PM Kisan 12th Instalment Update: यदि आपको भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे मिलते हैं तब आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि बहुत ही जल्द पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी होने वाली है।
जैसा कि आप जानते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में तीन बार किस्त जारी की जाती है और 2022 में अभी तक दो किस्त जारी कर दी गई है और तीसरी किस्त का इंतजार सभी किसान भाई बहुत ही आस लगाकर कर रहे हैं।
हाल ही में यह जानकारी बाहर आई है यह पीएम किसान लाभार्थी को 12वीं किस्त सितंबर महीने में दी जा सकती है। पहली किस्त जनवरी में दी गई थी दूसरी किस्त जुलाई में और यह तीसरी किस्त आपको सितंबर में मिल जाएगी।
इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है और सिर्फ कुछ दिनों के बाद आपके खाते में 2000 पैसे भेज दिए जाएंगे जिनसे आपको अपनी फसल की सुरक्षा की खेती करने में राहत मिलेगी.
यदि सिर्फ तारीख की बात की जाए तो अभी तक ऐसी कोई तिथि जारी नहीं की गई है जिनसे आप पूरा कंफर्म हो सके कि पैसे कब मिलने वाले हैं। फिर भी आप को सितंबर के अंतिम सप्ताह में पीएम किसान की 12वीं किस्त मिल जाएगी।
बिना e-kyc के नहीं मिलेंगे पैसे आपको
जैसा कि आप जानते हैं कि सभी किसानों को यह निर्देश दिया गया था कि वह जल्द से जल्द अपना e-kyc करा लें। ईकेवाईसी की प्रक्रिया जनवरी महीने में शुरू कर दी गई थी और ऐसे बहुत सारे किसान भाई है जिन्होंने ईकेवाईसी करा भी लिया है।
फिर भी कुछ ऐसे किसान भाई हैं जिन्होंने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराया हुआ है तो ऐसे में मैं आपको बता दूं यदि आपने ईकेवाईसी नहीं कराई है तो पीएम किसान की 12वीं किस्त आपको नहीं मिलेगी.
ई केवाईसी कराने की दो प्रक्रिया है।
- Aadhaar Based Otp System
- CSC Centre
यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप घर बैठे ही Aadhaar Based Otp System के जरिए अपना e-kyc कर सकते हैं। यदि आप पीएम किसान Aadhaar Based Otp System से चेक करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं
यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब इसके लिए आपको CSC Centre जाना होगा। सीएससी सेंटर जाने के बाद आपको यहां पर अपना पीएम किसान e-kyc करवा लेना है।
जब आप ईकेवाईसी करवा देते हैं तो यह सुनिश्चित हो जाता है आपको आगे मिलने वाले सारी किस्त मिलती रहेगी। इसीलिए जल्द से जल्द आप अपना ईकेवाईसी करा ले।
PM Kisan की 12वीं किस्त का Status कैसे चेक करें?
पीएम किसान की Website अपडेट होने के कारण अब आप अपने आधार नंबर से पीएम किसान स्टेटस चेक नहीं कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे अपना स्टेटस चेक करेंगे:-
- सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर चल जानी है।
- अब आपको यहां पर Farmer Corners में Beneficiary Status का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करनी है।
- यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा: Search By, Enter Value, Enter Image Text
- Search By में आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा, Registration Number और Mobile Number तो आपको किसी एक पर क्लिक कर लेना है।
- Enter Value, यदि आप रजिस्ट्रेशन नंबर क्लिक करते हैं तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा और यदि मोबाइल नंबर पर क्लिक करते हैं तो अपना मोबाइल नंबर दे.
- Enter Image Text, एक कैप्चा कोड दिखाई दिया जाएगा आपको इस कैप्चा कोड को डाल देना है।
- इसके बाद आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।