आज इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहां पर हमें जिस चीज की जरूरत होती है वह चीज घर बैठे ही मिल जाती है। हमें ऑनलाइन कुछ भी खरीदना हो या कुछ बेचना हो तो वह सारे काम हम घर बैठे ही कर सकते हैं। आज की दुनिया बहुत ही एडवांस हो चुकी है। हमें घर के लिए कुछ भी सामान चाहिए उसे भी हम ऑनलाइन खरीदते हैं। Paypal kya hai और paypal mein account kaise banaye.
आज जितनी भी सुविधाएं हमें घर बैठे मिल जाती है वह इंटरनेट की बदौलत है। आज हम घर बैठे इंटरनेट से सारे काम चुटकियों में कर लेते हैं। यदि आपको किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेजने हैं या कोई और आपको पैसे भेजना चाहता है तो वैसे मैं इंटरनेट के जरिए वह आपके पास घर बैठे ही पैसे भेज सकता है और चुटकियों में पैसों की लेनदेन कर सकता है।
वैसे तो Internet में बहुत सारे online payment करने की सुविधाएं मौजूद है जैसे की Internet Banking, UPI, Paytm, PhonePe Debit card, Credit cardइत्यादि, और उनमे से एक है PayPal.
भारत में Paypal के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और इनकी जानकारी बहुत ही कम लोगों के पास है ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएं हैं PayPal kya hai और paypal mein account kaise banaye और इनसे पैसों की लेनदेन कैसे करें।
PayPal क्या है ? PayPal kya hai in hindi
PayPal एक Popular American Company है। यह विश्वभर में एक online payment service चलाती है।
यह एक ऐसी सर्विस है जो एक साधारण व्यक्ति हो या व्यापारी वह सारी लोग इलेक्ट्रॉनिक तरीके से अपने पैसे को भेज या प्राप्त कर सकते हैं।
Paypal उन लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जो आज भी पोस्ट ऑफिस के द्वारा मनीआर्डर करवाते हैं और चेक के द्वारा पैसों की लेनदेन करते हैं। यह सब करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है लेकिन आप paypal में बहुत ही कम समय में किसी को भी पैसे भेज सकते हो और किसी से पैसे ले भी सकते हो।
आज के समय में Paypal account की जरूरत क्यों है
यदि आप कोई online business शुरू करना चाहते हो और आप यह सोच रहे हो कि मैं online पैसे कैसे लूंगा तब आपके पास एक PayPal account होना चाहिए जिनके जरिए आप पैसे को online प्राप्त कर सकते हो।
यदि आप कोई सामान online खरीदते हो या किसी को पैसे भेजते हो तब ऐसे में आप अपना debit card या credit card का इस्तेमाल करते हो लेकिन यदि आपके पास कोई पैसे भेजना चाह रहा है तो वैसे मैं हमें अपना बैंक अकाउंट देना होता है। इससे तो हमारी प्राइवेसी लीक होती ही है साथ ही साथ यदि गलत नंबर डाल देने से पैसे हमारे बैंक अकाउंट में भी नहीं आएगा इसीलिए आपके पास एक PayPal account होना चाहिए जिनके जरिए कोई व्यक्ति आपको सिर्फ आपके मोबाइल नंबर से पैसे भेज देगा और वह पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
- PayPal सबसे पुराना और सबसे अधिक भरोसेमंद online payment service है. PayPal service हमें internet की जरिये से national और international पैसे transaction कर पाने की सुविधा देता हैl
- PayPal में आज दुनिया के 190 देशों में 100 million member accounts हैं इससे आप यह समझ सकते हो कि paypal कितना famous है और इसे कितने देश के लोग यूज़ करते हैं। इसमें प्रति दिन करोड़ों ट्रांजैक्शंस होते हैं।
- PayPal से पैसा भेजना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास कोई खास तकनीकी नहीं की मदद नहीं चाहिए। आप सिर्फ इसमें अपना ईमेल आईडी और एक बैंक के अकाउंट के साथ अपने मोबाइल से किसी को भी पैसे भेज सकते हो।
- दरअसल PayPal से पैसे सिर्फ ईमेल आईडी से ही भेजा जाता है इसका मतलब यह है कि जब आप किसी को भी पैसे भेजते हो तो आप सिर्फ उस व्यक्ति का ईमेल आईडी वहां पर डालना होता है और जब आप उसका ईमेल आईडी डाल देते हो और पैसे भेजते हो तो उस ईमेल आईडी के जरिए वह पैसा उसके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
Paypal अकाउंट के प्रकार
PayPal में कुल तीन प्रकार के अकाउंट होते हैं जिनके अलग-अलग फीचर्स होते हैं और आपके लिए कौन सा बेहतर फीचर होगा हम आपको यह भी बताएंगे।
Personal Account
इसके नाम से ही पता चल रहा है पर्सनल अकाउंट, जो सिर्फ एक पर्सनल यूज़ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हम जैसे आम आदमी या किसी दोस्त को पैसे भेजने के लिए यह अकाउंट बनाया गया है।
इस accounts में आप करीब पांच (5) credit या debit card funded payments हर साल कर सकते हैं और इसके लिए आपको सभी transaction में एक transaction fee भी देना होता है.
Premier Account
इस प्रकार के अकाउंट उन व्यक्तियों के लिए बनाया गया है जो बहुत ज्यादा पैसों की ट्रांजैक्शन करते हैं। इनके लिए इन्हें प्रीमियम फीचर को एक्सेस करना होता है जिनके लिए इन्हें पैसे चार्ज करने होते हैं देने होते हैं।
वैसे व्यक्ति जो बहुत ज्यादा पैसों की लेनदेन करते हैं और 1 दिन में बहुत ज्यादा पैसों की ट्रांजैक्शन भी करते हैं तो ऐसे में उन्हें paypal में प्रीमियर अकाउंट खुलवाना होता है और तब वह प्रीमियम फीचर को एक्सेस कर पाता है। इसके लिए आपको कुछ पैसे कंपनी को चार्ज के रूप में देने होते हैं।
इसमें आप बहुत ज्यादा पैसों की लेनदेन कर सकते हैं इसका मतलब यह नहीं हुआ कि आप इस अकाउंट को अपने बिजनेस पर्पस के लिए यूज कर सकते हो क्योंकि यह account केवल एक व्यक्ति तक ही सीमित है।
Personal Accounts की तुलना में यहाँ पर आप unlimited मात्रा में credit या debit card payments की transactions कर सकते हैं, लेकिन आप जितने पैसे receive करोगे आपको उनके ऊपर fre लगेगा।
Business Account
यह अकाउंट उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बिजनेस करते हैं और ऑनलाइन पैसों की लेनदेन करते हैं। ऐसे में आप अपने कंपनी या ग्रुप नाम से इसे अकाउंट को अपडेट कर सकते हो और इन्हीं ग्रुप नेम से या कंपनी नेम से आपको कोई पैसे भेज सकता है यह आप किसी को पैसे भेज सकते हो
वैसे लोग जो छोटे-मोटे या ऑनलाइन बिजनेस करते हैं और उनको पैसों की लेनदेन करनी है तब उन्हें अपना बिजनेस अकाउंट खुलवाना होता है जिनसे वह बहुत सारे फीचर्स का फायदा उठा सकता है। इस अकाउंट को आप अपने कंपनी नाम से या किसी ग्रुप नाम से चला सकते हो और इसी ग्रुप नाम से आप पैसों की लेनदेन भी कर सकते हो।
Premier accounts, की तरह ही इसमें भी आप unlimited number की credit और debit card payments कर सकते हैं लेकिन केवल payments receive करने पर आपको charge लगेगा.
Important Documents Paypal Account के लिए
यदि आप paypal में अपना अकाउंट खोलना चाहते हो तब आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है जो आप को paypal में अकाउंट बनाने समय लगती है
यदि आपको PayPal में अपना अकाउंट खोलना है तो आपके पास कम से कम यह तीन डॉक्यूमेंट होना चाहिए जिसके जरिए आप अपने PayPal में अपना अकाउंट खोल सकते हो।
- Bank Account ( पैसे पाने के लिए )
- PAN Card ( वेरिफिकेशन के लिए )
- Debit या Credit Card ( पैसे भेजने के लिए )
PayPal अकाउंट कैसे बनाये (PayPal mein account kaise banaye)
यदि आप को paypal में अकाउंट बनाना है तो यह एक बहुत ही आसान तरीका है। यदि आप paypal में अपना अकाउंट बनाना चाह रहे हो तब आपको यहां नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है जिनके जरिए आप अपना paypal में अपना अकाउंट बना सकते होl
Step 1:
सबसे पहले आपको paypal.com website पर जाना होगा. वहां पर Sign up button पर click करें. फिर अपने लिए Choose करें personal account और फिर Continue पर click करेंl
अब कुछ options आपको भरने होते हैं जैसे की : –
- Country select करें
- अपना Email address fill करें
- एक strong Password fill कीजिये
- अब फिर से एक बार और Password fill कीजिये
- Captcha code को सही तरीके से भरें
- अब continue पर click करें
Step 2:
जब आप continue पर क्लिक कर लेते हो तब एक नया page open हो जाएगा तो चलिए जानते हैं कि अब उसमें क्या करना है
- First name और middle name भरें
- फिर आपको last name भी भरना पड़ेगा
- अपनी date of birth को भरें
- अपने देश को select करें
- फिर अपना address को भरें
- फिर से आपको दुबारा address भरना होता है
- अब अपना state choose करें
- फिर अपना city का pin code भरें
- फिर अपने mobile number को भरें
- अब आपको Agree policy पर tick करना होगा
- अब आपको आगे बढ़ने के लिए agree and create account पर click करना है
ऊपर बताएंगे सारी स्टेट्स को फॉलो कर लेने के बाद अब आपके ईमेल आईडी पर ईमेल आएगा जिसे आप को वेरीफाई करना होता है वेरी पर हो जाने के बाद आपका paypal अकाउंट बन जाएगा
यदि आप ऊपर बताए गए सारे steps को follow कर लेते हो तब आपकी ईमेल आईडी पर ईमेल आएगा। अब आपको इस ईमेल को वेरीफाई कर लेना है। जब आप वेरीफाई कर लेते हो तब आपका paypal में अकाउंट सक्सेसफुली बन जाएगा।
PayPal कैसे काम करता है?
हमें पीपल में ईमेल एड्रेस के जरिए अपना ही यूजर आईडी बनाना होता है और हमारे ईमेल एड्रेस के जरिए ही हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर पाएंगे
जब आपका PayPal में अकाउंट बन जाता है तब आपको ईमेल आईडी के जरिए एक यूजर आईडी बनाना होता है तभी आप सारे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।
जब आपका अकाउंट इसमें सक्सेसफुली बन जाता है तब आपको अपने प्रोफाइल में अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स देनी होती है और यह कंपनी उसे वेरीफाई करती है। यह कंपनी आपके खाते में 1 या ₹2 भेजती है और आप से पूछती है कि आपके खाते में कितने पैसे गए आपके खाते में जितने पैसे आए हैं उसने अमाउंट को यहां पर डालना होता है इस प्रकार आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है
जब आपका अकाउंट इस तरह वेरीफाई हो जाता है तब आप अब अपने पेपल अकाउंट से पैसों की लेनदेन कर सकते हो। आप paypal में सिर्फ उन्हीं लोगों को पैसे भेज सकते हो जिनका paypal में अकाउंट है नहीं तो आप यदि यह चाहते हो कि आपको किसी के बैंक अकाउंट में पैसे भेजने हैं तो आप यह भी कर सकते हो।
जब आप किसी के पेपल अकाउंट में पैसे भेजते हो तब आपको सिर्फ उसके ईमेल आईडी को डालना होता है और पैसे इसकी ईमेल आईडी के जरिए उनके अकाउंट तक पहुंच जाता है।
जब आप paypal से किसी को कैसे भेजते हो या आपको कोई पैसे भेजता है इस दौरान वे पर उनसे कुछ कमीशन चार्ज करता है और वह कमीशन भेजे गए पैसों की रकम से ही काट ली जाती है।
इस एप्लीकेशन के जरिए आप पैसे इस दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते हैं। इसके लिए कोई पाबंदी नहीं है कि आप पैसे को सिर्फ इंडिया में हो तो सिर्फ इंडिया में ही भेज सकते हैं, आप इंडिया में ही रहकर किसी भी देश में पैसे भेज सकते हो।
आज आपने क्या सिखा?
आज भारत में ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए सबसे ज्यादा Paytm, PhonePe, Google pay ऐसे यूपीआई एप्स का प्रयोग होता है लेकिन वही दुनिया में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए सबसे ज्यादा paypal का यूज किया जाता है। यह बहुत ही आसान सुरक्षित तरीका है कहीं भी पैसे भेजने के लिए।
Paytm, PhonePe इन जैसे यूपीआई एप्स में पैसों की लेनदेन बहुत कम ही 1 दिन में की जा सकती है जहां पर आपको paypal में आप जितने चाहे उतने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं उसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने वाली है।
मुझे आशा है कि आप लोग इस पोस्ट के जरिए यह सीख चुके होंगे कि PayPal kya ha और पेपर से पैसे कैसे भेजें और PayPal mein account kaise banaye.
Also Read This