PM Kisan की 11वीं किस्त आपको नहीं मिलेगी जाने क्यों?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत प्रत्येक साल किसानों को ₹6000 दिए जाते हैं। इन पैसों को तीन किस्त में दो हजार दो हजार करके साल के हर चौथे महीने में दिए जाते हैं। और आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हैं तो आप इस योजना के लाभ ले रहे होंगे

यदि आपने पीएम किसान की एक काम को नहीं किया होगा तो उस काम की वजह से आपको पीएम किसान की 11वीं किस्त नहीं मिलेगी तो चलिए अच्छे से समझते हैं कि आखिर आपको क्या करना होगा तब जाकर आप को पीएम किसान की 11वीं किस्त मिलेगी.

PM Kisan की 11वीं किस्त आपको नहीं मिलेगी जाने क्यों

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सभी किसान भाइयों को eKYC कराना जरूरी था. ईकेवाईसी की प्रक्रिया साल के पहले महीने जनवरी से ही शुरू कर दी गई थी और इसका अंतिम डेट 31 मार्च 2022 था।

इस दौरान बहुत सारे किसान भाइयों ने eKYC करा लिया और इसके बाद यह लोग सुनिश्चित हो चुके हैं कि अब इनको 11वीं किस्त मिल जाएगी लेकिन ऐसे बहुत किसान भाई थे जिन्हें इसके बारे में पता नहीं था और कुछ किसान भाई eKYC server down होने के कारण नहीं करा सके।

ऐसे में यदि आपने ईकेवाईसी करा ली थी तो आपको घबराने की बात नहीं है आपको इसी महीने के अंदर जाकर 11वीं किस्त मिल जाएगी लेकिन यदि आपने e-kyc नहीं कराई थी तो आपको 11 में किस्त नहीं मिलेगी।

ईकेवाईसी के Server Down होने के कारण और ज्यादातर किसान भाई e-kyc ना करा पाने के कारण e-kyc की तिथि को बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दी गई है ताकि सभी किसान लोग e-kyc करा सकें और उन्हें आगे मिलने वाली किस्त मिलती रहे.

यदि आपने अभी तक e-kyc नहीं कराई थी तो आपको जल्द से जल्द की e-kyc करानी होगी। e-kyc कराने की दो प्रक्रिया है पहला आपको CSC Center जाना होगा और वहां पर जाकर अपना PM Kisan E-kyc कराना होगा और दूसरा तरीका आप घर बैठे ही कर पाएंगे।

PM Kisan E-KYC घर बैठे कैसे करें

यदि आप PM Kisan E-KYC घर बैठे करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। यदि आप के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप PM Kisan E-KYC घर बैठे ही कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको PM Kisan के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और यहां पर आपको e-kyc का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना है।
  • अभी यहां पर आपको Aadhaar Number डालना है और Captcha डालकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपके आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालना है।
  • जैसे ओटीपी डालेंगे आपका ईकेवाईसी कंप्लीट हो जाएगा और आपको मिलने वाली अगली किस्त मिल जाएगी।

PM Kisan E-KYC CSC Center से कैसे करवाएं

यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप पीएम किसान ईकेवाईसी घर बैठे नहीं करा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी एक सीएससी सेंटर जाना होगा जहां पर आप PM Kisan E-KYC करा पाएंगे।

  • आपको सबसे पहले किसी एक CSC Center जाना है।
  • यहां पर आपको बताना होगा कि मैं PM Kisan E-KYC कराना चाहता हूं।
  • इसके बाद वह दुकान वाला आपसे आपका आधार नंबर लेगा और आपके पास एक मोबाइल होना जरूरी है।
  • आपके पास जो मोबाइल है उस पर एक ओटीपी जाएगा और आपको OTP उसे बताना है।
  • इसके बाद वह Fingerprint Sensor से आपका Finger Scan करेगा और आपका PM Kisan E-KYC कंप्लीट हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप CSC Center जाकर PM Kisan E-KYC करा सकते हैं।

जब आपका PM Kisan E-KYC हो जाता है तब आप इस योजना से मिलने वाले लाभ को ले पाएंगे पर आने वाले समय में सरकार द्वारा जितनी भी किस्त जारी की जाएगी वह सारी किस्त मिलती रहेगी।

क्या आपको भी PM Kisan की 3 किस्त एकसाथ मिलेगी? 

जब से PM Kisan Samman Nidhi Yojana की शुरुआत की गई है तब से ऐसे बहुत सारे किसान है जिन्हें अभी तक की सभी किस्तें दी गई है। अभी तक इस योजना के जरिए किसानों को 10 किस्त मिल चुकी है और 11वीं किस्त बहुत ही जल्द मिलने वाली है।

लेकिन कुछ ऐसे किसान है जिन्होंने इस योजना का आवेदन उसी समय किया था जब से इस योजना की शुरुआत की गई थी और उन्हें उस समय दो किस्त या तीन किस्तें मिलकर उन्हें अगले किस्त मिलना बंद हो चुकी थी.

यानी कि उन्हें इस योजना के जरिए शुरुआत में पैसे मिले लेकिन बाद में उन्हें मिलना बंद हो गया। ऐसे बहुत सारे राज्य हैं जहां पर कुछ किसान को ही सभी किस्त दी गई है लेकिन कुछ ऐसे किसान हैं जिनको अभी तक सभी किस्तें नहीं दी गई है।

PM Kisan Ki Agli Kist Kyu Nahi Milegi

जैसा कि आप यहां ऊपर इस फोटो में देख पा रहे होंगे कि इन्हें 2020 में सिर्फ तीन किस्तें दी गई थी। इसके बाद इन्हें 2021 में एक भी किस्त नहीं दी गई। 2022 में दसवीं किस्त जनवरी को सभी के खातों में भेज दी गई थी और इन्हें 2022 में भी कोई किस्त नहीं मिली।

सरकार चाहती है कि सभी को इस योजना का लाभ मिले तो ऐसे में जिन लोगों को शुरुआत में इस योजना का लाभ मिला और बाद में बंद हो गया तो इन लोगों को एक साथ ही कई किस्त दी जाएगी ताकि पुराने किसानों के साथ उनकी बराबरी चलती रहे।

तो यदि आपको इस योजना का लाभ लगातार मिलता आ रहा है यानी कि आपको हर बात पीएम किसान से पैसे आ रहे हैं और आपका एक भी किस्त नहीं छूटा हुआ है तो आप को एक साथ तीन किस्त नहीं दी जाएगी।

फिर भी यदि आपको चेक करने का मन कर रहा है कि आपको एक साथ तीन किस्तें मिलेगी या नहीं तो आप नीचे बताए गए Step को फॉलो करके चेक कर सकते हैं कि आपको तीन किस्त एक साथ मिलेगी या नहीं.

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां आपको Home Page पर Beneficiary Status दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद यहां पर आपको Aadhaar Number डालना है सबमिट करना है।
  • अब यहां पर अब देख पा रहे होंगे कि आपको कितनी किस्त मिल चुकी है. यदि आपको तीन किस्त दी जाएगी तो यहां पर आपको तीन बार Waiting For Approval By State लिखा हुआ रहेगा.
  • यदि कुछ ऐसा नहीं है तब आपको पीएम किसान की अगली किस्त एक ही बार मिलेगी फिर जब उसकी अगली किस्त जारी की जाएगी फिर मिलेगी.

मुझे आशा है कि आप समझ चुके हैं कि आपको पीएम किसान की अगली किस्त क्यों नहीं मिलेगी. यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कुछ पूछनी है तो आप यहां नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

आप इस जानकारी को अपने तक सीमित ना रखें और इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी समझ सके कि PM Kisan Ki Agli Kist Kyu Nahi Milegi. 

Rajkotupdates.news : Tax Saving Pf Fd And Insurance Tax Relief

Leave a Comment