए आप लोगों को वैसे लोगों के पास शेयर करना चाहिए जिस लोगों को इसकी जरूरत है नहीं तो आप लोग इसे अपने फेसबुक पर जहां पर सारे लोग इस चीज को सर्च करते हैं उस ग्रुप में शेयर कर सकते हैं।
HasTag
आप Video में #HasTag का इस्तेमाल करना चाहिए। आप Video के Topic के अनुसार आप Tending #HasTag का उपयोग करिए जिससे आपका Video Search Result में ऊपर आ सके और वह YouTube video viral हो सके।
मेरी तरफ से कुछ Tips
आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाते हो आपको हमेशा उसी टॉपिक से अपने वीडियो में बात करनी है और ना ही आपको वह बात घुमा फिरा कर करने आप जैसे वीडियो शुरू हो आपको अपनी बात रखनी है।
आपको कभी भी शुरू में अपना इंट्रो नहीं लगाना चाहिए 10 से बहुत सारे आपका intro देख कर बाहर आ जाते हैं और आपकी वीडियो को नहीं देखते हैं और आज के समय में कोई आपका intro नहीं देखना चाहेगा क्योंकि उसके पास इतना समय है नहीं इसीलिए आप लोगों को अपने वीडियो में इंट्रो यूज़ नहीं करना है
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अब आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो जिससे इनकी जरूरत है और आप लोगों को इसमें कुछ समझ में नहीं आया हो तो आप लोग या नीचे कमेंट कर सकते हो ना उसका रिप्लाई जरूर दूंगा और आपकी समस्या का समाधान जरूर करूंगा
इसे भी पढ़ें :- बिना google adsense के youtube से पैसे कैसे कामये।