Instagram Par Data Save Kaise Kare: जब भी हम Instagram पर है Reels Video देखते हैं या किसी की Profile को विजिट करते हैं तो वहां पर बहुत ही जल्दी MB खत्म हो जाता है और आप समझ नहीं पाते हैं कि आपका MB इतना जल्दी खत्म कैसे हो रहा है।
इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Instagram Par Data Save Kaise Kare यानी कि जब आप Reels Video देखेंगे तो आपका बहुत ही कम Data खर्च होगा और आप Instagram Par Data Save Kaise Kare कर सकते हैं
तो चलिए जानते हैं और यह सीखते हैं कि हम किस प्रकार से Instagram Par Data Save कर सकते हैं। How To Save Mobile Data On Instagram.
Instagram Par Data Save Kaise Kare
Instagram पर Data बहुत ही जल्दी खत्म हो जाता है इसका मुख्य रूप से कारण है कि जब हम Reels Video देखते हैं तो उसी में सबसे ज्यादा Data खर्च होता है। है
जब भी हम Instagram पर Reels Video देखते हैं तो उसकी Quality Full HD होती है इसी कारण से सबसे ज्यादा Data Reels Video देखते वक्त ही खर्च होता है।
और जब हम किसी के Story को देखते हैं तो वह Story भी हमें Full HD में दिखाई दिया जाता है जिसके कारण से यदि आप ज्यादा स्टोरी देखते हैं तो उससे भी Data बहुत ही ज्यादा खर्च हो जाता है।
यदि आप भी Instagram Par Data Save Kaise Kare जानना चाहते हैं तो यहां नीचे बताया कि सभी Step को फॉलो करें जिसके जरिए आप Instagram Par Data Save Kaise Kare कर सकते हैं।
Step 1:- सबसे पहले आपको अपना Profile ओपन कर लेना है।
Step 2:- सबसे ऊपर दाहिने तरफ 3 लाइन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और यहां पर Setting ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
Step 3:- अब आपको यहां पर ऐसे बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो इनमें से आपको Account सेलेक्ट कर लेना है।
Step 4:- जब आप Account पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो इनमें से आपको Cellular Data Use पर क्लिक करना है
Step 5:- अब यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे.
- Date Saver
- High Resolution Media
Data Saver:- यदि आप Data Saver ऑप्शन को ON कर देंगे तो इसके बाद आप जब भी Instagram पर Reels Video देखेंगे या कुछ भी करेंगे तो उनमें आपका बहुत ही कम Data खर्च होगा। और इस प्रकार आप Instagram Par Data Save सकते हैं।
यदि आप अपने मोबाइल Data से भी Video देखेंगे या WI-FI कनेक्ट करके भी तब भी आपको उस Reels Video की Quality में थोड़ा सा अंतर आएगा और आपका Data Save हो जाएगा।
High Resolution Media:- जब आप High Resolution Media पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा:
- Never
- Wi-Fi Only
- Cellular + Wi-Fi
यदि आप Never पर क्लिक करेंगे तो आपका हर समय Instagram Par Data Save होगा चाहे आप अपना Mobile Data खर्च करो या Wi-Fi.
यदि आप Wi-Fi पर क्लिक करेंगे तो जब भी आप Wi-Fi कनेक्ट करके Instagram पर Reels Video देखेंगे या किसी के Story को चेक करेंगे तो उस समय आपको उसकी Quality अच्छी मिलेगी और वह यहां पर आप Data Save नहीं कर पाएंगे.
यदि आप Cellular + Wi-Fi पर क्लिक करेंगे तो हर समय जब भी आप Reels Video या Story देखेंगे तो उस समय आपका ज्यादा Data खर्च होगा।
इसीलिए यदि आपको Instagram Par Data Save करना है तो आपको सबसे पहला ऑप्शन Data Saver को ही ON कर देना है और Never को ON कर देना है जिससे आपका हर समय Data बचेगा और इस प्रकार आप लोग Instagram पर Data सेव कर सकते हैं।
समय-समय पर Instagram पर नया अपडेट आता है जिसकी वजह से इसके ऑप्शन को आगे पीछे कर दिया जाता है इसीलिए यदि आपको ऊपर बताए गए Step के जरिए Cellular Data Use का ऑप्शन नहीं मिले तो आप लोग किस प्रकार से Instagram Par Data Save Kaise Kare कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपना प्रोफाइल ओपन कर लेना और Setting ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद सबसे ऊपर Search का आइकन दिखेगा आपको इस पर Type करना है Data तब इसके बाद आपको Cellular Data Use का ऑप्शन मिल जाएगा।
और इस प्रकार आप लोग Instagram Par Data Save कर सकते हैं। मुझे आशा है कि आप समझ के होंगे कि Instagram Par Data Save Kaise Kare और यदि आपको इससे संबंधित कोई जानकारी पूछनी है यह बतानी है तो यहां नीचे कमेंट करें।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त सब भी Instagram पर डाटा सेव कर सके और वे लोग भी सीख सकें कि Instagram Par Data Save Kaise Kare.
इसे भी पढ़ें:-